29 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक ताजिया जुलूस का घूम घूम कर लिया जाएजा, मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न

अरवल : जिले में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाई गई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से ताजिया जुलूस भी निकाली गई इस दौरान या हसन या हुसैन की आवाज से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा अपने अपने खलीफा के नेतृत्व में ताजिया के साथ जुलूस भी निकाली गई जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए इस दौरान लोगों ने लाठी गदका का प्रदर्शन भी किया जिसमें राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने भी लाठी और गदका भांज कर लोगों के बीच में आपसी भाईचारा का संदेश देने का काम किया खासकर छोटे-छोटे बच्चों ने भी परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन करते हुए।

कर्बला की मैदान पहुंचे जहां घंटों लाठी गदका के प्रदर्शन के बाद परंपरागत ढंग से ताजिया का मिलान किया गया इस दौरान शाही मोहल्ला, मखदुमपुर, अरवल सिपाह, न्यू अरवल, कागज़ी मुहल्ला, बैदरबाद, मुरादपुर हुजरा, पिपरा बंगला, पिपरा, के अलावे विभिन्न इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाली गई करपी प्रखंड एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में भी मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण एवं परंपरागत रीति रिवाज के साथ मनाया गया इस दौरान आनंदबाग, पाठक बिगहा, करपी शेरपुर इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया विभिन्न स्थानों से निकाली गई ताजिया जुलूस कर्बला पहुंचा यहां ताजिया का मिलान किया गया ताजिया जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

swatva

मुख्यालय शहर में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के अलावे अन्य पदाधिकारियों ने ताजिया जुलूस का जायजा लेते हुए तैनात पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कलेर प्रखंड अंतर्गत कई स्थानों से ताजिया जुलूस निकाली गई इस दौरान ढोल नगाड़े और ताशे के धुन पर नौजवानों ने कई तरह के करतब दिखाए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेर थाना अध्यक्ष संजीत से परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया

ताजिया जुलूस में राजनीतिक दल के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि टूना शर्मा वार्ड पार्षद नूरेन जौहर को कुरैशी समाज के लोगों ने पगड़ी बांध कर सम्मानित किया बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने जुलूस के दौरान डंका बजाकर लोगों के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं वही मुखिया संघ के नेता अभिषेक रंजन ने अनेक ताजिया जुलूस में भाग लेते हुए।

कब्रिस्तान की घेराबंदी की शुरुआत मोहर्रम के अवसर पर किया जबकि अरवल कर्बला मैदान में मोहर्रम के अवसर पर प्रशासनिक मंच पर उपस्थित होकर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार सहित अन्य लोगों ने लोगों को आपसी भाईचारा कायम करने के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दी।

ताजिया जुलूस के दौरान विवाद में छह लोग घायल ग्यारह लोगों पर प्राथमिकी

अरवल : जिले में रोजापर नामक स्थल पर ताजिया जुलूस के दो लाइसेंस धारी अखाड़ों के बीच पहलाम के क्रम को लेकर विवाद हुआ। जिसमे 6 युवकों को हल्की चोटें आई है। इसी क्रम में गश्ती कर रहे दंडाधिकारी को होंठ पर चोट लगी है।

सभी घायलों का सदर अस्पताल अरवल में उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस मामले को लेकर 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं लाइसेंस में उल्लेखित सभी वॉलिंटियर्स के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. मोथा ग्राम में शांति कायम रखने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की सशस्त्र बल के साथ प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने परिजनों से मिलकर दीया संतवाना

अरवल : जिले के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लारी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता साकेत कुमार एवं बारा गांव में पूर्व वार्ड सदस्य चितरंजन शर्मा की माँ के निधन के पश्चात जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरूण कुमार उनके घर जाकर सांत्वना दी एवं परिजनों को ढांढस बढ़ाया वहीं सामाजिक कार्यकर्ता साकेत कुमार के बच्चों को अपने विद्यालय में निःशुल्क पढ़ाने का जिम्मेदारी उठाई।

वहीं कई ग्रामीणों द्वारा हमीदनगर परियोजना पर सवाल किए जाने पर कहा कि जब मैं सांसद था तो हमीदनगर परियोजना के लिए केंद्र सरकार से 110 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई थी लेकिन राज्य सरकार ने उस परियोजना को पुराने नक्शे से न कराकर नए नक्शा के अनुसार इसे दूसरी तरफ से मोड़ दिया जिससे कुर्था पश्चिम तरफ के गांवों को पटवन में समस्या सामने आएगी वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है।

डीजल अनुदान देने की जो घोषणा की गई है उससे किसानों को कोई फायदा नहीं होगा उससे बेहतर होता कि किसानों को तीन महीने की बिजली फ्री कर देते उन्होंने राज्य सरकार से किसानों को तीन महीने बिजली फ्री देने की मांग की। इस मौके पर अहमदपुर पंचायत के मुखिया अमरेंद्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, गोविंद कुमार, शिवशंकर कुमार, छोटे शर्मा, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

चोरी की घटना का उद्भेदन करने के लिए लगाया गया डॉग स्क्वाड की टीम

अरवल : जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के कुर्था बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में लाखों रुपये की संपति चोरी कर ली इस मामले में पीड़ित ने कुर्था थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कराई इसके बाद कुर्था पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए इस घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए तकनीकी माध्यमों के साथ खोजी कुत्ता का सहारा लिया।

जिसमें मगध क्षेत्रीय डॉग स्क्वायड की टीम के जरिए कुर्था पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार गया से आई क्षेत्रीय स्वांग दस्ता की टीम लीडर टोनी शर्मा के नेतृत्व में खोजी कुत्ता ने चोरी किये गए घर में बारीकी से कपड़े वगैरह की जांच की तथा उसका स्वाद लेकर सीधे गली होते हुए करीब डेढ़ से दो किलोमीटर रास्ते एवं मुहल्ले से गुजरते हुए एक प्राइवेट क्लिनिक में घुसकर बैठ गया जिससे डॉग स्क्वाड की टीम को अंदाजा लग गया कि चोर चोरी करने के दौरान घायल हुआ था और इलाज कराने के लिए निजी क्लिनिक का सहारा लिया है।

इस बाबत थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि एक ही रात दो स्थानों पर हुई चोरी की घटना के त्वरित उद्भेदन एवं इसमें शामिल असामाजिक तत्वों तक पहुंचने के लिए पुलिस हर कोशिश में लगी हुई है अनुसंधान जारी है वहीं उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले बक्से नहीं जाएंगे। पुलिस उन्हें बहुत जल्द ढूंढ निकालेगी। बताते चलें कि कुर्था बाजार निवासी केदार केसरी और संजय कुमार के घर में शुक्रवार को एक ही रात चोरी की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देकर असामाजिक तत्वों ने आम जनता में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

वहीं इबरार आलम के यहाँ परिजनों को जाग जाने के चलते चोरी असफल साबित हुई हालांकि डॉग स्क्वाड को इन्हीं के घर मे घुसे चोरों का सुराग हाथ लगी हालांकि आशंका जताई जा रही है कि चोरी के दौरान चोर को चोट लगी है और चोर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में गया है इसीलिए खोजी कुत्ता सूंघते हुए दो किलोमीटर दूर उक्त क्लिनिक में जाकर बैठ गया।

पीने के पानी को लेकर महादलित टोला छतोइ के लोगों ने कीया स्टेट हाईवे को घंटों जाम

अरवल : दिनोंदिन बढ़ रही भीषण गर्मी के चलते कुर्था प्रखंड क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहरा गया है। चापाकल से लेकर नल जल की बोरिंग तक कि लेयर नीचे जाने से लोगों को पीने की पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है।

ऐसे में ग्रामीण सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार की सुबह मानिकपुर ओपी अंतर्गत छतोई महादलित टोला के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतर आए और स्टेट हाइवे 69 के बीच सड़क पर चौकी एवं तसला एवं लकड़ी वगैरह रखकर जाम कर दिया। जिससे गाडियों की लंबी कतारें लग गया। कुर्था से गया जाने वाले एवं गया से कुर्था आनेवाले लोग इस भीषण गर्मी में करीब 2:30 घंटे परेशान रहें। हालांकि कई छोटी बड़ी गाड़ियां अपना रुट बदलते हुए मानिकपुर से मंझियामा मोड़ होते हुए पोंदिल की तरफ से कुर्था की तरफ निकलें।

दरअसल छतोई महादलित टोला एवं आसपास के घरों को मिलाकर 100 घरों में पानी की भारी किल्लत हो गई है स्थानीय प्रशासन द्वारा टैंकर से भी पानी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही ऐसे में उनलोगों को पानी के लिए आसपास के गांवों में जाकर पानी ढ़ोना पड़ रहा है सबसे ज्यादा बच्चों को तकलीफ झेलनी पड़ रही है।

हालांकि जाम की जानकारी मिलते ही मानिकपुर ओपीअध्यक्ष दिनेश कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण पानी की समस्या का ठोस समाधान की मांग कर रहे थे। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद ही ग्रामीण माने और जाम समाप्त हुआ। सुबह 9 बजे से लगा जाम 11:30 बजे समाप्त हो पाया। इसके बाद इस मार्ग पर यातायात बहाल हो सका जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here