30 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

स्टंटबाजों ने युवक की बुरी तरह से की पिटाई

– स्टंट के दौरान ताजिया देख रहे पीड़ित को लगा था धक्का, विरोध पर की मारपीट

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के रसूल नगर मुहल्ले में बाइक स्टंट कर रहे युवक ने ताजिया देख रहे युवक को ठोकर मार दी। बाइक के धक्के से वह सड़क किनारे गिर गया। जब उसने विरोध किया तो स्टंट करने वाले युवक ने चार-पांच युवकों को फोन कर बुलाया और बाइक के धक्के से घायल युवक को बुरी तरह पीटा और गले से सोने की चेन भी छीन ली। जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान रसूल नगर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद जमाल अंसारी के पुत्र मो. शकील अंसारी (26) के रूप में की गई है।

swatva

मृतक के भाई मोहम्मद वकील ने बताया कि मेरा भाई रोड के किनारे खड़ा था। मोहर्रम का ताजिया निकल रहा था उसी को देख रहा था। इसी दौरान मोहल्ले में एक युवक काफी तेज रफ्तार में बाइक स्टंट कर रहा था। जिसने मेरे भाई को धक्का मार दिया। बाइक सवार का विरोध किया तो स्टंट कर रहे युवक ने चार-पांच लोगों को फोन कर बुलाया और फिर मेरे भाई को बुरी तरह पीटा। लहूलुहान अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

मारपीट के दौरान मेरे भाई के गले से सोने की चेन भी छीन लिया। एसआई विजय कुमार सिंह को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। एसआई विजय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में सोना की चेन छीनने की बात सामने आई है। अस्पताल में फर्द बयान ले लिया गया है। जांचोपरांत आग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व डीजीपी ने किया डा. श्रीकृष्ण सिंह को नमन

नवादा : पूर्व डीजीपी सह राजद नेता करुणा सागर ने जिले के आदर्श गांव खनवां में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा. श्रीकृष्ण सिंह के गर्भ गृह में नमन किया। उनके साथ दर्जनों लोग मौजूद थे। माल्यार्पण के बाद उन्होंने कहा कि देश एनडीए के हाथों असुरक्षित होता जा रहा है। हम बुद्धिजीवियों का कर्तव्य है कि देश को बचाने के लिए डा. श्रीकृष्ण सिंह के समान कुर्बानी दें। जिस प्रकार 1975 में इन्दिरा गान्धी के द्वारा आपातकाल लागू करने के बाद जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति के नारे के साथ आंदोलन आरंभ किया था आज एनडीए को हटाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है।

इंडिया के रूप में इसका गठन हो चुका है। अब सिर्फ सहयोग की आवश्यकता है। डा. श्रीकृष्ण सिंह उनके आदर्श रहे हैं और आशीर्वाद के लिए आज उनके समक्ष उपस्थित हुआ हूं। मौके पर भारत पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह, ललन सिंह समेत खनवां गांव के ग्रामीणों ने उनके खनवां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।

महिला के दो बैंक अकाउंट से लाखों की फर्जी निकासी

नवादा : सिस्टम के ऑनलाइन होने के साथ ही जहां लोगों की सुविधायें बढ़ी है वहीं इसका साइड इफेक्ट भी दिख रहा है। लोग तेजी से फर्जीवाड़े के शिकार हो रहे है। इस कड़ी में जिले की एक महिला के दो बैंक खाता से धोखाधड़ी कर करीब 1.5 लाख की अवैध निकासी कर ली गई है और अब महिला बैंक से लेकर पुलिस स्टेशन का चक्कर लगा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र की मननियातरी गांव के बिरजू यादव की पत्नी पार्वती देवी के बैक खातों से फर्जीवाड़ा कर लाखों की निकासी कर ली गई है। इस संबंध में पार्वती देवी ने कौआकोल थाना में शिकायत की है। शिकायत के अनुसार कुल 1 लाख 49 हजार 990 रूपये की अवैध निकासी उसके बैंक खाता से कर ली गई है।

आवेदन के अनुसार उसके दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाता से 80 हजार रुपए जबकि एसबीआई के सीएसपी खाता से 69,990 रूपये की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गई है। इसकी सूचना उन्हौने संबंधित बैंक को भी दी है। इस बावत कौआकोल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के दो बैंक खाते से अवैध निकासी का आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पतंजलि का प्रोडक्ट दिखाने के नाम पर घर में घुसे थे दो ठग, गहने लेकर हुआ फरार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव में पतंजलि का प्रोडक्ट दिखाने के नाम पर ठग महिला को झांसा देकर सोने की चेन लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता अमरेंद्र कुमार की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि दो युवक बाइक से आए और पतंजलि का प्रोडक्ट दिखाने के नाम पर घर में प्रवेश कर गए। इसी बीच वे कहने लगे कि सोना-चांदी के गहने को साफ करते हैं। जिसके बाद सोने की चेन साफ करने के लिए युवक के हाथ में दे दिया। युवक ने कहा साफ करने का पाउडर गाड़ी की डिक्की में रखा हुआ है, लेकर आते हैं। फिर दोनों युवक सोने का चेन लेकर फरार हो गए। काफी दूर तक पीछा किया पर ठग भाग निकले।

दोनों शातिरों के भागने के बाद महिला ने शोर मचाया तब तक ठग भाग निकले थे। जिसके बाद पति ने काफी दूर तक युवकों को खदेड़ा लेकिन युवक फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित महिला ने नगर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। लोगों को सतर्क रहना भी जरूरी है। खुद की गलती के कारण इस तरह की घटना होती है।

पत्नी को जहर खिलाने का पति पर आरोप, सात बच्चों की मां की हालत नाजुक, सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : पति पर विवाहिता को जहर खिलाने का आरोप है। फिलहाल विवाहित को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाहिता नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मोहल्ला की तौकीर शाह की पत्नी सितारा खातून है। सितारा खातून की स्थिति काफी नाजुक है। विवाहिता की मां सदमा खातून ने बताया कि मेरी बेटी को 5 साल से दामाद प्रताड़ित कर रहे हैं। अक्सर हम लोग जाकर समझाते हैं और फिर समझा कर जब अपने घर चले जाते हैं तो नशे पत्नी के साथ मारपीट करते हैं। आज अपने घर में मोहर्रम का मातम मना रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि बेटी को पति ने कुछ खिला दिया है। जिसकी हालत काफी गंभीर है। जिसके बाद अस्पताल पहुंचे हैं।

पत्नी के साथ मारपीट नहीं करते

पति प्राइवेट काम करता है। 7 बच्चे हैं। पढ़ाई लिखाई के लिए जब पत्नी पति को कहती है तो पति इनकार करते हुए मारपीट करता है। मेरी बेटी की हालत गंभीर है। आनन-फानन में पति भी अस्पताल पहुंचा और कहा कि पत्नी हमें आज काम पर जाने के लिए कह रही थी और हम काम पर नहीं गए इसी गुस्से में आकर पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हम पत्नी के साथ मारपीट नहीं करते हैं।

नगर में पूरी अकीदत के साथ ताजिया का किया गया पहलाम

नवादा : पूरी दुनियां में शहादत की मिशाल कायम करने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मातमी त्योहार मुहर्रम का आज करबला में ताजिया पहलाम के साथ समापन हो गया। इस अवसर पांच दर्जन से अधिक ताजिया जूलूस गाजे-बाजे और मातमी धुन के साथ नगर के मुख्य मार्ग से गुजरता रहा और नवादा की आवाम कौमी एकता का अद्भुत मिशाल पेश करते हुए जुलूस का इस्तकबाल करते रहे।

राजद के प्रदेश महासचिव एवं नवादा के भावि सांसद के रूप में बहुचर्चित भाई विनोद यादव ने पार नवादा रजौली बस स्टैंड के निकट एक विशाल सेवा शिविर का उद्घाटन किया और तमाम हजरात की खिदमत में अपने समर्थकों के साथ देर रात तक लगे रहे। उन्होंने कहा कि भले यहाँ हजारों की संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हों किन्तु नवादा की बौद्धिक, सांस्कृतिक और धर्मनिरपेक्ष आवाम ने बता दिया कि हम भारत की सांस्कृतिक विरासत को न केवल कायम रखना जानते हैं बल्कि पीढ़ियों में पैवस्त करना भी जानते हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण ताजिया पहलाम के लिए जिलेवासियों के साथ-साथ जिला प्रशासन की मुस्तैदी और दिलेरी की प्रशंसा की।

सेवा शिविर के व्यवस्थापक प्रिन्स तमन्ना ने बताया कि बिनोद यादव की ओर से बड़े पैमाने पर बोतलबंद बिसलरी पेयजल और सुस्वादु खिचडे का प्रबन्ध किया गया जिसका लुफ़्त ताजिया जूलूस में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने उठाया। उन्होंने इमाम हुसैन की शहादत को अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक बताया। खिदमतगरों में शकील अहमद, इजाज अहमद चाँद , मजहर आलम, अफजल खान, भोली यादव, अजय मुखिया, शेर अली खान, शकील खान, शाह फैशल, लालो सिंह पूर्व मुखिया, कलाम खान, अफजल खान, साजो सिद्दकी, मो नसीम उर्फ़ खोखा , साहाब आलम आदि अंत तक डटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here