28 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

नक्सलबाड़ी आंदोलन के बाद पूरे देश में गरीब एवं शोषित वंचित को अपना अधिकार मिला – जितेंद्र यादव

अरवल : भाकपा माले के संस्थापक चारू मजूमदार का 52 वा शहादत दिवस अरवल जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों एवं जिला कार्यालय ब्रांच एवं लोकल समिति में मनाई गई।इस अवसर पर एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि के बाद उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में जितेंद्र यादव ने कहा कि चारू मजूमदार के नेतृत्व में देश की गरीब वंचित शोषित और किसानों के लिए आंदोलन चरणबद्ध तरीके से नक्सलबाड़ी में किया जा रहा था।

नक्सलबाड़ी आंदोलन के बाद पूरे देश में गरीब एवं शोषित वंचित एवं किसानों का अधिकार हासिल हुआ। एक बार फिर गरीबों को मिले हुए अधिकार पर हमला आर एस एस भाजपा द्वारा किया जा रहा है। आरक्षण पर हमला तेज कर दिया गया आज उससे छीनने की कोशिश की जा रही है। सरकारी कंपनियों को पूंजी पतियों के हवाले किया जा रहा है जिस पर गरीबों का हक अधिकार था ट्रेड यूनियन बनाकर काम भी करते थे आज मोदी सरकार उसे चार कोड में बदलकर के गरीबों की श्रम अधिकार भी छीन लिए।

swatva

पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर तीन महीने से नफरत की आग में झुलस रही हैं । केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार है वहां के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री इस आग को बुझाने के लिए कभी भी प्रयास नहीं किए जबकि देश में हिंसा झड़प 48 घंटे के अंदर खत्म सरकार को करवाना होता है। अरवल जिले के अंदर बारिश नहीं होने से किसानों की धान की रोपाई बंद हो चुकी है नहर से पानी खेतों तक नहीं पहुंच रही है।

ट्यूबेल से खेतों की सिंचाई की जा रही है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा किसानों को कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित की जा रही है।देश के अंदर कृषि कार्य से पूरे अर्थव्यवस्था बेहतर होता है और पूरे विश्व में भारत कृषि कार्य से ही अपना अर्थव्यवस्था को ठीक-ठाक रखता है लेकिन कृषि कार्य पर भारत में पूंजी पतियों का नजर लग चुका है और कृषि कार्य को गरीबों से छीनने की कोशिश की जा रही है।

अरवल, कलेर, करपी, कुर्था एवं नगर के ब्रांचों में कॉमरेड चारु मजूमदार का शहादत दिवस मनाया गया।सभी प्रखंड सचिव कॉम महेंद्र प्रसाद,उमेश पासवान,मिथिलेश यादव एवं अवधेश यादव ने अपने अपने क्षेत्र में ब्रांचों की बैठक भी किया।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सात हजार जुर्माना, पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार – पुलिस अधीक्षक

अरवल : जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंतराल में पीएनबी के द्वारा चयनित गांवों में विशेष समकालीन अभियान चलाकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है मालूम हो पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार पिछले कई दिनों से वीसीएनबी द्वारा चयनित गांव में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाई जा रही है।

उसी के तहत 27 जुलाई को जिले की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी अभियान चलाई गई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम के साथ-साथ सभी थाना व ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित किए गांव में जाकर छापेमारी अभियान चलाई गई इसके तहत चोरी के कांड में दो, वारंटी दो, हत्या के प्रयास के मामले में एक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है गिरफ्तार सभी पांचों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी बयान में बताया गया कि अरवल थाना से दो किंजर थाना से दो कुर्था थाना से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाई गई इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से सात हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूली गई उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान जिले क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना की राशि वसूल की जाएगी।

सरदार रणविजय सिंह को जिला समन्वयक के साथ कई लोगों को किया गया सदस्य मनोनीत

अरवल : स्वावलम्बी भारत अभियान का जिला टीम गठित किया गया। जिसमें सरदार रणविजय सिंह को जिला समन्यवयक, तथा दीपक शर्मा को रोजगार सृजन केंद्र के सदस्य एवं अमृत राज उपाध्याय को जिला स्तरीय सदस्य मनोनित किया गया, साथ ही दिव्या भारती, शंकर साहनी, मिथलेश पाण्डेय, ओम जयसवाल, भरत यादव, अनिल कुमार, इन्दल सिंह, अमरजीत कुमार, नवलेश बेदुआ, रजनीश को नव गठित टीम के सभी प्रकोष्ठ के सदस्य के रूप में मनोनयन किया गया।

इनके मनोनयन के बाद लोगों में हर्ष व्यक्त है। मनोनय के बाद दीपक शर्मा ने कहा कि स्वावलंबी अभियान टीम के द्वारा मुझे जो दायित्व दिया गया है मैं अपने जिम्मेवारी को निभाते हुए अरवल में युवाओं को जागृत करने का काम करूंगा। इसके तहत जिले में अधिक से अधिक सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। इन केंद्रों को देश के शिक्षण संस्थानों तक भी लेकर जाया जाएगा।

वहीं अमृत राज उपाध्याय ने बताया कि इस स्वावलंबी भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है तथा उसका लाभ उठाने को लेकर प्रेरित किया जाता है। आजादी के बाद अपनी तरह के इस पहले अभिनव सबसे बड़े अभियान के लिए सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक संगठन एक मंच पर आए हैं। जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत को गरीब मुक्त व हर हाथ को काम देना है। टीम गठन में दी गई दायित्व को जिम्मेवारी से निभाने के लिए खरा उतरूंगा।

ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के प्रयास से लाभान्वित हो रहे हैं छात्र – प्रणव कुमार

अरवल :जिले की कलेर प्रखंड अंतर्गत पहलेजा पंचायत स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों का प्लेसमेंट किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रणव कुमार ने बताया की सिविल इंजीनियरिंग के छात्र कौशल कुमार एवं मोहम्मद सईद अनवर का प्लेसमेंट इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में 2.4 लाख पैकेज के आधार पर हुआ है। प्लेसमेंट के बाद संस्थान के प्राचार्य ने दोनों छात्रों को बधाई दी और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने बताया की अब तक अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के सत्तर प्रतिशत छात्र का प्लेसमेंट हो चुका है। इसका मुख्य कारण प्रबंधन द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयास जारी है पूर्व में भी कई मेधावी छात्रों का प्लेसमेंट बड़े-बड़े संस्थान में हुआ है ।संस्थान के लिए यह काफी गौरव की बात है। उन्होंने ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की सेल के सभी लोग छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है।

निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग ने चलाया अभियान

अरवल : उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो इसके लिए जिले क्षेत्र के अनेक स्थानों पर बिजली विभाग के कर्मी जोर शोर से लगे हुए हैं निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति में बिजली तार के आसपास लगे वृक्ष के स्पर्श से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है इसके लिए विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर व्यापक पैमाने पर मजदूरों को लगा कर वृक्षों की छटाई का कार्य किया जा रहा है मालूम हो कि अरवल से परासी विद्युत आपूर्ति लाइन में अनेकों स्थान पर वृक्ष के स्पर्श में आने पर आपूर्ति बाधित होने की बात बताई जा रही है।

इसके लिए उक्त लाइन में दर्जनों मजदूर के साथ विद्युत तार की स्पर्श वाले वृक्षों की छटाई की गई है इस संदर्भ में विद्युत मिस्त्री चंदन कुमार ने बताया कि तेज हवा के कारण वृक्षों की टहानियां हाई वोल्टेज तार से टकरा जाते हैं जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने लगती है इसके लिए लगातार इस क्षेत्र के विद्युत लाइन के सटे बृक्ष की टहनियों को हटाया जा रहा है टहनियों को हटाने के बाद इस क्षेत्र में वर्तमान समय में विद्युत सुचारु रूप से कार्य कर रही है हालांकि इस कार्य में आसपास के किसान भी सहयोगी बन रहे हैं।

टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए घर-घर कराए सर्वेक्षण – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि यह कार्यक्रम सात अगस्त से बारह अगस्त तक चलाई जायेगी। इसके तहत पांच वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों का पूर्णत टीकाकरण कराया जाना है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई० सी० डी० एस० को निर्देशित किया गया कि ए० एन० एम० को सर्वे के दौरान आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में सहोयग देने हेतु निर्देशित करें। इस विशेष अभियान के तहत वैसे लाभार्थी जो किसी कारण से टीका लेने से वंचित रह गये है। उनका घर-घर सर्वे कर टीकाकरण कराया जाय।

उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय कार्यबल की बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ए० एन० एम० के द्वारा सभी एम० सी० टी० एस० कार्ड पर आर० सी० एच० नम्बर अंकित करवाना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा खराब प्रदर्शन वाले माप दण्डों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें सुधारने के लिए निदेशित किया गया।

करपी प्रखण्ड का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा गहरा खेद प्रकट किया गया एवं स्पष्टीकरण जारी करते हुए एक दिन का वेतन बंद करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई० सी० डी० एस०, सहयोगी संस्थान डब्लू एच ओ, यूनिसेफ प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

जनता दरबार में आए इकतीस फरियादियों की जिला पदाधिकारी ने फरियाद सुन दीया त्वरित कार्रवाई का निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी फरियाद सुनाते हुए शिव निष्पादन के लिए गुहार लगाई आयोजित जनता दरबार में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लगभग 31 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। जिसमें मुख्य रुप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना, मारपीट, बिजली बिल, राशन कार्ड, आई सी डी एस नाली निर्माण मजदूरी भुगतान एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। कुर्था थाना स्थित ग्राम धमौल निवासी रिता देवी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे गाँव में दर्जनों गरीब परिवार के घर को अतिक्रमण बताकर हटाने का आदेश दिया गया है। इससे लगभग सभी परिवार बेघर हो जाएगें।

इस संबंध में आवेदन कर्ता ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि इस आदेश पर रोक लगाया जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम पैनाठी निवासी सुरेन्द्र पासवान ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे भूमि पर दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। कब्जा मुक्त कराने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कारवाई के लिए आवश्यक निदेश दिया गया। मेहन्द्रिया थाना स्थित ग्राम मसुदा निवासी विवेक कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि किसान उपभोक्ता होते हुए भी एफ आई आर दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि 11 हजार वाट का बिजली तार बॉस द्वारा ले जाकर अपना कार्य जैसे-तैसे करते है। इस पर भी बिजली विभाग द्वारा इसका सुधार न करते हुए हम पर ही कार्रवाई कर दी गई। इस संबध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। इसी प्रकार दरबार में आए अन्य लोगों ने अपनी फरियाद को जिला पदाधिकारी के समक्ष सुनाए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

अरवल : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान से महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित विधिक जागरूकता संबोधन कार्यक्रम समाहरणालय अरवल के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसकी शुरूआत मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वारा किया गया। उनके द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकार के संबंध में विभिन्न प्रावधानों की चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सभा का ध्यान साईबर क्राईम के तरफ आकृष्ट कराते हुए आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं का वर्णन किया गया एवं महिलाओं को ऐसे क्राईम के विरूद्ध ससमय सूचना देने की सलाह दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चल रहे महिला थाना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा प्रत्येक थाना में संचालित महिला हेल्प डेस्क से भी लोगों को अवगत कराया गया एवं अपील किया गया कि अगर कोई महिला थाना जाती है तो हेल्प डेस्क का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही साईबर क्राईम जैसी अपराधों के बारे में बताते हुए सूचित किया गया कि अगर कोई महिला इससे संबंधित शिकायत करती है तो पुलिस वैसे भी अपराधी को पकड़ने में पूर्णतः सक्षम है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभा का ध्यान महिलाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर आकृष्ट कराया गया। भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, शिक्षा का अभाव इत्यादि । उनके द्वारा दहेज प्रथा को एक अभिशाप बताते हुए इसे भ्रूण हत्या का एक मुख्य कारण बताया गया। उन्होंने तात्विक रूप से महिलाओं की सम्पति के अधिकार को समझाया एवं बताया कि कानूनी तौर पर यह अधिकार महिलाओं को प्राप्त है परन्तु अभी के सामाजिक परिवेश में भी महिलाएँ इस अधिकार से वंचित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाएँ तभी सशक्त हो पायेंगी जब वे एक दूसरे का साथ देंगी।

अतः महिलाओं को एक दूसरे से कंधा से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करने की भी सलाह दी गई। इस मौके पर जिला पदाधिकारी, अरवल, पुलिस अधीक्षक, अरवल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अरवल, मुसिफ अरवल, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता डा राजेश चंद्रा एवं महिला रिसोर्स पर्सन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here