28 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

बकरी चराने के विवाद में गुरूजी ने गोतिया के पूरे परिवार को पीट कर किया जख्मी

नवादा : बकरी चराने के विवाद में गुरूजी ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने गोतिया का पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चों से लेकर महिला एवं बुजुर्ग तक को नहीं छोड़ा और इतनी पिटाई की कि सभी को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मामला जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है।जमीनी विवाद को लेकर एक पटेदार ने दूसरे पटेदार के जान का दुश्मन बन गए। एक पटेदार ने दूसरे पटेदार पर जान लेवा हमला कर एक परिवार के चार लोगों की बुरी तरह पिटाई कर लहूलुहान कर दिय। हमले में पीड़ित परिवार के सदस्य रश्मि कुमारी का सर फाड़ दिया गया,पिता गिरजा शंकर प्रसाद का बायां हाथ तोड़ दिया गया बेटी ज्योति कुमारी और मां किरण कुमारी गंभीर रूप से घायल बताई जाती है।

गंभीर रूप से जख्मी रश्मि कुमारी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पटेदार पंकज पासवान जो पेशे से शिक्षक हैं ने पत्नी सरोज देवी और बेटी शोभा कुमारी के द्वारा बकरी चराने के दौरान लाठी डंडे से पिटाई कर सर फाड़ दिया गया। बीच बचाव करने आए पिता गिरजा शंकर प्रसाद को मारपीट कर बायां हाथ की हड्डी को तोड़ दिया गया जबकि मां किरण देवी और बहन ज्योति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। सदर अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है। वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

swatva

मलमास मेला देखकर पैदल वापस लौट रही महिला की मौत

नवादा : राजगीर मलमास मेला से पैदल आ रही झारखंड की महिला की नालंदा- नवादा सीमा पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान चक्कर आ जाने से बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके साथ रहे सहयोगी महिलाओं ने सड़क पर बेहोश पड़ी महिला को उठाने का प्रयास किया, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना वनगंगा चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप घटी। मृतका की पहचान झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के कंदाजोर निवासी लाटो रविदास की 50 वर्षीय मां कुसुम देवी के रूप में की गई।

घटना की जानकारी मृतका के साथ रहे लोगों ने उसके घर परिवार को दिया। मृतका के साथ राजगीर मलमास मेला देखने आयी गिरिजा देवी पति सुरेश यादव, सुनीता देवी पति मोहन रविदास तथा बिकनी देवी पति जानकी यादव ने बताया कि हमलोग अपने गांव से राजगीर मलमास मेला देखने व कुंड स्नान करने के लिए बुधवार की रात बस से आये थे। बस को वनगंगा चौक पर पुलिस ने रोक दिया। कहा गया कि राजगीर मलमास मेला को लेकर बस का प्रवेश निषेध है।

सभी पैदल राजगीर गए और मेला देखकर कुंड में स्नान किया। उसके बाद पैदल बस पकड़ने के लिए वनगंगा चौक आये। उसके बाद वनगंगा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की, तभी अचानक मेरे साथ रहे लाटो रविदास की मां कुसुम देवी को अचानक सिर में चक्कर आ गया और बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। गिरते ही उन्हें पानी का छींटा लगाकर देखा गया, तबतक वे दम तोड़ चुकी थी। कहा गया कि एक ओर बेहद गर्मी है, तो दूसरी ओर राजगीर कुंड से वाहन आने की कोई व्यवस्था नहीं है। गर्मी व पैदल आने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ा और अचानक इनकी मौत हो गई।

डीजल अनुदान के लिए 6 दिनों में महज 60 आवेदनों में तीन आवेदन निरस्त

नवादा : बारिश की अनिश्चितता को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए डीजल अनुदान की घोषणा की है। लेकिन यह कागज से नीचे नहीं उतर रहा। जिले में करीब 2 लाख किसान है, लेकिन 6 दिनों में डीजल अनुदान के लिए सिर्फ 60 आवेदन आए हैं। जो आवेदन आए हैं उनमे से तीन आवेदन निरस्त हो गए । अब तक किसी को अनुदान नहीं मिला।

जांच के दौरान आवेदन करने वाले किसानों के यहां डीजल पंप सेट के बदले सबमर्सिबल मोटर मिल रहे हैं। पिछले साल सिर्फ 16 लोगों को अनुदान मिला था। इस बार भी लक्षण वैसे ही दिख रहे हैं। दरअसल सरकार ने डीजल अनुदान की घोषणा की है लेकिन डीजल इंजन के पंपसेट चल ही नहीं रहे। बिजली से पंपसेट चलाने वाले किसानों को अनुदान मिलेगा नहीं। एक-दो जगह ही डीजल इंजन चल रहे हैं। ऐसे में यह योजना पिछले साल की तरह फ्लॉप होने के कगार पर है।

जिले के किसान डीजल पंप सेट पर अनुदान की जगह बिजली पंप सेट के लिए अनुदान देने की मांग कर रहे हैं। अगर डीजल अनुदान योजना प्रभावी रूप से लागू हो तो जिले के किसानों को इसका फायदा मिलेगा। जिले में कृषि विभाग के पोर्टल पर करीब ढाई लाख से अधिक किसान निबंधित है और इनमें से करीब 2 लाख सक्रिय किसान है और खेती कर रहे हैं। इन किसानों को डीजल अनुदान योजना का लाभ मिलेगा।

जिले में कम बारिश के चलते किसान पंपसेट से पटवन कर धान की रोपनी कर रहे हैं। किसानों को 75 रुपये प्रति लीटर की दर से हर एकड़ 750 रुपये तक डीजल अनुदान देने का प्रावधान है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक किसानों को धान के बिचड़े की दो बार सिंचाई के लिए अधिकतम 1500 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान मिलेगा। जबकि धान की सिंचाई के लिए अधिकतम 2250 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। हर किसान अधिकतम 8 एकड़ की जमीन पर सिंचाई के लिए डीजल अनुदान ले सकेगा।

पहले अनुदान में लाभ से ज्यादा खर्च किसानों ने बताया कि एक एकड़ वाले किसान बिचड़े के सिंचाई अनुदान के लिए 10 डिसमिल जमीन का ही दावा कर सकता है। एक डिसमिल में 7.5 रुपए का डीजल अनुदान मिलना है, ऐसे में एक एकड़ वाले किसान को पहली बार में 10 डिसमिल के लिए 75 रुपए का डीजल अनुदान मिलेगा। जबकि आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने में 50-100 से ज्यादा रुपए का खर्च आ रहा है। यहीं कारण है कि कुछ किसान जानकारी के अभाव में तो कुछ किसान जानबूझकर डीजल अनुदान के लिए आवेदन नहीं दे रहे हैं। जिले में करीब ढाई लाख से अधिक किसान हैं।

22 जुलाई से डीजल अनुदान के लिए आवेदन हो रहा है 22 जुलाई से डीजल अनुदान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। अब तक 60 आवेदन आए हैं। जांच में तीन आवेदन निरस्त किए गए हैं। दरअसल जिले के अधिकतर किसानों के यहां डीजल पंपसेट की जगह सबमर्सिबल पंप सेट चल रहे हैं।

नगर में ग्रीन पार्क निर्माण के लिए मंत्री तेज प्रताप से मिले नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संजय साव, विधायक रणविजय साहू रहे मौजूद

नवादा : नगर में हरा- भरा कामना पार्क।निर्माण का काम जल्द मूर्त रूप ले, इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन पिंकी कुमारी के पति संजय साव ने वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री से नवादा नगर में पार्क निर्माण कराने का आग्रह किया और नगर परिषद चेयरमैन पिंकी कुमारी का मांग पत्र भी सौंपा।

चेयरमैन पिंकी कुमारी के मांग पत्र में जल्द पार्क निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह किया गया है। बताया गया है कि नगर परिषद के लिए यह पार्क निर्माण कितना जरूरी है। ग्रीन नवादा की परिकल्पना इससे साकार होगी। संजय साव के साथ इस दौरान मोरवा बिधायक सह प्रदेश प्रधान महासचिव राजद सह प्रदेश अध्यक्ष तेली साहू समाज रणबिजय साहू भी थे। विधायक श्री साहू ने भी मंत्री से पार्क निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह किया। मंत्री ने जल्द ही ठोस निर्णय लेने का आश्वासन और नवादा आने की बात कही।

बता दें कि वन विभाग द्वारा मंगर बीघा रोड से डीएम आवास के पीछे तक खुरी नदी के किनारे 16 एकड़ भूमि का अधिग्रहण पार्क निर्माण और पौधरोपण के लिए किया गया है। पार्क निर्माण पर 9 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। वन विभाग ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

सरकार की स्वीकृति मिलने पर पार्क निर्माण का काम आरंभ हो सकेगा। ऐसा हुआ तो यह नवादा की सुंदरता में मिल का पत्थर साबित होगा। बता दें कि इसके पूर्व 10 जुलाई को वन महोत्सव में शामिल होने नवादा पहुंचे वन विभाग के निदेशक से भी चेयरमैन पिंकी कुमारी और पूर्व चेयरमैन संजय साव ने जल्द पार्क निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह किया था।

फोरलेन पर स्टंटबाजी कर रहे थे दो जिगरी दोस्त, एक चूक से पहुंचे श्मशान

नवादा : बिहार पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन इन दिनों काफी काफी सख्ती से करा रही है। बावजूद लोग सड़क पर यातायात कानून का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है जिले के नगर थाना क्षेत्र से जहां बाइक पर स्टंट कर रहे दो युवक बड़े हादसे का शिकार हो गए।

नगर थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार दो युवक सड़क पर स्टंटबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे तभी एक जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो गया और हादसे में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के मनोज यादव के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई , वही गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान शहर के प्रसाद विगहा निवासी हार्दिक बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपस मे दोनों वाईक सवार युवक NH 20 पर स्टंट करने के दौरान इनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दोनों बाइक सवार युवक काफी तेज रफ्तार में थे। घटना नगर थाना के लोहानी विगहा NH20 फोरलेन पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई।

साइबर फ्रॉड निकला साला-बहनोई

नवादा : साइबर थाना पुलिस ने सघन छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है। ये साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट और स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के द्वारा लोन दिलाने ,लैंड रिसिप्ट ,म्यूटेशन और पैन कार्ड बनाने के नाम पर अंगूठा का निशान,आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि लेकर इसका उपयोग करके लोगों से बैंक खाते से पैसे की निकासी कर रहे थे। पूछताछ में उन्होने बताया कि दोनों रिश्ते में साला- बहनोई हैं।

मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां साइबर अपराधी रजिस्ट्री ऑफिस, ब्लॉक के मुंशी के द्वारा इनको जमीन के कागजात दिए जाते है। जिस पर अंगूठा का निशान ,आधार इत्यादि रहता है। ये साइबर फ्रॉड लोगों के अंगूठे के निशान को स्कैन करके फ़ोटो शॉप में उसको सही से बनाते थे, फिर साइबर फ्रॉड द्वारा प्लास्टिक पेपर पर उसको प्रिंट कर फिंगर प्रिंट के चारों ओर फेविकोल डालकर बल्ब की रोशनी में 10 से 12 घंटे के लिए रख दिया करते थे उसके बाद उस फिंगर प्रिंट को अंगूठे की तरह इस्तेमाल करके ऐप्स के द्वारा विभिन्न बैंक के एप से अवैध रूपये की निकासी किया करते थे।

साइबर अपराधियों की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ननौरा के शशिकांत प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार और सबुचन राम के 31 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से छापेमारी के क्रम में 314 बंडल जमीन से संबंधित दस्तावेज,2 फिंगर प्रिंट स्कैनर,27 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड,13 विभिन्न बैंकों के चेक बुक ,18 आधार कार्ड,1 स्पाइस मनी का आई कार्ड,3 मोबाइल,6 विभिन्न बैंकों के पासबुक,2 लोन का पेपर,2 सर्जिकल ट्रेडर्स ,1 लैप टॉप,4 प्रिंटर मशीन ,1 लेमिनेशन मशीन ,2 प्लास्टिक पेपर,2 कार्ड रीडर और 4 पैन ड्राइव जब्त किया है।

ठगी के पैसे से ये साइबर ठग दीक्षा चिल्ड्रेन फाउंडेशन नामक एनजीओ और विभिन्न यूनिवर्सिटीज जैसे सुभारती, विनायक मिशन, कलिंगा इत्यादि में एडमिशन के नाम पर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे। दोनों साइबर अपराधियों के द्वारा नारदीगंज बाजार में अवैध दीक्षा नर्सिंग होम और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चलाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस साइबर अपराधियों से गहन पूछ ताछ में जुट गई है वहीं अन्य साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है। साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष ज्योति प्रिया ने बताया कि जिले में साइबर अपराधी संभल जाए साइबर ठगी का धंधा बंद कर दे, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।

डीएम के पहले जनता दरबार में पहुंचे 36 फरियादियों ने की न्याय की मांग

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 36 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।

जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में प्रखंड पकरीबरावां, पंचायत-डुमरावां, पोस्ट-सम्हरीगढ़, ग्राम-मेहदीपुर के मनोज कुमार ने प्रधामंत्री आवास का पैसा खाते से बिना सूचना के निकासी के संबंध में आवेदन दिया।

थाना-कौआकोल, पो0- लालपुर, साकिन-गुआ घोघरा के नरेश यादव द्वारा इंदिरा आवास का पैसा दूसरे खाते में चले जाने से संबंधित आवेदन दिया गया। ग्राम-विश्वनाथपुर, प्रखंड-काशचक के नील मोहन कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लट टू में शिक्षक की कमी के संबंध में आवेदन दिया। कौआकोल प्रखंड, ग्राम-बारा के शशी सिंह द्वारा दिनांक 28.11.2022 को ग्राम पंचायत पाली, थाना कौआकोल के आंगनवाड़ी केन्द्र बारा में गलत तरीके से सेविका चयन करने के संबंध में आवेदन दिया।

ग्राम-उतरवारी धमनी, अंचल थाना-कौआकोल के महेन्द्र पासवान ने भूदान की जमीन को गलत बन्दोवस्ती कर लेने के संबंध में आवेदन दिया। सभी परिवाद पत्रों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई के लिए दिया गया। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here