नीतीश कुमार बिहार के विकास को ठंडे बस्ते में डालकर अपने को देख रहे हैं प्रधानमंत्री बनने का सपना – कामता प्रसाद कुशवाहा
अरवल : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बढ़ते जनाधार और जिला सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब से घबरा चुके है नीतीश कुमार। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद कुशवाहा ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है जारी बयान में कहा गया है कि जंगलराज पार्ट 2 के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके पिछला गोप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना दिया गया बयान भी याद नहीं है।
नीतीश कुमार बिहार के विकास को ठंडा बसपा में डालकर अपने प्रधानमंत्री के रोड में 1 दिन में 3 राज्यों के नेताओं से मिल मिलने का काम कर रहे हैं जो ख्याली पुलाव पकाने के समान है। उनके शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और बिना पैसा दिए कोई काम भी नहीं होता है चाहे वह ब्लॉक का मामला हो या फिर जिला का या अन्य सरकारी कार्यालयों का बिना चढ़ावा चढ़ा है किसी भी प्रकार का कार्य नहीं संपन्न किया जाता है यही कारण है कि बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में 27 वें पायदान पर है 20 साल पीछे का बिहार जहां था आज भी वही पर है इनके राज में शिक्षा पताल में चला गया है और उद्योग धंधे आकाश में लगा हुआ है।
साथ ही साथ किसान को हर खेत को पानी एवं बिजली पहुंचाने में भी राज्य की सरकार निकम्मी साबित हो रही है सरकार के नीति एवं सिद्धांतों से साफ झलक रहा है कि जंगलराज पार्ट 2 के माध्यम से बिहार को एक बार पुनः उसी खौफनाक मंजर में ले जाना चाहते हैं। लेकिन राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने संकल्प लिया है कि मुझे जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी दूंगा लेकिन ऐसा नहीं होने दूंगा।
संगठन के सफल संचालन के लिए कुर्था और अरवल विधानसभा में पदाधिकारियों की तैनाती
अरवल : भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा अरवल के दोनों विधानसभा के लिए प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त किया गया। l जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी को अरवल विधानसभा के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार को संयोजक तथा जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन को कुर्था विधानसभा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष सविता शर्मा को संयोजक मनोनीत किया गया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त किया गया, इनके मनोनय से दोनों विधानसभा में संगठन कार्य को मजबूती मिलेगी, अरवल विधानसभा एवं कुर्था विधानसभा के कार्यकर्ताओं में भी इन लोगों के मनोनयन होने से हर्ष व्याप्त है। मनोनयन पर बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले पार्टी के कार्यक्रम में सहूलियत हो और प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए मुस्तैदी के साथ पार्टी के हर एक कार्यक्रम को बूथ स्तर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।
आम लोगों के शिकायत के लिए जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई शिकायत पेटी
अरवल : आम लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नित्य नई-नई सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के लोगों की अपने शिकायत के लिए समाहरणालय में विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सूचना प्रसारित की गई है इस सुविधा के तहत अरवल समाहरणालय में विशेष कार्य पदाधिकारी के कक्ष के सामने एक शिकायत पेटी लगाई गई है।
इस पेटी में कोई भी व्यक्ति ज्ञेय या अज्ञेय रूप से अपनी शिकायत को लिखकर डाल सकते है। साप्ताहिक रूप से इस पेटी को खोलकर की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यथोचित कार्रवाई की जायेगी। यह व्यवस्था शिकायत दर्ज करने को और भी सुगम बनाने हेतु शुरू की गई है। हालांकि, जब से जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह जिले में पदभार ग्रहण की है उस समय से लोगों की समस्याओं के प्रति सजग दिख रही हैं।
यही कारण है कि जिले के सभी विभाग के कार्यालय के कार्यकलापों का स्वयं आकलन करते हुए पदाधिकारी और कर्मियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने की सलाह भी दी गई है। इस दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी एवं पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई भी की गई है कर्तव्यनिष्ठ जिला पदाधिकारी के कार्यकलापों से आम लोगों में प्रशासन के प्रति उम्मीदें जगी है।
पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन कारावास की सुनायी गयी सजा
अरवल : जहानाबाद व्यवहार न्यायालय जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह की अदालत ने पत्नी की हत्या मामले में दोषी करार धनंजय कुमार उर्फ अजय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है आरोपी पति धनंजय कुमार उर्फ अजय को भादवी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास भुगतने का फैसला सुनाया है।
न्यायालय ने धनंजय को पच्चास हजार की राशि अर्थदंड भुगतान करने का निर्देश भी दिया है। अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर आरोपी को एक साल का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा। इस मामले में न्यायालय ने मृतिका के 3 बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण एव राहत तथा पुनर्वास के लिए बिहार पीङित प्रतिकर अधिनियम के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
उपरोक्त आशय की जानकारी लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा गांव निवासी श्यामसुंदर साव ने धनंजय कुमार उर्फ अजय तथा उसकी मां चिंता देवी को नामजद कर जहानाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि 9 जनवरी 22 को जब वह अपने घर पर था तो उसे फोन से सूचना मिली कि मेरे दामाद एवं सास चिंता देवी ने मिलकर मेरी बेटी ज्ञानती कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी है।
सूचना मिलने के उपरांत मैं जहानाबाद पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी ज्ञानती कुमारी का मृत शरीर स्ट्रेचर पर पड़ा है। इस मामले में अभियोजन की ओर से सूचक चिकित्सक एवं अनुसंधानकर्ता समेत आठ गवाहों की गवाही कराई गई थी। इस मामले में अनुसंधानकर्ता ने धनंजय कुमार उर्फ अजय के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया था।
दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाए मोदी सरकार – शैल देवी
अरवल : जिले के कुर्था प्रखंड मुख्यालय में एकता महिला मंच के आह्वान पर मणिपुर में महिलाओं के ऊपर हो रहे बर्बरता को लेकर जनाक्रोश बैठक की गई। इस दौरान हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग प्रमुखता से उठाए गए। मुख्य वक्ता एकता महिला मंच के संयोजिका शैल देवी ने संबोधित करते हुए कहीं की एक तरफ केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है।
दूसरी तरफ मणिपुर में सरेआम बर्बरता को अनदेखी एवं अनसुनी कर रही है, कहीं न कहीं महिलाओं के साथ हो रहे घोर अन्याय को दर्शाता है केंद्र में बैठे मोदी सरकार को अभिलंब संज्ञान में लेते हुए दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए ताकि इस तरह का घोर अन्याय की पुनरावृति न हो सके बैठक में वार्ड सदस्य भगवती देवी सत्येंद्र मांझी सोनवा देवी कलसी देवी रामानुज दास श्यामदेव मांझी चंद्रमंती देवी के अलावे दर्जनों की संख्या में एकता परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे।
महावीर कैंसर संस्थान के द्वारा जांच शिविर का किया गया आयोजन
अरवल : जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत रामपुर चाय पंचायत में महावीर कैंसर संस्थान के द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता ने भाग लिए इस दौरान पंचायत के वार्ड नंबर पांच के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया इस दौरान खून, पेशाब, बाल, नाखून, इत्यादि का सैंपल जांच के लिए इकट्ठा किया गया इसके अलावा भोजन सामग्री, मिट्टी का नमूना, और पानी का भी सैंपल इकट्ठा किया गया।
जांच शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गंगा के मैदानी भागों में बढ़ते बीमारियों के कारणों को सही सही पता लगाना है इस दौरान शिविर में आए लोगों को ब्लड प्रेशर एवं शुगर का जांच कर लोगों को तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई। ग्रामीणों को शरीर में होने वाले कुप्रभाव से भी अवगत कराया गया। प्रोफेसर अशोक घोष अरुण कुमार के मार्गदर्शन में जांच शिविर का आयोजन किया गया जबकि मौके पर अरुण कुमार पांडे महेंद्र शर्मा उमेश प्रसाद सिंह मनोज सिंह के अलावे दर्जनों ग्रामीण सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे थे।
अरवल पुलिस के द्वारा कुर्था मानिकपुर थाना क्षेत्र में निकाली गई फ्लैग मार्च
अरवल : मुहर्रम पर शांति बनाए रखने के लिए बुधवार को कुर्था थानाक्षेत्र एवं मानिकपुर ओपीक्षेत्र में पुलिस ने वाहन काफिले के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ राजीव रंजन और थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह की अगुआई में पुलिस जवानों का यह मार्च पिंजरावां, मोतीपुर बाजार,घमौल, कोदमरई,गंगापुर से होते हुए मुबारकपुर,बस स्टैण्ड, बजरंगबली चौक, कुर्था बाजार,वीरेंद्र विद्रोही चौक,कुर्था डीह,मानिकपुर राजेपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में होते हुए कुर्था थाना पहुंचा। मार्च में शामिल जवानों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।
कोई ऐसी गतिविधि एवं कार्य ना करें जिससे सामाजिक सद्भावना को ठेस पहुंचे। वहीं एसडीपीओ राजीव रंजन ने लोगों से यह अपील किया कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार का भड़काऊ एवं हिंसक टिक्का टिप्पणी ना करें। यदि सोशल मीडिया में किसी प्रकार का भड़काऊ बयानबाजी या टीका टिप्पणी की जाती है तो इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी हुई है। टेक्निकल सेल का उपयोग करके इस पर जांच पड़ताल कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि पर्व के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही पर्व के दौरान उपद्रव मचाकर उन्माद फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। फ्लैग मार्च पर अशांति पैदा करने की कोशिश करने वालों को चेताया गया है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस काफिले में अपर थानाध्यक्ष राज कौशल, मानिकपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, दीपक कुमार,परमहंस राय, रेखा कुमारी, विकास कुमार, पवन कुमार, पीटीसी चंद्रदेव महतो सहित सैकड़ों पुलिस के जवान शामिल थे।
तेंतीस जांच घरों के खिलाफ होगी करवाई
अरवल : क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में संचालित अवैध जांच घर डायग्नोस्टिक सेंटर पैथोलॉजी जांच घर के विरुद्ध जांच अभियान चलाई गई। अवैध संचालन संस्थान के विरुद्ध नैदानिक स्थापन अधिनियम 2010 एवं बिहार नैदानिक नियमावली के अनुसार करवाई जाएगा।
जिला अंतर्गत अवैध रूप से संचालित जांच घर की जांच सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा किया गया है इसके तहत अरवल प्रखंड के 12 कलेर प्रखंड के आठ कुर्था प्रखंड के 5 एवं करपी प्रखंड के आठ जांच घर अवैध रूप से संचालित पाया गया इन सभी जांच घरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट