Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

बिजली में हल्की सुधार से ही रोपनी कार्य में आई तेजी

अरवल : बिजली की आंख मिचौली समाप्त होते ही जिले के अनेक भागों में धान की रोपनी का कार्य में तेजी आई है। किसान अपने खेतों की सिंचाई इलेक्ट्रिक पंप एवं कहीं कही डीजल पंप के सहारे कर रहे हैं। बिजली की हालत में हल्की सुधार से ही धान की रोपनी का कार्य जारी है। जिले के सोन तटीय इलाके के साथ-साथ अन्य इलाकों के किसान धान की रोपाई में जुटे हुए हैं हालांकि इन इलाकों के अधिकांश भाग में मुख्य सोन नहर से सिंचाई की व्यवस्था है लेकिन वर्षा नहीं होने के कारण सिंचाई व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

खेतों की नमी गायब होने के कारण सिंचाई में दो गुना पानी की आवश्यकता हो रही है फिर भी किसान रात दिन एक कर अपने खेतों की सिंचाई के साथ-साथ धान की रोपाई भी कर रहे हैं।इसके साथ ही अपने खेतों की जुताई करने में किसान जोर शोर से लगे हुए हैं जिसके कारण धान की रोपनी का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ने लगा है गुरुवार को जिले में धान की रोपाई का प्रतिशत 30.36 कृषि विभाग के कार्यालय रिपोर्ट के अनुसार बताई गई है। जिले में बिजली और नहरों में पानी उपलब्ध करा दिया जाए तो उम्मीद है कि अधिक से अधिक भूभाग पर धान की रोपाई का कार्य किया जा सकता है।

नीलम आनंद की जयंती पर शिव शिष्य परिवार में किया वृक्षारोपण

अरवल : शिव शिष्य दीदी नीलम आनंद की 71 वा जन्मदिवस सदर प्रखंड के स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण में मनाई गई मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा रचित हर भोला हर शिवा कीर्तन भजन की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में शिव शिव शिष्य दिलीप कुमार ने कहा कि दीदी नीलम आनंद शिवशिष्यता के जनक साहब श्री हरिंद्रानंद के कदम से कदम मिलाकर चलने में महत्वपूर्ण भूमिका की निर्वहन की हैं जबकि दीदी नीलम आनंद एक राजवंश की महिला थी लेकिन शिव परिवार के बीच आज आने पर उनके अंदर जाती पाती का कोई भेदभाव नहीं रहता था। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक अपना बहुमूल्य समय महागुरु महादेव के लिए समर्पित किया और जीवन के अंतिम क्षणों में एम्स में भर्ती होने के बावजूद भी बगल वाले बेड पर पड़े मरीज को महादेव का शिष्य बनाया आने वाले युगो युगो तक उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है।

क्योंकि साहब के द्वारा दिए गए तीन सूत्रों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती रही यही कारण है कि आज उनकी बदौलत लाखों-करोड़ों गुरु बहन शिव शिष्य बन कर महागुरु महादेव का कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर शिव शिष्य परिवार द्वारा वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया। मौके पर शिव कार्य समिति के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद उर्फ सेठ भाई सुंदर भाई लल्लन भाई सरोज बहन उषा बहन चंद्रलेखा देवी शिव कुमारी देवी मनोरमा दीदी जूली दीदी सहित सैकड़ों शिव शिष्य परिवार ने हिस्सा लिया।

किसानों की खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात कर रहे हैं कार्य – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल : जिला के कलेर मंडल अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र लोदिपुर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर सुना ।राजस्थान के सीकर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के किसानों की आय सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 14वीं किस्त के रूप में सत्रह हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा की गई।

इस अवसर पर 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) को भी राष्ट्र को समर्पित किया और सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) को लांच किया व ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) पर सोलह सौ से अधिक कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के ऑनबार्डिंग का भी शुभारंभ किया।आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान को एक साथ अनेक सौगातें प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री ने पांच मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन व सात मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया तथा छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों व एक केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ किया।

अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने एक बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए दिन-रात चिंतित रहते हैं किसानों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास निरंतर जारी रख रहे हैं। देश का किसान जब खुशहाल होगा तो देश आगे बढ़ेगा। इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 14 से ही लगातार प्रयास जारी है और इसका सुखद परिणाम भी देश के लोग अनुभव कर रहे हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा में तनुजा ने सफलता हासिल कर जिले का नाम कर रही है रोशन

अरवल : जिले की बेटी और बेटे जिले का नाम रोशन करने में लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र अपने नाम का डंका बजवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसी कड़ी में जिले क्षेत्र के आईयारा गांव की बेटी तनुजा कुमारी ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर गांव के साथ साथ जिले का नाम रोशन करने का काम की है इनकी सफलता पर परिवार और गांव के लोग काफी खुश हैं।

मालूम होती इन्होंने सन जेवियर कॉलेज पटना से शिक्षा शास्त्र में स्नातकोत्तर किया है जबकि स्नातक धनबाद से की उन्होंने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता पिता बहन और जीजा नागेंद्र कुमार हैं इनके पिता अरविंद कुमार पेशे से इंजीनियर हैं जबकि मां कृष्णा मनी देवी ग्रहणी हैं। बड़ी बहन माया रानी तथा जीजा नागेंद्र कुमार उच्च विद्यालय मुंबई में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं इन लोगों के द्वारा हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा जिसके कारण आज मैं सफल हो पायी हूं।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च, लोगों को शांति और भाईचारा का दिया गया संदेश

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में मुहर्रम पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुख्यालय शहर से लेकर अन्य चट्टी बाजारों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के अलावे अन्य पदाधिकारी और पुलिसकर्मी साथ साथ चल रहे थे। फ्लैग मार्च टाउन थाना से होते हुए मुख्यालय शहर के बस स्टैंड के रास्ते से जनकपुर धाम पुरानी अरवल, शाही मोहल्ला, कर्बला, कागजी मोहल्ला होते हुए बैदराबाद बाजार पहुंचे इस दौरान जिला पदाधिकारी ने आम लोगों को मुहर्रम पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग करने की अपील भी की गई फ्लैग मार्च के दौरान जिला पदाधिकारी की नजरें बिजली विभाग की लटकी हुई तारे नजर में आई जिसे शीघ्र ही हटाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

वही गली मोहल्ले में साफ सफाई के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिला पदाधिकारी की पारखी नजरों में कई प्रकार की त्रुटियां सामने आए जिसके लिए उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा इस दौरान मार्च में शामिल अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गई जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं फ्लैग मार्च में शामिल होकर लोगों को शांति और भाईचारे का संदेश काफी प्रभावित कर रहा है फ्लैग मार्च गुजरने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा उठाए गए कदम कि लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है।

नप कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मी कार्यशैली में लाए बदलाव कोताही बर्दाश्त नहीं- अध्यक्ष

अरवल : नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के अध्यक्षता में मासिक बोर्ड की बैठक किया गया।बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा की नप कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं अन्यथा कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद में नाला उड़ाही का कार्य सफाई संवेदक एवं सफाई जमादार नीरज कुमार को बार बार कहने के बावजूद भी नाला उड़ाही का कार्य नही कराया जाता है।

इस पर मुख्य पार्षद ने कठोर करवाई करते हुए सफाई जमादार नीरज कुमार को अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया। एवं ये निर्देश दिया गया कि जितने भी नगर परिषद के अंतर्गत नाला नाली है। उसे एक सप्ताह के अंदर उड़ाही कराया जाए। मुख्य पार्षद के द्वारा कहा गया की नगर परिषद क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट मिस्त्री का भुगतान विगत 6 माह से नहीं हुआ है इस पर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा संचालित एजेंसी ई ई एस एल से एक सप्ताह के अंदर भुगतान के लिए कहा जाएगा।

नगर क्षेत्र को सौंदर्यीकरण करने हेतु सहर के चौक चौराहों पर डिजिटल होर्डिंग लगाने एवं मोहर्रम पर्व को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतने के लिए जिम्मेवार कर्मियों को कहा गया। जहाँ कहि भी गड्ढे हैं वहाँ पर तत्काल में मिट्टी अथवा धुंस बालू डाल कर तत्काल में उस गड्ढे को भरा जाए। इस दौरान नल जल मरम्मती कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है इस पर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कहा गया की नल जल संबंधित जितने भी कर्मचारी है। सभी का वेतन की कटौती के साथ स्पष्टीकरण किया जाए। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी, वार्ड नंबर सोलह के वार्ड पार्षद नुरैन जौहर एवं सभी वार्ड के वार्ड पार्षद एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

अनुपस्थित कर्मियों को किया गया स्पष्टीकरण

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षाचे के निर्देशानुसार जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित आरटीपीएस केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पन्द्रह आर टी पी एस केंद्र बंद पाएगा साथ ही 448 गर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं अनुपस्थित कर्मियों को स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन की मानदेय की कटौती की कार्रवाई की गई है।

मालूम हो की जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आम लोगों से जुड़ी संस्थानों के लगातार औचक निरीक्षण करवाई जा रही है इस दौरान कई विभागों के कार्यालय में अनियमितता लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना हरकत सामने उभर कर आई है ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा शिकंजा कसने की भरपूर कोशिश की जा रही है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट