नरेंद्र मोदी को आगामी प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कस लिया है कमर – धर्मेंद्र तिवारी
अरवल : बैदराबाद स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के अध्यक्षता में कुर्था विधानसभा एवं अरवल विधानसभा की बैठक आयोजित की गई । जिसका संचालन जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन ने की । बैठक में कुर्था विधानसभा एवं अरवल विधानसभा की कोर कमिटी बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बूथ को और मज़बूत करने का निर्णय लिया गया,इस दौरान कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 26 जुलाई से 28 जुलाई तक बूथ सशक्तिकरण के तहत सभी मण्डल के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर शक्ति केंद्र एवं बूथ के पदाधिकारिओं के साथ बैठक कर हमारा बूथ सबसे मजबूत हो इस विषय पर चर्चा करना है, ताकि हम सभी कार्यकर्त्ता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने के कृत संकल्पित हो ।
उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर मजबूती के साथ फोकस करेंगे, सभी जिला पदाधिकरी मंडल पदाधिकारी अपने अपने शक्ति केंद्र एवं बूथ पर या अपने उस मण्डल के हर बूथ पर जायेंगे और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक करेंगे। फिर से एक बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाकर देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पुनः एक बार रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए देश की जनता ने मूड बना लिया उसमें हम सभी कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से कमर कस चुके हैं।
बैठक में राम आशीष दास , जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार शशि भूषण भट्ट निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय पासवान ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा, जिला मंत्री राहुल वत्स,अखिलेश पासवान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार,मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा रिंकू देवी नगर अध्यक्ष चंदन खत्री सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहें।
डीजल अनुदान में असहयोग करने वाले कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करें करवाई – जिला पदाधिकारी
अरवल : मुख्य सचिव के द्वारा बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वी सी की गई वीसी में निदेश दिया गया कि अल्प वर्षापात की वजह से रोपनी कार्य प्रभावित न हो इसके लिए किसानों को डीजल अनुदान की व्यवस्था की गई है। किसानों को बारह घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, ताकि किसान इलेक्ट्रिक पम्प से सिंचाई कर धान की रोपनी कर सके। नहरों में पानी की व्यवस्था किया जाय।
वी सी के बाद जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्यपालक अभियंता नलकूप, कार्यपालक अभियंता नहर इस सुखाड़ की स्थिति में किसानों को समुचित सहायता प्रदान करें, ताकि धान की रोपनी शत प्रतिशत हो सके। वर्षा सिंह, जिलाधिकारी, अरवल के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि डीजल से पटवन करने वाले योग्य किसानों को यथाशीघ्र डीजल अनुदान देने की व्यवस्था करें।
इसके लिए आत्मा में पदस्थापित ए टी एम, बी टी एम, उद्यान के उद्यान पदाधिकारी तथा भूमि संरक्षण के कर्मचारियों की सहायता ली जाय, साथ ही डीजल अनुदान वितरण कार्य में असहयोग करने वाले कर्मी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है
निर्धारित रूट और समय का हर हाल में करना होगा पालन , अफवाह फैलाने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई – जिला पदाधिकारी
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सद्भाव के वातावरण में मनाने हेतु समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा आपसी विवाद को सांप्रदायिक विवाद नहीं बनाने के लिए लोगों से अपील की गई। उनके द्वारा यह सूचित किया गया कि अगर कहीं अफवाह फैलता है अथवा असामाजिक तत्वों द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है तो इसे तुरंत जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं। जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
लाइसेंस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय से ही निर्गत होना चाहिए।लाइसेंस प्राप्त करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई निर्धारित किया गया है। लाइसेंस लेने हेतु आवेदन के साथ कम से कम बीस स्वयंसेवकों का विवरण तस्वीरों एवं मोबाइल नंबर के साथ होना चाहिए। साथ ही मार्ग और समय का स्पष्ट उल्लेख होना अनिवार्य है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से इन मार्गों का दौरा कर समस्याओं को रिपोर्ट करने हेतु निदेशित किया गया।
किसी भी प्रकार से रूट से विचलन की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा लाइसेंस में दिए गए समय का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी जुलूस शाम तक समाप्त हो जाने चाहिए एवं रात में जुलूस के लिए अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी ।कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद् , को नगर क्षेत्रों में एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने प्रखंड में साफ सफाई कराने हेतु निदेशित किया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग ,अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि संयुक्त रूप से बैठक कर उन क्षेत्रों की जांच करें जहां बिजली की लाइनें नीची हैं तथा आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जुलूस में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियाओं एवं पुलिस पदाधिकारियों को ससमय ड्यूटी पर पहुंचने हेतु निदेशित किया गया ।सभी अंचल अधिकारियों को जुलूस का वीडियो ग्राफी कराने हेतु निदेशित किया गया। भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग कराने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, मीडिया , विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्य के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
नगर परिषद क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर हर हाल में खरा उतरने का कार्य करूंगी – साधना कुमारी
अरवल : नगर परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया जिसमें छह दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याओं का निदान करने को लेकर गुहार लगाई लोगों की समस्याओं को सुनकर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को मामले का शीघ्र निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया विदित हो कि प्रत्येक मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा जनता दरबार लगाया जाता है। जनता दरबार में आए हुए समस्याओं का पिछले कई महीनों से यथा शीघ्र निष्पादन होते देख नगर परिषद के आम आवाम में जनता दरबार को लेकर रुझान बढ़ा है जनता दरबार में पहुंचने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
जनता दरबार में आए हुए छह दर्जन से अधिक मामलों में लगभग पांच दर्जन मामले प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित पाया गया जिसमें उर्मिला देवी वार्ड नंबर दो, डोमनी देवी वार्ड नंबर सात, बबलू चौधरी वार्ड नंबर चौदह, अमृता देवी वार्ड नंबर सत्रह, राधिका देवी वार्ड नंबर इक्कीस शामिल इन लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का पहला दूसरा व तीसरा क़िस्त की राशि का भुगतान कई लाभुकों को नहीं हो पाया है इसे अति शीघ्र भुगतान कराने की मांग की गई है लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए अध्यक्ष द्वारा जनता दरबार के दौरान उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र लाभान्वितो के खाते में उनके किस्त का भुगतान किया जाए।
आदेश का सख्ती से पालन हो इसमें किसी प्रकार की कोताही पाए जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर करवाई की जाएगी अध्यक्ष ने कहा कि जनता दरबार आम लोगो के बीच में बढ़ रहे विश्वास को देखते हुए मुझे अपने कार्यशैली के प्रति रुझान बढ़ रहा है मैं कोशिश करूंगी कि नगर परिषद के आम आवाम की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निष्पादन जनता दरबार के दौरान किया जा सके इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह योजना, एवं दुर्घटना में मृत आश्रितों को मिलने वाले लाभ से संबंधित भी आवेदन दिया गया। आवेदन की सत्यता की जांच कर शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया गया इस दौरान गली, नली ,करहा की उड़ाही, एवं अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन भी दिया गया इस अवसर पर वार्ड संख्या दस के वार्ड पार्षद दीपु रंजन कुमार सहित कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
स्थानीय विधायक जनता के किए गए वादों पर खरा नहीं उतर रहे – जनकदेव यादव
अरवल : कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में भारतीय किसान मजदूर विकास संगठन के तत्वधान में बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता किसान संगठन के जिलाध्यक्ष जनकदेव यादव उर्फ गांधी जी के द्वारा किया गया। जिसमें आगामी 23 अगस्त को बिहटा में होने वाले किसान महापंचायत, कुर्था विधानसभा क्षेत्र में रह रहे किसानों के जल संकट, आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में किसानों की भूमिका सहित कई विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में किसान जल संकट से जूझ रहे हैं हजारों हेक्टेयर में पानी के बिना धान की रोपाई नहीं हुई है, परिणाम स्वरूप खेत बंजर दिख रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हमिदनगर परियोजना को अगर चालू कर दिया गया होता तो किसानों की यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
वहीं उन्होंने स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक जनता के वादों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। जिसके कारण जनता की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। आने वाले समय में किसान उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। इसलिए आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में किसान तीसरी मोर्चा की तलाश करेंगे।
किसान संगठन के प्रवक्ता विनय कुमार दरोगा ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को स्वामी सहजानंद सरस्वती के तर्ज पर चलकर संघर्ष करने की आवश्यकता है और किसान संगठन स्वामी सहजानंद सरस्वती के बताए हुए नक्शा पर चलकर किसानों के हित के लिए कार्य करेगा। इस मौके पर किसान प्यारे यादव, त्रिवेणी यादव, मिस्टर सरवर आलम, बच्चू यादव ,विजय यादव, राजेश कुमार समेत कई किसान शामिल थे।
हमारी आवाज को अनसुना न करें हम भी किसान हैं शीघ्र उपलब्ध करवाएं ट्रांसफार्मर – ग्रामीण
अरवल : हम भी किसान हैं हमारे खेतों में भी धान रोपाई के लिए पानी की आवश्यकता है लेकिन हमारी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है बिजली विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा। उक्त कथन कलेर प्रखंड के सकरी खुर्द पंचायत के देवी विगहा गांव के किसानों के हर जुबान पर आम हो गई है मालूम हो कि लगभग दो वर्षों से इस गांव के ट्रांसफार्मर जल चुका है ग्रामीणों के द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए अनेकों बार लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई गई है लेकिन इनकी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
इस संदर्भ में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वेंकटेश द्विवेदी ने एक प्रेस बयान जारी कर विद्युत विभाग के प्रति घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है उन्होंने बताया है कि खराब ट्रांसफार्मर की जगह नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार गुहार लगाई जा रही है मालूम हो कि 2 वर्ष पूर्व कृषि कार्य के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया था।
ट्रांसफार्मर से 10 किसानों का इलेक्ट्रिक पंप संचालित किया जा रहा था जिससे किसानों को खेती कार्य में काफी सहूलियत मिल रही थी मौसम की प्रतिकूलता पर मानसून की धोखाधड़ी के समय में उक्त गांव के किसानों के लिए यदि ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया जाए तो किसान अपने खेतों में फसल लगा सकते हैं पंचायत क्षेत्र के दर्जनों किसान ने राज्य सरकार से बिजली विभाग पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी किया है।
आने वाली पीढ़ी पर्यावरण के प्रति सजग रहें वृक्षारोपण के लिए बच्चों को किया गया प्रेरित – राजकुमार
अरवल : रोजापर स्थित पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में “वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महानन्द सिंह, विधायक, अरवल उपस्थित हुए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में अपने पर्यावरण के प्रति सकरात्मक सोच को विकसित करना था। ताकि भविष्य में ये बच्चे अपने पर्यावरण के प्रति सजग हो सके।
आज पूरी दुनियां ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप झेल रहा है। कहीं बाढ़ का कहर है तो कही सुखाड़ की विभिषिका झेल रहा है। इसका मुख्य कारण है पर्यावरण मे संतुलन का नही होना। स्थानीय विधायक महानन्द सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि एक समय था जब रोटी, कपड़ा और मकान की ही जरूरत को समझा जाता था। परन्तु वर्त्तमान समय में रोटी, कपड़ा और मकान के अलावे शिक्षा और स्वास्थ्य भी अतिआवश्यक हो गया है।
उन्होने नोबेल पुरस्कान विजेता आर्मत्य सेन के बारे में बताया कि वे किस तरह से लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक ने विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। वृक्षारोपण करते हुए कुछ बच्चों को धूप में ही बुलाकर कुछ देर खड़ा किया, कुछ देर के बाद बच्चें वृक्ष की ओट में जाकर खड़ा हो गयें। तो इस प्रकरण पर बच्चों को एक वास्तविक ज्ञान देते हुए बताया कि किस तरह से आज तुम धूप से बचने के लिए पेड़ों की छांव में जाकर खड़े हो गये।
ठीक इसी तरह से जब ये वृक्ष पौधे अगर धरती पर नहीं होंगे तो ये धरती बंजर भूमि बन जायेगी। साथ ही बच्चों को अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें इसके लिए उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की टीचर कविता शर्मा, संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित हुए।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट