पेट्रोल पम्प पर रंगदारी नहीं देने पर मचाया उपद्रव,पम्प मालिक ने लगाया सुरक्षा की गुहार
नवादा : जिले में अपराध व अपराधी बेलगाम हो चुका है। अपराधियों ने पेट्रोल पंप को निशाना बनाना आरंभ कर दिया है। ताजा मामला नवादा-जमुई पथ पर जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा मोड़ के पास रहे चक्रपाणि फ्यूल स्टेशन की है जहां असमाजिक तत्वों ने रंगदारी नहीं देने पर जमकर तोड़-फोड़ करते हुए उत्पात मचाया। घटना से आहत पेट्रोल पम्प मालिक मथुरा प्रसाद यादव ने थाना को आवेदन देकर जान-माल व सुरक्षा की गुहार लगाई है।उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गंगटा गांव के कई असमाजिक तत्वों द्वारा रंगदारी मांगे जाने को लेकर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दिया जा रहा था।
शनिवार को तीन बाइक पर सवार 6 लोग पेट्रोल लेने के लेने पम्प पर पहुंचा और तीनों बाइक में दो-दो सौ रूपये का पेट्रोल भरवाया, लेकिन जब पेट्रोल का रूपये मांगा गया, तब उक्त सभी लोगों ने नोजल मैन के साथ मारपीट करते हुए उसके पास रहे लगभग 35 हजार रूपये लूटकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उसके साथ लगभग एक सौ की संख्या में गांव के लोग पेट्रोल पम्प पर पहुंच रोड़ेबाजी करने लगे। लोगों का हुजूम देख सभी स्टाफ पेट्रोल पम्प से भागकर अपना जान बचाया।
घटना की जानकारी वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को देते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना बाद थानाध्यक्ष पेट्रोल पम्प पर पहुंच मामले की तफ्तीश करने में जुट गए। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि पैसे के लेनदेन में विवाद हुई है। सूचना बाद वारिसलीगंज थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें इसके पूर्व रोह पेट्रोल पंप संचालक से अपराधी 10 लाख रुपये की लूट कर चुके हैं जिसका अबतक खुलासा करने में पुलिस विफल रही है।
एनएच 20 पर अंधेरा रहने से आये दिन हो रहे हादसे
नवादा : फोरलेन निर्माण कंपनी गावर कंस्ट्रक्शन ने एनएच 20 पर स्ट्रीट लाइटें तो लगाई हैं, लेकिन ये स्ट्रीट लाइटें अंधेरा दूर करने की बजाय शोभा की वस्तु बनी हुई हैं। ऐसे में आये दिन हादसे हो रहे हैं। रजौली से बख्तियारपुर तक एनएच-31 सड़क मार्ग को फोरलेन में अपग्रेड करते हुए एनएच-20 सड़क का नाम दिया गया है। सड़क निर्माण पूरा दिखा कर टोल प्लाजा चालू कर वाहनों से वसूली शुरू कर दी गई है। लेकिन सड़कों का काम अभी भी अधूरा है, वहीं स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, तो जलती नहीं है। कहीं पुल बना दिया गया है,तो सर्विस रोड ही नहीं दी गई है। इसके अलावा चौक-चौराहा पर भी सड़कों को जोड़ने वाली मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है।
प्रति दिन फोरलेन सड़क पर झाड़ू लगाने के लिए वाहन रखे गए हैं। लेकिन सफाई नहीं की जाती है। जिसके कारण वाहनों के आवागमन से काफी धूलकण उड़ते हुए बाइक सवारों एवं राहगीरों की आंखों में जाते हैं जिससे वे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और जान तक गंवानी पड़ रही है। कभी-कभी तो सड़कों पर इतनी धूल उड़ती है कि दिन में भी रात का नजारा नजर आता है।
रजौली से पहले फेज का कार्य पूरा दिखाया गया है । पुल व वाहन पड़ाव समेत चौक-चौराहों पर सभी जगहों पर बिजली के खंभे लगाए गए। रजौली आने वाले यात्री डरे-सहमे रहते हैं। लोगों को लगा था कि शाम होते ही फोरलेन के समीप स्ट्रीट लाइटों की दूधिया रोशनी से सड़कें जगमगा जाएंगी। लेकिन गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के ढुलमुल रवैये से अभी तक रजौली से नवादा के बीच टोल प्लाजा एवं अन्य दो तीन जगहों पर सड़कों पर स्ट्रीट लाइटों की रोशनी दिखाई पड़ती हैं। रजौली बाइपास में न तो पुल पर लाइटें जलती हैं और न हीं साइड सड़कों पर जिससे रात्रि में दूर-दराज से रजौली आने वाले यात्री डरे-सहमे रहते हैं।
राहुल राज अठघरा,बब्लू पंडित,राज चौधरी,श्रवण कुमार,मोती आदि ने बताया कि रजौली बख्तियारपुर फोरलेन हाईवे पर रजौली क्षेत्र में एलईडी स्ट्रीट लाइटों के जलने से रात को पैदल सफर करने में सुविधा होगी। कहते हैं टोल प्लाजा अधिकारी टोल प्लाजा अधिकारी ने बताया कि स्ट्रीट लाइट को लेकर फोरलेन सड़क निर्माण कम्पनी को कई बार ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई है। लेकिन टोल प्लाजा के शुरू होने के बाद भी अब तक सड़क में लगी लाइट नियमित रूप से नहीं जल पा रही है।
बिना आंखों के जन्मे बच्चे का कराएंगे इलाज, किया मैसेज- चल बेटा गुलशन
नवादा : एक मां के लिए सुखद अहसास होता है, जब उसका बच्चा धरती पर जन्म लेता है। लेकिन दुःख तब होता है जब बच्चा आए और पता चले कि उसमें कमी है तो उस मां परे क्या गुजरेगी। इस धरती पर एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसकी आंखें ही नहीं है। मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का है।
सोनू सूद बने मसीहा
इस गांव में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है, जिसकी आंखें नहीं है। पीड़ित बच्चे के परिवार के पास पैसे का अभाव रहने के कारण अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पा रहा है। पीड़ित बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर देख बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस गरीब परिवार के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं।
सोनू सूद ने उठाया इलाज का जिम्मा
सोनू सूद ने बिना आंखों के बच्चे गुलशन का इलाज कराने का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया है। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा है की’ चल बेटा गुलशन समय हो गया है,अब अपनी आंखों से दुनिया देख’। गौरतलब है कि बिन आंख के जन्मे 11 महीने का मासूम गुलशन अब सिर्फ सोनू की वजह से सामान्य जीवन जी पाएगा।
पीड़ित बच्चे के पिता हैं रिक्शा चालक
गुलशन के पिता राजेश चौहान रिक्शा चालक बताए जाते हैं। पीड़ित बच्चे गुलशन के पिता राजेश रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। मां गृहिणी हैं। गुलशन के परिवार का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत सारे चेकअप हुए लेकिन ऐसी किसी बात का संदेह नहीं था।
सोनू सूद की वजह से अब दुनिया देखेगा गुलशन
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की वजह से अब गुलशन बहुत जल्द दुनिया देखेगा। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि सोनू सूद सिर्फ एक्टर ही नहीं हैं बल्कि वो हर जरूरतमंद देशवासी के लिए मसीहा बन चुके हैं। सोनू सूद ने कई लोगों की मदद करके उन्हें नई जिंदगी दी है। पीड़ित बच्चे का परिवार सोनू सूद को अपना ‘भगवान’ मान चुका है।
“सोनू सूद हैं सुपरहीरो”
गौरतलब है कि बॉलीवड स्टार सोनू सूद हमेशा जरूरत मंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। सोनू सूद आज बॉलीवुड का ऐसा चेहरा बन चुके है, जिन्हें पूरी दुनिया के लोग उनकी नेकी की वजह से प्यार और इज्जत की नजरों से देखते हैं। सोनू सूद के इस एलान के बाद फैंस उन्हें सुपरहीरो बता रहे हैं।
महिला की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव में शनिवार की रात्रि महिला की संदिग्ध मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वारिसलीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश करते हुए शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव निवासी बालक चौधरी दस वर्ष पूर्व अपनी बेटी प्रियंका कुमारी की शादी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा ग्रामीण स्व गनौरी चौधरी के पुत्र नवीन चौधरी के साथ किया था। शादी के बाद खुशी खुशी दामपत्य जीवन व्यतित करते हुए दो पुत्र और एक पुत्री को जन्म दी।
मृतका के पिता ने बताया कि समयांतराल भैसुर और पति के साथ किसी न किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था। इस दौरान भैसुर मेरी बेटी के साथ मारपीट किया करता था।उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि पति और भैसुर ने मेरी बेटी को गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर दिया। हत्या बाद दामाद ने बेटी को सांप काटने से मौत हो की जानकारी दी, जिसके बाद अपने परिवार के साथ बेटी के ससुराल मोसमा गांव पहुंचे तब देखा की उसका शव घर के बाहर पडा़ है और सांप काटने का निशान कही नहीं है।
उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या कर दी गई है। संवाद प्रेषण तक शव थाना में पडा़ है, दोनो पक्षों के बीच समझौता करने की बात समाज के लोगों के साथ हो रही है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । किसी प्रकार का आवेदन अबतक प्राप्त नहीं है, आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संभव हो सकेगा।
सर्पदंश से दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
नवादा : जिले के दो अलग अलग स्थानों में एक ही दिन दो किसानों की सर्पदंश से मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम मच गया। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामला रविवार का है। पहली घटना काशीचक थाना क्षेत्र के रेवरा गांमें हुई। खेत में काम करने के दौरान अनिल कुमार सिंह का पुत्र राकेश कुमार को हाथ में सांप डस लिया जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वारिसलीगंज अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया था जहां युवक ने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना पकरीबरामा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में खेत में काम कर रहे किसान के पैर में सांप ने डंस लिया।इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान बाजितपुर गांव के श्रीकांत सिंह के रूप में किया गया है। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दोनों घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि दोनों लोग किसान थे और किसानी का काम करते थे। अपने ही गांव में किसान का काम खेत में कर रहे थे। उसी दौरान सांप ने डस लिया।
लोकसभा के भावी प्रत्याशी खेतों में कर रहे किसानों की मदद
नवादा : आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी सशक्त उम्मीदवारी तय करने के लिए राजद के बिहार प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव ने जनसंवाद की व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। कार्ययोजना के प्रथम सत्र में पुरे जिले में संवेदना यात्रा शुरू की जिसमें सैकड़ो दुखी निर्धन और समय का मारा परिवार से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग दिया गया।
दूसरे सत्र में जिले के किसानों की आंतरिक संवेदना से जुड़ने की कोशिश की जा रही है। भाई बिनोद यादव ने दिनभर का समय सदर प्रखण्ड के भगवानपुर पंचायत स्थित घंघौली गाँव के किसानों के साथ बिताया। गाँव के बधार में पहुंचकर उन्होंने किसानों के साथ प्रत्येक कृषि कार्य में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने मोरी कबाड़ कर उसकी आँटी तैयार की। उसके बाद हल और ट्रैक्टर से खेत की जुताई सिद्धहस्त किसान की तरह किया। महिला किसानों के साथ कादो किये गए खेत में धान रोपने का अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण किसान मौजूद रहें जिन्होंने एक स्वर में भाई विनोद यादव के इस पहलकदमी की प्रशंसा की।
ग्रामीण किसानों ने बताया कि जमीन से जुड़कर किसानों के सुख-दुःख की परवाह करने वाला नेता ही नवादा का सांसद बन सकता है। विनोद यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि किसानी तो हमारे खून में शामिल है लेकिन गाँव के किसानों के साथ खेत में उतरना हमारे लिए किसी तीर्थाटन से कम नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं को तह तक समझ कर ही उनके हक़ हकूक की लड़ाई लड़ी जा सकती है। राजद के वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि किसानों के साथ खेत से जुड़ने का अर्थ है देश की पवित्र माटी से जुड़ना। विनोद यादव मिट्टी से जुड़े नेता हैं और ऐसे नेता का संसद भवन पहुँचने से ही जिले का कल्याण संभव है।
मौके पर भोली यादव, प्रोफ़ेसर जितेंद्र प्रसाद यादव, देवकी यादव, सुनील यादव ,कमलेश यादव ,धर्मेंद्र नोनिया, अनिल यादव ,सतीश कुमार ,शकील खान, वीरेंद्र यादव ,द्वारका यादव, कृष्णा मांझी ,ललन मांझी ,सुरेश मांझी, शालो यादव ,मुकेश यादव संदीप यादव आदि शामिल थे।
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर,हुई मौत,परिवार में मचा को हराम
नवादा : एनएच-20 निर्माणाधीन फोरलेन पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारण गांव निवासी लालकेश्वर रजवार उर्फ रामजी रजवार का 46 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र रजवार काम कर बाइक से अपना घर लौट रहा था, तभी झारखंड की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे उपेन्द्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जख्मी उपेन्द्र को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि इलाज के क्रम में उसकी मौत विम्स पावापुरी में हो गया। मौत की सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसी दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
254 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार, बाइक जब्त
नवादा : जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने हेतु विशेष सर्च अभियान के तहत अकबरपुर थाना के द्वारा तीन अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर 254 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर बाइक जप्त किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
बलिया खुर्द के पास से 20ली देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वाहन जाँच के दौरान गुरुचक मोड़ के पास से 204 ली देशी महुआ शराब तथा एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। अकबरपुर हाट के पास से 30ली देशी महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ़्तार किया गया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।