23 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

नहरों में पानी की गारंटी हो अन्यथा किसान करेंगे आंदोलन, समानांतर चैनलों में भी तांतिल से पानी देना उचित नहीं–महानन्द

अरवल : नहरों को तांतिल से पानी देने के कारण किसानों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है समानांतर चैनलों में भी तांतिल से पानी देना कहीं से उचित नहीं है। मुड़िका रजवाहा, अयियारा रजवाहा समेत आरसी-1 एवं आरसी -2 को भी पानी तांतिल के जरीए दिया जाना किसानों के लिए काफी दिक्कत है। बातों की जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने बताया किआज सवेरे ही कई किसानों ने फोन पर खबर दी कि नहरों में पानी का भारी दिक्कत है। खबर मिलते ही तुरंत सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचकर नहरों की स्थिति के बारे में जायजा लिया और उच्च पदाधिकारियों से बात कर तांतिल प्रक्रिया से नहरों में पानी देने का लंबा अवधि का विरोध किया।

उन्होंने बताया कि तांतिल एक सप्ताह के लिए लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार को यूपी एवं एमपी की बीजेपी सरकार पर दबाव बनाने की जरूरत है ताकि किसानों को पानी मिल सके । बिहार का अपना हक मिल सके। पनबिजली के लिए दिए जाने वाला पानी को कृषि कार्य के लिए मिलने वाला पानी में से कटौती एक भी बून्द भी करना वाजिब नही है। यदि 1973 के बाणसागर समझौता के तहत जितना पानी बिहार को मिलना चाहिए, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारें उतना पानी नहीं दे पा रही है।

swatva

अब तो और भाजपा की सरकार हो जाने के कारण इसे कटौती कर रहे है और बिहार को तबाह करने पर आमादा है। इसलिए हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि अपना हक के लिए मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सरकार पर दबाव बनाया जाए और जितना पानी हम लोगों को चाहिए उतना लिया जाए। उन्होंने कहा कि अनावृष्टि के कारण खेतों में पानी नहीं है। पीने का पानी का भी लेवल कम होते जा रहा है। लोग भारी संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में नहर का पानी भी एक सप्ताह तक के लिए तांतिल व्यवस्था के तहत बंद कर दिया जाना कहीं से उचित नहीं है।

इसलिए हम मांग करते हैं कि सबसे पहले तो एक सप्ताह के लिए तांतिल व्यवस्था को रद्द किया जाए और इसे एक-दो दिन के अंदर ही चालू करने की परंपरा शुरू किया जाए। ऐसा नहीं होगा तो किसानों में भारी आक्रोश उतपन हो जाएगा और किसान आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है की किसानों के पानी में कोताही न करें। समय पर पानी की व्यवस्था जरूर करें।

मगध हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर दाउदनगर के सौजन्य से स्थापित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन समाजसेवियों ने किया

अरवल : ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल मधुश्रवा में लगने वाले मलमास मेले के दौरान आने जाने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर समाजसेवी आगे आ रहे हैं इसी कड़ी में रविवार को मगध हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर दाउदनगर के बैनर तले चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।

शिविर का उद्घाटन मेला मालिक उदय सिन्हा समाजसेवी विक्रम सिंह पूर्व जिला प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा मुखिया आनंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व पुजारी अंकुश गिरी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बिहार में लगने वाले दो स्थानों पर मलमास मेले में एक मधुश्रवा भी शामिल है जहां बिहार के कोने कोने से भगवान भोले शंकर के भक्त पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं।

इस दौरान शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है अक्सर देखा जाता है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रचंड गर्मी की चपेट में आने से कुछ लोग अस्वस्थ हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में शिविर के माध्यम से लोगों को फर्स्ट ऐड सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया है चिकित्सा शिविर में फर्स्ट ऐड के साथ-साथ मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी समाजसेवियों द्वारा उठाए गए कदम से आने जाने वाले शिव भक्तों को काफी लाभ मिलेगी हालांकि जिला प्रशासन द्वारा भी आयोजित मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग को कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

मधुश्रवा मेला में आने जाने वाले असामाजिक तत्व पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर- आनंद सिन्हा

अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश मधुश्रवा मेला में पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह यादव के द्वारा मेले के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है इस संदर्भ में इस्माइल पुर कोयल पंचायत के मुखिया सह मेला अध्यक्ष आनंद सिन्हा ने बताया कि शांति समिति की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा पहलेजा पंचायत की मुखिया सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया था जिसके आलोक में रविवार को सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

मंदिर परिसर के सोलह स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा को स्थापित किया जाएगा बाकी दूरदराज से आने वाले भक्तों के बीच में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके पूर्व के आयोजित मेले में चोरी पैकेट मारी के अलावा अन्य प्रकार की घटनाओं का अंजाम अपराधिक तत्वों द्वारा दिया जाता रहा है।

सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद वैसे तत्वों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी और उनके मंसूबे पर हर हाल में पानी फेरने का प्रभावी ढंग से कदम उठाया जा सकेगा मेला के दौरान उपद्रव करने वाले छेड़छाड़ करने वाले एवं चोरी करने वाले बदमाशों पर निगरानी रखने के लिए काफी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम को सामाजिक स्तर पर काफी सराहना की जा रही है।

नदौरा गांव में ही बनेगी पंचायत सरकार भवन, सरपंच की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

अरवल : नदौरा पंचायत के मुखिया के मनमानी के खिलाफ रविवार को नदौरा गांव में नदौरा पंचायत के सरपंच मनीष सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया की पंचायत सरकार भवन नदौरा गांव में ही बने चुकी नदौरा पंचायत का मुख्यालय नदौरा गांव ही है लेकिन स्थानीय मुखिया की मनमानी एवं गैर जिम्मेदाराना हरकत के वजह से मुखिया पंचायत सरकार भवन को किसी अन्यत्र गांव में निर्माण करवाना चाह रहे हैं।

जिसका नदौरा गांव के ग्रामीण विगत एक माह से लगातार विरोध कर रहे हैं ग्राम सभा के बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी सूरत में नदौरा गांव में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना चाहिए। अगर पंचायत सरकार भवन नदौरा गांव में नहीं बना तो नदौरा गांव के लोग सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे नदौरा गांव के लोग पंचायत सरकार भवन को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की भी मूड बनाए हुए हैं। ऐसे में पूरे ग्रामीण एकजुट होकर एक स्वर में यह कहते देखे जा रहे हैं कि किसी भी कीमत में पंचायत सरकार भवन नदौरा गांव में ही बने बैठक के दौरान उपस्थित सरपंच मनीष सिंह ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के तहत भी यह कहा गया है कि पंचायत सरकार भवन पंचायत के मुख्यालय गांव में ही बननी चाहिए ऐसे में मुखिया बृजेंद्र कुमार उर्फ मंटू शर्मा मनमानी करके अपने गांव महमदपुर में बनवाना चाह रहे हैं जो पंचायती राज अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन भी कहा जा सकता है।

ऐसे में राज्य सरकार व जिले के आला अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सरकार भवन नदौरा गांव में ही निर्माण कराएं सरपंच ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो नदौरा गांव के बच्चे बूढ़े व महिलाएं भी इस आंदोलन को मूर्त रूप देने में लगे हैं। आने वाले दिनों में नदौरा गांव के लोगों की अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो गांव के लोग इस मांग को सड़क से सदन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत अलेक्स ने की! इस मौके पर नदौरा पंचायत के पूर्व मुखिया रवि शंकर कुमार प्रसाद श्री राम सिंह, नदौरा समिति बैजनाथ उर्फ़ क्रांति, मुखिया प्रत्याशी मुन्ना कुमार, अशोक रविदास, धर्मेंद्र रविदास, आनंद कुमार, अभिषेक मौर्य, दीपनारायण सिंह, संजय चंद्रवंशी एवं सैकड़ो की संख्या पुरे पंचायत से ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

नीलम दीदी की मनाई जाएगी जन्मतिथि उत्सव शिव शिष्य लगाएंगे वृक्ष- विजय प्रसाद केसरी

अरवल : सदर प्रखंड परिषद स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शिव शिष्य परिवार नीलम आनंद की 73 वे जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिए बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता शिव कार्य समिति के जिला अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ सेठ जी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए शिव कार्यसमिति के जिला कोषाध्यक्ष विजय प्रसाद केसरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 27 जुलाई को दीदी नीलम आनंद के जन्म दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए निर्णय लिया गया है जी 2 घंटे का संकीर्तन भजन ‘हर भोला’ हर शिवा’ के साथ नीलम दीदी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी इसके बाद शिव शिष्य परिवार द्वारा आओ सांसे हो रही है।

कम वृक्ष लगाएं हम स्लोगन के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इन्होंने शिव शिष्य परिवारों को वृक्ष लगाने का आह्वान किया क्योंकि शिव शिष्य के जनक हरिद्रा नंद जी के द्वारा नीलम दीदी के जन्मदिवस पर हमेशा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाता रहा है। इस कार्यक्रम को लगातार जारी रखने का दायित्व हम सभी शिव शिष्य परिवार को बनता है। इस अवसर पर शैलेश प्रसाद नीरज भाई उषा वर्मा उषा कुमारी अनिरुद्ध कुमार श्रीवास्तव के अलावे दर्जनों शिव शिष्य परिवार उपस्थित थे।

अपराधियों पर रखी जा रही है पैनी नजर उनके मंसूबे को नहीं होने दे सफल- पुलिस अधीक्षक

अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर जिले क्षेत्र से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाई जा रही है इसके तहत अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष रूप से लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।

पिछले चौबीस घंटों में विभिन्न कांडों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सभी थाना एवं ओपी अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। जेल से छूट कर आने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उनके मंसूबे को चकनाचूर करने के लिए उनके योजना के पूर्व ही गिरफ्तार करने के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपराधिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी के साथ-साथ उनके मंसूबे को नाकाम करने में सहयोग करने की अपील की है ताकि ऐसे लोगों को समय रहते ही काबू में किया जा सके।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here