पॉलिटेक्निक के रिजल्ट में दिशा क्लासेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

0

– बिहार स्टेट में अंडर 100 कई विद्यार्थी शामिल, ऑल बिहार रैंक दो पाने वाले श्रवण और ऑल बिहार रैंक 7 रैंक लाने वाली ज्योति चौधरी संस्थान की विद्यार्थी  

नवादा सदर : बिहार पॉलिटेक्निक की परीक्षा में नवादा दिशा क्लासेज के छात्र-छात्राओं का शानदार रिजल्ट रहा है. संस्थान के विद्यार्थियों ने बिहार पॉलिटेक्निक के ऑल बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले श्रवण कुमार और सातवां रैंक के स्थान करने वाले ज्योति चौधरी ने संस्थान का मान बढ़ाया है। संस्थान के निदेशक इंजीनियर अबोध कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2023 के प्रकाशन के बाद विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ऑल बिहार रिजल्ट अंडर हंड्रेड में संस्थान के दर्जनों विद्यार्थी शामिल हैं। कुल 80 से अधिक विद्यार्थियों का पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए रिजल्ट आया है। संस्थान के विद्यार्थी श्रवण कुमार ने ऑल बिहार जनरल कोटा में दूसरा स्थान तथा बीसी कोटा में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से संस्थान की ज्योति चौधरी ने फीमेल एससी कैटेगरी में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

swatva

दिशा क्लासेस सेंटर में पॉलिटेक्निक परीक्षा में शानदार रिजल्ट लाने वाले ज्योति चौधरी का शानदार सम्मान किया गया। निदेशक इंजीनियर अबोध कुमार के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में ज्योति चौधरी के परिजन भी मौजूद रहे। इंजीनियर अबोध कुमार ने बताया कि अब तक 80 से अधिक रिजल्ट आ चुके हैं।पॉलिटेक्निक के अलावे पारा मेडिकल, और आईआईटी की प्रवेश परीक्षाओं में भी दिशा क्लासेज के विद्यार्थियों का बेहतर रिजल्ट रहा है।

पॉलिटेक्निक की परीक्षा में 48 वां स्थान लाने वाले सत्येंद्र कुमार, बीसी में 70 वा स्थान लाने वाले अनुज कुमार पिता विनोद यादव, अंकित कुमार रैंक 140, प्रियंका पंडित रैंक 148, रिमझिम कुमारी रैंक 153, धर्मेंद्र कुमार इबीसी रैंक 162, अंजनी कुमारी रैंक 175, प्रिंस कुमार बीसी में 191, काजल कुमारी एससी रैंक 198 आदि का रिजल्ट बेहद शानदार रहा है. इसके अलावा सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 80 से अधिक रही है। संस्थान में सभी सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। शनिवार को ज्योति चौधरी का सम्मान किया गया. इस दौरान उनके अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here