Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

20 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

जिले में 25 अतिथि शिक्षकों की होगी बहाली, आवेदन की अंतिम तिथि आज

नवादा : जिले के विभिन्न सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 25 अतिथि शिक्षकों की बहाली होगी। बहाली को लेकर आवेदन जमा करने की कार्रवाई शुरू हो ने चुकी है। पहले दिन 56 अभ्यर्थियों ने अतिथि शिक्षक बनने के लिए आवेदन जमा किया। दूसरे दिन 128 आवेदन जमा हुआ। आवेदन 20 जुलाई तक जमा लिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गणित में 5 भौतिकी में 5, अंग्रेजी में 5, रसायनशास्त्र में 5, प्राणीशास्त्र में 2 और वनस्पतिशास्त्र में 3 रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की बहाली होगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 25 रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि रूप में सेवा देने प्रोजेक्ट अर्हताधारी अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन 20 जुलाई तक प्रोजेक्टर कन्या इंटर विद्यालय नवादा में जमा लिया जाएगा। समयावधि के समाप्ति के उपरान्त प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को आवेदित विषय में स्नातकोत्तर (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ) बीएड की योग्यता होना अनिवार्य है।

एसटीईटी (पेपर-2) उतीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। परन्तु गणित, भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थी की अनुपलगता की स्थिति में न्यूनतम 55% अंकों के साथ बीटेक अथवा एमटेक की होगी। साथ ही आवेदन प्रपत्र के साथ शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आवासीय प्रमाण-पत्र,ईडब्ल्यू एस से संबंधित प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना है। अधिकतम मानदेय 25 हजार रूपए मासिक होगा।

अतिथि शिक्षक की सेवा स्वीकृत पद के विरूद्ध आरक्षण नियमों का पालन करते हुए ली जाएगी। राजकीय, राजकीयकृत एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कोर्टमेरिज देने वाले अतिथि शिक्षक विद्यालय के लिए शिक्षक के नियोजन होने तक कार्यरत रहेंगे।

अतिथि शिक्षकों कोर्ट 1000 रूपये प्रति कार्य दिवस की दर से अधिकतम 25 दिन यानि 25 हजार रूपए प्रतिमाह पारिश्रमिक दिया जाएगा। आवेदन जमा करने की तिथि 17 से 20 जुलाई, मेधा सूची तैयार 21 जुलाई,मेधा सूची का प्रकाशन 22 जुलाई,मेधा सूची पर आपति 24 जुलाई,आपत्तियों का निराकरण 25 जुलाई,मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 26 जुलाई,चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त करना 27 एवं 28 जुलाई,विद्यालय आवंटन 29 जुलाई, विद्यालयों में योगदान 30 जुलाई से 31 जुलाई।

अधगकारियों की उदासीनता की बलि चढ़ी पोषण वाटिका योजना

नवादा : जिले के अधिकारियों की उदासीनता के कारण विद्यालयों में संचालित होने वाली एक अच्छी योजना की बलि चढ़ गई। योजना ऐसी जिससे बच्चों का बेहतर पोषण होता, स्कूल परिसर हरा-भरा होता। इतना ही नहीं अगर ठीक से ध्यान दिया जाए तो स्कूल को राजस्व भी मिलता। पर अफसोस ऐसा नहीं हो सका। हम बात कर रहे हैं पोषण वाटिका योजना की। साल 2020 में जिले के 530 स्कूलों का चयन पोषण वाटिका के लिए किया गया था। चयन के उपरांत रोह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुंजैला, रजौली प्रखंड के प्राणचक आदि विद्यालयों में पोषण वाटिका योजना की शुरुआत की गई थी।

इन विद्यालयों में छात्र खुद से उपजाई गई हरी सब्जियों का सेवन मध्याह्न भोजन में कर रहे थे। ताजी सब्जियों से भोजन की गुणवत्ता भी बेहतर हो गई थी। रजौली के प्राणचक में सीएम का कार्यक्रम था तो वहां भी पोषण वाटिका तैयार की गई थी। इसमें बैगन,मिर्च,टमाटर,गोभी की उपज हो रही थी। लेकिन कुछ समय बाद ही यहां पोषण वाटिका का पोषण ज्यादा समय तक नहीं हो पाया। कारण कि विभाग से चयन की कार्रवाई तो की गई लेकिन कार्य को अंतिम रूप नहीं दिया गया। लिहाजा जिले में ज्यादातर स्कूलों में पोषण वाटिका धरातल पर नहीं दिख रही है।केला, अमरूद, नींबू, पपीता और सहजन के पौधे लगाने की योजना थी पोषण वाटिका का उद्देश्य अध्ययनरत छात्रों को खुद की उपजाई हरी व ताजी सब्जियां उपलब्ध कराना है।

जिले के कई स्कूलों में काफी जमीन परती है। इन स्कूलों में हरी सब्जियां उपजाकर बच्चे खुद के लिए सब्जी का इंतजाम कर सकेंगे और अधिक उत्पादन होने पर बाजार में उपलब्ध करा सकेंगे। इससे स्कूल के बुनियादी ढांचे होंगे जीवन विकासात्मक कार्य होंगे,जीवन पोषण वाटिका में जैविक खेती होती, बिना किसी रासायनिक प्रयोग के शुद्ध भोजन।

वाटिका में केला, अमरूद, नींबू, पपीता और सहजन के पौधे लगाने की योजना थी ताकि बच्चों को पौष्टिक फल व खाने से बच्चों में ऊर्जा मिलती। इसके अलावा पालक, गोभी, धनिया, ना, मिर्च, बैगन, लौकी आदि की खेती कर बच्चों को मध्याह्न भोजन में हरी सब्जी परोसी जाती। समीक्षा के दौरान पोषण वाटिका की एंट्री का निर्देश मध्याह्न भोजन के निदेशक ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को बताया है कि विभागीय एमआईएस में अंकुरण परियोजना अन्तर्गत विद्यालयों में पोषण वाटिका निर्माण / संचालन के आंकड़ों की समीक्षा की गई।

समीक्षोपरान्त यह पाया गया कि उपरोक्त संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि नहीं की जा रही है। अब एंट्री का निर्देश मिला है। सामग्री के लिए 5 हजार अनुदान का था प्रावधान:-राशि नहीं मिली पोषण वाटिका निर्माण करने के लिए चयनित विद्यालयों में खेती में प्रयुक्त सामग्री खरीदने के लिए 5000 रूपये अनुदान देने का प्रावधान किया गया था जिससे स्कूल प्रबंधक कुदाल, खुरपी, बाल्टी, मग, सिंचाई के लिए जरूरी सामग्री एवं घेराबंदी की सामग्री खरीद करते लेकिन किसी भी स्कूल को राशि ही नहीं मिली।

1000 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, वाहन जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने महुडर में छापामारी कर 1000 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मौके पर शराब से लदे मैजिक वाहन को जप्त किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

बताया जाता है कि पुलिस को महुडर गांव के युगल मांझी द्वारा मैजिक वाहन से महुआ शराब की बड़ी खेप लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च के दौरान मैजिक वाहन की तलाशी के क्रम में शराब बरामद होते ही मांझी को वाहन व शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद आरोपी से पूछताछ आरंभ की है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत

नवादा : जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मौत के उग्रवाद बाद परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। नगर थाना क्षेत्र के बुधौल जंगल बेलदारी गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

बताया जा रहा है कि मृतक अपने खेत की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान बुधौल जंगल बेलदारी गांव निवासी कैलाश चौहान के रूप में किया गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

चीनी मिल में स्क्रेपर कार्य के दौरान दुर्घटना में अपंग मजदूर के समक्ष इलाज़ का संकट, सहायता से हाथ खड़ा किया स्क्रेपर कंपनी ने

नवादा : जिले का गौरव एक मात्र वारिसलीगंज चीनी मिल उद्योग अब महज दो तीन महीने बाद अपना अस्तित्व पुरी तरह से खो देगा। कोलकाता की यशस्वी स्क्रेपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा मिल के कल पुर्जाे को स्क्रेपर के तौर पर खरीद लिया गया है। तीन महीने से मशीनों की कटाई का काम किया जा रहा है। मशीनों की कटाई में कुछ दक्ष तथा कुछ लोकल मजदूरों से दैनिक मजदूरी देकर कार्य लिया जा रहा है।

इसी क्रम में 26 मई 2023 को मिल गोदाम का छप्पर से कनस्तर को खोलने के दौरान मंजौर पंचायत की सुल्तानपुर ग्रामीण भोनू महतो का 21 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मजदूरी कार्य करने के दौरान छप्पर से लुढ़क कर जमीन पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिवार के सदस्यों ने इलाज़ के लिए विम्स पावापुरी लेकर गए, जहां मजदूर की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

परिवार के सदस्यों ने पवन को इलाज़ के लिए पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां करीब एक महीने तक इलाज़ चला। इस दौरान काफी राशि खर्च हो चुकी है, जबकि स्क्रेपर कंपनी के द्वारा दो किश्तों में मात्र 40 हज़ार रुपये नकदी देकर अपना पल्ल झाड़ लिया। श्रम विभाग के कानून के अनुसार अगर वह मजदूर किसी असंगठित क्षेत्र से होता है और कार्य के दौरान जख्मी होने पर मजदूर के इलाज का सारा खर्च क्षतिपूर्ति के तहत संबंधित कंपनी को देना होता है, परंतु जख्मी मजदूर के मामले में स्क्रेपर कंपनी खर्च देने के नाम पर हाथ खड़ा कर लिया।

मजदूर को पैसे के अभाव में परिवार के लोग आधा अधूरा इलाज़ करवाकर पटना से घर वापस ले आया। इलाज़ के दौरान अब तक करीब तीन लाख से अधिक रुपये खर्च हो चुके है, जिसे मजदूर के दिव्यांग माता पिता ने अपना आवासीय भूमि का एक टुकड़ा बिक्री कर इलाज में लगा चुके है। स्थिति ऐसी है कि इलाज़ की कमी से अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

पत्रकारों द्वारा टेलीफोन से संपर्क बाद स्क्रेपर कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि ने इलाज़ के लिए 30 हज़ार रुपये ऑनलाइन भुगतान किया। मिल पहुंचे स्क्रेपर कंपनी के प्रतिनिधि आनंद जायसवाल इस संदर्भ की बात चीत में कहा कि मैंने आवश्यकता अनुसार जख्मी मजदूर को आर्थिक सहायता किया हूं। अभी तक उक्त मजदूर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं किया यह मेरी मानवता है।

अपने ही बुने जाल में फंसा युवक

नवादा : पड़ोसी को फंसाने के लिए युवक ने बड़ी साजिश रची उसके घर के छत पर चुपके से हथिय़ार और शराब रखवाकर पुलिस को फोन कर दिया..शुरूआती दौर पर वह अपने साजिश में कामयाब भी हो गया,पर जब पुलिस ने पूरे मामले की सघन जांच पड़ताल शुरू की,तो साजिश का खुलासा हो गया और अब साजिशकर्ता युवक अपने ही बुने जाल मे फंस गया..पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामला नवादा जिले के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है।गिरफ्तार युवक मिथिलेश उर्फ़ छोटु कुमार का अपने पड़ोसी उमेश सिंह से जमीन का विवाद चल रहा था इसलिए उसने उमेश को जेल भेजने की साजिश रची। उसने उमेश के घर के छत पर देशी कट्टा, कारतूस और शराब रखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के छत से एक देशी कट्टा, गोली और कई बोतल देशी- विदेशी शराब जब्त कर गृहस्वामी उमेश को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी।पुलिस की तफ्तीश में ज़मीनी विवाद को लेकर साजिश रचने का मामला सामने आया। हथियार रखकर साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया है। मिथिलेश की रची साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

जलवायु आनुकूल कृषि का तकनीकी प्रशिक्षण

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के कझिया ग्राम में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत धान की सीधी बुवाई तकनीक का प्रक्षेत्र प्रदर्शनों दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त के गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उन्होंने धान की सीधी बुवाई तकनीक के कार्य को सराहा तथा उन्होंने किसानों को तकनीक अपनाने हेतु जोर दिया।

कार्यक्रम के अनुसार कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल नवादा के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रंजन कुमार सिंह ने धान की सीधी बुवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और उन्होंने इसके फायदे के बारे में लोगों को बताया।

कार्यक्रम अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड के चयनित ग्राम कझिया, गोपालपुर, डेरवा, डेढ़गांव एवं महानंदपुर हैं। इनके चयनित ग्राम में खरीफ मौसम में 595 एकड़ में बुवाई हो रही है। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के सस्य वैज्ञानिक रविकांत चैबे, सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी , बिसा समस्तीपुर से तकनीकी सहायक भोला कुमार एवं प्रगतिशील कृषक मनोज कुमार के साथ अन्य कृषक उपस्थित रहे।