Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

सरकार के आदेश पर जनसंवाद कर किया जा रहा सभी सरकारी योजनाओं का समीक्षा : एसडीएम

बाढ़ : राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रखंडों में जनता के बीच जनसंवाद आयोजित करने का उद्देश्य सरकार द्वारा कार्यान्वित सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा करना है और इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकारी सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को देना है।

उक्त बातें एसडीएम डॉ० कुंदन कुमार ने अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोंधित करते हुये कहा। एसडीएम डॉ० कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोंधित करते हुये एएसपी भारत सोनी ने कहा कि पुलिस की आपातकालीन सेवा के लिये मोबाइल 112 हर संभव मौजूद रहेगा और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये 112 मोबाइल पुलिस सेवा वाहन की संख्या सरकार द्वारा बढ़ाये जाने का प्रावधान किया गया है।

एएसपी श्रीसोनी ने कहा कि किसी भी थाने में कोई ब्यक्ति द्वारा कोई सूचना या एफआईआर कराई जाती है तो उसकी एक प्रति तत्काल उस ब्यक्ति को उपलब्ध कराई जायेगी, इससे किन्ही को कहीं भटकना नही पड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन वीडियो अमरेश कुमार मिश्रा ने की।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में भूमि उपसमाहर्ता पम्मी रानी, कार्यक्रम में सीओ भास्कर कुमार मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रबिन्द्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी माधुरी द्विवेदी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी दिवा श्री बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी, पशु चिकित्सक अमरेंद्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख रीना देवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि खलील उल्लाह मंसूरी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरबिंद कुमार, मुखिया अशोक चौधरी, मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रामानुज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, समाजसेवी सुनील सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट