22 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

निरीक्षण के दौरान कई सेविका सहायिका अनुपस्थित पाए गए, होगी कार्रवाई

अरवल : जिले की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा सभी विभाग की निरीक्षण कराई जा रही है। ताकि जो संस्थान हैं उनकी स्थिति से अवगत हो सके और आवश्यक कदम उठाया जा सके जिले में अवस्थित विद्यालय, जन वितरण प्रणाली की दुकान, के अलावे अन्य जिससे आम लोगों का सीधा संबंध है उसके लिए विशेष नजर रखी जा रही है। इसके तहत जिले की अवस्थित एक सौ सतासी आँगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार किया गया। निरीक्षण के क्रम में एक आँगनबाड़ी केन्द्र बंद पाया गया तथा आठ केन्द्रों पर सेविका अनुपस्थित पाई गई एवं तेईस केन्द्रों पर सहायिका अनुपस्थित थीं।

निरीक्षण के दौरान एक केन्द्र पर घोर अनियमितता पाई गई, जिस पर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। चार केन्द्रों का भवन जर्जर स्थिति में पाया गया, जबकि चौबीस संचालित केन्द्रों की कार्यप्रणाली संतोषप्रद पाई गई। शेष केन्द्रों में पानी की समस्या, साफ-सफाई की कमी इत्यादि पाई गई। इसके लिए आवश्यक कदम और दिशा निर्देश जारी किया गया है।

swatva

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पांच प्रस्ताव को दिया गया स्वीकृति

अरवल : उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार के अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में ग्यारहवीं कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुल पांच प्रस्तावों पर स्वीकृति दिया गया। वित्तीय वर्ष 23-24 में समग्र शिक्षा एवं के जी बी भी का कुल स्वीकृत बजट 6491.203 लाख के व्यय की सहमति प्रदान की गई। कस्तुरबा गाँधी बालिका टाईप -4 के संचालन हेतु संचिका के माध्यम से स्वीकृती प्रदान कर प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। जिला नामांकन समिति की बैठक में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पर चर्चा की गयी।

यह कार्यक्रम एक जुलाई से इकतीस जुलाई 23 तक संचालित है। जिसमें वर्ग आठ से नव में नामांकन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये आयोजित है। अभी तक अरवल जिले में चौदह हजार नव सौ बारह के सापेक्ष में तेरह हजार से अधिक बच्चे नवम कक्षा में नामांकन ले चुके है। उपविकास आयुक्त द्वारा टोला सेवक, जीविका दीदी के माध्यम से प्रवेशोत्सव के सफल बनाने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में निदेशक डी आर डी ए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

अरवल पुलिस ने बड़ी घटना को देने आए दो अपराधियों को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने आए दो अपराधियों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि अरुण पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की दो संदिग्ध व्यक्ति देसी कट्टा लिए मोटरसाइकिल से नहर के रास्ते मेहंदीया कलेर के तरफ जा रहे हैं।

सूचना के आलोक में मेहंदिया थाना के गश्ती दल द्वारा तत्काल दोनों संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। दोनों की विद्वत तलाशी लेने के क्रम में एक लोहे का देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस एक विवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल एक सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया इस संबंध में महंगी या।

थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार पिता स्वर्गीय महावीर प्रसाद महाराजगंज थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद का निवासी है। दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जीशान आलम मोहम्मद रफीक आलम भूषण करवा थाना जिला औरंगाबाद का निवासी बताया गया है। एक हीरो होंडा कंपनी का मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 01 ई इन -7299 को भी जप्त किया गया है।

मेहँदीया पुलिस ने एक सौ लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल : जिले की मेहंदिया पुलिस और एल टी एफ की टीम के द्वारा सुन तटीय इलाके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मेहंदीया पुलिस और एल टी एफ की टीम के द्वारा सोहसा गांव के समीप सोन दियारा क्षेत्र से एक सौ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर अमरजीत पासी पिता जंगली पासी ग्राम दनवार बिहटा थाना इमादपुर जिला भोजपुर का रहने वाला बताया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में पता चला है कि बहुत दिनों से पुलिस को चकमा देकर सर आपका तस्करी कर रहा था। भोजपुर क्षेत्र से शराब पी के अरवल जिले के विभिन्न भागों में भेजने के लिए अपना नेटवर्क बना लिया था जिसकी भनक मेहँड़िया पुलिस को लग गई थी और उसके नेटवर्क के अनुसार जाल बिछाई गई जिसमें अंततः फंस गया।गिरफ्तार शराब तस्कर को नई उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

मनीपुर सतहत्तर दिनों से जल रहा है प्रधानमंत्री जी ने क्या किए बताएं – प्रवीण कुमार यादव

अरवल : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सच कहे थे कि बीजेपी का मतलब होता है भारत जलाओ पार्टी। ये लोग कभी भी भाईचारा का माहौल नहीं पसंद करते हैं उक्त बातें युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि केवल धर्म के नाम पर उन्माद दंगा फसाद भाई को भाई से लड़वाना यही बीजेपी के लोगों के एजेंडा है।

मणिपुर की महिलाओं के साथ जो हो रहा है सिर्फ बयान नहीं मोदी जी एक्शन की जरूरत है अभी तक मुख्यमंत्री को क्यों नहीं हटाया गया और शांति भी बहाल नहीं हो पाई है गृह मंत्री भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी क्या कर रही है।

देश को इसका जवाब चाहिए आपका भाषण नहीं मनीपुर 77 दिनों से जल रहा था आपने क्या किया ऐसी और भी घटनाएं हुई होंगी जिसे आप की भाजपा सरकार ने दबा दी होगी प्रधानमंत्री के रूप में आपके शासनकाल को काले अक्षरों से लिखा जाएगा आप अब तक के सबसे क्रूर निर्दई झूठा और महा मतलबी प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाएंगे पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है आप चाहे जितना मंत्रमुग्ध होकर खुद का गुणगान करें भारत के अंतरराष्ट्रीय छवि को आपने बहुत धूमिल कर दिया है बुद्ध महावीर अंबेडकर नेहरू और गांधी के देश को अपने बदनाम करने का काम किया है।

समाज के उत्थान के लिए एकजुटता अति आवश्यक – श्रवण कुमार

अरवल-अखिल भारतीय रोनियार वैश्य महासम्मेलन अरवल इकाई की बैठक बुलाई गयी। जिसकी अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष रविकांत ऊर्फ पिंकू गुप्ता के नेतृत्व में की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रोनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भाग लिए।अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा की समाज के उत्थान के लिए हम सभी को एकजुट रहना जरूरी है, तभी हम सभी राजनीतिक में अपनी भागीदारी पा सकते है।

बिहार के प्रत्येक जिले में रोनियार वैश्य महासम्मेलन के अपना धर्मशाला होगा,इसके लिए हम पांच लाख रूपये का राशि आवंटित करेंगे भूमि के लिए,आप सभी समाज के लोगों से अनुरोध है की अतिशीघ्र ज़मीन चिन्हित कराने की कृपा करें,इसके लिए हम आगे भी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। मौक़े पर इस मंच के अरवल जिला सचिव अरुण कुमार ऊर्फ पांडा,गणेश गुप्ता, संजय गुप्ता,मंटू गुप्ता,अजय कुमार व समाज के दर्जनों लोग शामिल थे।जबकि सभा के संचालन जय प्रकाश गुप्ता ने की।

अरवल पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस द्वारा पिछले चौबीस घंटों के अंतराल में वीसीएनबी के अनुसार चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान चलाकर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल के साथ सभी थाना और ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तारी अभियान चलाई गई इस दौरान चार वारंटी गृह भेदन कांड में तीन मध्य निषेध के मामले में एक कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल थाना क्षेत्र से 5 किंजर थाना क्षेत्र से दो परासी थाना से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है वही जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाई गई इसके तहत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने के विरोध में आठ हजार जुर्माना के रूप में वसूला गया है।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए चार मोबाइल धारकों को करायी गयी उपलब्ध – पुलिस अधीक्षक

अरवल : जिले की पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए कुल चार मोबाइल फोन बरामद किया गया स्वामित्व का सत्यापन कर पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा मोबाइल को सौंपा गया मालूम हो कि जिला अंतर्गत मोबाइल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुए जिले की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना ऊपर में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कुल चार मोबाइल फोन बरामद करते हुए मोबाइल के वास्तविक धारक को सौंपा गया इससे पूर्व भी जनवरी 23 से 6 जून 23 तक कुल 90 मोबाइल फोन का पता लगाकर धारकों को सौंपा जा चुका है इस ऑपरेशन के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी करवाई जारी रहेगी।

भिखारी के भेस में घर से पैसा चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

अरवल : भिखारी के भेस में घर से पैसा चोरी करने वाले गिरोह का अरवल पुलिस ने पर्दाफाश किया है मालूम हो कि थाना क्षेत्र के वासिलपुर गांव में एक भीख मांग रहे महिला के द्वारा एक घर में घुसकर पैंसठ हजार रुपया एवं एक मोबाइल चोरी कर ली गई इस संदर्भ में आठ जुलाई को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी प्राथमिकी के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ उस महिला की पहचान पूजा देवी पांडे पति अमितेश पांडे साकिन चौरी थाना रामनगर जिला औरंगाबाद के रूप में कर ली गयी। गुप्त सूचना के आधार पर 20 जुलाई को पता चला कि वही महिला 9 नंबर पुल के पास भिखारी के वेश में घूम रही है तत्काल अरवल थाना के द्वारा उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ किया गया।

पूछताछ के क्रम में महिला द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि चोरी किए गए मोबाइल संजीत इलेक्ट्रिक बैदरबाद में बेच दी है। एवं चोरी किए गए पैसे अपने साथी रिंकू कॉल पति रविंद्र कुमार कॉल नो नंबर पुल थाना जिला अरवल के घर रखने की बात स्वीकार की गई उक्त निशानदेही के आधार पर संजीव इलेक्ट्रिक का मालिक संजीत कुमार पिता जमुना विश्वकर्मा साकिन बैदराबाद थाना जिला अरवल के घर छापेमारी कर संजीत कुमार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया रिंकू कॉल के घर पर छापेमारी की गई उनके घर से मात्र 9 हजार रुपया बरामद किया गया पैसे के संबंध में पूछताछ करने पर रिकू कॉल के द्वारा बताया गया कि पैसे खर्च हो गए हैं।

उक्त महिला भिखारी के भेष में घूमती रहती है मौका पाकर घर में घुसकर चोरी कर लेती है इस संदर्भ में रिंकू कॉल पति रविंद्र कुमार कॉल 9 नंबर पुल थाना जिला अरवल संजीत कुमार पिता जमुना विश्वकर्मा सचिन बैदराबाद थाना जिला अरवल एवं पूजा देवी पांडे पति अमितेश पांडे सचिन चौरी थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है साथ में चोरी गए मोबाइल एवं 9 हजार रुपया भी बरामद किया गया है।

आयोजित जनता दरबार में अठावन पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों ने दर्ज करायी शिकायत

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल के निदेश के आलोक में इंडोर स्टेडियम, समाहरणालय परिसर, अरवल में समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिणी अरवल के द्वारा विज्ञापन संख्या 02/12 के अंतर्गत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकण से संबंधित अभ्यर्थियों के साथ जनता दरबार आयोजित किया गया।

स्वच्छ नामांकण के संबंध में जिन अभ्यर्थियों की शिकायतें थी उनके द्वारा एक-एक कर समादेष्टा से साक्षात्कार कर अपनी समस्याएँ लिखित एवं मौखिक रूप से देने को कहा गया। कुल 58 पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों ने लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई। जिसपर समादेष्टा द्वारा समुचित नियम परक कारवाई का आश्वासन दिया गया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी को एक समेकित विवरणी उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर संदीप कुमार वरीय समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, कंपनी कमांडर बिहार गृह रक्षा वाहिनी दिलीप कुमार ठाकुर अनुमंडल अग्निशामन पदाधिकारी के साथ गृह रक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।

बाढ़ से बचाव के लिए पांचवें दिन किया गया मॉक ड्रिल

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देशानुसार आज 21 जुलाई को बाढ से सुरक्षा एवं डूबने से बचाव 23 कार्यक्रम के पाँचवें दिन पन्तित घाट पर प्रशिक्षण सह मॉकड्रिल का अयोजन एस डी आर एफ टीम के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम का अयोजन अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुर्धा के अध्यक्षता में एवं आपदा प्रबंधन शाखा अरवल के देख रेख में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से घाट पर डूबने में बचाव के तरीकों डूबे हुए व्यक्ति को सी पी आर देने के तरीके, उनका के समय बचने के तरीके, सांप काटने पर क्या करें ना करें आदि बिन्दुओं पर चर्चा एव मॉक अभ्यास कर उपस्थित लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।इस अवसर पर सार्वभौम, जीविका समूह, साइंटिस्ट, पुलिस, मेडिकल टीम और अन्य लोगों ने भाग लिया।

गदका खिलाड़ी प्राची कुमारी को समाजसेवी ने किया सम्मानित

अरवल : दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा प्राची कुमारी को गदका के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर समाजसेवी विक्रम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे जिले में पढ़ाई के क्षेत्र हो या खेल के क्षेत्र आज हर क्षेत्र में जिले के छात्र छात्रा अपना और अपने जिला का नाम रौशन कर रहे है। इस के लिए उनको शुभकामना देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक को भी बधाई देना चाहते हैं। जिन्होंने अपने विद्यालय में इस तरह के छात्र छात्रों को उनकी प्रतिभाओं को निखारने के योग्य बनाया।इस अवसर पर समाजसेवी सिंह ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर प्रकार की मदद हमारी ओर से की जाएगी उन्हें जब भी हमारी जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें मैं उनकी पूरी मदद करने का प्रयास करूंगा।

मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे लिए और हमारे विद्यालय परिवार के लिए भी यह गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय के छात्र को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिस प्रकार छात्रा के चयन से जिले में खुशी की लहर है इसी प्रकार विद्यालय परिवार भी हर्षित और गौरवान्वित महसूस कर रहे है इस अवसर पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, रोशन कुमार के अलावे विद्यालय के अन्य परिवार उपस्थित थे।

आर्म्स एक्ट के आरोपी को दो वर्ष छह माह की सजा के साथ लगाई गई है अर्थदंड

अरवल : व्यवहार न्यायालय के अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार की अदालत ने आर्म्स एक्ट के एक आरोपित को दो साल छःमाह की कारावास एवं चार हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनायी है। अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव ने बताया कि कुर्था थाना काण्ड सं76/20 में स्वलिखित आवेदन देकर तत्कालीन थाना प्रभारी ने आरोप लगाया था कि 25 अप्रैल 20 को नदौरा थाना कुर्था निवासी प्रितम ऊर्फ लादेन के घर से अवैध एक देशी कट्टा एवं थ्री फीफ्टीन का गोली बरामद किया गया था।

न्यायालय ने सुनवाई पश्चात अभियुक्त प्रितम ऊर्फ लादेन को धारा 25(1बी)ए एवं धारा 26 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई पश्चात की धारा25(1बी)ए आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दो साल छः माह कारावास तथा दो हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 26 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दो साल छः माह कारावास की तथा दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा अभियुक्त को सुनायी गयी है एवं अर्थदण्ड की राशि नही जमा करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी है।

रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में दलित सेना का संगठन काफी मजबूत रहा, इन्हें भुलाया नहीं जा सकता – राम अयोध्या वर्मा

अरवल – राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राम अयोध्या वर्मा के नेतृत्व में अरवल प्रखंड के परासी बाजार में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय रामचंद्र पासवान लगातार चार बार सांसद रहे उन्होंने अपने कुशल प्रयास से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में बहुत सारे काम किया और जब वे दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए तब पूरे देश में दलित सेना संगठन को मजबूत किया स्वर्गीय रामचंद्र पासवान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

उनके विचार को हमेशा याद किया जाएगा उन्हें अपने आप पर गर्व था कि मैं स्वर्गीय रामविलास पासवान का छोटा भाई हूं। इस मौके पर दलित सेना के जिला अध्यक्ष राम वरत पासवान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश संयोजक परशुराम वर्मा एवं रामनाथ पासवान महेश पासवान सत्येंद्र पासवान सुदामा पासवान विनोद पासवान संजय वर्मा ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

शहर में नाला निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूरा करें संवेदक, व्यवसायियों को हो रही है परेशानी – अध्यक्ष

अरवल : नगर परिषद क्षेत्र के एन एच139 के किनारे पर हो रहे नाला निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा शिथिलता बरते जाने पर नगर परिषद के अध्यक्ष साधना कुमारी ने संवेदक को कार्यालय कक्ष में बुलाकर फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र काम में तेजी लाने और ससमय कार्य को पूर्ण करने को कहा गया। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नगर परिषद कार्यालय में स्थानीय दुकानदारों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है कि नाला निर्माण को लेकर संवेदक के द्वारा जेसीबी से की गई खुदाई के कारण व्यवसायियों को अपने दुकान खोलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि संवेदक दुकान के सामने गड्ढा कराकर कार्य को बंद कर दिया है। जिसके कारण व्यवसायी वर्गों में काफी रोष व्याप्त है जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष को शिकायत की गई थी। जिस पर अध्यक्ष द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए संवेदक को बुलाकर यथाशीघ्र काम को चालू कराने एवं ससमय काम को पूरा करने का आदेश दिया गया संवेदक द्वारा कार्य पूर्ण करने के लिए पंद्रह दिन का समय अवधी मांगी गई है।

शादीपुर में बाढ़ से सुरक्षा एवं डूबने से बचाव कार्यक्रम के छठे दिन किया गया मॉक ड्रिल

अरवल : जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के नेनुआ नाला शादीपुर में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को बाढ़ से सुरक्षा एवं डूबने से बचाव, आकाशीय बिजली से बचाव, सर्पदंश से बचाव से संबंधित कार्यक्रम के छठे दिन एसडीआरएफ टीम के नेतृत्व में प्रशिक्षण सह मौक ड्रील का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अंचल अधिकारी अंचला कुमारी वंशी के अध्यक्षता में एवं आपदा शाखा अरवल के देखरेख में किया गया।

मौके पर एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मुख्य रूप से बाढ़ से डूबने में बचाव के तरीकों डूबे हुए ब्यक्ति को सीपीआर देने के तरीके ठनका के समय बचने के तरीके एवं साँप काटने पर क्या करें और क्या ना करें आदि बिंदुओं पर चर्चा के साथ मौक अभ्यास कर उपस्थित लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।

वहीं जिला आपदा प्रबंधन प्रोगामर प्रशांत कुमार ने बताया कि आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार की घटना होने पर कंट्रोल रूम का टॉल फ्री नंबर 18003451618 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है ताकि लोगों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा मदद पहुँचाकर जान बचायी जा सके। इस मौके पर बीपीआरओ मनीष रंजन, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद कैफ, उपाध्यक्ष पुन्यदेव यादव, राजद नेता महाराणा यादव सोनभद्र पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि किकू शर्मा, बलौरा पंचायत के मुखिया जिम्मेदार सिंह सहित जीविका समूह,गोताखोर, मेडिकल टीम पुलिस बल एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।

ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना किया गया अनिवार्य

अरवल : मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। बिना लाइसेंस प्राप्त किए जुलूस निकालना प्रतिबंधित है। लाइसेंस प्राप्त करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 23 निर्धारित की गई है। इस तिथि के उपरांत कोई भी आवेदन लाइसेंस हेतु स्वीकार्य नहीं होगा। लाइसेंस के आवेदन के साथ 25 वॉलेंटियर का नाम, उनके आधार कार्ड, फोटो एवं मोबाइल नं० प्रदान करना अनिवार्य है।

इस त्यौहार के अवसर पर डी जे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं त्यौहार को शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु द 25 जुलाई 23 को समाहरणालय के सभाकक्ष में शांति समीति की बैठक आहूत की गई है। अतः शांति समीति के सभी सदस्यों एवं पत्रकार बंधुओं को उक्त बैठक में अपना बहुमूल्य सुझाव देने हेतु सादर आमंत्रित किया जाता है।

सोमवार को कुर्था लारी और बिथरा में ऋण मुक्ति शिविर का किया जाएगा आयोजन – शाखा प्रबंधक

अरवल : पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय के बैनर तले सोमवार को कुर्था ,बिथरा और लारी में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से ओटीएस योजना के तहत एन.पी.ए. हो गए खाताधारकों को ऋण खातों में एकमुश्त ऋण अदायगी कर ओ. टी. एस. योजना के तहत समझौता के माध्यम से बड़ी छूट प्राप्त कर ऋण मुक्त होंगे।

ओ. टी. एस. शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कुर्था शाखा के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह व बिथरा शाखा के शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बैंक द्वारा ओ टी एस योजना के तहत सोमवार को एन पी ए खाताधारियों की ऋणमुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

खाताधारी इसका भरपूर लाभ उठाए। वही पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा एक एडवाईजरी जारी की गई है कि जो भी एन.पी.ए खाता धारक अपना लोन चुकता नही करते है वैसी स्थिति में मंडल कार्यालय के द्वारा उन खाताधारकों पर सख्ती के साथ पीडीआर दर्ज कर मुकदमा चलाया जाएगा।

आशा कार्यकर्ताओं ने बीसीएम के द्वारा जारी फरमान को जलाया

अरवल : 9 सूत्री मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान पीएचसी अरवल के समक्ष आशा कार्यकर्ताओ ने बीसीएम के द्वारा जारी तुगलकी फरमान का प्रति जलाया गया। हड़ताल की अध्यक्षता आशा देवी ने किया।

गोप गुट महासंघ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, लीला बर्मा, सोएब आलम ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई है उस हिसाब से आशा बहनो के लिए प्रोत्साहन राशि एक हजार कुछ भी नहीं है। सरकार को चाहिए की रात दिन मेहनत करके आशा ग्रामीण चिकित्सक केंद्र को बढ़ावा दे रही है इन्हें दस हजार रुपया मानदेय सरकार को देने की जरूरत पर बल दिया गया।

इस महंगाई के दौर में आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपया में जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है इतने पैसे में तो रसोई गैस भी नहीं खरीद पाएंगे। जब भी आशा कार्यकर्ता का काल 24 घंटे का होता है इसके बावजूद भी दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ता है। अन्य राज्य में आशा बहने को विशेष मानदेय दिया जा रहा है। मौके पर रेणु देवी,किरण देवी,आराधना कुमारी, चद्रमति देवी ,शिला देवी, सरिता देवी, के अलावे दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान कई सेविका सहायिका अनुपस्थित पाए गए, होगी कार्रवाई

अरवल : जिले की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा सभी विभाग की निरीक्षण कराई जा रही है ताकि जो संस्थान हैं उनकी स्थिति से अवगत हो सके और आवश्यक कदम उठाया जा सके जिले में अवस्थित विद्यालय, जन वितरण प्रणाली की दुकान, के अलावे अन्य जिससे आम लोगों का सीधा संबंध है उसके लिए विशेष नजर रखी जा रही है इसके तहत जिले की अवस्थित एक सौ सतासी आँगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार किया गया। निरीक्षण के क्रम में एक आँगनबाड़ी केन्द्र बंद पाया गया तथा आठ केन्द्रों पर सेविका अनुपस्थित पाई गई एवं तेईस केन्द्रों पर सहायिका अनुपस्थित थीं।

निरीक्षण के दौरान एक केन्द्र पर घोर अनियमितता पाई गई, जिस पर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। चार केन्द्रों का भवन जर्जर स्थिति में पाया गया, जबकि चौबीस संचालित केन्द्रों की कार्यप्रणाली संतोषप्रद पाई गई। शेष केन्द्रों में पानी की समस्या, साफ-सफाई की कमी इत्यादि पाई गई। इसके लिए आवश्यक कदम और दिशा निर्देश जारी किया गया है।

मेहँदीया पुलिस ने एक सौ लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल : जिले की मेहंदिया पुलिस और एल टी एफ की टीम के द्वारा सुन तटीय इलाके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मेहंदीया पुलिस और एल टी एफ की टीम के द्वारा सोहसा गांव के समीप सोन दियारा क्षेत्र से एक सौ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर अमरजीत पासी पिता जंगली पासी ग्राम दनवार बिहटा थाना इमादपुर जिला भोजपुर का रहने वाला बताया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में पता चला है कि बहुत दिनों से पुलिस को चकमा देकर सर आपका तस्करी कर रहा था। भोजपुर क्षेत्र से शराब पी के अरवल जिले के विभिन्न भागों में भेजने के लिए अपना नेटवर्क बना लिया था। जिसकी भनक मेहँड़िया पुलिस को लग गई थी और उसके नेटवर्क के अनुसार जाल बिछाई गई जिसमें अंततः फंस गया। गिरफ्तार शराब तस्कर को नई उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here