नाम बदलने से चेहरा नहीं बदल जाती –सीडी शर्मा
अरवल : भाजपा के वरिष्ठ नेता जहानाबाद लोकसभा के प्रभारी सी डी शर्मा ने विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडिया नाम रखे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदल जाने से किसी की चेहरा नहीं बदल जाती। सियार का नाम शेर कर देने से उसमें शेर की बहादुरी नहीं आ जाती।
शर्मा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विपक्षी दलों ने बोतल का लेबल बदल दिया है वही परिवारवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार ,तुष्टीकरण है। क्या नाम रखने से विपक्षी एकता का पूरे इंडिया में प्रभाव होगा ऐसा सोचते हैं तो यह बड़ी गलतफहमी में है। देश की जनता कांग्रेस समेत सभी गठबंधन के सभी घटक दलों की करतूतों से वाकिफ है। विपक्षी दलों ने अपना गठबंधन का नाम भारत क्यों नहीं रखा । कारण साफ है कि बैठक में सोनिया गांधी और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी मौजूद थे जिन्होंने न तो कभी भारतीय भाषाओं से लगाव रहा और न भारतीय संस्कृति से।
इंडिया नामकरण के पीछे भी कांग्रेस के युवराज कि विदेशी सोच है। इन्होंने कहा कि विपक्ष की दूसरी बैठक में ही कांग्रेस की महारानी और युवराज का इतना प्रभाव रहा, तो सोचने वाली बात है कि आगे कांग्रेस गठबंधन पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लेगी। इसका सबसे अधिक असर विपक्षी गठबंधन में शामिल बिहार के क्षेत्रीय दलों पर होगा। क्षेत्रीय दलों का इस्तेमाल कांग्रेस अपने स्वार्थ साधने में कर रही है।
युवा सम्राट चिराग पासवान का निर्णय सराहनीय एवं स्वागत योग्य – अशोक पासवान
अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा जिला अध्यक्ष अशोक पासवान ने पुणः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मे वापसी के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद युवा सम्राट चिराग पासवान का निर्णय को सराहनीय एवं स्वागत पूर्ण कदम बताया ।इन्होंने कहा कि चिराग पासवान के द्वारा जो भी निर्णय लिया गया है देश और देशवासियों के हित के लिए लिया गया है।
इसके लिए दिल की गहराइयों से चिराग पासवान को स्वागत किया और उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में इससे भी सुंदर भारत और विकसित भारत बनेगा और बिहार में चालीस में से चालीस सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत होगी और वर्ष 24 में पूर्ण बहुमत से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनः देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आगामी 25 बिहार विधानसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का पूर्ण बहुमत से चिराग पासवान के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
तीसरे दिन सोहसा घाट पर एनडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में किया गया मॉक ड्रिल
अरवल : बाढ़ से सुरक्षा एवं डूबने से बचाव- कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन सोहसा घाट पर प्रशिक्षण सह मॉकड्रिल का आयोजन एस डी आर एफ टीम के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अंचल अधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी कलेर के अध्यक्षता में एवं आपदा प्रबंधन शाखा अरवल के देखरेख में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से घाट पर डूबने से बचाव के तरीकों, डूबे हुए व्यक्ति को सीपीआर देने के तरीके, ठनका के समय बचने के तरीके, सांप काटने पर क्या करें ना करें, आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं माॅक अभ्यास कर उपस्थित लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जीविका समूह, गोताखोर, होमगार्ड, पुलिस बल, मेडिकल टीम एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 जुलाई को किंजर घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
चोरी गई मोटरसाइकिल को 24 घंटे के अंदर में अरवल पुलिस ने किया बरामद, संलिप्त दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
अरवल : जिले की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर में चोरी गई मोटर साइकिल के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा गोवर्धन चौक के पास से विकास कुमार के घर से बीआर55 – 8818 नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया था जिसके विरोध में अरवल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
उसी दिन सुजीत कुमार तपेश्वर चौधरी शंकर गंज थाना जहानाबाद जिला जहानाबाद वर्तमान पता जयप्रकाश नगर ब्लॉक के पास के द्वारा केटीएम मोटरसाइकिल मिस का रजिस्ट्रेशन नंबर वी आर जीरो एल ई वाई 5627 के चोरी होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई दोनों प्राथमिकी के विरुद्ध अज्ञात अपराध कर्मियों को पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार पुलिस अवर निरीक्षक राहुल अभिषेक पू जा नि हरिकांत कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया गठित टीम के द्वारा मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए कोरियम चौकी स्थित खुशी रेस्टोरेंट के पास पहुंचे तो देखा गया कि पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति एवं केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आ रहा है।
पुलिस को देखकर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति में से दो व्यक्ति एवं केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति में से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से कूदकर भागने लगा। जिसमें दो ब्यक्ति को पुलिस बल के द्वारा पकड़ा गया पुलिस द्वारा नाम पता पूछे जाने पर एक ने अपना नाम आदित्य कुमार 18 वर्ष स्वर्गीय राजीव मिस्त्री सा जौनपुर थाना फुलवारी शरीफ जिला पटना एवं दूसरा रोहित कुमार उम्र 19 वर्ष पिता लालबाबू पासवान साकिन अरवल सिपाह थाना अरवल जिला अरवल बताया गया पकड़े गए दोनों मोटरसाइकिल का नंबर और इंजन नंबर मिलाया गया तो 17 जुलाई को चोरी की प्राथमिकी के अनुसार नंबर पाया गया गिरफ्तार दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि दो और मोटरसाइकिल हम लोगों के द्वारा चोरी किया गया जो नवजीत कुमार के घर पर लगा हुआ है जिसे बरामद किया गया।
पता करने पर पता चला कि काला रंग का बजाज कंपनी का प्लैटिना मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01ए ओ 3564 के विरुद्ध में परसा बाजार में प्राथमिकी दर्ज है तथा ब्लू रंग का यामाहा कंपनी का R15 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है शाहपुर थाना में इसके विरोध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इस कांड में अन लोगों की संलिप्तता की जानकारी लेने के के साथ-साथ गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाई जा रही है
लोजपा रामविलास के द्वारा 20 और 24 जुलाई के कार्यक्रम को किया गया स्थगित
अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि किसानों के उचित मूल्य पर खाद वितरण कराने , खाद की कालाबाज़ारी पर रोक लगाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर 20 जुलाई को ज़िला कृषि पदाधिकारी के समक्ष एकदिवसीय धरना एवं 24 जुलाई को ज़िला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरना कार्यक्रम लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
मतदाता सूची का प्रकाशन
अरवल – भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी जिला इकाई, अरवल के प्रबंध समिति के निर्वाचन हेतु प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन अरवल जिले के वेबसाईट एवं समाहरणालय, अरवल के सूचनापट्ट तथा रेड क्रॉस कार्यालय, जिला इकाई अरवल में किया गया है। प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के विरूद्ध आपत्ति (साक्ष्य सहित) की मांग दिनांक 21जुलाई तक कार्यालय अवधि में जिला स्थापना शाखा, अरवल में की गई है।
पार्टी को प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर मजबूती के लिए चलाएं सदस्यता अभियान – नागमणि कुशवाहा
अरवल : शोषित इंकलाब पार्टी की मजबूती को लेकर एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल खजूरी करपी के प्रांगण में बैठक किया गया । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा भी शामिल हुए । इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक विस्तार करना होगा इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर सभी वर्ग सभी जाति के लोगों को पार्टी में जोड़ना होगा इसके लिए सदस्यता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद नदीम प्रदेश महासचिव, प्रदेश छात्र मोर्चा अध्यक्ष प्रेम मौर्या , जिला अध्यक्ष कौशल कुशवाहा , राजीव रंजन कुशवाहा, जिला कार्यकारणी अध्यक्ष, अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष, भरत सिंह कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव, लवकुश कुशवाहा जिला युवा अध्यक्ष, मोहम्मद असलम अंसारी जिला महासचिव, शफीला खातून जिला महिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता एवं सदस्यगण उपस्थित रहे इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए संकल्प दोहराया।
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोगों को योजनाओं से कराएं अवगत – सुनील कुमार
अरवल : जिला मुख्यालय अवस्थित मुख्य डाकघर में डाक मेला का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता अधीक्षक सुनील कुमार ने किया जबकि कार्यक्रम की शुरुआत सहायक अधीक्षक विनय कुमार दुबे ने की। इस अवसर पर पिछले वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मी को पुरस्कृत भी किया गया वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य प्राप्ति हेतु अनेक प्रकार की गुर सिखाए गए डाक अधीक्षक सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अब लोगों को डाक विभाग की ओर से एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
आमजन में डाकघर की बचत योजनाएं बेहद लोकप्रिय है और उसमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आए हैं इसके लिए हम सभी कर्मियों को लोगों के बीच में जाकर उत्प्रेरित करने की आवश्यकता है डाकघरों में सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों की बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
आम जनों को विभिन्न योजनाओं के लिए भटकना न पड़े इसके लिए एक ही छत के नीचे लाभ देने का प्रावधान किया गया है इन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी देकर विभाग से जोड़ने का आह्वान किया इस अवसर पर जिले के सभी डाक कर्मी उपस्थित रहे पुरस्कार समारोह के दौरान अजीत कुमार शिवम कुमार जय नाथ कुमार साव प्रदुमन पांडे अरविंद कुमार उमा शंकर पांडे को पुरस्कृत किया गया।
भागते रहो पुलिस की नजरों से नहीं बच पाओगे शराब तस्कर
अरवल : जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के आजाद विगहा गांव में जमीन में छुपा कर रखे गए 8 लीटर देसी शराब उषा पुलिस ने बरामद की है जबकि शराब भट्टी को नष्ट कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार कुर्था पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के आजाद विगहा गांव में शराब की चुलाई की जा रही है।
सूचना के तहत कुर्था पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एएलटीएफ के सहयोग से उक्त गांव में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें अर्धनिर्मित लगभग पांच हजार लीटर जावा महुआ को विनिष्ट कर दिया गया और आठ लीटर देशी महुआ शराब को जप्त किया गया है। शराब बनाने के उपकरण को को भी जप्त किया गया है जब भी पुलिस की आने की आहट मिलते ही शराब कारोबार में लगे लोग भागने में सफल हो गया।
सरयू सिंह के नहीं रहने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है – नागमणि कुशवाहा
अरवल : जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के छतोई गांव निवासी स्वर्गीय रामबली सिंह के 45 वर्षीय पुत्र सरयू सिंह कि बीते दिनों ब्रजपात से मौत की सूचना पाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि उनके घर पहुंच परिजनों से मिलकर सांत्वना दी एवं ढाँढस बढ़ाया।
मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मृतक सरजू सिंह काफी मृदुभाषी व्यक्ति थे सभी से आपसी भाई चारे के साथ रहने बाला व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं रहें। यह ब्यक्तिगत रूप से मुझे क्षति हुई है वहीं उन्होंने राज्य सरकार से परिवार को उचित मुआवजे देने की मांग की है इस मौके पर सुमंत सिंह रोहित कुमार लेखा सिंह संतोष सिंह, कौशल कुशवाहा राजीव रंजन कुशवाहा प्रेम मौर्य समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
लोजपा रा को एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर कुर्था लोजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष
अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से राजग में शामिल होने की घोषणा के बाद कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लोजपा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। खुशी जाहिर करते हुए लोजपा (रा०) के युवा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष विनय पासवान ने कहा कि चिराग पासवान के एनडीए में आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और आने वाले 24 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
जिस तरह बिहार में नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव तानाशाही की सरकार चला रहे हैं उससे बिहार की जनता परेशान है और जनता ने मन बना लिया है कि फिर नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता में लाना है तथा उनके नेतृत्व में हीं भारत विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ चला है।
जिस तरह प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए कई कार्य किये हैं एवं कोरोना काल मे भारत के करोड़ों लोगों को गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलाया है। वह काबिले तारीफ है। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। चिराग को एनडीए में शामिल होने पर खुशी जाहिर करने वालों में सुरेंद्र सिंह, लाला शर्मा, सुधीर शर्मा, रामाशीष दास, मोहम्मद मेराजुद्दीन, खालिक अंसारी, विनय पासवान, जयप्रकाश पासवान, रामाज्ञा यादव, कमल पासवान, लोहड़ी पासवान, राहुल वत्स, संजय सिंह सहित अन्य भाजपा व लोजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।
संत कोलंबस विद्यालय परिवार की ओर से आलोक को किया गया सम्मानित
अरवल : अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ हयूस्टन में चयनित जिले के मानिकपुर ओपी क्षेत्र के बिथरा गांव से आने वाले किसान रणधीर कुमार के 23 वर्षीय पुत्र अलोक कुमार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया है। आलोक की यह उपलब्धि देखकर उनके प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने वाला कुर्था राणानगर में स्थित विद्यालय संत कोलंबस के निदेशक राकेश कुमार एवं प्राचार्या निर्भिन रोज ने आलोक एवं उनके पिता रंधीर कुमार को अपने विद्यालय बुलाकर उन्हें अंगवस्त्र बुके एवं माला देकर सम्मानित किया।
मौके पर अलोक कुमार ने बताया की बचपन में मेरी प्रारंभिक पढ़ाई संत कोलंबस विद्यालय राणानगर में हुई जिसमें यहां के निदेशक राकेश सर एवं प्राचार्या निर्भिन रोज के मार्गदर्शन में बहुत कुछ देखने और सीखने को मिला सबसे बड़ी चीज इस विद्यालय से जो मैंने सीखा वह यहां का अनुशासन था।इस विद्यालय से निकलने के बाद मैंने अनुशासन को जीवन मे उतारा और बढ़ते चला गया और आज इस मुकाम पर पंहुचा हूँ
वहीं उन्होंने कहा कि मेरी कामयाबी का सारा श्रेय माता पिता एवं गुरुजन को जाता है जिसमें राकेश सर एवं निर्भिन रोज मैम के साथ ही कोलंबस विद्यालय परिवार भी शामिल हैं। दरअसल आलोक कुमार की उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्हें अपनी पीएचडी की पढ़ाई दौरान लगभग ढाई लाख रुपये महीना छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके साथ प्रेसिडेंशियल फेलोशिप और फ्री ट्यूशन इत्यादि का फायदा भी मिलेगा। हालांकि आलोक ने बताया कि आलोक ने बताया कि अमेरिका में पीएचडी पढ़ाई के दौरान मेरा शोध का विषय रहेगा कैंसर बीमारी के प्रारंभिक लक्षण का पता लगाना। इसी विषय के तहत मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए अहम भूमिका निभाने का प्रयास करूंगा।
गौरतलब हो कि आलोक कुमार के माता संजू कुमारी जो आंगनबाड़ी सेविका हैं और पिता रंधीर कुमार जो पेशे से किसान हैं जो अपने बेटे की पढ़ाई के दौरान किसी चीज की कमी नहीं होने दी। बेटे आलोक कुमार को 1.75 करोड़ की फेलोशिप मिलने की खबर से वो बेहद खुश हैं। उन्हें विश्वास हीं नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब अमेरिका में पीएचडी करेगा।
मोटर जलने के कारण लोगों को पीने के लिए नहीं मिल रहा पानी
अरवल : जिले के कुर्था बाजार स्थित पानी टंकी से सप्लाई बाधित है स्थानीय लोगों ने कर्मियों की लापरवाही से मोटर जलने का कारण बताए कारण जो भी हो लेकिन अभी तक पूरे कुर्था बाजार में पानी की आपूर्ति दो दिन से बंद है मिली जानकारी के अनुसार पानी की टंकी के ऊपर पानी नहीं चढ़ रहा था।
इसलिएो टर को डायरेक्ट कर के पानी को सप्लाई किया जा रहा था। अत्यधिक लोड पड़ने के कारण मोटर जल गया। जिसे अभी तक बनाया नहीं गया है। जिसके कारण लोगों को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर दौड़ना पड़ रहा है।