18 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पायस मिशन स्कूल में संपन्न

अरवल : पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में डा० श्याम सुन्दर राय, शैक्षिक समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस, अरवल की अध्यक्षता में 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस हेतु अरवल जिला स्तरीय विज्ञान एवं भूगोल शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुआ। जिसका मुख्य विषय “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना” था। जिसका उद्घाटन अरवल जिले के आरक्षी अधीक्षक मो० कासिम, एडीएम ज्योति कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचन्द्र बैठा एवं आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यशाला में साधन सेवी के रूप में पटना से आये साइंस फॉर सोसायटी, बिहार के अध्यक्ष डा० अरूण कुमार, शैक्षिक समन्वयक डा० श्याम सुन्दर राय, कृषि विज्ञान केन्द्र अरवल प्रभारी डा० अनिता कुमारी, मूल्याकंनकर्त्ता विष्णुपद मिश्रा, मिथिलेश कुमार शर्मा ने भाग लिया। उपरोक्त मुख्य विषय अंर्तगत पांच उपविषयों में अपने पारितंत्र को जानना, स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना, पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाए, आत्मनिर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण, पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

swatva

दैनिक जीवन में निर्णय लेने के लिए वैज्ञानिक समझ अपनाना समुदाय एवं समाज में बदलाव के लिए व्यक्तिगत नेतृत्व विकसित करने की पहल करना आदि विषयों पर चर्चा की गयी। इस दौरान बदलते मौसम के अनुसार पदपों, जंतुओं और मनुष्यों में होने वाले जल जनित रोगों का अध्ययन, जलीय चारा घास, पालतू पशु के दूध उत्पादन तथा गुणवत्ता तथा स्वास्थ्य पर प्रभाव का अध्ययन सहित अन्य परियोजना तैयार कराने के बारे में विस्तार पूर्वक आगत अतिथियों को बताया गया।

पायस मिशन स्कूल के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्यां सोनम मिश्रा के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया तो वहीं बच्चों के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, शिक्षक गणेश कुमार के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

विशेष समकालीन अभियान के तहत सात आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अरवल : पिछले चौबीस घंटो के अंदर में अरवल पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार वीसीएनबी के तहत चयनित गांवों में विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल के साथ-साथ सभी थाना आरोपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित गांव में छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

इसके तहत दो वाराणसी हत्या के प्रयास में एक मद्य निषेध के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर तेलपा ओपी से चार , कुर्था थाना से एक, अरवल थाना से एक, मानिकपुर ओपी से एक वारंटी, को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों से ग्यारह हजार जुर्माना की राशि वसूल की गई है वहीं पांच लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है

जनता की समस्या हमारी समस्या उसके निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहूंगी-साधना कुमारी

अरवल : नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या को प्रमुखता से नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के समक्ष रखे। आयोजित जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित लाभुकों की संख्या अधिकतर रहे क्योंकि आवास योजना में लगभग दो सालों से लंबित पड़े भुगतान को लाभुकों को खाते में भेजने का काम शुरू हो गया है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है वैसे वैसे प्रत्येक मंगलवार को लगातार भीड़ जुट रही है योगी दरबार में लगभग एक सौ लोगों ने अपनी शिकायत और समस्या को रखा गया।

इस दौरान सभी समस्याओं के समाधान सुगमता पूर्वक संबंधित कर्मचारी को बुलाकर लोगों के समझ समाधान करने का भरपूर प्रयास किया गया नप अध्यक्ष ने कहीं की जनता दरबार में पहुंचने वाले नगर वासियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना हमारा फर्ज बनता है नगरवासी जिस विश्वास के साथ जनता दरबार में आते हैं हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना है वार्ड नंबर 4 निवासी किसान गिरजा यादव ने बस स्टैंड के समीप से निकलने वाली करहा की उड़ाही करवाने की मांग किया।

उन्होंने बताया कि उक्त करहा से लगभग एक सौ एकड़ खेती की सिंचाई की जाती है। लेकिन वर्तमान समय में उड़ाही की आवश्यकता है। अध्यक्ष ने दो दिनों के अंदर जेसीबी से सफाई कराने के लिए आश्वासन दिया वार्ड क्षेत्रों में खराब लाइटों को बदलने के लिए भी कई लोगों ने आवाज उठाई जिसे शीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर वार्ड पार्षद रवि रंजन कुमार दीपू रंजन संजय वर्मा अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को पूर्व सांसद अरुण कुमार ने किया सम्मानित

अरवल : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित गदका खिलाड़ी अनन्या कुमारी एवम दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा प्राची कुमारी को जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। पटना अवस्थित अपने आवास पर अनन्या और प्राची को सांसद अरुण कुमार द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत और लगन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन से आपके नाम के साथ साथ जिले और राज्य का नाम रोशन हो रहा है।

आने वाले समय में भी इसी तरह से आप सभी लोग उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रोशन करते रहे गांव के अल्प संसाधन के बीच से आप लोगों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जो लकीर खींची है। वास्तव में सराहनीय और काबिले तारीफ है साथ ही राज्य और जिले के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत का भी कार्य कर रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर भी आप लोगों का प्रदर्शन अच्छा रहे इसके लिए हम सभी लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं जिस तरह से लग्न और मेहनत के साथ आप लोग आगे बढ़ रहे हैं उम्मीद है कि आने वाला समय आपके कदमों को चूमेंगी।

अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने को आवश्यक निर्देश

अरवल : अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में बताया गया कि अभियान वसेरा टू के तहत भूमिहिनों को जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में बंदोवस्ती, बासगीत पर्चा एवं क्रय नीति के तहत भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में सभी कर्मचारियों, अंचलाधिकारियों को प्रेरित किया गया तथा ऑनलाईन करने हेतु निदेशित किया गया।

वर्तमान में सभी राजस्व कर्मचारी को अपने मोबाईल ऐप के माध्यम से लाभार्थियों का आधार शीडिंग करते हुए सर्वे किया जाना है। जमाबंदी पर खेसरा नहीं रहने के कारण अमीन द्वारा विस्तृत कमियों का उजागर किया गया। नक्शा देखने के संबंध में किस प्रकार नक्शा पर चिन्ह पकड़ना है उसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

बेलगान एवं सरकारी भूमि के संबंध में लगान निर्धारण के बाद ही जमाबंदी कायम करने का निदेश दिया गया। सभी कर्मचारियों के द्वारा किये गये कृषि गणना के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं त्रुटि का निराकरण करने का उपाय बताया गया। भूमि से संबंधित लंबित मामले के लिए सभी अचलाधिकारियों से रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी के साथ जिला स्तरीय अमीन एवं अन्य उपस्थित थे।

एन डी ए गठबंधन में लोजपा रा के शामिल होने पर प्रसन्नता

अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान द्वारा पुनः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लेने पर ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रसन्नता ब्यक्त किया है।इन्होंने कहा कि सांसद चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में पुनः शामिल होने का निर्णय सराहनीय एवं स्वागत योग्य कदम है। लोजपा (रामविलास ) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन देश स्तर पर मजबूत होगा , आनेवाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिलेगा।

आगामी लोकसभा चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर होगा एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर होगा। फैसले का स्वागत करने वालों में जिला संगठन मंत्री रमेश रजक, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला महासचिव रामानंद भगत, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष लाल बदन कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिब्या भारती सहित कई नेता शामिल है।

बाढ़ सुरक्षा से संबंधित दूसरे दिन भी दिया गया प्रशिक्षण

अरवल : बाढ़ से सुरक्षा एवं डूबने से बचाव-23 कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन अहियापुर घाट एवं अनुमंडल कार्यालय में प्रशिक्षण सह मॉकड्रिल का आयोजन एस डी आर एफ टीम के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरवल के अध्यक्षता में एवं आपदा प्रबंधन शाखा-अरवल के देखरेख में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से घाट पर डूबने के बचाव के तरीकों, डूबे हुए व्यक्ति को सीपीआर देने के तरीके, ठनका के समय बचने के तरीके, सांप काटने पर क्या करें क्या ना करें आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं माॅक अभ्यास कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण,जीविका समूह, गोताखोर, होमगार्ड पुलिस बल, मेडिकल टीम एवं अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया। आज सोहसा घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

दस साल की कठोर कारावास के साथ अर्थदंड की सुनाई गई है सजा

अरवल : षड्यंत्र के तहत अपहरण कर हत्या करने के आरोपी अनिल कुमार के सजा के बिंदु पर मंगलवार को सुनवाई करने के उपरांत एडीजे प्रथम सह बाल न्यायालय के न्यायाधीश अनिंदिता सिंह की अदालत ने सजा सुनाई है। भादवि की धारा 364 ए के तहत दस साल का कठोर कारावास धारा 302 के तहत दस साल का कठोर कारावास एवं 120 बी के तहत दस साल का कठोर कारावास भुगतने का फैसला सुनाया। न्यायालय ने आरोपी को तीनों धाराओं में दस-दस हजार रुपये का अर्थदंड भुगतान करने का निर्देश दिया है।

अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर दो दो महीने का कठोर कारावास की भी सजा सुनाई गई है। न्यायालय ने मृतक के परिजनों को राहत एवं पुनर्वास के लिए पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत मुआवजा राशि भुगतान करने का निर्देश दिया है। उपरोक्त जानकारी विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार ने दिया है उन्होंने बताया कि इस मामले में अरवल जिला के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी मृतक अंकित कुमार के पिता संजय कुमार ने अनिल कुमार एवं हरेराम बिंद को नामजद कर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 229 / 18 दर्ज कराया था।

दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने 25 दिसंबर 18 को दस बजे दिन में अंकित कुमार को घर से क्रिकेट मैच देखने के बहाने बुलाकर मोटरसाइकिल से ले गया और अन्य अभियुक्तों के साथ अपराधिक षड्यंत्र रचकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया और साक्ष्य को छुपाने के नियत से लाश को बराबर पहाड़ी में छुपा दिया था। इस मामले में अभियोजन के तरफ से न्यायालय के समक्ष बारह गवाह पेश किए गए थे। इस वाद में सिर्फ अनिल कुमार का विचारण किया गया है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here