16 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने दी बधाई

अरवल : राष्ट्रीय स्तर की गदका प्रतियोगिता में चयनित जिले की खिलाड़ियों को स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने बधाई देते हुए कहा है कि जिले का नाम रोशन कर रहे हैं खिलाड़ी। मालूम हो कि आगामी चार अगस्त से सात अगस्त तक असम में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए गदका एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में होने वाली प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी अनन्या कुमारी, रमता कुमार ,बिशाल कुमार, गोरख कुमार एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा प्राची कुमारी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।

बस उन्हें निखारने की जरूरत है वर्तमान समय में अरवल जिला खेल के क्षेत्र में,पढ़ाई के क्षेत्र में देश विदेश में अपना जिला का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है मैं उन खिलाड़ियों को जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए कम होगा। वही इस संबंध में दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि हमारे जिले के चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर जिले में खुशी का माहौल है और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ साथ राज्य और जिले का नाम रोशन करेंगे।

swatva

अरवल पुलिस की कार्रवाई डकैती कांड में संलिप्त अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : लूट कांड में शामिल लुटेरों को अरवल पुलिस ने किया गिरफ्तार उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 28 सितंबर 22 को दो मोटरसाईकिल पर सवार पाँच अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अमीर विगहा नहर रोड पर से मनोज कुमार सिंह पे० शिव कुमार सिंह थाना-वनेरी जिला रोहतास का दो मोबाईल एवं दो हजार रूपया तथा बैग में रखे जमीन के कागजात एवं अन्य समानों को पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिया गया जिस संबंध में कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी उक्त कांड के अनुसंधान एवं सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, अखल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कलेर थाना के पदाधिकारी एवं जिला आसूचना इकाई के टीम को शामिल किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड में लूटी गई मोबाईल का पता लगा लिया गया। तत्पश्चात कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गयी मोबाईल की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०अ०नि० सिन्दु कुमार, जिला आसूचना इकाई, अरवल, पु०अ०नि० शमशेर आलम, पु०अ०नि० परदेशी कुमार एवं कलेर बाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा बीते 15 जुलाई को अमीर विगहा स्थित चिन्दु कुमार पे० स्व० नगीना सिंह के घर पर छापेमारी कर चिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। विन्दु कुमार की तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो जिन्दा कारतूस एवं एक नकली पिस्टल बरामद हुआ।

कांड में लूटी गयी मोबाईल के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने अपने साथी विकास कुमार उम्र 23 वर्ष पे० शिखर सिंह, सा०- अमीर बिगठा, थाना-कलेट, जिला- अखल, शिशुपाल, उम्र 23 वर्ष पे० उमेश सिंह, सा०-मोया, याना-अखल, जिला-अरवल के पास कांड में लूटी गयी मोबाईल होने की बात बतायी विन्दु कुमार के निशानदेही के आधार पर उक्त दोनो अभियुक्तों के घर पर छापेमारी कर दोनो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिस संबंध में कलेर थाना मैं कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तीनो अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम: चिन्दु कुमार उम्र 22 वर्ष पे० स्व० नगीना सिंह सा० अमीर विगहा, थाना- कलेर, जिला-अखल 2. विकास कुमार उम्र 23 वर्ष पे० शिखर सिंह, सा०- अमीर बिगहा, थाना कलेर, जिला-अखल । शिशुपाल, उम्र 23 वर्ष पे० उमेश सिंह, सा०- मोथा,थाना-अखल, जिला-अरवल। विन्दु कुमार के पास से दो जिन्दा कारतूस, गोल्डेन कलर का एक रेडमी कम्पनी का स्मार्ट फोन एवं एक डार्क ब्लू रंग का रेडडमी कम्पनी का स्मार्ट फोन , विकास कुमार के पास से एक भीभो कम्पनी का कलैक रेड स्मार्ट फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल शिशुपाल के पास से एक काला रंग का की-पैड वाला मोबाईल

चिन्दु कुमार का अपराधिक इतिहास:-

मेहन्दिया थाना कांड सं0-06/18, दिनांक 23.01.2018 धारा 379/414 भादवि0 2. कलेर थाना कांड सं0-88/2022, दिनांक- 28.09.2022, धारा 895 भा0द0वि० शिशुपाल का अपराधिक इतिहास:-

करपी थाना कांड सं0-167/17, दिनांक 14.10.2017 धारा 392 भा0द0वि0

किंजर थाना कांड सं0-108/17, दिनांक-10.11.2017 धारा 392 भा0द0वि०

रामपुरचौरम बाबा कांड सं0-48/17, दिनांक- 10.11.2017, धारा 892 भा०व०वि०

अखल थाना कांड सं0-89/18, दिनांक 28.03.2018, चारा-394 भा0द0वि0

श्रावणी मलमास मेले में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को सुविधा के लिए दिया गया निर्देश

अरवल : दिल्ली क्षेत्र के ऐतिहासिक मधुश्रवा धाम पर लगने वाले मलमास मेला को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है इस संदर्भ में विकास आयुक्त रविंद्र कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र पाठक मेला परिसर में पहुंचकर पूरी जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि मेला में आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों की हर हाल में सुख सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। इन्होंने निर्देश दिया कि मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए पीने के लिए पानी के अलावे तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए मेला परिसर में खराब चापाकल शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया मेला प्रबंधन की ओर से शांति व्यवस्था कायम करने के लिए। भोलेन्टियर की तैनाती करने का भी निर्देश दिया गया प्रबंधन की ओर से सभी भोलेन्टियर को परिचय पत्र निर्गत करने का भी निर्देश दिया गया। भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष सुरक्षा निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

सुदामा पासवान को अरवल जिला शिवसेना का बनाया गया अध्यक्ष

अरवल : शिव सेना जिला अध्यक्ष के लिए सुदामा पासवान को मनोनीत किया गया है इस संदर्भ में राजेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष मुख्यालय प्रभारी के द्वारा एक पत्र जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि बंदनीय हिंदू सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे एवं माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे साहब के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से आशुतोष कुमार झा प्रदेश अध्यक्ष बिहार के द्वारा आदेश से अरवल शिवसेना के जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

पत्र में यह भी कहा गया है आपके नेतृत्व में अरवल जिला शिवसेना काफी सक्रिय रूप से कार्य करेगी मालूम हो कि सुदामा पासवान लोजपा के सक्रिय रूप से जिला कमेटी में कई पदों पर कार्य किया है इस संदर्भ में सुदामा पासवान ने बताया कि शिवसेना के नीति और कार्यक्रम से प्रभावित होकर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की है आने वाले समय में शिवसेना की मजबूती के लिए भरपूर प्रयास करूंगा।

अपहरण के आरोप में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है। देह व्यापार के लिए आरोपियों ने लड़की को स्कूल से लौटने के वक्त किडनैप कर लिया था। उसे बिहार के बाहर भेजने की तैयारी में लगे थे। लड़की के परिजनों ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने गया रेलवे स्टेशन से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि लड़की स्कूल से लौट रही थी तभी बहला-फुसलाकर आरोपियों द्वारा उसे गाड़ी में बैठा लिया गया। उससे देह व्यापार की तस्करी के लिए गया रेलवे स्टेशन से बिहार के बाहर भेजा जा रहा था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लड़की को बरामद किया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि लड़की के परिजनों ने सदर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल बरामद किया है। उसके साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

लड़की के परिजनों ने कहा था कि स्कूल से लौटने के बाद उसकी बेटी का अपहरण हुआ है। जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया के रहने वाले साहिल कुमार उर्फ आलोक और गोलू कुमार, सूरज कुमार पटेल स्कूल के समय में बहला-फुसलाकर भगा कर ले गए। लड़की से देह व्यापार का धंधा करवाने के लिए अपहरण किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं नाबालिग लड़की का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मेडिकल चेकअप के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here