15 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

पूर्व मध्य रेल के एजीएम ने किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण, देवघर ट्रेन चलाने का दिया आश्वासन

नवादा : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के एजीएम तरुण प्रकाश शुक्रवार की देर शाम स्पेशल ट्रेन से नवादा पहुंचे। उन्होंने तिलैया से किउल तक हो रहे दोहरीकरण के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नवादा स्टेशन का निरीक्षण किया। एजीएम ने कहा कि रेलखंड दोहरीकरण के कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

किउल से लेकर गया तक दोहरीकरण का कार्य होना है और उसी को लेकर तिलैया से किउल तक के कार्य का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

swatva

बता दें कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोहरीकरण के कार्यों से संतुष्ट दिखे। इसके अलावा कई स्थानों पर कार्यों में हो रहे विलंब को उन्होंने बारीकी से समझा और अधिकारियों को जल्द से जल्द उसे पूरा करने का निर्देश दिया। देवघर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समस्या मेरे संज्ञान में नहीं था, अगर ऐसी बात है तो हमलोग देखते हैं और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। बता दें कि स्पेशल ट्रेन नहीं रहने के कारण गया- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में काफी भीड़ हो जा रही है, जिसके कारण देवघर जाने वाली श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है।

हर्ष फायरिंग का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

नवादा : शादी समारोह हो या फिर छठी समारोह में हर्ष फायरिंग शान शौकत की बात हो गई है। आए दिन हर्ष फायरिंग से कई लोगों की जान जा चुकी या फिर विकलांग बन घर बैठा है। इसी क्रम में एक जून को नक्सल थाना नेमदारगंज क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए नांलदा के सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया था।

जख्मी युवक की पहचान पटना जिला अन्तर्गत घोसवरी थाना क्षेत्र के शोभा ठीक गांव निवासी शिशुपाल कुमार के रूप में हुई थी। जख्मी शिशुपाल की पत्नी द्वारा नालंदा पुलिस के समक्ष दिया गया फर्द व्यान के आधार पर 13 जुलाई 2023 को नेमदारगंज थाना में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी संख्या 183/23 दर्ज किया गया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि छापेमारी कर हर्ष फायरिंग के आरोपी रोह थाना क्षेत्र के मोरमा गांव निवासी स्व सुरेश चौहान के पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को स्वास्थ्य जांच बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दुष्कर्म पीड़िता को मिल रही जान से मारने की धमकी, एसपी से लगाई गुहार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता ने समाहरणालय पहुंच एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए आवेदन में दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि मुझे जान मारने की धमकी दी जा रही है।उन्होंने बताया कि 20 जून 2023 को गांव के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दुष्कर्मी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दुष्कर्मी के भाई द्वारा केस उठाने की लगातार धमकी दी जा रही है। धमकी से डरे सहमे पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने बताया कि जेल में बंद आरोपी के भाई के द्वारा लगातार मुकदमा को नहीं उठाने के बाद जान मारने तथा पूरे परिवार के साथ घर को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है, जिससे हमलोग काफी भयभीत हैं। धमकी दिए जाने की शिकायत थाना से कर चुकी हूं, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद नवादा पहुंच एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज करा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई हूं।

137 लीटर महुआ शराब के साथ सात गिरफ्तार, चार बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 137 लीटर महुआ शराब के साथ सात कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे चार बाइक को जप्त कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। ऐसा तब है जब पूर्ण शराब बंदी लागू है।

बावजूद जिले के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस भी एक दो को पकड़ कर अपने कर्तव्य की गति श्री कर ले रही है। ऐसी भी बात नहीं है कि धंधे की जानकारी पुलिस को नहीं है। है, लेकिन माह में एकाध दिन भट्ठियों को ध्वस्त कर अखबारों में फोटो छपवा अपनी पीठ खुद थपथपा ले रही है। इसका जीता जागता उदाहरण प्रतिदिन शराब की बरामदगी है।

लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपाइयों का समाहरणालय पर धरना, नीतीश सरकार पर हमलावर रहे नेता-कार्यकर्ता

नवादा : 13 जुलाई को राजधानी पटना में विधानसभा मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के खिलाफ जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने नीतीश-तेजस्वी सरकार को जमकर कोसा। कार्यकर्ताओं ने कथित पुलिसिया बर्बरता के दौरान दिवंगत हुए जहानाबाद के जिला महामंत्री स्वर्गीय विजय सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

वक्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लठियाँ बरसाई गई, उसका हिसाब हम सभी कार्यकर्ता आने वाले 2024 लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में जरूर लेंगे। यह सरकार हत्यारी और दमनकारी है। नीतीश कुमार और उनका पूरा कुनबा किसी समय पूरे लालू यादव के परिवार को गाली देने का काम करते थे, आज उन्ही के साथ सरकार बनाकर बैठे हैं। विपक्षी एकता की बात करने वाले नीतीश कुमार जी की राजनीतिक विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है।

मौक़े पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता, हिसुआ के पूर्व विधायक सह नवादा लोकसभा संयोजक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री रामानुज कुमार, नरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, प्रताप रंजन, अरविंद गुप्ता, वारिसलीगंज विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष तरुण कुमार, बिपुल कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर से पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की। साथ ही दिवंगत कार्यकर्ता विजय सिंह को श्रद्धांजलि दी।

अपात्र लाभुकों का राशन कार्ड से हटायें नाम:- डीडीसी

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभा कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि सभी राशन कार्ड धारियों को आधार कार्ड से लिंक कराना सुनिश्चित करें। पात्र परिवारों को चिन्हित कर राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि अभी तक 77.18 प्रतिशत ही आधार सिडिंग का कार्यक्रम किया गया है। सभी एमओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए लोगों को जागरूक करें। संदिग्ध एवं अपात्र लाभुकों को चिन्हित किया गया है। जिले में 52957 यूनिट्स हैं। 25 जुलाई 2023 तक हर हाल में राशन कार्ड से संदिग्ध का नाम हटाने का निर्देश दिया गया । उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि ईश्रम पोर्टल पर 1802 प्रवासी श्रमिक का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिसमें से 985 का राशन कार्ड बन चुका है। बांकी बचे प्रवासी का राशन कार्ड बनवायें। उन्होंने डीएम एसएफसी को कहा कि जिस प्रखंड में अनाज का उठाव हुआ है, वहां जल्द से जल्द अनाज का आपूर्ति करायें ताकि ससमय अनाज का वितरण किया जा सके। सभी एजीएम को सख्त निर्देश दिया गया कि खराब अनाज को अपने गोदाम में नहीं रखें एवं सरकार की मानक के अनुरूप अनाज का वितरण किया जाय। सभी ट्रांस्पोर्टर को निर्देश दिया गया है कि सभी जगह गाड़ी भेजकर डीलर तक अनाज पहुंचायें।

ट्रांस्पोर्टर के द्वारा समय पर गाड़ी नहीं भेजने पर उसका एकरानामा को समाप्त कर दिया जायेगा। जिले में गुणवत्ता नियंत्रण संचालित है, जिसका दायित्व अनाज की गुणवत्ता को देखकर ही गोदाम तक ससमय पहुंचाने का कार्य करेंगे। बैठक में वरीय उपसमाहर्ता अमु अमला, राजीव रंजन, कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राजेन्द्र कुमार डीएम एसएफसी, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रखंड के सभी एजीएम एवं एमओ, और बीसीओ आदि उपस्थित थे।

उदिता सिंह गईं, आशुतोष कुमार वर्मा बने नए डीएम, सोमवार को संभाल सकते हैं कमान

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिले के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। फिलवक्त वे बिहार राज्य भंडार निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि नवादा डीएम उदिता सिंह स्वयं अवकाश के लिए आवेदन दे रखी थी। कई दिनों पूर्व से ही यह चर्चा थी कि नवादा को नए डीएम मिल सकते हैं।

डीएम उदिता सिंह के बारे में बताया जा रहा था कि वे मातृत्व अवकाश पर जाने के लिए सरकार को आवेदन दे रखी हैं। अब सरकार द्वारा उनका अवकाश स्वीकृत कर लिया गया है। उनके स्थान पर नए डीएम की पदस्थापना हो गई है। संभावना है कि सोमवार तक नए डीएम अपना योगदान देंगे। श्री वर्मा 2010 बैच के आइएएस अधिकारी बताए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here