Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

मुंद्रिका प्रसाद यादव हमेशा गरीब वंचित लोगों के लिए लड़ते रहे – राजद

अरवल : राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय अरवल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मुंद्रिका प्रसाद यादव का 76 वा जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने की। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पुष्प अर्पित किया गया वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मंत्री मुंद्रिका प्रसाद यादव हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे गरीबों की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक उठाते रहे जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान समय में गरीब दलित पिछड़ा अल्पसंख्याक समाज के लोग अपनी आवाज को बुलंद कर हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

मुंद्रिका बाबू के द्वारा किए गए कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इन्होंने संगठन की मजबूती के लिए भी कार्य किया जिसकी बदौलत संगठन काफी मजबूती के साथ मुखर होकर बिहार की राजनीति में अपनी आवाज बुलंद कर रही है इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता घनश्याम प्रसाद वर्मा रामेश्वर चौधरी सदर प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह नगर अध्यक्ष शंभू यादव रामबाबू चौधरी रामबाबू यादव के अलावे दर्जनों राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

नीतीश कुमार की लठ बंधन सरकार को उखाड़ने के लिए जनता ने ले लिया है संकल्प- अनिल शर्मा

अरवल : बिहार की निरंकुश सरकार के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई दमनात्मक लाठीचार्ज और जहानाबाद भाजपा के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की हत्या के विरोध में अरवल प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय “विशाल धरना” का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया। बिहार विधान परिषद के सदस्य अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह से नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है. वैसा उदहारण हिंदुस्तान में कभी देखने को नहीं मिला है।

बीजेपी ने सूचना दी थी कि हम मार्च करेंगे और सूचना के बाद डाकबंगला चौराहे पर पहुंचने के बाद पहले यह देखा गया कि वाटर कैनन का प्रयोग कर रहे हैं. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं और लाठीचार्ज भी उसी समय हो रहा है. कहीं भी ये नियम होता है कि अगर वाटर कैनन से स्थिति नहीं कंट्रोल में आये तो आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं और तब लाठी चार्ज किया जाता है, लेकिन सब कुछ नीतीश कुमार के आदेश पर एक साजिश के तहत एक साथ यह तीनों कार्रवाई की गई। लालु प्रसाद यादव के जंगल राज को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाप्त करने का कार्य किया है,अब नितिश कुमार के गुंडा राज, जंगल राज पार्ट टू को भी समाप्त करने का कार्य करेगी।

अरवल पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि अब बिहार जागेगा और तानाशाह भागेगा। विजय सिंह की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। नीतीश कुमार की सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार किया है। पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन सरकार को उखाड़ फेंके देगी। सत्ता के नशे में नीतीश कुमार सब कुछ भूल गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की शांतिपूर्ण मार्च पर जिस प्रकार से पुलिस ने अत्याचार किया है, यह सरकार के आचरण की झलक है। इस बर्बर और निरंकुश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बिहार की जनता ने मन बना लिया है।

वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के उपर लाठी बरसा कर निर्मम हत्या किया गया इसका बदला कुशासन कुमार के सत्ता को समाप्त करके भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लेगें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर प्रशासन ने जिस प्रकार से 13 जुलाई को सांसद, विधायक, पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का प्रयोग किया, यह अमानवीय कृत्य है l इस हत्यारी सरकार को बिहार की जनता नहीं छोड़ेगी l

इस कार्यक्रम में स्वछता अभियान के प्रदेश संयोजक सचिदानंद पियुष, जिला प्रभारी संजय कुशवाहा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजय पासवान, पुर्व जिला अध्यक्ष जयशंकर शर्मा, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, रामाषीस दास, जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी शशि भूषण भट्ट, अलख नंदा,जिला मंत्री राहुल वत्स , अखिलेश पासवान, वरिष्ठ भाजपा नेता शेषनाथ ठाकुर, रणविजय सरदार, बंकटेश शर्मा, नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, अरवल ग्रामीण अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, कलेर मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत भारती पुर्व युवा अध्यक्ष चंदन शर्मा, नितिश पासवान, रौशन यादव,रमेश शर्मा दिपक चंदन, रमेश पांडे, सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

झारखंड सरकार के उदासीन रवैया से कदवन सिंचाई परियोजना निर्माण में हो रही है देर

अरवल : इंद्रपुरी जलाशय ‘कदवन जलाशय’ के निर्माण मैं बाधक बन रही है झारखंड की सरकार। इस योजना के के लिए प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन (पी॰पी॰आर॰) केंद्रीय जल आयोग को स्वीकृति हेतु उपलब्ध कराया गया था। केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार के सुझाव के आलोक में प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन को उत्तर प्रदेश एवं झारखण्ड सरकार को भी भेजा गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई आपत्ति नहीं की गई है।

लेकिन, झारखंड सरकार द्वारा बाणसागर समझौता के अनुसार अविभाजित बिहार को आवंटित जल के बटवारे के पश्चात मंतव्य सहमति देने की सूचना दी गई है। झारखंड सरकार से अपेक्षित मंतव्य में हो रहे विलंब के मद्देनजर बिहार सरकार के अनुरोध पर अध्यक्ष, केंद्रीय जल आयोग की अध्यक्षता में इकतीस अगस्त बाइस को बैठक हुई, जिसमें सुझाव दिया गया कि पूर्व में गठित बिहार एवं झारखंड संयुक्त तकनीकी दल की अगली बैठक सितंबर बाईस के तृतीय सप्ताह से पहले आहूत की जाय।

बैठक की तिथि के निर्धारण हेतु कई माध्यमों से झारखंड सरकार से अनुरोध किया गया, परंतु झारखंड सरकार द्वारा अब तक तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इस कारण से सोन नदी से अविभाजित बिहार को आवंटित जल का बटवारा अंतिम रूप से और इन्द्रपुरी जलाशय योजना संबंधी अंतरराज्यीय मामले का समाधान नहीं हो पा रहा है। विस्तृत योजना प्रतिवेदन की स्वीकृति के पश्चात कार्यान्वयन की दिशा में कार्रवाई की जायेगी।

यह जानकारी बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में सदस्य महानंद सिंह द्वारा इंद्रपुरी जलाशय कदवन जलाशय निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में कही। संजय कुमार झा ने कहा कि खरीफ वर्ष 22 में अरवल जिला अंतर्गत सोन नहर प्रणाली के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य तेईस हजार नव सौ तीस हेक्टेयर के विरुद्ध तेईस हजार एक सौ अस्सी हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही जिन नहरों में पुनर्स्थापन की आवश्यकता हुई है, उनका कार्यान्वयन ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ कार्यक्रम के तहत कराया गया है।

ब्रिटिश हुकूमत के दौरान सोन नहर पर बने जर्जर पुल को पुनर्निर्माण की मांग शून्य काल में उठाई गई – महानंद सिंह

अरवल : अंग्रेजी हुकूमत के दौरान सोन नहर पुल के पुनर्निर्माण के लिए स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने विधानसभा में उठाई आवाज। मालूम हो कि जिला के बैदराबाद, वलीदाद, मेहन्दीया, बेलसार में पटना मुख्य नहर पर ब्रिटिश काल में बना पुल आज जर्जर हो गया है। पहले इन पुलों से गाड़ी नहीं चलती थी अब कई पुल मुख्य सड़क की भूमिका निभा रहे हैं। मेहन्दीया पुल से मेहन्दीया -उसरी-शहरतेलपा-करपी होते हुए जहानाबाद एवं देवकुंड होते हुए गया तक के लिए स्टेट हाइवे बना हुआ है। हजारों लोगों के रोज आवागमन का रास्ता है जो जर्जर हालत में पुल के कारण कभी भी आवागमन ठप्प हो सकता है। उसी तरह बैदराबाद वलीदाद का पुल भी ध्वस्त हो जाने पर महत्वपूर्ण शहर और सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट जाएगा।

लिहाजा, चारो पुल का पुनर्निर्माण आज समय की मांग है । करीब डेढ़ सौ साल से भी ज्यादा समय से बना पुल आज अपना समय खो दिया है और नए पुल निर्माण की जरूरत है। इसके लिए विधानसभा में बैदराबाद, वलीदाद, मेहन्दीया, बेलसार में ब्रिटिश काल का बना पुल का पुनर्निर्माण करने की मांग शून्य काल में उठाया गया। इसके अलावे 12 जुलाई को शून्य काल के लिए दिया गया सवाल भाजपा द्वारा हंगामा किए जाने के कारण बोलने का मौका नहीं मिला था। माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम द्वारा अध्यक्ष महोदय से आग्रह करने के बाद 11-12 जुलाई के शून्य काल के सवाल को पढ़ा हुआ मानने का आग्रह किया तो विधानसभा की सहमति से पारित किया गया।

11जुलाई को वलीदाद में 14 दलित भूमिहीनों के घर बुलडोजर से ध्वस्त किये जाने के खिलाफ सभी 14 गरीबों को पुनर्वास की मांग किया गया था। हंगामा होने के कारण पटल पर नहीं आया था। 12 जुलाई को एक बार फिर वही सवाल दुहराया था ताकि पटल पर आ जाए। लेकिन दोनों दिन सदन स्थगित होने के कारण नहीं आये थे। जिसे 11 एवं 12 जुलाई के सवाल को स्वीकार किया गया है। सरकार अब सवाल पर जवाब देगी।

गुणवत्तापूर्ण आवेदन पत्र को सृजित कर योजना के पोर्टल पर करें अपलोड – उप विकास आयुक्त

अरवल : उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार के अध्यक्षता में पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, एवं एम एम यू वाई योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी योजना के तहत अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन में वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य एक सौ अठाइस के विरुद्ध एक सौ तिरसठ आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंक शाखाओं को अग्रसारित किया गया है जिसमे से अठारह आवेदन पत्रों को स्वीकृत तथा छह को वितरित किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया गया है कि अगस्त 23 तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्राप्त कर ली जाय।

भारतीय स्टेट बैंक एव०सी०एफ०सी०बैंक एवं बन्धन बैंक निर्धारित अग्रसारित किया गया है। आईडीबीआई बैंक आईसीआईसीआई बैंक से एक भी आवेदनपत्र अग्रसारित नहीं किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, को आवेदन को सृजित कर उक्त बैंकों में आवेदन पत्र भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैंकों को भी निदेश दिया गया कि भी गुणवत्ता पूर्ण आवेदन पत्रों को सृजित कर योजना के पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

आई०सी०आई०सी०आई बैंक समन्वयक ने बताया कि सोमवार से पोर्टल पर आवेदन दिखाई देगा विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा पीएमईजीपी योजना के आवेदन पत्रों को अस्वीकृत करने के कारणों का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि बहुत से शाखा प्रबंधक द्वारा गैर जिम्मेदाराना तरीके से आवेदन पत्रों को अस्वीकृत कर दिया जाता है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि आवेदन पत्रों को अस्वीकृत करने के पूर्व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को सूचित करेंगे।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, आवेदक एवं बैंक से सम्पर्क स्थापित कर आवेदन पत्र की त्रुटि का निराकरण करेगें। अगर आवेदक द्वारा त्रुटि का निराकरण करने में असमर्थ होगे तो पत्रों को बैंक शाखाओं द्वारा अस्वीकृत किया जायेगा।प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पी एम एफ एम ई योजना के तहत अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन में वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य पच्चासी के विरुद्ध छेयानबे आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंक शाखाओं को अग्रसारित किया गया है। जिसमें से बारह आवेदन पत्रों को स्वीकृत तथा आठ को वितरित किया गया है।

उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंक समन्वयको को निदेश दिया गया है कि अगस्त 23 तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन पत्र की स्वीकृति प्राप्त कर ली जाय। भारतीय स्टेट बैंक, इण्डियन बैंक, आई०सी०आई०सी०आई० बैंक इण्डियन आमरसीज बैंक, एवं कैनरा बैंक में लक्ष्य से कम आवेदन पत्र अग्रसारित किया गया है। यूको बैंक, केनरा बैंक आई० डी० बी० आई० बैंक, एच० डी० एफ० सी० बैंक एवं एक्सीस बैंक में एक भी आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी जिला संसाधन सेवा को आवेदन पत्र सृजित कर उक्त बैंकों को भेजने हेतु निदेश दिया गया। जिला संसाधन सेवा द्वारा बताया गया कि एक्सीस बैंक में आवेदन पत्र अग्रसारित करने पर उस बैंक में आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं हो पाता है।

इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि उक्त समस्या को जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाय। उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि आवेदन पत्रों को अस्वीकृत करने के पूर्व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को सूचित करगे। सभी डीआरपी को व्यवहार्य प्रोजेक्ट के साथ गुणवत्ता पूर्ण आवेदन पत्र बैंको में अग्रसारित करने को कहा गया ताकि अनावश्यक परेशानी एवं विलम्ब से बचा जा सके।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन में वित्तीय वर्ष 21-22 में विभाग द्वारा स्वीकृत एक सौ पांच आवेदन पत्रों में से कुल एक सौ चार उद्यमी लाभान्वित हुए है जिसमे से एक सौ चार को प्रथम किस्त छेयानबे को द्वितीय किस्त, तथा तिरपन को तृतीय किस्त प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 22-23 में विभाग द्वारा स्वीकृत सैंतीस आवेदन पत्रों में से कुल सैंतीस उद्यमी लाभान्वित हुए है, जिसमे से छत्तीस को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। विभागीय निदेशानुसार द्वितीय किश्त एवं तृतीय किस्त की स्वीकृति हेतु कार्रवाई चल रही है। बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र अरवल उद्योग विस्तार पदाधिकारी पी एम जीविका, जिला संसाधन सेवी के साथ सभी बैंक समन्वयक उपस्थित रहे।

मृतक के परिजनों से मिल दीया सांत्वना

अरवल : आकाशीय विद्युत की चपेट में मरने वाली बेला विगहा निवासी प्रियंका कुमारी के परिजनों से लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ने मिलकर सांत्वना दिया। जिलाध्यक्ष ने मृतक के परिजन से मिलकर इस विकट परिस्थिति का सामना साहस और धैर्य के साथ सामना करने के लिए सलाह दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों को हर तरह के परेशानियों में सहयोग करने की अपील की। मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए जिला पदाधिकारी से मांग की गई है ताकि शोकाकुल परिजनों के सामने किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट