Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

युवक ने की खुदकुशी

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के सहगाजीपुर गांव में युवक ने खुदकुशी कर ली। सूचना के आलोक पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव देने से इंकार कर दिया। बाद में पिता के आवेदन पर शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी गई।

बताया जाता है कि पढ़ाई के बजाय मोबाइल फोन पर लगे रहने के कारण के कारण पिता संजय सिंह ने पुत्र प्रियांशु को डांट फटकार किया था। समझा जाता कि ऐसा करने के बाद उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को ग्रामीणों व परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार व किसी से कोई शिकायत नहीं रहने के आवेदन के आलोक में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।

कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दर्जनभर लोग जख्मी

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां फ्लाईओवर के समीप कार ने सवारी से भरी ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में ऑटो पर सवार एक दर्जन भर यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का इलाज जारी है। घायलों में 5 लोगों को पावापुरी विम्स रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि फतेहपुर मोड़ से सवारी लेकर ऑटो नवादा आ रही तभी नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां फ्लाई ओवरब्रिज पर अनियंत्रित तेज रफ्तार डिजायर कार ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें ऑटो पर सवार एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घायलों में अकबरपुर और तेयार गांव के विजय प्रसाद, मुन्नी देवी, मुशहरा, जावेद, शौहर यादव, श्यामली देवी, मेघा कुमारी शामिल है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर दोनों वाहनों कब्जे में ले लिया है। पुलिस सभी घायलों का इलाज करवा रही है।

117 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

नवादा : जिले में शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेरोजगारों की कमाई का मुख्य श्रोत बन गया है। जब धंधा जारी है तो पुलिस द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी का नाटक भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी को आगे बढा़ते हुये जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने 117 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में शराब ढुलाई के उपयोग में लाये जा रहे बाइक को जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। गिरफ्तार की पहचान व बाइक सत्यापन का कार्य आरंभ किया गया है।

विभिन्न मांगों को ले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

नवादा : ताड़ी पर प्रतिबंध, भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराने सहित अन्य मांगों को ले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के तत्वाधान में समाहरणालय के समीप कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष अशोक मांझी ने किया।

उन्होंने कहा हम बरीबों की लड़ाई लड़ेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ, भूमिहीनों के लिए 5 डिसमिल जमीन, आजीविका के लिए एक एकड़ भुमि, सरकारी भूमि पर बसे लोगों को वासगीत पर्चा, अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित एवं शोषण करने बंद, बीपीएल परिवारों को अनियमित बिजली बिल में सुधार, भूदान एवं परवाना में मिले जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त करवाना तथा कब्जा दिलवाना तथा शराबबंदी के नाम पर गरीब बेकसूर को प्रताड़ित करना बंद करने आदि मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना जिला मुख्यालय पर हम पार्टी के द्वारा दिया गया।

मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी सह राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रोमित सिंह ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। यह सरकार गरीब विरोधी कार्य कर रही हैं, जो सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को उजाड़ कर फेकने का काम कर रही हैं।

उन्होंने नवादा वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए मिर्जापुर के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई नंदलाल मांझी ने कहा कि इस आतातायी बिहार सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है, जो ताड़ी के नाम पर गरीबों को पकड़ पकड़ कर जेल भेज रही है तथा हमारी मां बहनों के साथ पुलिस प्रशासन मारपीट कर रही है। शराबबंदी के नाम पर गरीब मुसहर, भुईयां तथा पासी समाज के लोगों को जेल भेजने का काम कर रही हैं।

पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक मांझी ने कहा कि 5 एकड़ तक किसानों को बिजली बिल माफ होनी चाहिए, अनियमित व महंगी बिजली से बिहारवासियों को मुक्ति चाहिए। जिला कार्यकारी अध्यक्ष लवली कुमार ने कहा कि यह सरकार बालू और दारू में खो गई है। गरीब दलित और पिछड़ों को पुलिसिया जुल्म का शिकार होना पड़ रहा है। अतिपिछड़ों का हकमारी अब नहीं सहेंगे।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष सनोज साव, विकास सिंह, अभिषेक सिंह के अलावा कपिल मांझी, संदीप पासवान, जिला सचिव रामवृक्ष मंडल, प्रखंड अध्यक्ष साहब, मनोज पासवान, अजय कुमार गुप्ता, श्रवण चंद्रवंशी, दिनदयाल भगत, वारिसलीगंज के पूर्व प्रमुख रामाशिष मांझी, चंदन चंद्रवंशी तथा अजय चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

शराब निर्माण की तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर 1800 लीटर घोल को किया विनष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब निर्माण की तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर महुआ घोल को विनष्ट कर दिया। दूसरी ओर 111 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि भूतिया जंगल के धोनी नदी किनारे शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में शराब निर्माण के तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे 1800 लीटर महुआ घोल को विनष्ट कर दिया। इस बावत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी ओर करारी मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 111 लीटर शराब समेत बाइक जप्त कर मोटरसाइकिल सवार को हिरासत में ले लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

लम्बित एमवी वादों के निष्पादन को ले कार्यशाला

नवादा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पुरूषोत्तम मिश्र के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मनीष द्विवेदी के निर्देष पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के सिविल अपील नं0 9322/2022 के निर्देश के अनुपालन हेतु नवादा न्यायमंडल में लंबित एम0 वी0 वादों तथा उतावलापन और घोर लापरवाही से संबंधित लंबित वादों के संबंध मेंबर डीआरडीए के सभाकक्ष में दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श हेतु एम0 वी0 क्लेम के वादों तथा थाने के थाना एस0एच0ओ0 के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित विद्वान अधिवक्ताओं एवं थाने के एस0एच0ओ0 को एम0 वी0 वादों तथा उतावलापन और घोर लापरवाही से संबंधित लंबित वादों के निष्पादन के संबंध में चर्चा की गयी।

मौके पर वादी के अधिवक्तागण रामानुज शर्मा, रोहित सिन्हा, विनोद कुमार, मो0 बरकतउल्ला खान, सतीशचन्द्र सिन्हा, निरंजन कुमार सिंह,अमिताभ राजीव, रेखा कुमारी, चन्द्रशेखर सिंह, उपेन्द्र कुमार, कृष्ण्मुरारी शर्मा नवीन कुमार तथा जिले के सभी थाने के एस0एच0ओ0 आदि उपस्थित हुए।

मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले किया प्रशिक्षित

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पीपीटी के माध्यम से निवार्चक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के गतिविधियों का सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाईन के अनुसार ससमय कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। मृत व्यक्तियों को मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया कि मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मतदाता सूची से मृत व्यक्तियों का नाम हटाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा आशा, सेविका आदि से अपेक्षित सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। मतदाता बनने के लिए सभी शर्तें पूर्ण करने वाले नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं। दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं को भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में पुनरीक्षण एवं पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

भारत निर्वाचक आयोग के अनुसार मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण, पुनरीक्षण एवं पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत सम्पन्न करते हुए अहर्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाषन 17.10.2023 को करना निर्धारित है। शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रांे पर जाकर सभी मतदाताओं का सत्यापन का कार्य 29 जुलाई 2023 को किया जाना है। मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची की तैयारी का कार्य 05 अगस्त 2023 तक पूर्ण किया जाना है। मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची का प्रकाशन 10 अगस्त 2023 को किया जाना है। दिनांक 10 अगस्त 2023 से 19 अगस्त 2023 तक मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची एवं दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाना है।

जिले का जनगणना के अनुसार सेक्स रेशियो 939 है, जबकि ईपिक का रेशियो 1924 है। सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के माध्यम से चुनावी पाठशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रमशः पकरीबरावां, रोह, हिसुआ, रजौली, गोविन्दपुर, वारिसलीगंज के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत अन्तर्गत भुआलटांड़ गांव निवासी स्व प्रयाग महतो 48 वर्षीय पुत्र मुन्द्रिका प्रसाद उर्फ मुन्नी की मौत सोमवार को बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई। स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में करंट प्रवाहित हो रहा था।

जानकारी नहीं रहने के कारण मुन्द्रिका प्रसाद ट्रांसफार्मर के सम्पर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया, जिसे आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों द्वारा कौआकोल पीएचसी इलाज कराने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी मौत हो गई। पीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उपभोक्ता फोरम ने गैस एजेंसी पर लगाया 6.60 हजार का जुर्माना

नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने जिले के रजौली निशा भारत गैस कम्पनी को 6 लाख 60 हजार रूपये का भुगतान करने का आदेश दिया हैं। रजौली स्थित पुराना बस स्टैंड निवासी शंकर दयाल सिहं ने आयोग में शिकायत दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की पत्नी रूबी कुमारी गैस सिलैंडर से रिसाव के कारण लगी आग से झुलस गई थी तथा इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। घटना 20 जून 2020 की बताई जाती है।

घटना के बाबत रजौली थाना में अस्वाभाविक मृत्यु का केस दर्ज किया गया था। पत्नी की मृत्यु उपरांत पति शंकर ने निशा गैस कम्पनी में बीमा की राशि प्राप्ति को लेकर दावा किया था, जिसे स्थानीय गैस कम्पनी के मालिक निशा कुमारी ने परिवादी के दावा आवेदन को खारिज कर दिया था। तब परिवादी ने जिला उपभोक्ता आयोग में वाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी।

उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद व सदस्य मिथिलेश कुमार ने परिवादी के अधिवक्ता के दलील से संतुष्ट होकर दुर्घटना मृत्यु बिमित राशि 6 लाख रूपये तथा बतौर हर्जाना 60 हजार रूपये परिवादी को भुगतान करने का आदेउष निशा भारत गैस कम्पनी को दिया है।

महादलित टोला में गोलीबारी, सिरदला थाना का मामला, पुलिस का घटना से इंकार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना इलाके के नाद गांव के राजवंशी टोला में सोमवार को गोलीबारी की घटना हुई। घटना से संबंधित शिकायत थाने को दी गई है। हालांकि, पुलिस द्वारा घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वजह भूमि विवाद वजह बताया जा रहा है।

अमन कुमार पिता स्व सहदेव राजवंशी द्वारा थाने को दी गई शिकायत में कहा गया है कि जीप और दो अन्य वाहनों से करीब 20 की संख्या में लोग हमारे टोला के पास पहुंचे और गाली गलौच करते हुए हवाई फायरिंग की। जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। फायरिंग के दौरान टोले के लोग घर छोड़कर भाग गए।

शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को कुछ खाली कारतूस भी सौंपा गया है। कहा गया की फायरिंग के बाद यह गिरा हुआ मिला। कहा गया है कि बंदूक-रिवाल्वर से फायरिंग की गई। फायरिंग में ग्रामीणों की जान बच गई। जान मारने की नियत से फायरिंग की गई थी। 5 चक्र फायरिंग का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि घटना के बाद से टोले के लोगों में दहशत है।

वैसे, तो शिकायत में घटना का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन सूत्र बताते हैं की नरहट प्रखंड के कोनीबर गांव के किसी व्यक्ति का सिरदला प्रखंड के अकौना पंचायत की नाद, बिहटा, बढ़ी बीघा सहित आसपास के गांवों में 70 एकड़ जमीन है जिसमें कुछ जमीन पर जबरन जोताई-कोड़ाई नाद गांव के लोगों द्वारा कर दिया गया था। जिसके बाद घटना हुई। सच क्या है जांच के बाद ही सामने आएगा।