Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन ने पत्र लिखकर दिया धन्यवाद

अरवल : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अरवल जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल को इ रिटेलर्स के द्वारा विशेष रुप से फ्री डेटोरी प्राइसिंग पॉलिसी के खिलाफ दिए गए बयान के लिए धन्यवाद दिया है। इन्होंने कहा कि राज्य संगठन ने पहले से ही इस ज्वलंत मुद्दे को उजागर किया था एक बार फिर हम आपको धन्यवाद देते हैं कि मंत्रियों के समूह की समिति जीओएम ने भी देश में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री देश की 140 करोड़ जनता के बड़े हित में अनुमति नहीं देने के पक्ष में प्रमुख निर्णय लिया है।

इस व्यापार पर निर्भर देश के लगभग साढ़े चार करोड़ जनता की आजीविका के लिए बड़ी सुरक्षा का भी प्रश्न है। मंत्री जी को ऑनलाइन फॉर्मेसियों और ब्रांडेड खुदरा स्टोर द्वारा किए जा रहे कदाचार के बारे में फिर से तथ्य प्रस्तुत किए हैं जिनके तहत वह ऐसे सभी दवा उत्पादों पर भारी छूट देते हैं जो नॉर्मल फिजिकल मेडिकल स्टोर्स द्वारा संभव नहीं है ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए छूट देना इन सभी ई फार्मेसी और ब्रांडेड खुदरा दुकानों को सामान्य चलन बन गया है।

इनके द्वारा दी जाने वाली भारी छूट का उद्देश्य ग्राहकों को लाभ पहुंचाना नहीं बल्कि लंबे समय में दवा व्यवसाय की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए छोटे एवं मझोले फार्मेसी स्टोर को बाहर करना है। ऐसी प्रथा को रोकने के लिए हम अनुरोध करते हैं कि एक सामान्य दवा दुकान के मालिक को कठिनाई एवं पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है फार्मेसी अधिनियम और इसके तहत बनाए गए नियमों के मद्देनजर एक सामान्य दवा की दुकान विज्ञापन भी नहीं दे सकती है। हालांकि ग्राहकों को आकर्षित करने के चक्कर में कई दुकानों ने मजबूरन नियमों का उल्लंघन भी करना शुरू कर दिया है।

अत्याधिक छुट देने से दवा की दुकानें और इससे ग्रामीण क्षेत्र में दवाओं की उपलब्धता भी प्रभावित हो सकती है। इन सभी ब्रांडेड रिटेल चेन स्टोर या ऑनलाइन फॉर्मेसियों द्वारा दी जा रही छूट प्रोत्साहन के कुछ उदाहरण हमारे राष्ट्रीय संगठन एआईओसीडी एवं बीसीडीए द्वारा मंत्री जी को दिया जा चुका है इसलिए हम अनुरोध करते हैं कि देश की बड़ी संख्या में दवा दुकानों के सीधे तौर पर अस्तित्व से जुड़े हुए इस ज्वलंत मुद्दे पर तुरंत ध्यान देकर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।

नगर परिषद की स्थाई सशक्त कमेटी की बैठक में पारित किया गया महत्वपूर्ण प्रस्ताव

अरवल : नगर परिषद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु अध्यक्ष साधना कुमारी के अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति का बैठक किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में नल-जल के रिपेयरिंग हेतु 5 सदस्यीय 5 टीम का गठन कर जल्द से जल्द नल जल मरम्मती का कार्य कराने का निर्णय लिया गया लिया गया। टीम द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी भी ली गई प्रत्येक टीम में 1 इलेक्ट्रीशियन, 1 प्लंबर मिस्री,1 राज मिस्त्री एवं 2 मजदूर सामिल रहेंगे। बरसात की मौसम को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में नाला नालियों की सफाई के लिए दस दस मजदूरों का टीम बनाकर उड़ाही करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो के घरों से डोर टू डोर कचड़ा उठाव करते हुए निष्पादन हेतु हैंडट्रॉली, डस्टबिन इत्यादि आवश्यकता अनुसार खरीद करने का निर्णय लिया गया नगर क्षेत्र के प्रमुख भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सामूहिक शौचालय बनाने हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जैसे वार्ड संख्या 22 बैदराबाद वार्ड संख्या 6 अरवल बस स्टैंड, समाहरणालय परिसर,वार्ड संख्या 1 अहियापुर लॉक वार्ड संख्या 11 सदर अस्पताल परिसर में वार्ड संख्या 16 मलहिपट्टी जाने वाले रास्ते में वार्ड संख्या 23 ठाकुरबाड़ी,वार्ड संख्या 6 अरवल सब्जी मंडी के नजदीक वार्ड संख्या 16 जनकपुर धाम वार्ड संख्या 3 डॉक्टर शंकर बाबू के पास बनाने प्रस्ताव लिया गया। नल जल योजना में शेष बचे हुए नागरिकों को जल आपूर्ति कराने हेतु आवश्यकता अनुसार दस नए पंप हाउस निर्माण कराने का प्रस्ताव लिया गया लिया गया।

वार्ड संख्या तेईस में पोखर निर्माण कराने का निर्णय लिया गया नगर के लगभग सभी वार्डों से 75 कुआं का जीर्णोद्धार करते हुए सौंदर्यीकरण कराने का प्रस्ताव लिया गया।बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला खातून, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य रवि रंजन कुमार, नेहा प्रवीण, कमला देवी एवं अन्य कार्यालय कर्मीगण शामिल रहें।

डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट दस लोगों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी

अरवल : डायन बताकर महिला के साथ मारपीट करने के विरुद्ध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है गुरुवार को कुर्था थाना के सैदपुर गांव निवासी सत्येंद्र महतो की पत्नी 50 वर्षीय सारथी देवी को गांव के ही कई लोगों ने डायन का आरोप लगाकर उनके घर में घुसकर उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे उक्त महिला ने कुर्था थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

कुर्था थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मैं सारथी देवी अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थी। तभी बगल के ही कई लोग मेरे घर में घुस गए और हमें डायन कहते हुए मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें मेरी पुत्री को भी चोट आई है और मेरा सिर फोड़ दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था थाना के अपर थानाध्यक्ष राज कौशल ने बताया कि एक महिला को डायन बताकर मारपीट करने का मामला आया है। जिसमें दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। कुर्था थाना कांड संख्या 223/ 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

जिले के 606 विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

अरवल : विभागीय निर्देशानुसार अरवल जिले में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा कुल 606 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की उपस्थिति, पीने का पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, इत्यादि सुनिश्चित कराना एवं पाई गई कमियों को दूर करना है ।इस क्रम में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व कर्मियों पर समीक्षा उपरांत यथोचित कार्रवाई भी की जानी है। निरीक्षण का एक अभिन्न अंग मध्याह्न भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना एवं विद्यालय के साफ-सफाई व रखरखाव का अवलोकन करना भी है।

अरवल के अधिकृत विक्रेता मगध मोटर, टाटा अल्टरोज सीएनजी मॉडल की लॉन्चिंग में सुविधाओं की दी जानकारी

अरवल : जिले में टाटा मोटर्स कार के अधिकृत विक्रेता, मगध मोटर्स में गुरुवार को टाटा अल्ट्रोज सीएनजी मॉडल की लॉन्चिंग की गई। ब्रांच मैनेजर रंजय कुमार ने बताया की टाटा अल्ट्रोज सीएनजी भारत की पहली ट्विन्स सिलेंडर सीएनजी टैंक के साथ आता है, साथ ही यह बहुत ही एडवांस सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है एवं सुरक्षा के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखा गया हैं। यह कार सिंगल एडवांस इसियू के साथ आता है। इसमें सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट करने की सुविधा है। यह गाड़ी पर्यावरण के अनुकूल भी है। आमतौर पे सीएनजी गाड़ियों में बूट स्पेस ना के बराबर होती है। टाटा ऑल्ट्रोज़ आई सीएनजी 210 लीटर की पर्याप्त बूट स्पेस के साथ आता है।

ग्राहकों में इस गाड़ी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह गाड़ी कई आकर्षक फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, वॉइस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले, 8 स्पीकर के साथ 7 इंच टच स्क्रीन हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा प्रीमियम लेदर सीट, रियर ए सी वेंट, इत्यादि जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है। इस मौके पर कंपनी के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, मगध मोटर्स के सभी सदस्य एवं अरवल शहर के सभी बैंको के अधिकारी गण व अन्य अतिथिगण मौजूद थे।

विजय सिंह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता ही नहीं एक मजबूत स्तंभ थे

अरवल : भाजपा द्वारा आयोजित बिहार विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता विजय सिंह की लाठीचार्ज के दौरान मौत हो गई पार्टी के लिए समर्पण की भावना पहचान की मोहताज नहीं थे विजय सिंह इनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा में पंचायत अध्यक्ष के रूप में शुरू हुई जो जिला कमेटी के भी कई पदों को सुशोभित किया था वर्ष तीन में जहानाबाद प्रखंड के कल्पा के पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किए गए थे।

वर्ष 6 में जहानाबाद प्रखंड भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा एक समर्पित कार्यकर्ता की पहचान रखने वाले विजय सिंह वर्ष 6 में जहानाबाद भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया। साथ ही प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष की बनाए गए थे वर्ष नव में भाजपा जहानाबाद जिला मंत्री के पद पर रहकर पार्टी की गतिविधियों को निरंतर गतिमान करने में लगे रहे वर्ष 11 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पद पर भी मनोनीत किए गए वर्तमान समय में भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे थे।

इनकी पहचान भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बनी हुई थी। नियति का चक्र ऐसा चला कि दल के गतिविधियों के दौरान काल के गाल में समा गए और उनके संगठन के प्रति सपने अधूरे रह गए। हालांकि उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद कलपा खुर्द गांव के साथ-साथ जिले के कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गए भाजपा कार्यकर्ता इनके सपने को पूरा करने के लिए अपने संकल्प को व्यक्त कर रहे हैं और विजय सिंह की खोने का गम भी व्यक्त कर रहे हैं।