13 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

चोरों ने स्वर्णाभूषण समेत नकदी की की चोरी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में बुधवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने बच्चन सिंह पिता स्व रामस्वरूप सिंह के घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना थाने को दी गई है।

swatva

बच्चन सिंह के पुत्र राकेश कुमार का आरोप है कि चोरों ने 10 भर सोना 50 हजार नगद लूट की घटना को अंजाम दिया है। आवेदन के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया। चोरी की बड़ी घटना से ग्रामीण सकते में हैं।

एसपी ने थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

नवादा : पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने थाली थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की है। मामला थाना के गिरफ्तार निजी चालक का बालू माफिया से सांठगांठ से जुड़ा है। बता दें रविवार की अहले सुबह गोविन्दपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने कुतरुचक में ट्रैक्टरों द्वारा बालू उठाव की सूचना पर छापामारी की थी। तब दो ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद थाली थाना के निजी चालक राजेश उर्फ पिंटू के इशारे पर जबरन ट्रैक्टर छुड़ा भाग खड़ा हुआ था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने थाली थाना में राजेश समेत ग्यारह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मौके पर राजेश को न चाहते हुए भी गिरफ्तार करना पड़ा था। खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त मामले में पुलिस की बालू माफिया से सांठगांठ को ले काफी किरकिरी हुई थी। मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। जबाब मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की संभावना है। इस प्रकार बालू व शराब में पुलिस माफिया गठजोड़ से सोशल मीडिया पर वायरल खबरों पर मुहर लगी है।

भतिजे का शव देख चाचा की मौत, पूर्व मुखिया ने शोक संतप्त परिजनों को दी सांत्वना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय में भतिजे का शव देख चाचा की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

बताया जाता है कि शीतल सिंह का 18 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार का दिल्ली एम्स इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उनका शव एंबुलेंस गाड़ी आते ही उनके बड़े भाई कृष्णा सिंह की ह्रदय गति तेज हो गई। तत्काल दूसरी गाड़ी से पटना पीएमसीएच ले जाया गया जहां दूसरे दिन उनकी मौत हो गई।

कृष्णा प्रसाद भतीजे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए तथ मौत ने उन्हें गले लगा लिया। चाचा-भतीजे की मौत की खबर मिलते ही पूर्व मुखिया जदयू बिहार प्रदेश सचिव अफरोजा खातुन ने मृतक के घर पहुंच शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्रित को रकारी लाभ दिलाने की हर संभव कोशिश का आश्वासन दिया।

अधिवक्ता की मौत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, न्यायालय कार्यों से अलग रहे आधिवक्ता

नवादा : व्यवहार न्यायालय के दिवंगत अधिवक्ता उदय शंकर जमुआर के शोक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत अधिवक्ता के दादा और पिता जी भी जिले के नामी वकील थे। इनके निधन से संघ को काफी क्षति हुई है। शोक में अधिवक्ताओं ने न्यायालय कार्य से अपने आपको अलग रखा।

मौके पर संघ के महासचिव संत शरण शर्मा, गौरी शंकर प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश चौरसिया, रामकृष्ण प्रसाद, श्री कृष्ण पाण्डेय, उदय प्रसाद सिंह, तबस्सुम मेहर, अखिलेश नारायण, नीलम प्रवीण, चंचल कुमार, मनोज कुमार, रामाश्रय प्रसाद सिंह, कुमार चन्दन, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

1050 लीटर देसी शराब के साथ चार गिरफ्तार, वाहन जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर पुलिस ने बडो सर गांव के पास छापामारी कर सुमो विक्टा से ले जाये जा रहे भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। इस क्रम में सूमो में सवार तीन व वाहन के आगे चल रहे मोटर साइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

बताया जाता है कि मेस्कौर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव को मिली सटीक आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ???????????????? लीटर देशी शराब, एक सूमो विक्टा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ ???? शराब माफिया को गिरफ़्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक धर्मेंद्र कुमार नारदीगंज थाना के शराब कांड में वांछित है। शराब की खेप रजौली के फुलवरिया से लाये जाने की बातें गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका नीतीश का पुतला

नवादा : भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में सैकड़ों आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार के हत्यारे तानाशाही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला नगर के प्रजातंत्र चौक पर फूंका। जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हमारे अरवल जिला के महामंत्री (विजय सिंह) भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई जिससे सारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है। हम बिहार के हत्यारे मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं। उन्होंने बताया कि मार्च के दौरान कई सांसद, विधायक, नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, इसमे कई महिला कार्यकर्ता भी शामिल है।

विधानसभा मार्च के दौरान नवादा भाजपा के भी कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा निर्मम रूप से लाठी चार्ज कर उन्हें जख्मी किया गया। जिसमें भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अभिजीत कुमार, सोशल मीडिया के जिला संयोजक तेजस सिन्हा, नवादा नगर अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, कौवाकोल पूर्वी मंडल अध्यक्ष अजीत वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है। जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अविलंब इस्तीफा नहीं देंगे तो हम सभी आक्रोशित कार्यकर्ता सड़क से सदन तक आंदोलन तेज करेंगे और बिहार की निकम्मी हत्यारी भ्रष्टाचारी तानाशाही सरकार को चलने नहीं देंगे।

कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाये। मौके पर उपस्थित निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने नवादा भाजपा परिवार की ओर से मृत कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की‌। उन्होंने कहा कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए बिहार के हत्यारे मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दोनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग हम सभी कार्यकर्ता करते हैं।

मौक़े पर निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व ज़िलाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा,ज़िला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, ज़िला महामंत्री नरेश वर्मा, भाजपा नेता डॉ॰ विमल प्रसाद सिंह, आई॰टी॰ सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार, सोशल मीडिया संयोजक तेजस सिन्हा, नगर अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य, महावीर चन्द्रवंशी, अधिवक्ता अरविंद कुमार, बबलू कुमार राम, महेश कुमार फूही,मुकेश कुमार, अजय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शोसद नेता नरेश दांगी की मृत्युपरांत अर्जक पद्धति से हुआ शोकसभा

नवादा : शोषित समाज दल के जिलाध्यक्ष नरेश दांगी की मृत्युपरांत नवादा प्रखंड के राजौर गांव में रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में अर्जक पद्धति से शोकसभा संपन्न हुई। सभा में अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र पथिक ने कहा कि आत्मा पुनर्जन्म की विचारधारा मिथ्या है। इसी विचारधारा के नाम पर समाज के लोगों की ठगी की जाति रही है। सभा का संचालन अर्जक नेता अवधेश ठाकुर कर रहे थे।

पथिक ने कहा कि हमें विज्ञान और संविधान की व्यवस्था को लागू करना चाहिए। अर्जक संघ ने मानववादी संस्कार प्रतिपादित किया है इसे अपनाने से ही समाज की उन्नति हो सकती है।शोषित समाज दल के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो उमाकांत राही ने नरेश दांगी के कार्यकलापों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने शहीद जगदेव प्रसाद के मिशन को नवादा में आगे बढ़ाने में काफी मेहनत किया है। हम उनके कार्यों को और आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेते हैं।

सभा को अन्य वक्ताओं के अलावा मुसाफिर कुशवाहा, सकलदेव मांझी, बेबी कुशवाहा, भागीरथ कुशवाहा, राजीव रंजन कुमार, संजय अदरखी, रामफल पंडित, सुरेश पासवान आदि ने अर्जक संघ और शोषित समाज दल के मिशन तथा नरेश दांगी के कार्यकलापों की चर्चा की। महामना बुद्ध, बाबासाहेब डॉ आंबेडकर ,राम स्वरूप वर्मा, शहीद जगदेव प्रसाद आदि के विचारधारा को अपनाने पर बल दिया। वक्ताओं ने अर्जक पद्धति से होने वाला संस्कार को कम खर्चीली और मानववादी बताया। अंत में महान जादूगर रामबिलास मांझी और गायक कार मनोज कुमार ने अपने कला के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों को मिटाकर अर्जक पद्धति अपनाने पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here