तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने फिर ली युवक की जान
नवादा : जिले के वारिसलीगंज रेलवे ओभरब्रिज के पश्चिम-उत्तर पथ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद वारिसलीगंज सिमरी डीह बाइपास आरओबी के पश्चिम-उत्तर पथ के समीप ट्रैक्टर की चपेट में एक बाइक सवार आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को चालक भगा लेने में सफल रहा। बाद में स्थानीय लोगाें की मदद से जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया, परंतु विम्स पावापुरी अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान नगर परिषद के नवाजगढ़ ग्रामीण अजित राम का 18 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार उर्फ गोरु लाल के रूप में की गई। सूचना बाद जख्मी के माता पिता समेत नेवाजगढ़ के दर्जनों लोग पीएचसी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने आनन फानन में फस्ट एड कर जख्मी को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया, बावजूद युवक की जान नहीं बच पाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई थी। फलतः काफी खून बह गया था। घटना में युवक की मौत बाद उसके स्वजन दहाड़ मार कर रो रहे थे। अस्पताल में मौजूद हर आंख में आंसू छलक रहा था।
बता दें कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण वारिसलीगंज में सड़क दुर्घटना की यह कोई नई घटना नहीं है। इलाके के विभिन्न पथों में ट्रैक्टर जनित दुर्घटना हर दो तीन दिन पर घटते रहती है, वजह होता है नावालिग चालकों से ट्रैक्टर चलवाना, साथ ही तेज आवाज में ट्रैक्टरों पर बाजा बजाना।
हालांकि नावालिग चालकों पर प्रतिबंध के मुद्दे थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में उठाई गई थी जिस पर पुलिस प्रशासन ज्यादा गंभीर नहीं दिखी। आठ दिनों पूर्व नप के बलबापर गांव में अहले सुबह सिया देवी नामक एक महिला की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई थी, जबकि इससे पहले दर्जनों लोग ट्रैक्टर की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समा चुके हैं।
पीएचसी के जर्जर भवन में संचालित प्रसव केन्द्र को रेफरल में किया गया शिफ्ट, अब मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं
नवादा : जिले के वारिसलीगंज पीएचसी के जर्जर भवन में संचालित प्रसव केन्द्र को विभागीय आदेश के बाद रेफरल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। रेफरल अस्पताल वारिसलीगंज में शिफ्ट किए गए प्रसव केन्द्र तथा ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने फीता काटकर किया। उद्घाटन बाद रेफरल अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत 25 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।
प्रभारी ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम 11 जुलाई से शुरू है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि पीएचसी में एक डॉक्टर के जर्जर आवास में प्रसव तथा ऑपरेशन का कार्य किया जा रहा था। उक्त जर्जर भवन में कई मर्तवा छत का प्लास्टर टूट कर गिरने की घटना घट चुकी थी। उनके अथक प्रयास से पीएचसी में संचालित प्रसव तथा ऑपरेशन थियेटर को विभाग से आदेश प्राप्त कर रेफरल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि रेफरल अस्पताल में प्रसव तथा ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक उपकरण से लैस किया गया है, जहां मरीजों को सभी सुविधा दी जा रही है। ऑपरेशन के दौरान नरहट पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम कुमार का सहयोग काफी सराहनीय रहा। मौके पर जीएनएम गायत्री कुमारी, कल्पना कुमारी, पूष्पा कुमारी, एएनएम बबीता कुमारी, खुशबु कुमारी, सोनी कुमारी तथा पीएमडव्ल्यु मुन्ना कुमार शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
पुरुषों से परिवार नियोजन कराने की अपील
डॉ आरती ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा में महिलाएं आगे आकर परिवार नियोजन ऑपरेशन करवाती है, लेकिन पुरुषों में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों के कारण ऑपरेशन कराने से मना करते हैं। बताया गया कि पुरुष बंध्याकरण के बाद किसी प्रकार की कमजोरी व अन्य प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। पुरुषों का ऑपरेशन बिना बेहोश किए किया जाता है, जिस कारण ऑपरेशन के दिन ही सभी प्रकार की दवा आदि देकर मरीज को छुट्टी दे दी जाती है तथा तत्काल तीन हजार की राशि उनके खाते में डाल दी जाती है।
जिले के थानों में भ्रष्टाचार चरम पर, रिश्वत मांगने का आडियो हो रहा वायरल
नवादा : जिले के थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है। थाना दलालों का अड्डा बन गया है। यही कारण है कि थानाध्यक्षों द्वारा इमानदार पत्रकारों को प्रताड़ित कर या फिर झूठे मुकदमे में फंसाकर थाना आने से रोका जा रहा है। उक्त मामले में थानाध्यक्षों को वरीय पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। सोमवार को नगर थाना में पदस्थापित दारोगा लाल बाबू यादव को दहेज हत्या के मामले में एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि रजौली थाना में पदस्थापित मुंशी एएसआई द्वारा थाना कांड संख्या 323/23 में बालू लदे जप्त ट्रैक्टर की न्यायालय में केस डायरी भेजने के एवज में 14 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आडियो वायरल हो रहा है। मैं उक्त आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता लेकिन इसे आसानी से झूठलाया भी नहीं जा सकता। वैसे बालू व दारू के मामले में पुलिस का दामन साफ नहीं कहा जा सकता। पुलिस के लिए चित भी मेरी, पट भी मेरी वाली कहावत चरितार्थ होती है। सौदा तय कर चोरी कर रहे हैं तो जायज बर्ना पकड़े गए खुद अपनी पीठ थपथपा अधिकारियों के नजर में इमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारियों की सूची में नाम जुड़ना तय।
पिछले रविवार को गोविन्दपुर थानाध्यक्ष द्वारा कुतरूचक में की गयी छापामारी व उसके बाद थाली थाना में कार्यरत निजी चालक के ड्रामे ने बालू के खेल में पुलिस के हाथ की सत्यता की पुष्टि की है। अब जब एकबार फिर बालू के मामले में जब्त टैक्टर का केस डायरी भेजने के नाम रिश्वत मांगने का आडियो वायरल हो रहा है तो ऐसे में वरीय पदाधिकारियों का यह कहना कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी? लेकिन कब, और कितने दिन में जांच होगी? यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा। बहरहाल जांच और कार्रवाई का इंतजार हर किसी को रहेगा।
शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना परिसर में मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को ले प्रशासन एवं बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों तथा आमलोगों के बीच शांति समिति की बैैैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम, एसडीपीओ तथा स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के हिन्दू – मुसलमानों ने भाग लिया।
एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी, बीडीओ, सीओ प्रेम कुमार तथा थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम अखिलेश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि प्रखंड क्षेत्र में त्योहार के दौरान जुलूस और अखाड़े सजेंगे, परंतु डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, कोई गांव एवं मुहल्ले में शांति भंग करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें।
एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के सभी चिन्हित प्वाइंट पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। लोग शांति एवं सौहार्दयपूर्ण बातावरण में त्योहार मनाएं। उपस्थित लोगों ने प्रशासन का निर्देशों का पालन करने का भरोसा दिलाया। मौके पर शिक्षाविद डॉ गोविंद जी तिवारी, मुखिया राजकुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, वार्ड पार्षद श्वेतांक कुमार टोनी, अरुनंजय मेहता, सकल यादव, अजित यादव, कुटरी मुखिया अभिनव आनंद, हाजीपुर मुखिया पति वौधु चौधरी तथा मो फकरुअली अहमद समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे। कहा गया कि शांति समिति की बड़ी बैठक जिलाधिकारी की उपस्थिति में होगी।
वायरल वीडियो की खबर का एसपी ने लिया संज्ञान, आरोपी को किया लाइन हाज़िर
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना के एएसआई रामसागर पंडित द्वारा न्यायालय में केस डायरी मांगने का आडियो वायरल होते ही एसपी अम्बरीष राहुल ने त्वरित कार्रवाई की है। आडियो की सत्यता की जांच के साथ ही आरोपी को लाइन हाज़िर करने का आदेश जारी किया है।
ऐसा इनके कार्यकाल में पहली बार हुआ है जब सोशलमीडिया पर खबर चलने के बाद आरोपी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर किया गया है। इसके पूर्व भी कई थानाध्यक्षों पर आरोप लगते रहे हैं। लेकिन जांच के नाम सारे मामले को रफा दफा किया जाता रहा है। यहां तक कि बुजुर्ग पत्रकार को अकबरपुर थानाध्यक्ष द्वारा हथकड़ी लगाने के मामले को भी जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
ताजा मामला थाली थाना का है जहां का निजी चालक को बालू चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। जाहिर है इतना बड़ा काम कोई साधारण चालक थानाध्यक्ष की मिलीभगत के बगैर नहीं कर सकता, लेकिन अबतक थानाध्यक्ष के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी। बहरहाल देर से ही सही लेकिन कार्रवाई कर एसपी ने अपनी साख बचाने की कोशिश अवश्य की है। काश! यही काम पत्रकार के मामले भी कर पाते?
मुहर्रम त्योहार को पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर आपस में भाईचारा बनाये रखने के लिए करेंगे, लोगों को प्रेरित : डीएम
नवादा : आगामी मुहर्रम त्योहार 2023 शांतिमय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों में आपस में भाईचारा बनाये रखने के लिए प्रेरित करने को लेकर उदिता सिंह जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
प्रखंड स्तर पर तिथिवार पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहने के लिए पंचायत आवंटीत किया गया है साथ ही वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मुहर्रम त्योहार 2023 शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्धारित तिथि को संबंधित पंचायत के महादलित टोला में भ्रमणशील रहकर लोगों के बीच आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु जागरूक करें ताकि आगामी मुहर्रम त्योहार एवं अन्य त्योहार शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध शराब के निर्माण, आवागमन, सेवन एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। किसी भी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण, आवागमन, सेवन एवं तस्करी की सूचना से अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अधीक्षक, मद्य निषेध को देते हुए उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पूर्व में घटित घटना के संबंध में यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त स्थल पर किसी प्रकार की घटना घटित होने की संभावना नहीं है। सभी महादलित टोला में दिनांक 20.07.2023 तक निश्चित रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। अपर समाहर्ता सह-अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रतिदिन उक्त कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है।
डीएम के जनता दरबार में आये 38 मामले
नवादा : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 38 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
जनता दरबार में रोह प्रखंड, थाना- रूपौ, ग्राम-बेनीपुर के भगीरथ चैहान ने जमीन विवाद के संबंध में आवेदन दिया। थाना काशीचक, पंचायत-सुभानपुर, पोस्ट-जलालपुर, ग्राम-सरकट्टी के रंजीत कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रक संवेदक राकेश कुमार द्वारा जल नल संचालक को सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक भुगतान नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया गया। नवादा सदर प्रखंड, मोहल्ला-अंसार नगर के कायनात नादरा ने नल जल योजना के अन्तर्गत पाईप में रिसाव एवं मरम्मत के संबंध में आवेदन दिया।
अंचल-पकरीबरावां, पंचायत-पोक्सी, ग्राम-वाजितपुर, वार्ड नं0-02 के नवल किशोर सिंह द्वारा सामुदायिक भवन बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लोकसभा के भावी प्रत्याशी पीड़ित के आश्रितों को पहुंचा रहे सहायता राशि
नवादा : भाई विनोद यादव द्वारा जिले में लगातार चलाये जा रहे संवेदना यात्रा के दौरान आज हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर और पकरीबरावां प्रखंड के कई गाँवों का तूफानी दौरा किया। कई निर्धन और समय का मारा परिवार से मिलकर आर्थिक सहयोग के साथ ढाढ़स बंधाया।
मीडिया में बहुचर्चित गोविंदपुर बाजार के 18 वर्षीय शाहिल चंद्रवंशी की असामयिक मृत्यु और उसके बाद पार्थिव शरीर देखते ही दादा कृष्णा चंद्रवंशी की मृत्यु से पुरे बाजार के लोग सकते में आ गए। इस गरीब परिवार की दारुण दशा देखकर भाई बिनोद यादव भावुक हो गए और पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहयोग के साथ सान्तवना दी। पकरीबरावां प्रखण्ड के रामपुर गाँव में 25 वर्षीय यूपी कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उनके पिता युगल यादव समेत समस्त परिजनों से भेंट कर आर्थिक मदद की।
अकबरपुर प्रखण्ड के बुधुआ पंचायत स्थित लोहसहना गाँव में 40 वर्षीय प्रदीप यादव की असामयिक मृत्यु के बाद पूरा परिवार दुखों का पहाड़ झेल रहा है। भाई विनोद यादव ने उन्हें ढाढस बंधाते हुए आर्थिक मदद की। इसी प्रकार पार नवादा तेली टोला के संतोष साव की 38 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी की हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार से मिलकर इन्हें संवेदना राशि के साथ श्रद्धांजलि दी। इन सबके अलावे यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव नवादा सदर प्रखण्ड के पटवासराय स्थित उच्च विद्यालय पटवासराय रहा जहाँ शिक्षाविद अवधेश कुमार के स्वo पिता रामेश्वर यादव की 9वीं पूण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह, शैक्षणिक कार्यशाला एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाई विनोद यादव ने