Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

डकैती कांड में संलिप्त अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।

अरवल : गुप्त सूचना के आधार पर डकैती कांड में संलिप्त चार अपराधियों को अरवल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताए। ने बताया कि बीते कल ग्यारह जुलाई को समय 08:20 बजे प्रातः अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुर्था थाना के धारा 395 मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त टिमल यादव उर्फ संतोष कुमार एवं रितेश कुमार बोधगया गोलम्बर से पश्चिम करीब तीन सौ मीटर बोध गया-डोभी रोड में सड़क के बायें किनारे एक उजले रंग के कार के पास देखा गया है और पास ही बारह चक्का का ट्रक भी लगा हुआ है।

प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, अखल के निदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जिसमें पु०अ०नि० राहुल अभिषेक कुमार, पु०अ०नि० अनवर अली, स०अ०नि संजय सिंह एवं थाना सहस्त्र बल को शामिल किया गया प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु उक्त टीम बोधगया गोलम्बर से पश्चिम करीब तीन सौ मीटर बोध गया डोभी में सड़क के बायें किनारे एक उजले रंग के कार के पास पहुँचे। पुलिस को देखकर उजले रंग के कार निबंधन सं0- बी आर ओ एक एफ डब्लू 7155 से दो व्यक्ति पीछे की ओर भागने लगे, जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पास खड़े ट्रक से भी दो व्यक्ति भागने लगे जिसे भी पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम टिमल यादव उर्फ संतोष कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-शिवरन यादव, रितेश कुमार, उम्र 23 वर्ष, पे० कृष्णा प्रसाद, दोनों सा० संगतपर थाना+जिला-जहानाबाद उदित कुमार, उ-20 वर्ष, पे० अर्जुन यादव, सा० गोविन्दवक, थाना मसौदी, जिला-पटना एवं मनीष कुमार, उम्र 21 वर्ष, पे०-महेश्वर प्रसाद, सा०-दौलताबाद, थाना-कादिरगंज, जिला-पटना बताया।

ध्यातव्य हो कि टिमल यादव उर्फ संतोष कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०- शिवरन यादव एवं रितेश कुमार, उम्र 23 वर्ष, पे० कृष्णा प्रसाद, दोनों सा० संगतपर बजना, थाना+जिला-जहानाबाद कुर्या थाना कांड़ सं0-55/23, का वांछित अभियुक्त के साथ ही वे अरवल जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल है। बरामद दोनों वाहन के संबंध में पूछ-ताछ करने पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई और न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया गया। जिसके बिरुद्ध में कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है गिरफ्तार लोगों के पास एक स्मार्टफोन कीपैड फोन जब किया गया है इसके साथ ही ट्रक और कार को भी जप्त किया गया है।

शिक्षक और कर्मचारियों को केवल फरमान ही नहीं समय पर वेतन भी चाहिए – शैलेंद्र कुमार

अरवल : शिक्षक और कर्मचारियों को समय से वेतन भुगतान करने की मांग की गई है अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया की कर्मचारियों को समय से वेतन भुगतान नहीं होता है जिले में आवंटन उपलब्ध होने के बाद भी वेतन के लिए कर्मचारी और शिक्षक ललाईत रहते हैं कार्यपालक सहायक संघ के जिला अध्यक्ष मनिंदर कुमार ने बताया की वेतन विलंब से दिया जाता है जबकि हम लोगों का वेतन महीने के प्रथम सप्ताह में होना चाहिए, समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसको लेकर जिला पदाधिकारी को महासंघ के तरफ से एक पत्र दिया जाएगा जिला लेवल पर कर्मचारियों के लिए एक प्लेटफार्म की भी मांग की गई है अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने बताया की हमारा वेतन जनवरी और फरवरी 23 का आज तक लंबित रखा गया है इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर अवगत भी कराया गया है लेकिन पदाधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।

अतिथि शिक्षक कि गंभीर समस्या है उन्हें प्रतिदिन कार्य दिवस के हिसाब से एक हजार रुपया दिया जाता है वह भी उन्हें समय पर नहीं मिलता है। इसके लिए राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा यथाशीघ्र निष्पादन की दिशा में वार्ता की जाएगी वर्तमान समय में सरकार के जो तुगलक्की फरमान है उसे हम कर्मचारी और शिक्षक पालन कर रहे हैं तो वेतन भी समय से होना चाहिए महासंघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने पुनः कहा जिले में अगर समय से भुगतान नहीं किया जाएगा तो महासंघ आंदोलन के लिए आह्वान कर सकती है।

विभिन्न मांगों के साथ आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की की गई मांग

अरवल : संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आशा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर बारह जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट एवं बिहार राज्य आशा-आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले अरवल सदर अस्पताल में हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। हड़ताल के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं से आर आई कि दवाई का उठाव नही होने दिया। हड़ताल के समर्थन में उपस्थित आंदोलन के नेता कांति देवी ने कही कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को पारितोषिक नहीं राज्य कर्मी का दर्जा देने, सभी आशा व फैसिलिटेटर को दस हजार मासिक वेतन देने।

कोरोना महामारी में मृत आशा कार्यकर्ता के घर परिवार को चार लाख रुपए मुआवजा देने, सभी आशा फैसिलिटेटर को पेंशन योजना बहाल करने, कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रही सभी आशा को दस हजार रूपया कोरोना भत्ता देने, आशा को आधा अधूरा नहीं पूरा ड्रेस मुहैया कराना होगा। सभी आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि मासिक वेतन भुगतान की मांग पर सरकार अविलम्ब पहल करें। वहीं ऐक्टू के जिला प्रभारी रविंद्र यादव ने कहा कि आशा के सभी तरह की भुगतान में पारदर्शिता कराना होगा।

अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के लिए रूम का व्यवस्था करने, आशा के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए। आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, अस्पताल में प्रसव के दौरान घूसखोरी सहित अन्य मांगों को लेकर नारे लगाते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल का नेतृत्व फैसिलिटेटर ललीता देवी, रेनू देवी, सुरुचि कुमारी, मीना देवी, लालती देवी के नेतृत्व में सैकडों आशा ने विभिन्न प्रखण्डों पर धरना-प्रदर्शन किया।

अरवल पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अरवल : जिले के पुलिस में पिछले 24 घंटे में बी सी एन बी के अनुसार चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान चलाकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल के साथ सभी ओपी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।

इसके तहत एनडीपीएस एक्ट दो मद्य निषेध के मामले में तीन चोरी के कांड में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके तहत कलेर थाना से दो, कुर्था थाना से एक, अरवल थाना से दो, मेहँड़िया थाना से एक, अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है वाहन जांच के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से नो हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूली गई है साथ ही दस लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है।

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक दुकानों का किया गया निरीक्षण

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय टीमों का गठन कर अरवल जिले में विभिन्न अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय 22 टीमों का गठन किया गया एवं प्रखंड व अंचल स्तरीय 36 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा थोक व खुदरा उर्वरक विक्रेता का निरीक्षण किया गया। जांच प्रतिवेदन के समीक्षोपरांत यथोचित कार्रवाई करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के 382 विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

अरवल : अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग, बिहार के निदेशानुसार जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों का निरीक्षण सप्ताह में कम से कम 2 बार किया जाना आवश्यक है। इसका मुख्य उद्देश्य आधारभूत संरचनाओं, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना के सफलता की स्थिति,शौचालय की स्थिति, पीने के पानी की स्थिति इत्यादि का निरीक्षण किया जाना एवं कमियों को दूर करना है।

इस क्रम में आज अरवल जिले में 382 विद्यालयों का निरीक्षण विभिन्न पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक दिन जांच कर निरीक्षण प्रतिवेदन शाम में अपलोड किया जा रहा है। वैसे शिक्षक व कर्मी जो विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाते हैं उनके ऊपर विभाग के निदेशानुसार यथोचित कार्रवाई भी की जा रही है। इस निरीक्षण का एक मुख्य बिंदु मध्यान भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना एवं विद्यालय की साफ-सफाई व रखरखाव का भी अवलोकन करना है।

जिले के मधुश्रवा में आयोजित मेले में आने जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को सुविधा के लिए उठाए गए आवश्यक कदम

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा जिले के मधुश्रवा ऐतिहासिक श्रावणी मेला को लेकर कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े मालूम हो कि श्रावणी मेला के अवसर पर मधुश्रवां मेला में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया है।

उप विकास आयुक्त,अरवल वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किए गए हैं। विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल को सौंपी गई है। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, अरवल को मेहंदिया मुख्य पथ से मेला में जाने वाले संपर्क पथ का निरीक्षण करने का दायित्व दिया गया है। कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी अरवल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किए गए हैं।

कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल, को मधुश्रवां मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए असैनिक शल्य चिकित्सक को मधुश्रवां मेला में जीवन रक्षक दवाओं,फर्स्ट एड किट के साथ एक एंबुलेंस एवं चिकित्सक सहित चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कलेर को परिसर की साफ सफाई कराने हेतु निदेशित किया गया है। उपर्युक्त सभी कार्यों का सतत पर्यवेक्षण एवं अनुपालन के जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी, अरवल को सौंपी गई है। सभी पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है।

प्रपत्र क किया गया गठित

अरवल : कार्यों व दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी, मृत्युंजय कुमार के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर जिला पदाधिकारी द्वारा विभागीय कार्रवाई हेतु विभाग को संप्रेषित किया गया है।