Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

कैदी वाहन की चपेट में आने से रिक्शाचालक की मौत, विरोध में सड़क जाम

नवादा : नगर के सद्भावना चौक के पास कैदी वाहन ने खड़ी रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से रिक्शाचालक की मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर हंगामा किया। घटना नगर के बुंदेल खंड ओपी थाना क्षेत्र में हुई है।एक कैदी वाहन ने सड़क किनारे खडे एक रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि, ‘कैदी वाहन कैदियों को लेकर कोर्ट से मंडल कारा की ओर जा रहा था तभी सद्भावना चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी एक रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया इस दौरान रिक्शा चालक बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास रहे लोगों ने आनन फानन में घायल रिक्शा चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित लोगों ने सद्भावना चौक को जाम कर बबाल काटा। जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारों लग गयी। मृतक रिक्शा चालक शहर के भदौनी मोहल्ले का निवासी मो अख्तर है। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों के काफी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया जा सका। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव, पूर्व विधायक बनवारी राम, विधायक नीतू सिंह समेत 5 नेता आचार संहिता उल्लंघन में हुए बरी

नवादा : आचार संहिता उल्लंघन के आरोपित पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद, पूर्व विधायक बनवारी राम, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, पूर्व जिला पार्षद और वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह और मो. इनुस को अदालत ने आरोप मुक्त करते हुए रिहा कर दिया।

नवादा के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार ने साक्ष्य के अभाव में सबों को रिहा करने का आदेश जारी किया। फैसला मंगलवार को सुनाया गया। आरोपितों में बेउर जेल में बंद पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा अदालत में उपस्थित हुए। शेष आरोपित अदालत में सशरीर उपस्थित थे। यह मामला नगर थाना कांड संख्या-111/09 से जुड़ा है।

बताया गया कि वर्ष 2009 में लोक सभा का चुनाव था। अचार संहिता की अवधि के दौरान नवादा सदर बीडीओ प्रमोद कुमार पांडेय ने 20 मार्च 09 को देखा कि व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर एक पोस्टर सटा हुआ है। जिस पोस्टर पर उच्च विद्यालय चंडीनामा (काशीचक) में आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता के रूप में पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद, रजौली विधायक बनवारी राम, हिसुआ की वर्ततमान विधायक तब की जिला परिषद अध्यक्ष नीतू सिंह एवं मो. इनुस का नाम अंकित था। अचार संहिता का उल्लंघन का मामला पाते हुए तब के बीडीओ द्वारा नगर थाना में कांड दर्ज कराया गया था। कांड के गवाह घटना को अदालत में प्रमाणित करने में असफल रहे। फलस्वरूप अदालत ने साक्ष्य के अभाव में सबों को रिहा कर दिया।

कुंए में झूलता मिला युवक का शव, हत्या कर शव लटकाने की संभावना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रजौली डीह के बधार में 35 वर्षीय युवक का कुंआ में झूलता शव पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान अफजल मियां के पुत्र मो. जमीर के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

बताया जाता है कि सुबह बधार गये लोगों की नजर कुंआ में झूलते शव पर पड़ी। शव होने की सूचना मिलते ही गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना थाने को दी गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

स्थानीय लोगों का मानना है कि हत्या कर शव को लटका दिया गया है। जिस प्रकार शव लटका है उस प्रकार कोई आत्महत्या नहीं कर सकता। शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं। हत्या या आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुट गयी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है।

बेस्ट कॅरियर गाइडेंस के लिए शशि भूषण को मिला इंटरनेशनल बिजनेस अवार्ड, मिल रही बधाइयां

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत के जनपुरा निवासी शषि भूषण को नई दिल्ली में इंटरनेशनल बिजनेस अवार्ड 2023-24 दिया गया है। नई दिल्ली में 4एसीई इंटरटेंनमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिने अभिनेता सोनू सूद ने शशि भूषण को यह अवार्ड प्रदान किया। सोनू सूद ने शशि को स्टूडेंट के कॅरियर के प्रति उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई दिया। उम्मीद किया कि भविष्य में भी इसी तरह की भूमिका का निर्वहन करते रहें।

गौरतलब हो कि कॅरियर एडिफिकेशन के निदेशक शशि भूषण को बिहार-झारखंड में बेस्ट एजुकेशनल कंस्लटेंट 2023-24 का खिताब प्रदान किया गया है। शशि भूषण मैट्रिक और इंटर पास स्टूडेंटस के लिए कॅरियर गाइडेंस का काम करते हैं। युवाओं को उनकी क्षमता और जरूरत के हिसाब से मार्गदर्शन करते हैं। शशि बताते हैं कि मैट्रिक इंटर के बाद युवाओं को ज्यादा मार्गदर्शन की जरूरत होती है। सही मार्गदर्शन मिल जाने से उनकी मुश्किलें आसान हो जाती है।

न्यायालय परिसर में फैली गंदगी से अधिवक्ता परेशान, सफाई कराने का अनुरोध

नवादा : व्यवहार न्यायालय में बरसात की पानी के जलजमाव से गंदगी के साथ सड़ांध की बू आने से झोपड़ी में बैठ रहे अधिवक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गयी है। ऐसे में अधिवक्ता परेशान हैं। इस बावत जिला अधिवक्ता संघ ने कोर्ट परिसर में पसरी गंदगी को साफ कराने की मांग जिला जज एवं नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी से किया है।

इन दिनों बरसात के पानी से अधिवक्ताओ के बैठने के जगह में गंदगी से परेशान है। संघ के महासचिव संत शरण शर्मा, उदय सिंह, नीलम प्रवीन आदित्य मेहता, ट्रेनिग लायर्स रॉकी कुशवाहा सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने परिसर की अविलम्ब सफाई कराने की मांग की है।

365 लीटर महुआ शराब बरामद, भट्ठी ध्वस्त

नवादा : जिले के मुफ्फसिल, कादिरगंज, नेमदारगंज, रजौली व कौआकोल पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 365 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस क्रम में शराब भट्ठी ध्वस्त कर शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे महुआ घोल को विनष्ट कर उपकरणों को जप्त कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

कादिरगंज पुलिस ने भट्ठी ध्वस्त कर शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे 2000 लीटर घोल को विनष्ट कर दिया। बिक्री के लिए रखे 150 लीटर महुआ शराब को जप्त कर लिया। मुफ्फसिल पुलिस ने छापामारी कर बिक्री के लिए रखे 190 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। इसी प्रकार नेमदारगंज, कौआकोल व रजौली पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 10-10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

डीएम ने मुहर्रम के मद्देनजर रद्द किया अवकाश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में मोहर्रम त्योहार 2023 को लेकर तत्काल प्रभाव से जिले के सभी पदाधिकारियों/कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि मोहर्रम त्योहार 2023 दिनांक 29.07.2023 से 31.07.2023 तक मनाया जायेगा। नवादा साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से एक संवेदनशील जिला है।

मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु जिला संयुक्तादेश के द्वारा बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी के रूप में प्रशासनिक, विभागीय, तकनीकी एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की जायेगी। सभी पदाधिकारियों को अपने अपने मुख्यालय में रहने आदेश दिया गया है। विशेष परिस्थिति में जिला पदाधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

शराब निर्माण की छह भट्ठियों को किया ध्वस्त, चार हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को बहाया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने अबैध शराब निर्माण के विरुद्ध जंगलों में अभियान चलाया। थानाध्यक्ष को जंगली क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन किया गया।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर सवैयाटांड पंचायत के जंगल में छापेमारी कर 06 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। इस क्रम में करीब चार हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

बता दें रजौली के जंगली क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा होता है। और तो और थाना के बगल में शराब निर्माण व बिक्री जग जाहिर है। ऐसे में एकाध बार पुलिस छापामारी कर अपने कर्तव्य की गति श्री कर अपनी पीठ थपथपा ले रही है।

पीडीएस एसोसिएशन की बैठक में संगठन चुनाव कराने का निर्णय

नवादा : जिले के प्रखंड जन वितरण बिक्रेताओं की अकबरपुर बाजार स्थित विवाह भवन में डीलर राजकुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डीलर एसोसिएशन के अकबरपुर प्रखंड में खाली पड़े अध्यक्ष के पद के निर्वाचन से संबंधित विचार विमर्श किया गया। ऐसा अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह की मृत्यु पिछले साल होने के कारण हुआ। फिलहाल अकबरपुर प्रखंड में कार्यकारी अध्यक्ष से संगठन का कार्य किया जा रहा है। संगठन को मजबूती से चलाने के लिए संगठन का मजबूत होना ज़रुरी हैं। बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया।

कुछ डीलरों ने चुनाव प्रक्रिया पर अपनी आपति दर्ज करवाई जिसके कारण अगले बैठक में वोटिंग से अध्यक्ष और सचिव का चुनाव करने का निर्णय लिया गया। तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। दूसरी ओर बैठक को लेकर ग्रामीणों की अलग-अलग है। ग्रामीणों का कहना है कि अब चार किलो अनाज देने के बजाय डीलरों ने तीन किलो अनाज देने का निर्णय लिया है। जो सर्वत्र चर्चा का बिषय है। बैठक में वृजनंदन प्रसाद, पप्पु प्रसाद, चुन्नू कुमार, बब्लू सिंह, चंदन कुमार, वकील साहब समेत बड़ी संख्या में डीलर मौजूद थे।