Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को निमंत्रण और बिहार सरकार की नाकामियों से लोगों को कराया जाएगा अवगत – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल : बिहार के महाठगबंधन सरकार की भ्रष्ट नीतियों को लेकर आगामी 13 जुलाई को बिहार विधानसभा मार्च की सफलता को लेकर प्रचार रथ को किया गया प्रचार रथ को जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पटना गांधी मैदान से बिहार विधानसभा तक होने वाले पैदल मार्च को लेकर उसके प्रचार प्रसार और उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला मुख्यालय से प्रचार रथ को भाजपा का झण्डा दिखा कर रवाना किया गया। रथ प्रभारी जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ ये प्रचार रथ अरवल विधानसभा और कुर्था विधानसभा के सभी गांव गांव में जाकर बिहार सरकार की भ्रष्ट नीतियों को बताया जाएगा।

इस दौरान विद्यार्थीयों, शिक्षकों, व्यवसाईयों, के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में लोगों को गांव गांव के लोगों को अवगत कराया जाएगा और वर्तमान सरकार से सतर्क रहने और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार को बनाने के लिए जागरूक करेगा। जिला अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि रथ के माध्यम से पूरे जिला में घूम घूम कर पटना चलने के लिए आमंत्रण देंगे। विधानसभा मार्च के लिए विशाल पदयात्रा अभियान में चलने के लिए हर बाजार में परिचर्चा और नुक्कड़ सभा किया जाएगा। इस मौके पर जहानाबाद लोकसभा विस्तारक दुर्गेश चौबे, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला मीडिया संयोजक अमृत राज उपाध्याय, नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री सहित कई लोग उपस्थित थे।

अरवल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

अरवल : पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० दिनेश बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष करपी के नेतृत्व में पु०अ०नि० प्रमोद कुमार एवं स०अ०नि० श्रीनिवास सिंह के द्वारा करपी थाना सशस्त्र बल के सहयोग से सुबह में शिवनगर आई0टी0आई0 कॉलेज के पास विदेशी शराब सप्लाई कर रहे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति में शिवम कुमार उम्र 20 वर्ष पे0 कृष्णा सिंह, राहुल कुमार उर्फ लालु उम्र 21 वर्ष पे0 संतोष कुमार दोनो ग्राम अकबरपुर, शशी कुमार उम्र 21 वर्ष पे0 रोहित शर्मा उर्फ कन्हाई शर्मा ग्राम लखनीपुर तीनो थाना पालीगंज जिला पटना को 05 कार्टून में 375 एम एल का 120 बोतल कुल 45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

जिसमें मैकडॉवेल सौ पचहत्तर एम एल का 69 बोतल, इंपिरियम ब्लू तीन सौ पचहत्तर एम एल का 21 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व तीन सौ पचहत्तर एम एल का 30 बोतल जप्त किया गया है साथ ही एक एंड्राइड मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट का हीरो पैशन काले रंग का मोटरसाइकिल जिस का चेचिस नंबर एम बी सी आई ए डब्लू137एमएचए 01573, इंजन नंबर जे ए 06ई डब्लूएम एक ए11186 है इस संबंध में करपी थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 18 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तीनो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं।

ट्रांसफार्मर लदे ट्रक से भारी मात्रा में अरवल पुलिस ने किया शराब जब्त

अरवल : तुम डाल डाल हम पात पात वाली कहावत अरवल पुलिस चरितार्थ कर रही है। शराब तस्कर के द्वारा विभिन्न प्रकार के हथकंडा अपनाकर शराब की खेप ले जाने का अथक प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अरवल पुलिस की पैनी नजर से बच पाना मुश्किल हो रहा है। अरवल पुलिस ने ट्रांसफार्मर लोडेड ट्रक से 139 के सिंह सम्राट होटल के सामने से भारी मात्रा में शराब खेप बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जांच के क्रम में एक छह चक्का ट्रक जिसका निबंधन संख्या यूपी 14 केटी 7814 की सघन तलाशी ली गई उक्त गाड़ी से 535 कार्टून में 14016 बोतल में 4701 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

ट्रक चालक अमित राठौर जिला इंदौर उप चालाक अनिल रावत को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब की खेप कड़ने वालों में कलेर थानाध्यक्ष संजीत सिंह सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम के अलावे विष्णु शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में गले थाना में बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम अट्ठारह के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिला आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी राजस्व पदाधिकारी से किया गया स्पष्टीकरण

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आंतरिक संसाधन एवं राजस्व से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उपस्थित सहायक अभियंता (विद्युत) को निदेश दिया कि आम जनता द्वारा विद्युत आपूर्ति को लेकर शिकायत प्राप्त होती है उसके लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करें एवं चौबीस घंटे सातो दिन इसे क्रियान्वित करें शिकायत पंजी को भी संधारित करते हुए शिकायत कर्ता को शिकायत नम्बर भी उपलब्ध करायेंगे।

टॉल फ्री नम्बर शीघ्र प्राप्त कर आम सूचना निर्गत करें। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर बिल से संबंधित शिकायतों को दूर करने हेतु प्रखण्ड स्तर पर भी कैम्प का आयोजन कर ससमय समस्या दूर करें एवं वसुली अभियान में तेजी लायें। राजस्व संग्रहण के संबंध में सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य 42 करोड़ 196 लाख अबतक का लक्ष्य 10 करोड़ 74 लाख के विरूद्ध 10 करोड़ 93 लाख की वसूली की गई है।

राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय जहानाबाद अंचल की ओर से भाग ले रही पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि प्रतिष्ठानों की नियमित छापेमारी कर जाँच करें और सप्ताह में तीन दिन अरवल में भी आयें उत्पाद अधीक्षक को निदेश दिया गया कि नियमित रूप से छापामारी करें एवं सघन्न जाँच अभियान चालू रखें जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अंकेक्षण कार्य को संपन्न करायें एवं जिस-जिस गोदाम राईस मिल तथा ड्रायर ऋण के पास राशि वसूली हेतु लंबित है उसमें तेजी लाते हुए ससमय वार्षिक लक्ष्य 67.89 लाख को प्राप्त करें सोन नहर राजस्व अंचल अरवल एवं दाउदनगर के संग्रहण की समीक्षा की गई।

अरवल अंचल के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि किसान द्वारा टैक्स देने में कहा जाता है कि मैं बोरिंग से पटवन कर रहा हूँ नहर का पानी का इस्तेमाल नहीं करता हूँ। उन्होंने कर्मियों की कमी के बारे में सूचित किया। निदेश दिया गया कि अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से कर्मियों के पदस्थापन हेतु अनुरोध पत्र भेजते हेतु अधोहस्ताक्षरी को भी सूचित करें राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं उनके प्रतिनिधि को कहा गया कि वे स्वयं आकर विभागीय कार्य-कलाप से अवगत करायें।

खनन पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण एवं रोयल्टी से 333.09 लाख की प्राप्ति हुई है। जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नियमित रूप से वाहनों की जाँच कर राजस्व संग्रहण में वृद्धि लायें। जिला मतस्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अबतक का लक्ष्य 1.53 लाख के विरूद्ध 1.19 लाख की वसूली हुई है एवं बकायेदार ( सोसाईटी) के विरुद्ध निलाम पत्र वाद भी दायर किया गया है।

निदेश दिया गया कि अविलम्ब सूची उपलब्ध करायें।जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल राजस्व पदाधिकारी को अभियान बसेरा का सर्वेक्षण प्रत्येक गाँव टोला में करने का निदेश दिया गया एवं स्पष्ट किया गया कि किसी भी परस्थिति में कोई सुयोग्य लाभुक परिवार छुटना नहीं चाहिए जमाबंदी परिमार्जन के कार्यों में प्रगति लाए। दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन में राजस्व पदाधिकारी अरवल द्वारा प्रगति नहीं होने के फलस्वरूप स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्वप्निल, भू अर्जन पदाधिकारी कुमार विनोद, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अभिजीत कुमार गोविंदा के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जलवायु परिवर्तन में तरु मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान इनकी सुरक्षा हमारा दायित्व – जिला पदाधिकारी

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पेड़ पर्यावरण के फेफड़े होते हैं एवं पर्यावरण को संतुलित रखते है अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है। हाल-फिलहाल में आए जलवायु में परिवर्तन के लिए भी पेड़ों की कमी ही कारक है वृक्षों एवं वनस्पतियों की कमी के कारण वायु में आर्दता की कमी हो जाती है, जिसका कुप्रभाव बारिश पर पड़ता है।

वनस्पतियों की कटाई एवं संरक्षण न करने से हवा कार्बन डाई ऑक्साईड गैस की बढ़ोतरी हो जाती है जो कि एक ग्रीन हाउस गैस है, जिससे पृथ्वी के सतह का तापमान बढ़ जाता है, जो कि पारिस्थिति की तंत्र को नुकसान पहुँचाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई एवं इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु निदेशित किया गया।

पंचायतों में भी वन महोत्सव के अवसर पर लगाए गए बृक्ष

अरवल : जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में वन महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर रोहाई पंचायत के मुखिया अभिषेक रंजन ने वृक्षारोपण की। इन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस ऑक्सीजन वायु के सहारे हम लोग पृथ्वी पर जिंदा है उसका मुख्य स्रोत वृक्ष है। अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाना चाहिए। उन्होंने पंचायत के सभी गांव के लोगों से अपील किया कि जो लोग भी वृक्ष लगाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इन्होंने पंचायत के सभी गांव के लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। जिनको समस्या हो वह मुझसे संपर्क कर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

रामपुर चाय पंचायत में मुखिया मंटू कुमार नंटू ,रोजगार सेवक राजीव रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित थे। पुरैनिया पंचायत में मुखिया सुषमा देवी एवं इनके प्रतिनिधि डॉ अनिल कुमार ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से वृक्षारोपण किया ।नरगा पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार ने भी पंचायत में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की। जबकि जिले के विभिन्न पंचायतों में वन महोत्सव के अवसर पर प्रतिनिधियों के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्य किया गया और लोगों को पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्ष लगाने के लिए आह्वान किया गया।

करपी एवं वंशी प्रखंड में उप विकास आयुक्त डीआरडीए निदेशक ने वृक्ष लगाकर किया वन महोत्सव की शुरुआत

अरवल : करपी एवम बंसी प्रखंडों में डीडीसी एवं डीआरडीए के निदेशक प्रियंका कुमारी ने वृक्षारोपण कर करपी एवं बंसी प्रखंडों में वन महोत्सव की शुरुआत की। करपी प्रखंड के रामपुर चाय एवं प्रखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की गई। इस मौके पर वीडियो राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

डीडीसी रविंद्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से वृक्ष लगाना बहुत ही जरूरी है ।आज पर्यावरण असंतुलन के दौर से हम लोग गुजर रहे हैं। जलवायु परिवर्तन हो रहा है। जिसके कारण मनुष्य को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाए।

वृक्षारोपण नहीं होने से कई प्रकार की समस्याएं सामने आ रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि विभिन्न अवसरों पर सभी लोग यादगार के रूप में वृक्षारोपण जरूर करें। सभी लोगों को वृक्ष लगाना चाहिए। इसके लिए मनरेगा के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। डीआरडीए के निदेशक प्रियंका कुमारी ने कहीं की वन दिवस हम लोग मना रहे हैं।

वृक्ष की महत्ता हम लोग सभी जानते हैं। दुख की बात है कि लगातार वृक्ष काटे जा रहे हैं जिसके कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है। महोत्सव के तहत हम लोग युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण करेंगे ।करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 38000 वृक्ष लगाए जाएंगे। प्रखंड कार्यालय परिसर में कई फलदार वृक्ष लगाए गए ।उधर बंसी प्रखंड के सर वाली अमृत सरोवर योजना के तहत खुदाई करवाए गए तालाब के निकट डीडीसी एवं डीआरडीए के निदेशक तथा बंसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने वन महोत्सव की शुरुआत की।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट