11 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

नव गिरफ्तार चार हजार पांच सौ जुर्माना तेरह लीटर देसी शराब बरामद

अरवल : जिले की पुलिस के द्वारा पिछले चौबीस घंटों में विशेष समकालीन अभियान के तहत नव अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वीसीएनबी द्वारा चयनित गांव में छापेमारी अभियान चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा निर्देशित किया गया है।

इसके तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल सभी थाना एवं ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित गांवों में छापेमारी अभियान चलाई गई। इसके तहत आर्म्स एक्ट का आरोपी एक हत्या के प्रयास का अभियुक्त एक वारंटी चार और मध्य निषेध मामले के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

swatva

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुर्था थाना से दो परासी थाना से दो करपी थाना से एक अरवल थाना से एक रामपुर चौरम थाना से एक किंजर थाना से एक और शहर तेलपा ओपी से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। वही वाहन जांच अभियान के तहत पैंतालीस सौ रुपया जुर्माना के रूप में वसूल की गई है। जबकि 13 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है।

असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार शिल्पकार समाजिक सुरक्षा के तहत श्रमिकों के आश्रितों को किया गया लाभान्वित

अरवल : बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत विगत एक माह में असंगठित क्षेत्र के 9 कामगारों के आश्रितों को मृत्यु अनुदान लाभ की स्वीकृति जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा प्रदान की गईl इनमें से सात श्रमिकों के आश्रितों को स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में तीस हजार की दर से अनुदान भुगतान तथा दो श्रमिकों के आश्रितों को एक लाख रुपए की दर से दुर्घटना मृत्यु अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गईl

विदित है कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना बिहार सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने का एक महत्वकांक्षी प्रयास है। इसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र कामगार अथवा शिल्पकार की स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में तीस हजार एवं दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में एक लाख रुपया का अनुदान श्रम संसाधन विभाग द्वारा कामगार के आश्रितों को प्रदान किया जाता हैl

इसके अतिरिक्त दुर्घटना अथवा पक्षाघात के कारण स्थाई पूर्ण निशक्त की स्थिति में पचहत्तर हजार एवं स्थाई आंशिक निशक्तता की स्थिति में सैंतीस हजार पांच सौ कामगार को प्रदान किए जाने का प्रावधान है l आवेदन के लिए असंगठित क्षेत्र के सभी कामगार जिनकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच है पात्र हैं l योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा श्रम अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता हैl

कलेर की पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर चालक और उप चालक को किया गिरफ्तार

अरवल : जिले के कलेर पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान एनएच 139 कि पहाड़पुर मोड़ के पास पिकअप भान से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कलेर थाना अध्यक्ष संजीत सिंह के द्वारा एन एच 139 पर वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी।

इसी दौरान औरंगाबाद की ओर से एक पिकअप भान जिसका निबंधन संख्या जे एफ-17 डब्लू 6891 आ रही थी। जिसे रोका गया और सभी तलाशी ले गए उक्त गाड़ी की डिक्की से दो केजी का नव पीस 1 केजी का बीस पीस के अलावे कुल 143 किलो गंजा बरामद किया गया साथ चालक चेतन कुमार 20 वर्ष पिता विजय यादव बरहमपुर थाना पूरनपुर जिला बक्सर निवासी के साथ उप चालक मनोज राजा रामपुर थाना जिला बक्सर को गिरफ्तार किया गया है इस संदर्भ में कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

व्यवहार न्यायालय अरवल शीघ्र ही नए भवन में संचालित होगी – जिला सत्र न्यायाधीश

अरवल : जहानाबाद जिला सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार,राजेश पाण्डेय डीएल एस ए सचिव, सीजेएम अरवल रणधीर कुमार के द्वारा अरवल नवनिर्मित कोर्ट परिसर का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के बाद जहानाबाद जिला सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार ने बताया कि अरवल व्यवहार न्यायालय के लिए बन रहे भवन का कार्य लगभग पूर्ण होने को है। केवल एसी और कंप्यूटर का वायरिंग का कार्य बाकी है। न्यायिक अधिकारियों के लिए 12 क्वार्टर बन रहे जिसका कार्य अभी बाकी है।

न्यायिक अधिकारियों के लिए आवास और सुरक्षा व्यवस्था होना अनिवार्य है।चारदीवारी का कार्य भी चल रहा है। यहां से जेल 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जो कि अत्यंत असुविधाजनक है।इसलिए यहा जेल का होना जरूरी है। जेल का कार्य निर्माणाधीन है। वह अभी तक कंप्लीट नही हो पाया है।इसके लिए अरवल जिलाधिकारी से लगातार बातचीत हो रही है कि जल्द से जल्द जेल का कार्य पूर्ण कराएं।

हमे उम्मीद है कि न्यायालय भवन का निर्माण 15अगस्त तक हो जाएगा।तब जल्द से जल्द व्यवहार न्यायालय अरवल को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के बगल में ही अधिवक्ताओं को बैठने के लिए लायर भवन सरकार के द्वारा बनाया जा रहा है।इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सत्तर लाख कि लागत से लायर भवन बन जायेगा और पचीस लाख में शौचालय का निर्माण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिला जज के लिए लिए डीएम कार्यालय के पीछे आवास बन रहा है। उम्मीद है कि भवन बनकर तैयार हो जायेगा. तो उसके बाद जिला न्यायलय यहां कार्य करना शुरू कर देगा।ईस अवसर पर न्यायालय कर्मी छोटेलाल सिह,गनेश चौधरी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के सहूलियत के लिए उठाया जा रहा है हर कदम – साधना कुमारी

अरवल : नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा जनता दरबार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं की लंबित पड़े आवास योजना का राशि एक करोड़ दस लाख रुपए लाभुकों के खाते पर चला गया एवं सभी लाभुकों को आवास योजना का राशि एक माह के अंदर सभी लाभुकों के खाते में चले जाएंगे।

सभी वार्डों में बरसात के मौसम में नाली में पानी जाम होने से गलियों में लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है इसको लेकर सफाई संवेदक को कड़ी चेतावनी देते हुए नालियों का सफाई कराने को कहा गया है जिससे गली में पानी जान नहीं हो नहर से किसानों के खेतों तक जाने वाली करहा सफाई करा खेती तक पानी पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

नगर परिषद क्षेत्र में वृद्धा पेंशन,योजना के लिए नगर परिषद में अरटीपीसी काउंटर खोला जाएगा। जिससे सभी वार्ड के आमलोगों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल सके। कबीर अंत्येष्टि का राशि तत्काल में लोगों के खाते पर भेज दिया जा रहा है ताकि नगर परिषद क्षेत्र के जनता को आने की जरूरत नहीं पड़े।बरसात के दिनों में सभी नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जाएगा।

जल जीवन हरियाली के माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र में जितने भी कुआं है उससे सुंदर बनाया जाएगा क्योंकि कुआँ का महत्व लोगों को अब समझ में आ चुका है। इस अवसर पर वार्ड संख्या एक पार्षद रवि रंजन कुमार, वार्ड संख्या पांच पार्षद सीमा कुमारी, वार्ड संख्या अठारह पार्षद अंबिका भारती , वार्ड संख्या तीन कौशल कुमार, वार्ड संख्या तेईस पार्षद रामप्रवेश राम एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

डब्लूपीयू के निर्माण से लोगों की होगी सहूलियत – हेमंती देवी

अरवल : जिले के करपी प्रखंड के परियारी पंचायत के पांचू विगहा गांव में डब्ल्यू पी यू का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता अभियान योजना के तहत स्थानीय मुखिया हेमंती देवी के द्वारा प्रारंभ किया गया है। मालूम हो कि पूर्व में कुछ अड़चनों के कारण कार्य नहीं हो पाया था स्थानीय मुखिया ने बतायीं की इसके निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर कचरा प्रबंधन के तहत एक जगह कचरा इकट्ठा कर इससे जैविक खाद सहित उपयोगी वस्तुओं का निर्माण होगा ताकि गांव स्वस्थ रहे उन्होंने आम लोगों से कचरा प्रबंधन में सहयोग करने की अपील की है।

इसके लिए प्रत्येक परिवार में कचरा प्रबंधन के लिए मुफ्त डस्टबिन उपलब्ध कराई जाएगी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार के साथ-साथ किसानों को सस्ते दामों पर खाद भी उपलब्ध होगा सरकार की महत्वकांक्षी योजना लोहिया स्वच्छ बिहार की तहत निकलने वाले कचरा को डब्लू पीयू के माध्यम से कचरा को इकट्ठा करके अलग-अलग कचरा को रखकर इसे उपयोगी भी बनाया जाएगा।

लूट के ट्रक के साथ चार लुटेरों को कुर्था पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल : कुर्था थाने की पुलिस ने ट्रक लूटकर भाग रहे चार लुटेरों को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत दारुल थाना क्षेत्र के झूमरका गांव निवासी त्रिभुवन महतो के घर के दरवाजे पर लगी ट्रक को लूट कर चार लुटेरे भाग रहे थे तभी अरवल जिले के प्रहार टीम और कुर्था थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर चारों लुटेरों को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर कुर्था थाने लाई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह चारों लुटेरे कार पर सवार होकर ट्रक लूट कांड का अंजाम दे रहे थे।

हालांकि पुलिस के बिछाए शतरंज में यह चारों लुटेरे दबोच लिए गए इस संबंध में घटना की सूचना मिलते ही अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एसडीपीओ राजीव रंजन कुर्था थाना पहुंचे और चारों लुटेरों से पूछताछ की। इस संबंध में अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि चारों लुटेरे ट्रक लूट कर भाग रहे थे। साथ ही और कई घटना में यह चारों लुटेरे शामिल है जिसमें कुर्था बाजार में हुए व्यवसाई के साथ विगत दिनों हुए पाँच लाख रुपये की लूट कांड में भी इन लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। साथ ही जिले के कई थानों में लूट कांड की बात इन लोगों द्वारा कबूल की है। हालांकि पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है। पुलिस चारों लुटेरों से पूछताछ करने में लगी है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम में सभी लोग करें सहयोग – अखिलेश वर्मा

अरवल : जिले के करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंसी में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर परिवार नियोजन मेला तथा साइकिल रैली निकाली गई। बंसी में आयोजित जनसंख्या नियंत्रण पखवारा का उद्घाटन चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पखवारा के तहत लगातार गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

बंध्याकरण समेत परिवार नियोजन के कई अन्य साधनों की जानकारी आने वाले लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने परिवार नियोजन के लिए सभी लोगों को आगे आने की अपील की तथा कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है ।इसीलिए परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर परिवार को सुखी बनाएं।

बिहार विधानसभा घेराव को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

अरवल : बिहार विधानसभा घेराव जनांदोलन को सफल बनानें के लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सह अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा के नेतृत्व में अरवल भाजपा जिला कार्यालय में तैयारी बैठक कर पटना कुंच करने के सभी पहलुओं का जायजा लिया गया। इस दौरान अपने संबोधन में शर्मा ने कहां की बीतें पूरे महीने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे करने पर नौ साल बेमिसाल एवं नौ वर्ष सेवा के अपने गतिविधियों को जनसंपर्क के माध्यम से हर घर तक पहुँचानें एवं उसकी वास्तविक स्थिति की पड़ताल करने और उसकी अपार सफलता पर भाजपा अरवल के सभी कार्यकर्ताओं को आगे भी इसी तरह तन मन से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

वहीं राज्य सरकार के पलटी मार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद बिहार में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि पर सरकार को घेरते हुए कहा कि अब बिहार के लोग लालू-नीतीश से काफी ऊब चुकें हैं और नए विकल्प की तलाश में हैं। बिहार के लोग अब हमारे ही तरफ बड़ी उम्मीद के साथ देख रहें हैं। भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र स्तर पर देश को अपने सुशासन से वैश्विक पटल पर हमारे महत्व को काफी बढ़ाया है।

अब बिहार की जनता भी मन बना चूंकि है कि बिहार में भी एकबार पूर्ण रूप से भाजपा को अवसर दिया जाए ताकि हम भी देश के अग्रणी राज्यों में अपना स्थान बना सकें । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरवल भाजपा जिला प्रभारी संजय कुशवाहा ने कहा कि तेरह जुलाई को बिहार विधानसभा घेराव कर बिहार की जनता जनमत को दुराग्रह कर गलत तरीके से सत्ता हथियाए लोगों को बेदखल करने के लिए संकल्पित होकर काम में लग जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं मंच संचालन निवर्तमान जिला महामंत्री चंदभूषन चंद्रवंशी ने किया। तैयारी बैठक के पश्चात दीपक शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अरवल कारगिल चौक से लेकर जी ए हाई स्कूल होते हुए अरवल ब्लॉक तक पैदल चलकर घर-घर जाकर जंगलराज पार्ट 2 के कारनामों से लोगों को अवगत कराया और कल होने वाले पटना विधानसभा घेराव को लेकर जनसंपर्क किया।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष अलकनन्दा, महामंत्री रामशीष दास निवर्तमान महामंत्री श्रीकांत शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार सुधीर कुमार , मुकुल पटेल,प्रीतम कुमार नगर उपाध्यक्ष,कन्हैया चंद्रवंशी, बालेश्वर शर्मा, मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण भट्ट, हरेंद्र सिंह, रवि शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here