नीलगाय के बाद जंगली सूअर का आतंक, सूअर ने तीन को किया जख्मी, दहशत में ग्रामीण
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छतरवार गांव में जंगली सूअर के आतंक से ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। रविवार की दोपहर जंगली सूअर ने एक महिला सहित तीन लोगाें पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छतरवार गांव निवासी महेंद्र चौरसिया एवं सुरेश चौहान की पत्नी सोनमा देवी शामिल है।
बताया जाता है कि जंगल से भटक कर जंगली सूअर गांव की ओर पहुंच गया और लोगों पर अचानक हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी एक जंगली सूअर आया और हमला कर दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए जिसके बाद जंगली सूअर भाग निकला। जानकारी वन विभाग को दी गई है।
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है। छतरवार गांव से भागकर सूअर कोनंन्दपुर गांव पहुंच गया, जहां बालक पवन मांझी पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी पवन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बावत डीएफओ ने बताया कि एक टीम को भेजा गया है, टीम सूअर को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहा है।
चमत्कार या अंधविश्वाश? नंदी और नाग देवता पी रहे हैं दूध
नवादा : सावन माह में नंदी और नाग देवता के दूध पीने की खबरें जगह जगह से आ रही है। इसे कुछ लोग चमत्कार मान रहें हैं तो कोई इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहा है। जिले के नरहट थाना क्षेत्र के कुशा गांव के शिवमंदिर में स्थापित नंदी की प्रतिमा और नाग देवता के दूध पीने का दावा किया जा रहा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वीडियो में नंदी की मूर्ति और नाग देवता को दूध पिलाते लोग दिख रहे हैं।
नंदी बाबा और नाग देवता के दूध पीने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। यहां के शिवमंदिर में भक्त प्रतिदिन की भांति दर्शन करने पहुंचे थे। मगर जब मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी और नाग देवता की प्रतिमा पर जल चढ़ाने पहुंचे तो वहां के लोगों ने बताया कि जल नंदी और नाग देवता ने पी लिया। फिर यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से जल व दूध लाकर नंदी और नाग देवता को पिलाने लगे। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।
सावन के पवित्र महीने में ऐसी घटना का होना हिन्दू धर्म के लोग चमत्कार मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं। बताते चलें कि नंदी के दूध पीने की खबरें अक्सर कुछ दिनों पर आती रहती है।
सांसद के बजाय भावी प्रत्याशी पीड़ित के आश्रितों का पोंछ रहे आंसू
नवादा : आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राजद के प्रदेश महासचिव और लोक सभा क्षेत्र के दमदार उम्मीदवार बिनोद यादवो का जिले में तूफानी दौरा हुआ। भावि प्रत्याशी के सामाजिक दायित्यों का निर्वहन करते हुए उन्होंने हाल ही में अपने परिवार को खोने वाले परिजनों से मुलाकात का जो सिलसिला शुरू किया वह आज भी जारी रहा। वारिसलीगंज प्रखण्ड के बलवा पर निवासी भागो पहलवान जी पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिनका आंसू पोछने बिनोद यादव स्वंय उनके दरवाजे पर गए।
गौरतलब है कि तीन महीने पहले भागो पहलवान के पुत्र और भारतीय सेना का जवान शहीद हो गए थे और अब उनकी 40 वर्षीय बहू सिवा देवी की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई। बिनोद यादव ने परिजनों को आर्थिक सहयोग करते हुए उनके बच्चों की परवरिस में सहयोग करने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर भुआलचक गाँव के भूषण यादव के नौ वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार की मौत विद्युत् स्पर्शाघात से हो गई थी जिनके परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग दिया और भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिया गया।
इसके पहले बिनोद यादव का काफिला पकरीबरावां प्रखण्ड के धेवधा पंचायत स्थित छतरपुर गाँव पहुंचा जहाँ एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से रूबरू होते हुए बिनोद यादव ने कहा कि जनता की इच्छाएं जानने के लिए आया हूँ और आपके आदेश ही हमारे लिए सवोपरी है । इसी क्रम में उनका दौरा वारिसलीगंज प्रखण्ड के कोचगांव में हुआ जहाँ मनी राउत के पुत्र हिमांशु कुमार की मौत विद्युत् स्पर्शाघात से हो गई थी।
मौके पर विद्युत् विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर से उन्होंने बात किया और पुरे पंचायत में लुंज-पुंज तार को ठीक करने का निर्देश दिया। इंजीनियर ने वादा किया कि शीघ्र ही तारों को ठीक कर लिया जायगा। मृतक के परिजनों को संवेदना राशि प्रदान करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया गया।
तूफानी दौरे का प्रारंभ नवादा नगर स्थित उत्क्रमित अनुसूचित मध्य विद्यालय नवादा से हुआ जहाँ अग्रगामी कामगार यूनियन के जिला सम्मेलन का उद्घाटन भाई बिनोद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने संयुक्त रूप से किया। काफिले में प्रिंस तमन्ना, कुणाल राजवंशी, अजय मुखिया समेत अशोक चौरसिया ए बृजनंदन चौरसिया, केदार चौरसिया, श्री बालक पासवान, सुरेश चौरसिया वार्ड सदस्य, संदीप राजवंशी मुखिया, राजेंद्र पासवान वार्ड सदस्य, विपिन पासवान उप मुखिया, प्रवीण कुमार, विष्णुदेव यादव ,मनोज यादव, राजू चौरसिया आदि शामिल रहे। इसके अलावे कोचगांव के पूर्व मुखिया रत्न सिंह , परिलाल सिंह और राजा बाबू आदि भी क्षेत्र में काफिले के साथ जुटे रहे ।
छज्जा गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर
नवादा : नगर के लाइन पार मिर्जापुर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां खेलने के दौरान अचानक छत का छज्जा गिरने से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई। एक की हालत काफी गंभीर है, जिसे चिंताजनक हालत देखते हुए पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला रविवार की रात का है। घर के आगे खेल रहे बच्चे पर छज्जा गिरने से यह हादसा हुआ। मृतक बच्ची की पहचान जैकी मांझी की पुत्री 3 वर्षीय माही कुमारी तथा अनिल लाल के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है, वहीं अनिल लाल की पुत्री खुशी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है। बच्ची को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि सभी परिवार किराया के मकान में रहकर मिर्जापुर में मजदूरी कर परिवार पाल रहे थे। अचानक पूरे परिवार में मौत के बाद कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे एक साथ खेल रहे थे, इसी दौरान अचानक छत का छज्जा गिरने से इस तरह की दर्दनाक घटना हुई ।
बताया जाता है कि जैकी मांझी 3 वर्षीय पुत्री माही कुमारी की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिवार के लोगों ने बताया कि काफी मन्नत के बाद पैदा हुई थी, भगवान ने उसे भी छीन लिया । मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया है। सदर अस्पताल पहुंची पुलिस के द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दो बच्चों की दीवार गिरने से मौत हुई है।
वेतन कटौती अभियान से शिक्षकों में रोष
नवादा : बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के ज़िला ध्यक्ष मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के के पाठक के आदेशानुसार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में पूरे ज़ोर – शोर से निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से शिक्षकों को कोई आपत्ति नही है परंतु विद्यालयों में नामांकन के विरुद्ध छात्रों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों का जो वेतन काटा जा रहा है वह सरासर गलत है।
शिक्षकों का काम बच्चों को पढ़ाना है न कि घर -घर से बच्चों को बुलाना। महजूरुल क़ादरी ने आगे कहा कि जब बिहार राज्य सहित पूरे देश में लाॅक डाउन हुआ था उस समय बिहार सरकार ने आदेश जारी किया कि प्रवासी मजदूर के बच्चें का नामांकन उसके उम्र के अनुसार लिया जाए शिक्षकों ने इस आदेश का शत-प्रतिशत पालन किया। फ़िर कुछ ही महीनों के बाद प्रवासी मजदूर बाहर चले गए जिससे उन के बच्चे अनुपस्थित हो गए।
सब से पहले तो विद्यालयों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आज भी ज़िला में ऐसे विद्यालय हैं जिसका अपना भवन ही नहीं है और कुछ ऐसे विद्यालय हैं जहां पेयजल, शौचालय,चहार दीवारी और किचन शेड नहीं है। अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में तो डेस्क- बेंच तक नहीं हैं। बच्चे दरी बिछाकर ज़मीन पर बैठते हैं। खासकर बरसात के दिनों में ज़मीन नम हो जाती है और ऐसी भीगी ज़मीन पर बैठने से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। बच्चे बीमार भी पड़ सकते हैं। इसके अलावा समय पर पाठ्य पुस्तक तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है।
सरकार अपनी इन सारी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए विद्यालय निरीक्षण के नाम पर एक नया अभियान चलाई है और कुछ ऐसे निरीक्षक बहाल किए गए हैं जिन्हें शुद्ध हिन्दी भी लिखने नहीं आती है फिर जब 2016 ही में पटना हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट फैसला दे दिया कि “अगर विद्यालयों में बच्चे नहीं आते हैं तो उसके ज़िम्मेदार शिक्षक नहीं हैं बल्कि सरकार उसके लिए अलग से कोई व्यवस्था करे”।
इस फैसले के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा “वेतन कटौती अभियान” जो चलाया जा रहा है यह शिक्षा सुधार निति नहीं है बल्कि शिक्षकों के विरुद्ध एक बड़ी साज़िश है जिसे विफल करने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होने की आवश्यकता है । यह मान -सम्मान की बात है कोई भी व्यक्ति अपना अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ने शिक्षा विभाग बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसी घटिया नीति से बाज़ आए और विद्यालयों में छात्रों की कम उपस्थिति को आधार बनाकर जिन शिक्षकों का वेतन काटा गया है उसे तुरंत चालू किया जाए।
पेयजल की समस्या से जूझ रहे महादलित टोला के ग्रामीण
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र पांति पंचायत की महादलित टोला बैरियाटाड में मोटर पंप की चोरी होने से पूरे गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है। विगत 1 माह से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं लेकिन पदाधिकारी बेपरवाह हैं। ग्राम पंचायत पाती के वार्ड संख्या 4 महादलित टोला बैरियाटाड में सरकार द्वारा लगाए गए नल जल योजना पर ही पूरे गांव की आबादी निर्भर था। 1 माह पूर्व चोरों द्वारा मोटर की चोरी कर लिया गया जिससे पूरे गांव में पीने का पानी का समस्या उत्पन्न हो गया।
मोटर चोरी होने की सूचना तमाम प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को दिया गया लेकिन प्रशासन द्वारा गांव में पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं। किसी तरह लोग पीने का पानी जुगाड कर रोजमर्रा के कार्यों को कर रहे हैं। पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामनरेश दास द्वारा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को लिखित एवं मौखिक रूप से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन किसी पदाधिकारी के द्वारा इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा जा रहा हैं। बरसात नहीं होने से पानी की समस्या बनी हुई है।
जिले के थाने में खूब चलती है घुसखोरी, रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी के हत्थे चढ़े दारोगा
नवादा : जिले के नगर थाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर थाना में पदस्थापित एसआई लालबाबू को निगरानी के अधिकारी ने 1 लाख रुपया लेते हुए रंगो हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि लाल बाबू के द्वारा एक व्यक्ति से केस के मामले में ₹100000 की मांग की गई थी और इसी को लेकर निगरानी को इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद निगरानी की टीम ने सत्यापन करने के बाद सोमवार को नगर थाना क्षेत्र में ही वर्दी में तैनात एसआई लालबाबू को 1 लाख रुपया लेते हुए गिरफ्तार कर अपने साथ लेते गयी है।
सूत्रों का मानना है कि वर्तमान एसपी के कार्यकाल में बालू व शराब का धंधा कुछ थानाध्यक्षों की मिलीभगत से जमकर चल रहा। इसके एवज में जमकर रुपये की वसूली की जा रही है। शिकायत के बावजूद एसपी द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई के बजाय वैसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। अब जब रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारी हुई तो फिर कहने सुनने के लिए बचा ही क्या है?
बालू के खेल में पुलिस संलिप्तता की खुली पोल, थाना का निजी वाहन चालक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बालू चोरी के मामले में पुलिस संलिप्तता की पोल खोलकर रख दी है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने केवल पोल खोली बल्कि थाली थाना में कार्यरत निजी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
क्या है मामला:- गोविन्दपुर पुलिस को रविवार की अहले सुबह कुतरुचक बालू घाट के पास से कई ट्रैक्टरों के जमा होने व बालू की चोरी किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस बल को देख अधिकांश चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।
दो को जबरन ले भागा माफिया
भागने के क्रम में पुलिस ने दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर पकड़ाये ही वहां मौजूद लोग उग्र हो उठे तथा पुलिस बल पर हमला कर दिया। इस क्रम में बचाव की मुद्रा में आते देख मौजूद लोग पुलिस के चंगुल में आया ट्रैक्टर ले फरार होने में सफल रहा।
थाली थाना में कार्यरत निजी चालक निकला सूत्रधार
पुलिस द्वारा आरंभ किया गया अनुसंधान में उक्त घटना का सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि थाली थाना में कार्यरत निजी वाहन चालक थाली बाजार के राजेश उर्फ पिंटू निकला। उसी के इशारे पर काफी दिनों से बालू व दारू का खेल खेले जाने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
बचाने का खेल हुआ विफल
सूत्रों के अनुसार चालक को बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन थानाध्यक्ष की जिद्द के आगे किसी की न चली। उक्त मामले में गिरफ्तार राजेश उर्फ पिंटू समेत ग्यारह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही कई अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है। एक तरफ बालू-दारु के खेल में थाना के निजी वाहन चालक की गिरफ्तारी, दूसरी ओर नगर थाना में निगरानी विभाग द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत लेते दारोगा की गिरफ्तारी ने पुलिस में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है तो पुलिस की किरकिरी होने लगी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसे में शराबबंदी व बालू की चोरी पर कभी लगाम लग भी सकेगा क्या?
राज श्रीकृष्णा ट्रस्ट ने मलमास मेला में की मुफ्त भोजन की व्यवस्था, सांसद कौशलेन्द्र ने किया उद्घाटन
नवादा : जिला राजद कार्यालय में चलाये जा रहे लालू रसोई की अपार सफलता के बाद आज से श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से राजगीर में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए दैनिक भोजन की व्यवस्था की गई है । राजगीर कुण्ड के निकट सिद्धार्थ होटल के बगल में आज दैनिक भोजन का शुभारंभ नालंदा के सम्मानित सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने किया। पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से चलाये जा रहे इस सेवा का लाभ मलमास मेला में आये गरीब निःसहाय और भिक्षुक प्रवृति के लोगों को मिलेगा जहाँ मुफ़्त में दोनों शाम का भोजन दिया जायगा। ट्रस्ट की जनसेवा अभियान के तहत आज इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटनकर्ता कौशलेन्द्र कुमार ने अपने वक्तव्य में ट्रस्ट के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए राजबल्लभ प्रसाद के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए रोटी की व्यवस्था करना सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से किसी भी महायज्ञ से कम नहीं है। नालंदा के पूर्व एमएलसी राजू यादव ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से राजबल्लभ प्रसाद का योगदान तो जगजाहिर है किन्तु कई ऐसे गोपनीय कार्य भी है जो सबको पता नहीं है । उन्होंने नालंदा कॉलेज के बगल में निर्माणाधीन छात्रावास में उनके सहयोग का जिक्र उदाहरण के लिए किया।
कार्यक्रम का संचालन राजगीर नगर परिषद के पूर्व सदस्य श्रवण यादव ने किया जबकि मंच को चेयरमैन जीरो देवी , मुखिया मंजू देवी , नगर पार्षद मीरा देवी , वार्ड पार्षद महेंद्र यादव , आशीष चौधरी , छोटेलाल यादव , संजय सिंह यादव , अनिल प्रसाद सिंह , शम्भु विश्वकर्मा , श्यामकिशोर भारती , मो एहतशम मलिक आदि ने संबोधित किया। आयोजन के प्रबन्धक रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि मलमास मेला दो महीने तक चलने वाला है और इस अवधि में बेसहारा और गरीब लोगों तक प्रतिदिन दोनों शाम का भोजन पहुँचाया जायगा। राष्ट्रीय जनता दल नवादा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने इस आयोजन में महति भूमिका निभाते हुए कहा है कि जनसेवा में प्रत्येक सक्षम व्यक्तियों की भूमिका आज समय की मांग है।
डीएम-डीडीसी ने संयुक्त रूप से बृक्षारोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारंभ
नवादा : 74वें वन महोत्सव के अवसर पर नगर परिषद में स्थित बुधौल के समीप दीक्षा विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी उदिता सिंह, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त एवं संजीव रंजन डीएफओ ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की कि सभी अपने-अपने घरों के आस-पास पौधा लगायें और उसकी सुरक्षा भी करें। जिलाधिकारी ने पौधारोपण कार्यक्रम की सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। नये पौधे के चारों ओर गैबियन लगाकर बचाने का निर्देश दिया।
वन महोत्सव दिवस के अवसर पर जिले में 15 लाख पौधे लगाये जायेंगे। जिसमें से 08 लाख वन विभाग, 02 लाख 25 हजार जीविका दीदीयों और 03 लाख 50 हजार मनरेगा और शेष जन सहयोग के माध्यम से पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया। मुख्य पार्षद नगर परिषद सदर पिंकी कुमारी ने कहा कि पौधे लगाने से लाभ ही लाभ है। लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है, जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में 15 लाख पौधे विभिन्न विभागों के माध्यम से लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक तिहाई भाग पर पौधारोपण की आवश्यकता है। पौधारोपण जन-जन का अभियान है, जिसको सफल बनाने के लिए सब का प्रयास अपेक्षित है। डीएफओ ने दीक्षा विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए आगे आने का निर्देश दिया और पर्यावरण को हरा-भरा करने के लिए कई मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर अपूर्वा त्रिपाठी सहायक जिलाधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, दीक्षा विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
मुखिया पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे मुखिया
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड भारत पंचायत मुखिया नागेश प्रसाद पर असमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया है। मुखिया को हाथ में हल्की चोटें आयी है। सूचना सीतामढ़ी थानाध्यक्ष को दी गयी है। आरोप है कि मुखिया पर उस समय घर में घुसकर हमला किया गया जब वे अकेले बैठे थे।
ऐसा असामाजिक तत्वों द्वारा रंगदारी के रूप में मांगे गयी एक लाख रुपये की राशि देने से इंकार करने के कारण हुआ। इस बावत थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में संजीत मालाकार समेत अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष ने मामले की जांच आरंभ की है। बता दें जिले में इन दिनों अपराध चरम पर है। ऐसे में आम अवाम के साथ जनप्रतिनिधि भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
युवक ने सल्फास की गोली खा की आत्महत्या
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय के कस्बा पचरुखी खजूर बन्ना के पास करमचंद महतो के पुत्र मसूद कुशवाहा ने सल्फास की गोली खा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। स्थानीय चौकीदार की मिलीभगत से बगैर थाना को सूचित किये परिजनों ने खुरी नदी में आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जाता है कि गृह कलह से तंग आकर मृतक ने जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया। कमरे में बंद होकर सल्फास की गोली खाने से उसकी मौत हो गयी। संध्या पांच बजे कमरा नहीं खुलने पर घरवालों ने दरवाजा खटखटाना आरंभ किया। बाद में शव को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने जहर खाने से मौत की बातें दबी जुवान से स्वीकार की है।