कोइरी एकता मंच की ऑनलाइन बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
नवादा : कोइरी एकता मंच नवादा की ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता एकता मंच के उपाध्यक्ष संजय सुमन और ऑनलाइन संचालन मंच संरक्षक राज नारायण मेहता ने बड़ी ही शानदार ढंग से किया।
मौके पर सदस्य दीपक कोइरी ने सभी सदस्यों को बताया कि हमलोग को एकता और अखंडता बनाये रखना है। बैठक में निर्णय लिया गया है मंच पूरी तरह से सामाजिक मुद्दों पर कार्य करेगा। इसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लोगों को सहयोग करना, समाज में जागृति लाना है। किसी भी परिस्थिति में राजनीतिक मुद्दों पर न तो अमल करना है और न तो किसी राजनीतिक पार्टी को सहयोग करना है। क्योंकि यह मंच पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य करेगा।
मौके पर कोइरी एकता मंच के जिला संयोजक, महा सचिव, एवम सभी प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः राहुल कुमार, सतीश मेहता,, मुरारी कुशवाहा, अभिमन्यु मेहता, बबलू कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, कट्टर कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, नितीश कुशवाहा, रंजय कुमार और नीरज प्रकाश, समाजसेवी गौतम कुमार और विनोद सुमन, मीडिया प्रभारी निर्भय कुमार, गोरे लाल कुशवाहा, प्रिंस कुमार निशांत, विकास कुमार, तनुज मौर्या, संदीप कुमार,रूपेश मेहता आदि दर्जनों सदस्यों ने ऑनलाइन बैठक में अपने अपने विचार व्यक्त किया।
कंडीशनिंग कैंप में जिले के क्रिकेटर बहा रहे पसीना, अंडर 19 और 16 पर विशेष निगरानी
नवादा : जिला क्रिकेट संघ द्वारा कादिरगंज खेल मैदान में 10 दिवसीय कंडीशनिंग कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के क्रिकेटर खूब पसीना बहा रहे हैं।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि नवादा अंडर-19 और 16 के क्रिकेटरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस कंडीशनिंग कैंप में फिटनेस एवं फील्डिंग पर फोकस किया जा रहा है। इस वर्ष नवादा के अंडर-19 के खिलाड़ियों ने अपने जोन में सभी को हराकर चैंपियन बनी है। अब आगे की तैयारी में खिलाड़ी जुट गए हैं। जोनल टीम को दूसरे जोन के चैंपियन टीम के साथ तीन दिवसीय मुकाबला भागलपुर में खेला जाना है।
इसी तरह श्यामल सिन्हा अंडर 16 में भी जिले के लड़कों ने जलवा दिखाते हुए अपने ग्रुप के सभी टीमों को हराया था। जिसके पश्चात अंडर 16 के खिलाड़ियों को भी जोनल में दूसरे जोन की टीमों के साथ मिलना पड़ेगा। इस लिहाज से खिलाड़ियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत करना जिला क्रिकेट एसोसिएशन की पहली प्राथमिकता है। कंडीशनिंग कैंप अंडर 16 टीम के कोच आशीष पटेल एवं सुरेश यादव की देखरेख में चल रहा है।
300 लीटर महुआ व 48 केन बियर बरामद, दो गिरफ्तार, एक बैगन आर समेत तीन बाइक जप्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल, परनाडाबर व नेमदारगंज पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर 300 लीटर महुआ शराब व 48 केन बियर बरामद किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे एक बैगन आर कार समेत चार बाइक जप्त दो को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।
परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बाइक से लाये जा रहे 500 एमएल के 48 गाॅड फादर केन बियर बरामद किया। कारोबारी बाइक छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है। नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बाइक से लेकर जा रहे 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।
कौआकोल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पनसगवा जंगल में छापेमारी कर झारखंड की ओर से बैगन आर कार से लाये जा रहे 250 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में अपाची मोटरसाइकिल के साथ दो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की पहचान पाली गांव के मनोज यादव का पुत्र पवन कुमार व गुड़ी घाट के धर्मदेव यादव का पुत्र विक्की कुमार के रूप में किया गया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।
चंदा कर खरीदा हथियार..फिर मचाई तबाही : बैक-टू-बैक लूटकांड को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा : नेशनल हाइवे पर व्यावसायिक वाहनों को कार सवार युवकों के द्वारा लूट को अंजाम देने की मिल रही शिकायत के बाद नवादा पुलिस ने जिले में लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने लूट कांड में शामिल 5 अपराधियों को हथियार और लूट के माल के साथ धर दबोचा।
पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों चावल लदे पिकअप वाहन से कार सवार बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूटकांड में शामिल 5 अपराधियों को नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के गिरियक बिगहा से गिरफ्तार किया । पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल ,4 गोली,1मैगजीन , 2 चोरी की बाइक,1 ऑल्टो कार,9450 रूपये नगद और 3 मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के द्वारा लूटी गई चावल लदे पिकअप वाहन को भी नालंदा जिले के छबीला पुर से बरामद कर लिया गया है।
एक माह पूर्व डकैतों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में की डकैती, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार, लूट के कई सामान बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व बिजली कन्स्ट्रक्शन कंपनी में हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस कार्यालय में एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि इस बावत थाली थाना कांड संख्या 120/23 दर्ज की गई थी इनफरामेटिक्स कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड कम्पनी के द्वारा डकैती का मामला दर्ज कराया गया था जिसका पुलिस ने उद्भेदन किया है।
घटना को अंजाम देने वाले धर्मेंद्र यादव, अंकित कुमार, बाल्मीकि यादव, घनश्याम कुमार, निवित कुमार को खानपुर थाना गिरियक जिला नालंदा से गिरफ्तार किया गया है। सभी लोग कंपनी में काम किया करते थे। इसी कंपनी के कर्मचारी के रूप में और इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। सबसे पहले इन लोगों ने पूरी तरह इस घटना को बारीकी से समझा और फिर 3 लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।
अपराधियों के पास से घटना में उपयोग किया गया होंडा का एक मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन, चार चक्का मैजिक गाड़ी, लूटी गई बिजली की वायर आदि पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि डकैती की घटना में संलिप्त 5 अपराधी को एसआईटी टीम गठन कर गिरफ्तारी की गई है। टीम में रजौली डीएसपी पंकज कुमार, थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ,अपर थाना अध्यक्ष ललन राम व डीआईओ की टीम की मदद से मामले का उद्भेदन किया जा सका।
फोकानिया व मौलवी परीक्षा को ले जारी किया संयुक्तादेश
नवादा : फोकानियां एवं मौलवी परीक्षा 2023 दिनांक 10 जुलाई 2023 से प्रारंभ होकर 15 जुलाई 2023 तक दो पाली (08ः45 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 एवं 01ः45 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक) में होगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन के लिए उदिता सिंह जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, द्वारा संयुक्त आदेष जारी किया गया है।
जिले में कुल 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें वर्ग फौकानियां के लिए 02 परीक्षा केन्द्र कन्या इंटर विद्यालय नवादा (गल्र्स) एवं गाॅधी इंटर विद्यालय नवादा (ब्याॅज) तथा मौलवी परीक्षा 2023 के लिए 02 परीक्षा केन्द्र नगर मध्य विद्यालय नवादा (ब्याॅज) एवं अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा (गल्र्स) में बनाया गया है।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था कायम रखने एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गश्तीदल में सशस़्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सषस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए एक केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक एवं आवश्यकतानुसार वीक्षकों की नियुक्ति की गयी है एवं उनके दायित्वों को सौंपा गया है।
वीक्षकों द्वारा फ्रिस्किंग का कार्य किया जायेगा। महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जाें आदि की तलाशी महिला पुलिस/महिला वीक्षक/महिला केन्द्राधीक्षक द्वारा किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित है। परीक्षा केन्द्र में अनियमितता बरतने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा एवं कानून के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।
परीक्षार्थी को अपने प्रवेश पत्र एवं कलम (कोविड-19 में उपयोग होने वाले सामग्री) के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में लेकर जाना वर्जित है। पुस्तक, नोटबुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, मोबाईल एवं किसी भी तरह के इलेक्ट्राॅनिक अर्थात् ईयर फोन, रिकाॅर्डिंग मषीन परीक्षा केन्द्र में ले जाना वर्जित है।
परीक्षार्थी कोविड-19 की दृष्टिकोण से स्वास्थ्य विभाग केन्द्र सरकार की ओर से समय≤ पर जारी किये गए निर्देष का पालन करेंगे एवं सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। वर्गए फौकानियां/मौलवी परीक्षा 2023 के संचालन का दायित्व जिला षिक्षा पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को दी गयी है। अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा धारा 144 के तहत् दिनांक 10.07.2023 से दिनांक 15.07.2023 तक सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया गया है।
आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निषाम पदाधिकारी द्वारा अग्निषाम दस्ता तैयार किया जायेगा जिसका दूरभाष संख्या – 06324-212586 एवं मोबाईल नं0- 8809457732 है। पूरे परीक्षावधि में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे एवं इसका संधारण करेंगे। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा एवं उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर रहेंगे।