आने वाले पीढ़ियों के लिए जल संचय करना अब हो गया है आवश्यक
अरवल : कार्यालय नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के तत्वाधान मे नवज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान दोरा के द्वारा भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम कैच द रेन कार्यक्रम के तहत जल चौपाल का आयोजन मां सरस्वती शिशु पाठशाला दोरा , करपी में किया गया। जिसका उद्घाटन किसान सलाहकार पंचायत करपी के सुखदेव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण छात्र-छात्राएं ने भाग लिए। उद्घाटनकर्ता सुखदेव कुमार अपने संबोधन में युवाओं को आगाह किया कि आज पूरे देश में जल संकट का दौर चल रहा है। शुद्ध पेयजल आम जनता तक उपलब्ध नहीं है। इसलिए हमें अभी से आने वाली पीढ़ियों के लिए सचेत होकर जल का उपयोग कम से कम कर अपना काम को चलाना चाहिए तथा वर्षा का जल संचय करना अब आवश्यक हो गया है। जिसका उपयोग पीने के लिए एवं सिंचाई के लिए किया जा सकता है आने वाला नई पीढ़ियों को जल संकट का सामना न करना पड़ेगा इसलिए हमें वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए जागृत होना पड़ेगा। सतीश श्रीवास्तव ने बताया की वायुमंडल की स्थिति भयावह है जिसकी सामना हम लोग कर रहे हैं हमें सचेत होकर आने वाले पीढ़ियों के लिए काम करना होगा।
प्रत्येक आदमी का यह दायित्व है की अधिक से अधिक वृक्षारोपण अपने अपने गांव में करेंगे तो वायुमंडल शुद्ध होगा हमे सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी बारिश का पानी समय से होगा तापमान में कमी आएगी। इस पर हमें जागृत होना पड़ेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान दोरा के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एवं दीवार लेखन का भी कार्यक्रम किया गया है इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
युवाओं को रोजगार देना नहीं चाहती है मोदी सरकार – अशरफुल होदा
अरवल : कुर्था प्रखंड के ग्राम निघवा में भाकपा माले के जनसंगठन इंकलाबी नौजवान सभा का एक दिवसीय बैठक हुई।इसके अलावे गांव यात्रा की गई जिसकी अध्यक्षता आर वाई ए राज्य कमेटी सदस्य दीपक कुमार ने किया। बैठक एवं यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि असरफुल होदा उर्फ शाह शाद ने कहा की मोदी सरकार नौजवानों के सपनों पर बुलडोजर चला रही है सलाना दो करोड़ रोजगार देने के वादे को पूरा करने में विफल रही है और रेल भेल सेल और भारत पैट्रोलियम जैसी अनेकों सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचकर रोजगार के अवसरों को खत्म कर रही है।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए इन 9 सालों में नौजवान किसान महिलाएं छात्र सभी लोग परेशान है देश देख रहा है कि किस प्रकार महिला पहलवानों के साथ भाजपा की सरकार द्वारा यौन त्पीड़न के खिलाफ प्रतिवाद कर रही शीर्ष भारतीय महिला पहलवानों को दिल्ली के संसद मार्ग पर पुलिस ने बुरी तरह से सड़क पर गिराकर घसीटा। भाजपा केंद्र सरकार के संरक्षण के द्वारा मध्यप्रदेश में एक दलित आदिवासी युवाओं को ऊपर पेशाब कर दिया जा रहा है आज पूरे देश में दलित आदिवासी गरीब मजदूर के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में नौजवानों को एकता बद्ध होने की जरूरत है
नौजवानों की रोजगार बचाने एवं सम्मानजनक रोजगार देने के लिए इस यात्रा को सफल बनाने का नौजवानों से अपील भी किया 11अगस्त को इंकलाबी नौजवान सभा के असेंबली में दिल्ली चलो का भी आह्वान किया इस अवसर जिला परिषद सदस्य महेश यादव प्रखंड कमेटी सचिव अवधेश यादव जिला कमेटी सदस्य रणधीर कुमार, सुनील कुमार उदय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
अगली बैठक में शामिल नहीं होने वाले संवेदक होंगे ब्लैकलिस्टेड होगी प्राथमिकी
अरवल : नगर परिषद कार्यालय में नल जल के संवेदक के साथ जिला परिषद अध्यक्षा साधना कुमारी के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई बैठक के दौरान नल जल योजना से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान वार्ड क्षेत्र के नल जल योजना में लिकेज, मोटर खराब ,स्टार्टर खराब, बिजली कनेक्शन इत्यादि जैसी समस्याओं के समाधान की दिशा में सघन चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्षा ने स्पष्ट कहा कि आम जनों के हित से जुड़े इस बैठक में जो भी संबंधित संवेदक सूचना मिलने के उपरांत भी जानबूझकर बैठक में शामिल नहीं हुए हैं वैसे संवेदकों को एक मौका और देते हुए अगले बैठक में शामिल होने की सूचना दी जाएगी इसके बावजूद भी जो संवेदक अगले बैठक में शामिल नहीं होंगे उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।
बैठक में समय से नहीं आने के कारण नगर परिषद में कार्यरत कनीय अभियंता अमिश राज पर स्पष्टीकरण निकाली गई है बैठक में वार्ड पार्षद रवि रंजन कुमार कनीय अभियंता अमिश राज, पीयूष कुमार सुशील, मृत्युंजय कुमार, योजना सहायक अभिराम पाठक, सुबोध कुमार भास्कर संवेदक, अनिल कुमार आर्य संवेदक, शहेद्र कुमार संवेदक, नीतीश कुमार सदानंद कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे
नीतीश कुमार आरजेडी के मंत्रियों की औकात बना दी है नौकर जैसी – पूर्व विधायक
अरवल : नीतीश कुमार ने आरजेडी के मंत्रियों की औकात नौकरों-जैसी बना दी है। उक्त बातें पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कही है उन्होंने कहा कि अफसर उनकी बात नहीं सुनते। अधिकारियों की ट्रांसफार्मर-पोस्टिंग का अधिकार जेडीयू के मुख्यमंत्री के हाथ में है, इसलिए नौकरशाही जेडीयू के मंत्रियों-कार्यकर्ताओं के अलावा किसी को महत्व नहीं देती। जो हालत शिक्षा विभाग की है, वही सभी विभागों की है।
इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आरजेडी कोटे के विभाग में ऐसे अफसर बैठा दिए हैं, जो मंत्रियों पर लगाम कस सकें। आरजेडी के विधान पार्षद का यह सुझाव सही है कि नीतीश कुमार को शिक्षा विभाग के अवर प्रधान सचिव को ही अपना सलाहकार बना लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री के विश्वसनीय अफसर आरजेडी के मंत्रियों को परेशान कर रहे हैं और दूसरी तरफ जेडीयू के मंत्री बयान देकर अफसरों को पोलिटिकल कवर दे रहे है।
ये बिहार में कुर्सी के लिए सह मात का खेल चल रहा है इन्हें बिहार के विकास और बिहार के बच्चों के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है इनकी कुर्सी कैसे सलामत रहे बस इसकी चिन्ता है और इसी चिन्ता ने बिहार के विकास में बाधा बन कर बिहार की दशा और दिशा को बर्बाद करके रख दिया है आरजेडी-जेडीयू के मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप से विकास के काम ठप हैं। जबकि मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बने हुए हैं।
अबगिला पंचायत में किया गया आम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन
अरवल : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आदेशानुसार जिले के सदर प्रखंड के अबगिला पंचायत की इटवा गांव में आम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दिनेश राम ने की इस अवसर पर परिचर्चा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पिछड़ा अति पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करते आ रहे हैं।
इस समुदाय के हक अधिकार के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे इसी के बदौलत समुदाय के लोग दृढ़तापूर्वक अपने हक अधिकार का उपयोग कर रहे हैं इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह, संजय यादव, इंद्रजीत सिंह, लाल बाबू राम, विनय राम ,अंतु राम के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा से लोकतंत्र हो रही लहूलुहान नही बोल रहे नीतीश कुमार – सी डी शर्मा
अरवल : लालू रावडी राज में ऐसे ही होती थी चुनावी हिंसा बिहार में। कभी बूथ लूटते गिरफ्तार हुए थे बिहार के 12 मंत्री ।लालू ममता के लिए लूट ही लोकतंत्र ।ईवीएम मशीन से बंद हुई लूट की धांधली । उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जहानाबाद लोकसभा के प्रभारी सी डी शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में खुलकर बमबारी आगजनी बुथ लुट और हत्या की घटनाओं से लोकतंत्र लहूलुहान हो रहा है। पच्चास से ज्यादा लोगों की जानें गई लेकिन नीतीश कुमार चुपचाप है।
शर्मा ने कहा कि हालात लालू राबड़ी शासित बिहार की चुनावी हिंसा की याद ताजा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू राज में जब अंतिम बार पंचायत चुनाव हुए थे तब डेढ़ सौ से अधिक लोग मारे गए थे उन्होंने कहा कि बंगाल में केवल भाजपा के नहीं विपक्षी खेमे के दो प्रमुख दलों के ही कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं। नीतीश कुमार में हिम्मत हो ,तो ममता बनर्जी से बात कर हिंसा बंद कराएं। उन्हें ममता राज में लोकतंत्र की हत्या नहीं दिखती।
एनसीडी सेल ने पहली बार कैंसर की पुष्टि के लिए संदिग्ध मरीज का नमूना जांच के लिए भेजा गया – डॉ अरविंद कुमार
अरवल : सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की एनसीडी सेल ने पहली बार कैंसर की पुष्टि के लिए संदिग्ध मरीज से नमूना संग्रह कर बाहर भेजा। अब नियमित लगाए जा रहे ऐसे कैम्प में संदिग्ध या लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जा रही है। शनिवार को गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार जिला अस्पताल के डॉ अपर्णा चित्रांश के निर्देशन में होमी भाभा कैन्सर संस्थान की अरवल इकाई ने नमूना संग्रहित किया। फिर नमूने की जांच के लिए बाहर भेजी गई। इकाई के डाक्टर अपर्णा चित्रांश ने बताए की कैंसर की पहचान बायोप्सी जांच से होती है। यह महंगी जांच है। लेकिन मरीजों से न्यूनतम तीन सौ पचास रुपए की शुल्क पर यह जांच कराई जा सकती है।
बता दें कि घातक गैर संचारी रोग कैंसर की पहचान के लिए पंचायतों में स्क्रीनिंग कैंप लगाई जा रही है। खास बात यह भी है कि प्रारंभिक चरण की इन कैंपों के जरिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तैनात एएनएम को भी स्क्रीनिंग का प्रशिक्षण जिला अस्पताल में व्यवस्थित की गई है। नॉन कम्युनिकेबल डिजीज ( गैर संचारी रोग) में शामिल कैंसर की पहचान करने के लिए भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर की इकाई व्यवस्थित की गई है।
यह टीम गांव पंचायतों में जाकर स्क्रीनिंग कैंप लगातार लगा रही है और आगे भी कैंप लगाई जाएगी। बता दें कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो कभी भी किसी को भी हो सकती है। इस बीमारी की चपेट में आने के बाद मरीज को कई तरह के जानलेवा जोखिम सामने आते हैं। शुरुआती दौर में स्क्रीनिंग हो, रोग की पहचान हो जाए तो बीमारी का इलाज किया जा सकता है। जिला इकाई के चिकित्सक डॉक्टर अपर्णा चित्रांश के अनुसार, लाइफस्टाइल में परिवर्तन के चलते कैंसर जैसी घातक बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं।
इसमें खराब डाइट बिगड़ते लाइफस्टाइल भी एक कारण है। देशभर में छ तरह के कैंसर अधिक देखे जा रहे हैं। जिनमें फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, स्तन का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, इलेक्टरल कैंसर शामिल है। संबंधित क्षेत्र की आशा के जरिए स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाया जाएगा। संदिग्ध लोगों की पहचान कर उन्हें क्रम से जिला अस्पताल की इकाई में भी रेफर किया जाएगा।
करपी क्षेत्र के उत्साही नौजवानों का प्रण हकीकत में हो गया तब्दील – कांवरिया संघ
अरवल : जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में कांवरिया विश्राम शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी, भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, बसपा के जिला अध्यक्ष मनोज यादव, राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि अरवल एवं औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित देवकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए जोरदार आंदोलन की आवश्यकता है।
इन्होंने करपी कांवरिया संघ के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भले ही देवकुंड औरंगाबाद जिले में पड़ता है लेकिन इसके विकास में करपी नवयुवक कांवरिया संघ का बहुत बड़ा योगदान है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
इस क्रम में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन महाकाल मंदिर कोरिडोर ,अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण समेत अन्य कई ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जिसे इस देश का पुनः प्राचीन गौरव हासिल होगा। अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड से अलग होने के बाद करपी के उत्साही नौजवानों ने बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने के लिए जो प्रण लिया था आज वह हकीकत बन चुका है।
पटना गायघाट से गंगाजल लेकर शिवभक्त कांवरिया हजारों की संख्या में कांवड़ में गंगाजल लेकर देवकुंड पहुंचते हैं और वहां बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते हैं। नवयुवक कांवरिया संघ के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है तथा आने वाले शिव भक्तों को रहने के लिए निशुल्क विश्राम शिविर चिकित्सा तथा मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है। उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक लखन रसीला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर मंटू मल्होत्रा ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट