09 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

आपसी विवाद में छोटे भाई को 17 बार घोंपा चाकू , तड़प तड़पकर हुई मौत, भाई- भाभी हिरासत में

नवादा : जिले के धमौल ओपी क्षेत्र में आपसी लड़ाई में भाई की दरिंदगी देखने को मिली। बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर 17 बार चाकू घोंपा गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामला रविवार का है जहां पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के धमौल ओपी बाजार के रहने वाले स्वर्गीय रविंद्र शर्मा के पुत्र विभीषण शर्मा को चाकू मारकर हत्या की गई।

बताया जाता है कि बड़े भाई ने सुप्तावस्था में छोटे भाई पर चाकू से जमकर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया था। घायल के चिल्लाने के बाद जब परिवार के लोग ऊपर पहुंचे तो देखा कि वह काफी गंभीर रूप से जख्मी है। आनन-फानन में पुलिस को जानकारी देते हुए अस्पताल में जख्मी युवक को भर्ती कराया लेकिन इलाज के क्रम में जख्मी युवक की मौत हो गई।

swatva

मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी व परिवार वाले में कोहराम मच गया।परिवार के लोगों ने बताया कि अक्सर थोड़ी-थोड़ी बातों को लेकर विवाद होता था। बड़े भाई और छोटे भाई में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था। लेकिन रविवार की सुबह बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से 17 बार वार किया जिसके कारणवश छोटे भाई की मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि भाई और भाभी को चाकू मारने के बाद हिरासत में लिया गया है। मामले में मृतक की भाभी की संलिप्तता पाई जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अभी मामला की जांच कर रही है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

स्कार्पियो से लाया जा रहा 765 लीटर महुआ शराब बरामद, कारोबारी फरार

नवादा : जिले की हिसुआ पुलिस ने एन एच 82 पर राजगृह वाइ पास में छापेमारी कर स्कार्पियो से लाये जा रहे 765 लीटर महुआ शराब बरामद किया। चालक सह कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गश्त के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो पर नजर पड़ते ही रुकने का इशारा किया। पुलिस वाहन देख चालक वाहन को रोड किनारे खड़ा कर फरार होने में सफल रहा। वाहन की तलाशी में 765 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही स्कार्पियो को जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमीकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

आम हिंदुस्तानी मंच की बैठक में वृहत जनसंपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय

नवादा : जिले के वारिसलीगंज चीनी मिल की जगह पुनः अत्याधुनिक चीनी मिल लगाने समेत प्रखण्ड के स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य मूल भूत सुविधाओ को ले रविवार को स्थानीय जबाहर पार्क मोहल्ला स्थित एक भवन में आम हिंदुस्तानी मंच (एक नागरिक पहल) के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता कुणाल कौशल के द्वारा किया गया।

सर्वसम्मति निर्णय लेकर वारिसलीगंज औधोगिक परिसर में पुनः अत्याधुनिक चीनी मिल लगाने की मांग की गई। जबकि मंच के संयोजक बरबीघा के मुरारी शेखर ने कहा कि यहां की स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि से जुड़ी समस्याओं पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में मिल के मुद्दे को लेकर वृहत जनसंपर्क अभियान चलते हुए क्षेत्रवासियों का हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान मंच के संयोजक ने कहा कि वारिसलीगंज क्षेत्र समेत आसपास की प्रखंडों एवं अन्य जिलों का सीमावर्ती इलाका भौगोलिक दृष्टि कोण से गन्ना उत्पादन के लिए उपयुक्त है।

इसलिए पूर्व की मिल की जगह पुनः चीनी मिल ही स्थापित की जाय। इसके लिए मंच के सदस्यों के निर्णयानुसार ईमेल के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री सहित नवादा जिला पदाधिकारी एवं राज्य के उधोग मंत्री, उधोग सचिव एवं वियाडा के अधिकारियों को भेज कर सहानुभूति पूर्वक किसानों के हित में चीनी मिल स्थापित करने की मांग की गई है। मौके पर मंच से जुड़े बसंत सिंह, द्रोण प्रसाद, सियाराम सिंह, नुनु सिंह, रामानुज उर्फ नमनम सिंह, पंकज कुमार, हरिओम कुमार, आलोक कुमार, तारिणी सिंह, राजाराम सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक मनाया  75 वां स्थापना दिवस

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सदस्यों  द्वारा रविवार को अभाविप कार्यालय में  समारोह पूर्वक परिषद का 75 वां स्थापना मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी व परिषद के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर फूल माला अर्पण कर ध्वज फहाराया।

मौके पर उपस्थित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कहा कि 9 जुलाई 1948 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी। उस समय से आज तक राष्ट्रीयता व छात्र हित के लिए विद्यार्थी परिषद सदा संघर्षरत रहा है और आगे भी रहेगा। कहा गया कि अभाविप देश के युवाओ में संस्कार, राष्ट्रवाद एवं देशभक्ति का जज्बा पैदा करने वाली विश्व का सबसे बड़ा संगठन है।

मौके पर बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार उर्फ मान सिंह, नगर मंत्री रामु कुमार, नगर सह मंत्री आकाश कुमार, कन्हैया कुमार, धर्मपाल कुमार, शानू कुमार, गुलशन कुमार, धीरज कुमार, प्रो. रविन्द्र कुमार रवि समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अग्रगामी निर्माण कर्मचारी संघ का छठा प्रदेश सम्मेलन संपन्न

– नृपेंद्र कृष्ण अध्यक्ष व दिनेश कुमार अकेला महासचिव निर्वाचित

नवादा : अग्रगामी निर्माण कर्मचारी कामगार संघ, बिहार का छठा सम्मेलन नगर के उत्क्रमित अनुसूचित मध्य विद्यालय, नवादा ( गोवर्धन मन्दिर के पास) शानदार ढंग से सफल हुआ। सम्मेलन के पूर्व नगर के रेलवे-स्टेशन के समीप माल गोदाम से संघ के प्रदेश अध्यक्ष नृपेन्द्र कृष्ण महतो, महासचिव दिनेश कुमार अकेला, शहरी गरीब संघ के दिनेश सिंह, संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, श्रमिक महिला नेत्री संजीरा देवी के नेतृत्व में विशाल जन प्रदर्शन निकाला गया।

तमाम निर्माण मजदूरों का निबंधन की गारंटी करने, सभी भूमिहीन मजदूरों प्रत्येक को 10 -10 डिसमिल जमीन का आवासीय बंदोबस्ती का प्रचा निर्गत करने, दारू-ताड़ी के छापेमारी के दौरान मजदूरों के साथ पुलिस उत्पीड़न तत्काल बंद करने , सभी मजदूरों को सालों भर काम की गारंटी करने, केंद्र सरकार द्वारा अघोषित आपातकाल की खात्मा करने, अभिव्यक्ति और विरोध के मौलिक अधिकारों पर क्रूर हमले अविलम्ब बंद करने, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को मुहैया कराने और तमाम काले कानूनों की खात्मा करने आदि गगन भेदी नारे लगाते नगर का भ्रमण कर सम्मेलन स्थल पहुंचे।

शहीद कैलाश चौधरी सभागार में सम्मेलन सम्पन्न हुई। प्रदर्शन में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी शामिल थी। निर्माण मजदूरों के सम्मेलन का उद्घाटन राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने किया। उन्होंने कहा कि एकता और संघर्ष के जरिए ही अपने संवैधानिक मौखिक हक अधिकारों को हासिल करना सम्भव है। आपके समस्याओं के समाधान के लिए हम हमेशा आपके आंदोलनों में कन्धा से कन्धा मिलाकर सक्रीय रहेंगे।

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि जिला पर्षद के अध्यक्ष पुष्पा देवी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि तमाम मेहनतकश संघर्षशील मजदूरों के न्यायोचित संघर्ष का गर्मजोशी से अभिनन्दन करते हैं। तमाम मजदूरों के हक -अधिकार की लड़ाई में सदैव साथ रहेंगे। सम्मेलन के प्रधान वक्ता ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश अध्यक्ष व सीपीएम के जिला सचिव नरेश चंद्र शर्मा ने मौजूदा दौर में असंगठित निर्माण मजदूरों की दशा और दिशा विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता शहरी गरीब संघ के संयोजक दिनेश सिंह ने कहा समझौताहीन निर्माण मजदूरों का जुझारू संगठित आंदोलनों से ही जन समस्याओं का स्थायी समाधान सम्भव हैं। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में सीपीआई के अर्जुन सिंह, राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना, विकास मित्र के जिला अध्यक्ष रामविलास मांझी, वार्ड कमिश्नर मौजि राम,संजीरा देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे।

300 प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल थे। करीब सात जिला से आए प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए। छठा प्रदेश सम्मेलन की शुरुआत क्रांतिकारी सांस्कृतिक संघ के प्रदेश सचिव राजबली व्यास के क्रांतिकारी शहीद गीतों से हुई ।सम्मेलन में उपस्थित तमाम लोग सभी शहीदों के प्रति 2 मिनट का मौन होकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नेता जी सुभाष चंद्र बोस मूर्ति और शहीद वेदी पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि की गई।

सम्मेलन के अंतिम चरण में जनवादी तौर-तरीकों से सांगठनिक ढांचे का चयन सर्वसम्मति से स्वीकृति किया गया। नव निर्वाचित बिहार राज्य कमिटि की सूची निम्न हैं। प्रदेश अध्यक्ष नृपेन्द्र कृष्ण महतो, उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, महासचिव-दिनेश कुमार अकेला, संगठन मंत्री-राजबली व्यास, कोषाध्यक्ष- महेन्द्र प्रसाद के साथ कार्यकारनी सदस्यों में संजीरा देवी, लक्ष्मी देवी, कृष्णा यादव राकेश कुमार, विनोद कुमार मण्डल, उमेश कुमार शाह, राजीव कुमार और रामविलास मांझी का चयन किया गया है।

इसी के साथ लखीसराय, जमुई, नालंदा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और भागलपुर आदि जिला से जिला कमिटि के अनुशंसा के आधार पर बिहार राज्य कमिटि में शामिल किया जायगा। सर्वसम्मति से राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया कि संविधान और सरकार प्रदत्त सुविधाओं को हासिल करने तथा उत्पन्न जन समस्याओं का स्थाई समाधान के लिए साहसपूर्ण तरीके से अगले माह 15 अगस्त के बाद जिला समाहरणालय का दमदार घेराव किया जायगा। सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाते संगठित आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here