Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

बिहार के लोग जंगलराज नहीं जनता की राज चाहती है – भास्कर कुमार

अरवल : बिहार के लोग भ्रष्टाचारी सरकार नहीं बल्कि भाजपा की सरकार चाहती है कुशासन और जंगलराज के दिन बिहार में लद चुके हैं बिहार की जनता ने जंगलराज के मॉडल को नकार दिया था इसका सबूत वर्ष उन्नीस के लोकसभा और वर्ष बीस के विधानसभा चुनाव में जनता ने अपना समर्थन भाजपा को देकर साबित किया था मगर जनता के जनादेश को अपमानित कर नीतीश कुमार ने जिस जंगलराज को पुनः स्थापित करने का दुस्साहस किया है जनता उसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में कमल खिला कर देगी। बिहार के युवाओं को भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले तेजस्वी पहली कैबिनेट में नौकरी देने की बात करने वालेआप ही बताइए कब मिलेगी दस लाख सरकारी नौकरियां।

विहार के युवाओं का भलाई के बदले चाचा भतीजा मिलकर बिहार के भविष्य को गर्त में ले जाने का जो काम कर रहे हैं उसे भली-भांति बिहार के जनमानस को समझ में आ रही है। शिक्षक अभ्यार्थी एवं नियोजित शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार एवम मारपीट करने वाली सरकार के खिलाफ तेरह जुलाई को पटना विधानसभा घेराव करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी भारतीय जनता पार्टी नियोजित शिक्षक एवं शिक्षक अभ्यर्थी का आवाज बन कर न्याय दिलाने का काम करेंगी।

राहुल गांधी का अपील खारिज के विरोध मे प्रदर्शन और किया गया पुतला दहन

अरवल : कांग्रेस पार्टी के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का गुजरात हाई कोर्ट द्वारा अपील खारिज किए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी अरवल द्वारा मुख्यालय शहर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कचहरी मोड़ पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता कामेश्वर शर्मा ने किए। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय, लोकप्रिय, ईमानदार नेता हैं वे आज देश की आवाज बन गए हैं. इनके नेतृत्व में संपूर्ण भारत में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता मोदी सरकार के गलत नीतियों, विफलताओं के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम सीमा पर पहुंच गयी है। ई डी, सी बी आई को सरकार अपना हथकंडा बना कर विरोधियों को परेशान करने का कार्य कर रही है। कांग्रेसजन न्यायपालिका का सम्मान करते है, परंतु राहुल गांधी ना तो डरेंगे, ना ही झुकेंगे, सत्य के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। जिनके पीछे संपूर्ण भारत वर्ष के कांग्रेसी उनके साथ कदम से कदम मिला कर साथ हैं प्रो मदन यादव ने कहा की आज देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई से गरीब मध्यवर्गीय परिवार त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, गरीब खाने को तरस रहे है बेरोजगारी विगत 75 वर्षो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, कितने बेरोजगार युवा आत्म हत्या करने को मजबूर है।

उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने कहा की राहुल गांधी जब संसद में अडानी प्रकरण महाघोटाला को प्रमुखता से उठाया तो उनकी आवाज को दबाने के लिए आनन फानन में वर्षो पुरानी मानहानी केश को रि ओपन करा कर आजादी के बाद देश के इतिहास में दो वर्ष की मैक्सिमम सजा मुकर्रर कराई गई । राहुल गांधी चार हजार किलोमीटर पदयात्रा कर देश के करोड़ों लोगों से रूबरू होकर उनके समस्याओं के निराकरण करने का संकल्प लिया है, जिसका पहला बानगी कर्नाटक की देवतुल्य महान जनता ने कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत देने का काम किया।

महीनो से जल रहे मणिपुर में शांति बहाल का कोई अपील तक प्रधानमंत्री ने नहीं किया, केंद्र एवम् मणिपुर सरकार के विरोध के बाद भी राहुल गांधी ने दो दिनों तक शरणार्थियों, महिलाओं, बच्चे को ढाढस बांधने का काम किया इस अवसर पर संजय कुमार सिंहा, मो जावेद अख्तर, खुर्शीद आलम, बैजू यादव, शौकत अली, कृष्णमुरारी कुमार, नंद कुमार राम सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे।

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बृक्षारोपण का लक्ष्य को मिलजुलकर करे पूरा – जिलापदधिकारी

अरवल : जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत वित्तीय वर्ष 23-24 में वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा की गयी। जिला में विभिन्न विभागों द्वारा कुल तीन लाख उनचास हजार वृक्षारोपण कराया जाना है, जिसमें मनरेगा योजना से एक लाख अठाइस हजार , जीविका के द्वारा पचहत्तर हजार पौधे लगाए जाने है तथा शेष अन्य विभागों, गैर सरकारी संस्थानों, कृषकों आदि द्वारा लगाया जाएगा।

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिर्वतन विभाग एंव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वन प्रमण्डल औरंगाबाद को मनरेगा योजना का कार्यान्वयन एजेंसी पी आई ए के रूपमें चयन किया गया है, जिसके तहत अरवल जिला में निजी लाभुकों की भूमि पर पचास हजार पौधे लगाए जाएंगे।जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् को निदेशित किया गया कि अरवल जिला के शहरी क्षेत्रों में पौधे लगाने हेतु स्थलों को चिन्हित कर वृक्षारोपण की कार्य योजना तैयार किया जाए। जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कृषि वानिकी योजना एवं बागवानी मिशन का प्रचार-प्रसार किया जाय तथा अधिक-से-अधिक कृषकों को उक्त योजना से जोड़ने हेतु प्रेरित करे।

साथ ही जीविका अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग को निदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य कराएँ, जिससे लक्ष्य हासिल किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि जिले में अत्याधिक गर्मी की एक वजह पेड़ों की कमी है जिसे वृक्षारोपण से कम किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर इस योजना को सफल बनाने का प्रयास करें। जिला पदाधिकारी ने यह भी निदेश दिया गया कि पूरे जिले में दस जुलाई को वन महोत्सव मनाया जाएगा।

जिसमें सभी को अपना भागीदारी सुनिश्चित करना अनिवार्य है एवं इसके लिए उप विकास आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद – सह-अरवल, अपर समाहर्ता अरवल, उप विकास आयुक्त अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल, विशेष कार्य पदाधिकारी, अरवल के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

जनता दरबार मे पचास फरियादियो की सुनी गयी फरियाद त्वरित करवायी का दिया गया निर्देश

अरवल : अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न छेत्रो से आये फरियादियो ने आपनी फरियाद सुनायी।इस दौरान जनता दरबार में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार द्वारा 50 फरियादियों की फरियाद को सुना गया, जिसमे भूमि विवाद, अतिक्रमण, बिजली बिल, आवास योजना, बकाया राशि अनियमितता एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले छाए रहे। परिवादियों के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

करपी थाना स्थित ग्राम नेवना निवासी शिव कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुझे प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है, जिससे लिंटर तक का निर्माण किया गया है तथा आवास सहायक द्वारा दूसरे किस्त की राशि के लिए परेशान किया जा रहा है। दूसरे किस्त की राशि उपलब्ध कराने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा निदेशक डी आर डी ए अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।

अरवल थाना स्थित ग्राम धोपत बिगहा निवासी विकास पंडित द्वारा अपने फरियाद में बताया कि मेरे जमीन को जबरदस्ती लालमोहन पासवान वगैरह ने कब्जा कर रखा है तथा हमलोग के साथ हमेशा मारपीट, गाली गलौज करते हैं। मेरी पैतृक अचल संपति को दिलाने की कृपा की जाय।

इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारी अरवल एवं थानाध्यक्ष अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम परशुरामपुर निवासी के ग्रामीण जनता द्वारा फरियाद में बताया गया कि रामप्रवेश साव के द्वारा पाँच फीट आम रास्ता के जमीन को अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है। उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारी कलेर एवं थानाध्यक्ष कलेर को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित करवायी के लिए निर्देश दिया गया।

अरवल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप को पकड़ा चालक उप चालक को किया गया गिरफ्तार

अरवल : गुप्त सूचना के आधार पर अरवल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप को पकड़ा है पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि प्रातः में अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एन०एच० 139 से दस चक्का ट्रक से भारी मात्रा में शराब को लाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिसमें पु०अ०नि० संजीत सिंह थानाध्यक्ष कलेर, पु०अ०नि० शमशेर आलम एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। टीम द्वारा दिलवारपुर मोड़ के समीप एन0एच0 139 पर तत्काल सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में एक दस चक्का ट्रक निबंधन सं0- आर जे 31 जी ए 3837 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा इशारा देते हुए रोका गया। तत्पश्चात् उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो गाड़ी से पांच सौ बेरासी कार्टून में अठारह हजार सात सौ छेयासी बोतल में कुल पांच हजार एक सौ अड़तालीस लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

साथ ही ट्रक के चालक सुरेन्द्र सिंह, उम्र 28 वर्ष, पे० – तिजेन्द्र सिंह, सा० सभाना मंडी, थाना सदर, जिला-पटियाला (पंजाब) एवं सह-चालक- हरभजन सिंह, उम्र 31 वर्ष, पे० तख्त सिंह, सा०- सभाना मंडी, थाना सदर, जिला-पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि0 18 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार चालक और उप चालक के पास से एक काला रंग का रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन एक ब्लू रंग का विवो कंपनी का स्मार्टफोन जप्त किया गया है।

कांवरिया सेवा समिति का गठन कर निशुल्क सेवा करने का लिया गया निर्णय

अरवल : जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के परियारी बाजार शांतिपुरम में बाबा दूधेश्वर नाथ कांवरिया सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से डॉक्टर ज्योति प्रसाद को अध्यक्ष एवं ओमप्रकाश विश्वकर्मा को सचिव बनाया गया।रामाश्रय प्रसाद को उपसचिव, रविंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, सुमन सिंह को कोषाध्यक्ष, रंजू सिंह को उप कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह को कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष, रामेश्वर सिंह को व्यवस्थापक जबकि राकेश मिश्र एवं गिरजानंदन सिंह को मार्गदर्शक बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न पंडित ने किया।

इन्होंने बताया कि इस वर्ष साठ दिनों तक चलने वाला सावन मास को लेकर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पटना के गायघाट से जल लेकर देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों को शांतिपुरम में ठहरने का इंतजाम किया जाएगा।

शिव भक्तों के लिए शिविर का आयोजन कर निशुल्क भोजन, नाश्ता, गर्म जल, नींबू पानी, चाय ,फल तथा चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।पिछले कई वर्षों से पटना के गायघाट से बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवर में जल लेकर परसा, पुनपुन, नदौल ,मसौड़ी, जहानाबाद, झुनाठी, किंजर, शांतिपुरम, इमामगंज, करपी ,शहर तेलपा के रास्ते एक सौ पंद्रह किलोमीटर की दूरी तय कर औरंगाबाद जिले की देवकुंड पहुंचकर बाबा दूधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करते हैं। जिनकी सेवा में कांवरिया सेवा समिति के द्वारा हर संभव सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

एक ही रात में कई घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत

अरवल : जिले क्षेत्र के किंजर थाना के सोहसा गांव में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा कई मकानों का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी। पीड़ित परिवारों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सोने चांदी के जेवर नए कपड़े एवं नगद सहित लगभग नव लाख रुपये के सामान की चोरी की गई है।

जिसमें सबसे ज्यादा सामानों की चोरी किरण कुमारी स्वर्गीय विनोद शर्मा के घर से हुई है मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता इलाज कराने के लिए जहानाबाद गई हुई थी और अपने रिश्तेदार के यहां वहीं रुक गई प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार एवं प्रमोद कुमार के घर से लगभग एक लाख चालीस हजार रुपये का जेवर एवं कपड़े की चोरी हुई है वही मंजय कुमार के घर से चांदी का सिक्का सहित लगभग नबे हजार रुपये कि चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

वही गजेंद्र शर्मा रत्नेश्वर शर्मा शिव किशोर शर्मा के घरों का भी ताला तोड़ा गया लेकिन सामान की चोरी नहीं हुई चोरी की सूचना पाकर कुर्था अंचल निरीक्षक अजय कुमार अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम किंजर पुलिस के साथ पहुंची लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी।

स्थानांतरित पदाधिकारी को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

अरवल : श्रम विभाग में कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण के बाद जिला कार्यालय अरवल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी स्थानांतरित पदाधिकारी और कर्मियों को श्रम अधीक्षक प्रियंका कुमारी के द्वारा अंग वस्त्र के साथ पुष्प हार से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई अपने संबोधन में श्रम अधीक्षक ने कहीं की तबादला और पदस्थापन सेवाकाल के दौरान सामान्य प्रक्रिया है जो भी पदाधिकारी या कर्मी का स्थानांतरण हुआ है अपने कार्यकाल में अपने दायित्वों का निर्वहन भली-भांति किए हैं।

उम्मीद करता हूं कि जहां भी जाएं अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें ताकि कानूनी तौर पर आम लोगों को सहूलियत मिल सके इस अवसर पर विकास कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुर्था बंसी रेनू कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरवल सदर अमरनाथ प्रसाद मुख्य लिपिक श्रम विभाग अरवल नीलम कुमारी कर्मचारी श्रम विभाग अरवल श्रम अधीक्षक द्वारा अंग वस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अरवल जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष विवेक कुमार योगेंद्र दास महेंद्र कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कलेर धीरज कुमार उमाशंकर प्रसाद के अलावे काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

इंद्रपुरी जलाशय कदवन डैम निर्माण की मांग किसानों की जमीन बचाने का सवाल है – महानंद

अरवल : इंद्रपुरी जलाशय कदवन डैम निर्माण करने एवं संपूर्ण सर्वे के आधार पर नहरों का आधुनिकीकरण के सवाल पर प्रखंड मुख्यालय पर किसानों का विशाल धरना सम्पन्न हुआ।सदर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित किसानों के धरना को संबोधित करते हुए इंद्रपुरी जलाशय निर्माण एवं नहरों का आधुनिकीकरण किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि आज नहरों के बचाने और इंद्रपुरी जलाशय कदवन डैम निर्माण की मांग, केवल नहरों का ही सवाल नहीं है बल्कि किसानों की जमीन बचाने का सवाल है । इसलिए किसानों को अपनी जमीन बचाने और व्यवस्थित और सस्ते दर पर सिंचाई की गारंटी के लिए नहर के आधुनिकीकरण एवं इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण के लिए आंदोलन तेज करना ही होगा ।

उन्होंने कहा कि पिछले बार बजट सत्र में कदवन डैम निर्माण के लिए सवाल उठाया था । लेकिन अभी तक सरकार के इस मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है । इस बार फिर छोटे से सत्र में भी नहरों के आधुनिकीकरण एवं कदवन डैम निर्माण के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार जहां भी गैर भाजपा सरकार है वहां परेशान करने पर तुली हुई है और विकास के मामले में अड़ंगा लगाने का काम करती है । उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी खेती और जायदाद बचाने के लिए सरकार के तीन कृषि विरोधी कानून के खिलाफ एक साल से भी ज्यादा दिनों तक संघर्ष करना पड़ा था । सरकार पीछे हटी लेकिन अभी तक किसानों के साथ हुए समझौते को लागू नहीं किया गया है ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में मोदी वाशिंग मशीन और मोदी वाशिंग पाउडर का प्रोजेक्ट तैयार है । भ्रष्टाचारी, बलात्कारी, गुंडा, दंगाई, हत्यारे जैसे दागी लोगों का दाग भाजपा में जाते ही छूमंतर हो जाता है । उन्होंने कहा कि भाजपा का हिंदू राष्ट्र का नमूना ईसी रूप में देखा जाना चाहिए की आदिवासी नौजवान के चेहरा पर भाजपा के शुक्ला द्वारा पेशाब किया गया । ऐसा उत्कृष्ट काम भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ही संभव है । यदि कोई विपक्षी ऐसा काम किया होता तो हंगामा खड़ा कर देता । उन्होंने कहा कि किसानों के सवालों को लेकर हमेशा संघर्ष जारी रहेगा ।

धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि अरवल जिला के रजवाहों के मरम्मत एवं आधुनिकीकरण का संघर्ष जारी रखना होगा । किसानों के सस्ते दर पर खाद एवं अन्य तरह के सुविधा मिलना चाहिए ।किसानों को जाति धर्म से ऊपर उठकर अपनी जीविका और खेती बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है और स्वामी सहजानंद सरस्वती के नक्शे कदम पर आगे बढ़ने की जरूरत है।

पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के द्वारा 9 सूत्री मांग से संबंधित स्मार-पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव राजेश्वरी यादव ने की। धरना को किसान महासभा के जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव, जिला पार्षद शाह शाद, सूर्यनाथ सिंह, सुएब आलम समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट