Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

जिले के टॉप ट्वेंटी फरार प्राथमिकी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले के पुलिस के द्वारा पुलिस पर हमला कांड में फरार चल रहे टॉप ट्वेंटी के सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है जिसमे प्रहार टीम के साथ थाना अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष को शामिल किया गया है जिनके द्वारा चयनित गांव में छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है।

इसी क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह थाना अध्यक्ष कुर्था अनवर अली कुर्था थाना के साथ सशस्त्र बल तथा एसटीएफ के चैन द्वारा कांड संख्या 120/22 के प्राथमिकी अभियुक्त निरंजन कुमार उर्फ माथुर 23 वर्ष अलीपुर जिला गया को कुर्था थाना के अंतर्गत ग्राम कोनी डाक स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।

समकालीन अभियान के तहत जिले से छह अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस के द्वारा पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान चलाकर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार विशेषण समकालीन अभियान चलाकर फरार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल के अलावे सभी थाना ओपी अध्यक्ष के साथ विशेष रूप से चयनित गांवों में छापेमारी अभियान चलाई गई।

इसके तहत कुर्था थाना क्षेत्र से एक, शहर तेलपा ओ पी से एक, कलेर थाना क्षेत्र से दो मानिकपुर ऑफिस से एक और रामपुर चौरम थाना से एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाई गई इसके तहत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से आठ हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूल की गई है।

अपूर्ण आवासों को अभियान चलाकर पूर्ण करने का दिया गया निर्देश

अरवल : उप विकास आयुक्त, अस्वल रविन्द्र कुमार के अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका का चयन की अद्यतन स्थिति के क्रम में जिले में सेविका का चयन आठ सौ बावन के विरुद्धआठ सौ अठाइस एवं सहायिका का चयन आठ सौ बत्तीस के विरूद्ध आठ सौ चयन की गई तथा रिक्त केन्द्रों पर चयन हेतु कार्रवाई की जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 21-22 में कुल स्वीकृत लक्ष्य बारह हजार नो सौ अठाइस के विरूद्ध बारह हजार दो सौ चौवन आवासों को पूर्ण किया गया है। शेष लंबित छह सौ चौहत्तर आवासों के अगस्त 23 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसी तरह वर्ष 16-17 से 20-21 में लंबित दो सौ बासठ अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।

इंदिरा आवास योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 12-13 से 15-16 तक में प्रथम किस्त में कुल दस हजार चार सौ नव लाभुकों को राशि का भुगतान किया गया। लाभुकों को द्वितीय किरत एवं अंतिम किस्त की राशि निर्गत करने हेतु अभियान चलाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्धारित मानव दिवस सृजन का लक्ष्यआठ लाख पचीस हजार निर्धारित है। जीविका द्वारा बताया गया कि जिले में स्वयं सहायता समूहों की संख्या 7867 समूह सदस्यों की संख्या 93504, ग्राम संगठन की संख्या 569 तथा संकुल संघ की संख्या 14 है।

सत्त जीविकोपार्जन के तहत कुल चयनित परिवारों की संख्या 1829 एवं नीरा परियोजना से जुड़े परिवारों की संख्या 130 है। लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा सार्वजनिक तालाबों, आहर, पईनों का जीर्णोद्वार पाँच एकड़ से अधिक की संख्या 06 के विरूद्ध कार्य पूर्ण की संख्या एक है जल जीवन हरियाली के तहत सार्वजनिक कुँआ का जीर्णोद्वार योजनाओं की संख्या 469 के विरूद्ध 452 पूर्ण किया गया है।

बाल संरक्षण इकाई द्वारा बताया गया कि परवरिश योजना के तहत 0 से 18 वर्ष के अनाथ बच्चे एच. आई.भी, कुष्ठ रोग (ग्रेड-2) से पीड़ित माता-पिता के संतान एवं एच.आई.भी. कुष्ठ रोग से ग्रसित बच्चे को उनके देखभाल एवं पालन-पोषण हेतु बच्चे एवं उनके अभिभावक के संयुक्त खाते में एक हजार प्रतिमाह के दर से दिया जाता है। वर्तमान में 66 लाभुकों को राज्य स्तरीय कार्यालय द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से प्रत्येक लाभुक को एक हजार रू० प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है।

उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित विभागों यथा- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, जिला पंचायती राज, जिला सांख्यिकी कार्यालय, कृषि विभाग, आत्मा, बाल संरक्षण इकाई, जिला योजना कार्यालय जिला कल्याण कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, श्रम विभाग, जिला पशुपालन कार्यालय, जिला गव्य विकास कार्यालय, उद्योग विभाग, लघु सिंचाई, पथ निर्माण विभाग इत्यादि की विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, अरवल के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

मिशन वात्सल्य योजना के तहत चाइल्ड हेल्प डेस्क 1098 का जिले में शुभारंभ

अरवल : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा निर्गत मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला पदाधिकारी के नियंत्रण में जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में चाईल्ड हेल्पलाईन एवं रेलवे स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डेस्क 1098 का शुभारंभ सात जुलाई से किया गया है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को विषम परिस्थितियों में रहने अथवा किसी संकटमय स्थिति से बचाने के लिए चाईल्ड हेल्पलाईन टॉल फ्री नम्बर 1098 पर जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित किया जाना है, ताकि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अथवा उनके अभिभावक अथवा कोई भी नागरिक इस नम्बर का उपयोग कर उन बच्चों को संरक्षण एवं सहायता उपलब्ध करा सकें।

जिला में चाइल्ड हेल्पलाईन को इसकी सूचना प्राप्त होते ही बच्चों को संरक्षण प्रदान करने, मुसिबत से बचाने और उसका पुनर्वास के लिए त्वरित कदम उठाते हुए संबंधित सभी हितधारक विभागों का सूचित किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन के संचालन के पूर्व 1098 पर बच्चों को सहायता इंडिया चाइल्ड लाईन फाउण्डेशन के द्वारा उपलब्ध करायी जाती थी।

किन्तु अब यह पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई के नियंत्रण में आ गई है। जिला बाल संरक्षण इकाई, अरवल द्वारा वात्सल्य योजना में दिए गए दिशानिर्देश के अनुरूप चाइल्ड हेल्पलाईन में सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तत्कालीन व्यवस्था के तहत कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा कर्मियों की नियमित नियुक्ति होने तक जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी ही चाइल्ड हेल्पलाईन में सृजित पदों के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।

चाईल्ड हेल्पलाईन, अरवल में अधीक्षक अरूण कुमार पासवान को प्रोजेक्ट कॉडिनेटर की जिम्मेवारी दी गई है तथा साथ ही साथ काउंसेलर, सुपरवाइजर तथा केस वर्कर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। यह टीम चौबीस घंटे सातो दीन समयावधि में गुसीबत में फंसे बच्चों को सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगी। जिले में चाइल्ड हेल्पलाईन का शुभारंभ होने से देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होना सुलभ एवं सरल हो गया है।

जिले के महाविद्यालयों में 24 से 27 अगस्त तक किसी भी तरह की परीक्षा की मनाही

अरवल : डॉ रेखा कुमारी निदेशक उच्च शिक्षा के द्वारा 24-27 अगस्त 23 तक सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय अवस्थित कक्षाओं में किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है जारी पत्र में बताया गया है कि विभाग द्वारा आयोजित बैठकों में आपसे लगातार अनुरोध किया गया है कि 24-27 अगस्त तक सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय अवस्थित कक्षाओं में किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाय।

वस्तु स्थिति यह है कि उक्त अवधि में राज्य सरकार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से अन्य आवश्यक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिसके लिए सभी वर्ग कक्षों एवं संबंधित भवनों कार्यालयों की आवश्यकता होगी। इस लिए निदेश दिया गया है कि 24-27 अगस्त 23 तक सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय अवस्थित कक्षाओं में किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाय। इस निदेश का दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट