अंचलाधिकारी रजनी कुमारी को दी विदाई
नवादा : जिले के नरहट प्रखण्ड सभा कक्ष में समारोह आयोजित कर अंचलाधिकारी रजनी कुमारी को अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यकम की अध्यक्षता आरओ सह सीओ संजीव कुमार ने जबकि मंच का संचालन प्रधान लिपिक सुनील कुमार ने किया।
अपने सम्बोधन मु राजस्व कर्मचारी विनय सिंह ने कहा कि सीओ का तीन वर्ष का कार्य काल बहुत ही सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि नौकरी में आना- जाना लगा रहता है, लेकिन आपके द्वारा किये गए कार्य सदैव याद रहेंगे। डेटा ऑपरेटर विजया कुमारी ने विदाई पर कविता सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। सीओ के ट्रांसफर के बाद आरओ से सीओ बने संजीव कुमार ने भी सीओ रजनी कुमारी की कार्यकाल की सराहना की। सीओ को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं उपस्थित सरकारी कर्मी ने अंचलाधिकारी रजनी कुमारी की कार्य की सराहना की।
सीओ रजनी कुमारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नरहट हमारा पहली पोस्टिंग थी। यहां आए थे, तो लगा था कि कैसे काम करेंगे। लेकिन यहां बहुत अच्छे लोग हैं। यहां के कर्मचारी बहुत अच्छे हैं। सीओ ने पत्रकार बन्धुओं की भी प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि सभी ने हमें भरपूर सहयोग दिया, सभी का आभार प्रकट करती हूं। उन्होने दैनिक जागरण के पत्रकार विजय कुमार के बारे में कहा, इनका भी पूरा-पुरा साथ मिला । हमेशा अपनी खबर के माध्यम से हमें प्रोत्साहन किया । मौके पर पत्रकार ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें भावभीनी विदायी दी ।
कर्यक्रम में सीआई को भी दी विदाई :- कार्यकम में सेवानिवृत्त सीआई कुमार दयानिधि को फूलमाला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान पूर्वक विदाई की गई। इनके कार्यकाल की सभी ने प्रसंशा की। मौके पर नाजिर अरबिंद कुमार, पप्पू पंडित, विकास कुमार, सरपंच प्रतिनिधि सोनु कुमार, पप्पू कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में अंचल एवं प्रखण्ड कर्मी एवं अन्य मौजूद थे।
डीडीसी व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में जिले में संचालित बैंक शाखाओं की सुरक्षा को ले बैठक
नवादा : दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त व अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिले में संचालित विभिन्न बैंक शाखाओं की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बैंकों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें। आर्म्स वाले तेजतर्रार और अनुभवी गार्ड को बैंकों में रखने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी बैंकों के सीएसपी का भी पुलिस प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने सभी मैकेनिज्म, अलार्म, सीसीटीवी कैमरा के साथ अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित करने का निर्देश दिया।
मौके पर अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा, रजौली, के साथ-साथ सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक सहायक शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
259 बोतल अंग्रेजी व 526 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के हिसुआ, गोविंदपुर व परनाडाबर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी – विदेशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे तीन बाइक के साथ कार जप्त कर तीन को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलारू गांव के पैन की झाड़ी में छिपाकर रखे गये 259 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। दूसरी ओर एन एच 82 पर गुरुचक के पास छापेमारी कर कार से लाये जा रहे 200 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस को देख चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा।
गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने चेकपोस्ट के पास छापेमारी कर झारखंड राज्य बासोडीह से मोटरसाइकिल सवार द्वारा लाये जा रहे 200 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। मोटरसाइकिल सवार बाइक छोड़ फरार होने में सफल रहा।
परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पारकुरहा-पचम्बा पथ पर डाक स्थान के पास छापेमारी कर तीन मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर कुल 126 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस बावत तीनों थानाध्यक्षों द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले से एनएसयूआई में आक्रोश, पीएम नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला
नवादा : गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में एनएसयूआई नेताओं में भारी आक्रोश है। विरोध में नगर के प्रजातंत्र चौक के पास नरेंद्रमोदी मोदी का पुतला फूंका। मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सूरज सिंह यादव ने कहा कि मानहानि केस में राहुल गांधी के विषय में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले से हमें दुःख है ।
महात्मा गाँधी ने कहा था कि सत्य का मतलब सत्य बोलना मात्र नहीं है। सत्य का अर्थ है, सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना और बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी सत्य से विचलित नहीं होना। राहुल गांधी ने सत्य की ऐसी ही कठिन राह पकड़ी है। हम सब उनके साथ हैं। इतिहास गवाह है कि चाहे जितनी परेशानियां आएं, चाहे जितनी परीक्षाएं हों, चाहे जितने षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है। पुरे देश के युवा आदरणीय राहुल गाँधी जी के साथ है। जीत सत्य की होगी।
मौके पर प्रदेश महासचिव राहुल कृष्णा ,प्रखंड अध्यक्ष रोशन यादव,उ जिला महासचिव रवि कृष्णा, नगर उपाध्यक्ष गब्बर यादव, काजू यादव, राहुल कुमार गुलशरीन कुमार, गुड्डू कुमार ,मौसम सिंह ,गुलशरीन यादव ,धीरज यादव ,बिंदास भाई ,अनेकों छात्र नेता उपस्थित थे।
विधानसभा मार्च की तैयारी को ले बैठक
नवादा : भाजपा ज़िला कार्यालय में ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य मुद्दा बिहार भाजपा द्वारा 13 जुलाई को होने वाले विधानसभा मार्च की तैयारी था। ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि 13 जुलाई को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता गांधी मैदान पटना से बिहार विधानसभा तक पैदल मार्च कर इस अराजक सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ज़िला प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी ने कहा की यह भ्रष्ट सरकार सिर्फ़ अपनी मनमानी कर रही है,विधानसभा मानसून सत्र सिर्फ 5 दिनों का रखना,10 लाख नौकरी अब तक नही देना, सीटीईटी , एसटीईटी, प्रशिक्षित अभ्यर्थी को बिना बीपीएससी परीक्षा लिए शिक्षक की बहाली, अनुबंधित शिक्षक एवं सभी शिक्षक को राज्यकर्मियों का दर्जा, अगुवानी, सुल्तानगंज पुल ध्वस्त होने के बाद अबतक प्राथमिकी दर्ज नही होना, बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरती कानून व्यवस्था, इसके विरोध में 13 जुलाई को गांधी मैदान पटना से भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब निकलकर बिहार विधान सभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या बल नवादा ज़िला से होना चाहिए। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विधानसभा की बैठक की जायेगी।
बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, रामदेव यादव, अरविंद गुप्ता, नीतिनन्दन कुमार, सतीश सिन्हा, ज़िला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, रामानुज कुमार, नरेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विमल प्रसाद सिंह, आई॰टी सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, सोशल मीडिया ज़िला संयोजक तेजस सिन्हा, मनोज कुमार, गोपाल कुमार सोनू, विश्वास सिंह बिशू, संजय चौधरी, विनोद कुमार भोली, उपेन्द्र चन्द्रवंशी,महेश कुमार फूही, बिपिन कुमार, रौशन कुमार आर्य, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, अशोक सिंह, रामाश्रय सिंह, अजीत वर्मा, मृत्युंजय सिंह, सहदेव वर्मा, शैलेंद्र सिंह, राजीव रंजन, मुकेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांवरियों की सुरक्षा को ले डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : इस वर्ष श्रावणी मेला दिनांक 04.07.2023 से 31.08.2023 तक लम्बी अवधि तक चलेगा। नवादा एवं अन्य जिलों से काॅवरिया नवादा से होकर सुल्तानगंज एवं देवघर की ओर जाते हैं एवं रात्रि विश्राम करते हैं एवं इसी रास्ते से लौटते हैं। उदिता सिंह जिला पदाधिकारी द्वारा दिनांक 04.07.2023 से 31.08.2023 तक श्रावणी मेला के अवसर पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिय है।जिला पदाधिकारी ने यातायात प्रभारी को निर्देश दिया है कि काॅवरिया गया , कोडरमा व बिहार शरीफ की ओर से प्रवेश कर नवादा-पकरीबरावां मार्ग तथा वारिसलीगंज-पकरीबरावां मार्ग से सुल्तानगंज एवं देवघर की ओर प्रस्थान करेंगे तथा पुनः उसी मार्ग से वापस लौटेंगे।
इसलिए यातायात व्यवस्था को सुचारू करेंगे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का परेशानी का सामना न करना पड़े।अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/पकरीबरावां/रजौली द्वारा निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के माध्यम से कांवरियों के ठहरने वाले स्थानों को सूचीबद्ध कर पूर्व से चौंकसी करेंगे।
विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली प्रमुख स्थानों यथा-रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाके आदि पर अपने स्तर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाघ्यक्ष तथा ओपी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले काॅवरिया पथ पर चौंकसी बरतने हेतु गश्ती करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ एवं वारिसलीगंज तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत काॅवरिया पथ पर आवश्यक लाईटिंग एवं साफ-सफाई का समुचित प्रबंध करेंगे
जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सिविल सर्जन द्वारा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपकेन्द्रों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां सुलभ कराएंगे। साथ ही श्रावणी मेला से संबंधित सभी स्थलों पर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था एवं दवाईयों की निःशुल्क आपूर्ति, मेडिकल कैम्पों की स्थापना एवं पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की भी की भी व्यवस्था करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर काॅवरियों के आवागमन के लिए जिले में निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी अग्निशामक नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ, पकरीबरावां एवं रजौली द्वारा आपातकालीन स्थिति में अग्निशामक वाहन का सुचारू रूप से रखा गया है।
डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 33 फरियाद
नवादा : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 33 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
जनता दरबार में अकबरपुर प्रखंड, ग्राम-गुरूचक के मीना देवी ने जमीन को अवैध रूप से कब्जा एवं धारा 144 का आदेश की अवहेलना करने के संबंध में आवेदन दिया। अकबरपुर प्रखंड, पंचायत- लेदहा, ग्राम-धनवारा के रूणा देवी ने आवेदन के द्वारा शिकायत की कि मेरा आधार नम्बर से किसी और के राशन कार्ड में जोड़कर राशन का उठाव कर लिया जाता है और हम राशन से वंचित रह जाते हैं।
प्रखंड नवादा, पो0-पुरैनी, ग्राम-जगन्नाथपुर पनसला के प्रमोद रविदास द्वारा धान के पुंज में आग लगने से क्षति हुई का मुआवजा देने से संबंधित आवेदन दिया। हिसुआ प्रखंड, पंचायत-चितरघट्टी, ग्राम-राजा विगहा के रामजी यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बैंक द्वारा काट लिए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, विकास कुमार पांडे वरीय उप समाहर्ता आदी पदाधिकारी उपस्थित थे।