06 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने धरना में शामिल होने के लिए दर्जनों गांव में किया आह्वान

अरवल : सोन नहर जलाशय निर्माण समिति के तत्वावधान में 7 जुलाई शुक्रवार पको किसानों का विशाल धरना का आयोजन किया गया है। विदित हो कि नहरों की स्थिति बहुत ही जर्जर हो गया है । जिसके कारण निचली छोर तक पानी नहीं पहुंचता है और नहरों की स्थिति जर्जर है जिसे पूर्ण रूप से सर्वे कराकर उसको दुरुस्त करने की जरूरत महसूस की जा रही है । इसी के मद्देनजर सोन नहर आच्छादित आठ जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस संदर्भ में आज समिति के अध्यक्ष महानन्द सिंह ने दर्जनों गांव का दौरा किया और अरवल प्रखंड में आयोजित धरना में शामिल होने का आह्वान किया गया। आईयारा रजवाहा प्रभावित गांव के मूलचंद विगहा, गद्दोपुर, फखरपुर, हसनपुरा, मोथा, सारवां प्यारेचक समेत कई गांव में मीटिंग की गई और किसानों को शामिल होने का आह्वान किया गया ।इस अवसर पर माले जिला समिति सदस्य सह जिला पार्षद शाह शाद, सुएब आलम, योगेंद्र दास, सतेंद्र दास, समेत कई नेता शामिल हुए।

swatva

सामाजिक न्याय और समानता के लिए संकल्पित है मोदी सरकार – सी डी शर्मा

अरवल : सामाजिक न्याय और समानता के लिए संकल्पित है मोदी की सरकार, हर तबके के लोगों तक पहुंच रही है विकास की किरण। भाजपा के वरिष्ठ नेता जहानाबाद लोकसभा प्रभारी सी डी शर्मा ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार सामाजिक न्याय और समानता के लिए संकल्पित है।

पीएम मोदी के शासनकाल में समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ है। मोदी सरकार के 9 वर्ष सामाजिक न्याय समानता और सम्मान का रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के उत्थान और सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया।पिछले नव वर्षों में देश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास की राह चलते हुए सभी वर्गों के हित में काम करते आ रही है।

उन्होंने कहा कि देश में तेईस करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड, चौहत्तर नए हवाई अड्डे, चार सौ तिहत्तर नए हवाई मार्गों का शुभारंभ, जनधन खाते एवं कई योजनाएं मध्यमवर्गीय परिवारों के सपनों को साकार करने में सहायक रही। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति नए भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। श्री शर्मा ने कहा कि आज आम से लेकर खास सभी लोग विकास की मुख्यधारा में शामिल है, यही है पीएम मोदी के न्याय के साथ विकास की मूल अवधारणा अर्थात ऐसा विकास, इसे महानगर से लेकर गांव के लोग भी महसूस कर सकें।

निर्माणाधीन डब्लू पी यू का कार्य तथा शीघ्र कराए पूर्ण – जिला पदाधिकारी

अरवल : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों में तेजी लाने हेतु बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि निर्मित डब्लू पी यू का संचालन विधिवत् रूप से कराने एवं निर्माणाधीन डब्लू पी यू का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया।

डब्लू पी यू अंतर्गत निर्मित एन ए डी इ पी टैंक में जैविक खाद बनाने हेतु निर्देशित किया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के उपरांत गाँवों को ओ डी एफ के विभिन्न श्रेणियों में आई एम आई एस पर मार्क करने के संबंध में निदेशित किया गया कि विभागीय नियमानुसार कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें साथ ही अधिक से अधिक से गाँवों को मॉडल विलेज बनाने हेतु अग्रतर कारवाई करने को कहा गया।

व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं प्रोत्साहन राशि के संबंध में निदेशित किया गया कि शौचालय विहिन चिन्हित परिवारों को प्रेरित करते हुये शौचालय निर्माण करवाते हुये ससमय प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने निगरानी में सामुदायिक सोकपीट एवं आउटलेट चैम्बर का निर्माण करवाना सुनिश्चित करें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि पंचायत स्तर से संग्रहित कचड़ा का विधिवत तरीके से निपटान एवं विभिन्न तरीके के कचड़ों का आकलन करवाना सुनिश्चित करें।

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक अपशिष्ट (मानक के अनुरूप ) का उपयोग सड़क निर्माण में करने हेतु विभागीय निदेश प्राप्त है आगामी योजनाओं में प्लास्टिक अपशिष्ट का उपयोग सड़क निर्माण में करने के संबंध में निदेश प्राप्त होने पर जिला प्रखंड स्तर पर निर्मित होने वाले प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई से परिस्कृत प्लास्टिक का क्रय विभागीय नियमानुसार किया जायेगा।

इस बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड समन्वयक ने भाग लिए।

जिले की पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत ग्यारह लोगों को किया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस के द्वारा वीसीएनबी के अनुसार चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है मालूम हो कि प्रत्येक सुनिश्चित तिथि में अरवल पुलिस के द्वारा बी सी एन बी के अनुसार गांव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

अभियान के तहत स्वयं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन प्रहार टीम अरवल के साथ सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा चयनित गांव में जाकर छापेमारी अभियान के तहत ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके तहत किंजर थाना क्षेत्र से दो अरवल थाना क्षेत्र से चार मानिकपुर ओपी क्षेत्र से दो कलेर थाना क्षेत्र से दो एवं कुर्था थाना क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाई गई।

इसके तहत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों से नव हजार रूपया जुर्माना के रूप में वसूल की गई इस दौरान दोपहिया चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का आह्वान किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार चलाई जा रही है जो भी व्यक्ति वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उन्हें हर हाल में जुर्माना वसूली जाएगी।

अरवल पुलिस ने लूट कांड में शामिल एक अभियुक्त को लूटी गई मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

अरवल : जनवरी माह में हुई लूट कांड का उद्भेदन अरवल पुलिस ने किया है लूट के मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी एक प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पत्रकारों को बताया। उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार मिश्रा सासाराम रोहतास निवासी अपने रिश्तेदारों के साथ रोहतास जाने के क्रम में कलेर बाजार से आगे उनके गाड़ी का टायर पंचर हो गया।

कुछ दूरी पर रोड के किनारे गाड़ी रोककर स्टेपनी की मदद से टायर बदलने लगे तभी चार अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के पास आयें तथा देशी कट्टा का भय दिखाकर उनसे तथा उनके रिश्तेदारों से दो मोबाईल एक सैमसंग कम्पनी एवं एक ओपो कम्पनी और अठारह हजार रूपया लूट लिये। इस संबंध में कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई । मोबाईल छिनाछौर करने वाले एवं रोड के किनारे लूटपाट करने वाले गिरोह का पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल राजीव रंजन के नेतृत्व में डी०आई०यू० अरवल के साथ एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से कांड में लूटा गया ओपो कम्पनी का मोबाईल लक्ष्क्षु राजवंशी, पिता रघुनी राजवंशी, अरई थाना दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद के पास होने की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में पु०अ०नि० संजीत सिंह, थानाध्यक्ष कलेर, पु०अ०नि० शमशेर आलम, पु०अ०नि० संजय सिंह, पु०अ०नि० परदेशी कुमार, पु०अ०नि० सिंटू कुमार एवं थाना सशस्त्र बल के द्वारा लक्ष्क्षु राजवंशी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

लक्षु राजवंशी से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया और लूट में शामिल साथी गुड्डु राजवंशी, सुरेश राजवंशी दोनो पे० धुनसारी राजवंशी, अरई, थाना- दाउदनगर, जिला औरंगाबाद दिनेश पासवान, पे० श्रीराम पासवान, भरूब, थाना ओबरा, जिला औरंगाबाद बताया। उक्त निशानदेही के आधार पर गुड्डु राजवंशी, सुरेश राजवंशी के घर पर छापेमारी की गयी परन्तु वह अपने घर से फरार पाया गया अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अपेमारी की जा रही है। लूट कांड में शामिल गुड्डू राजवंशी हसपुरा थाना दाउदनगर थाना, ओबरा थाना, दरिहत थाना, मेहंदिया थाना, के कई कण्डो का अभियुक्त बताया गया है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here