06 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

बिजली विभाग के नए कार्यपालक अभियंता बने संजय, निलंबित निर्मल कुमार की जगह लेंगे

नवादा : विद्युत आपूर्ति डिविजन नवादा के नए कार्यपालक अभियंता संजय कुमार शर्मा बनाए गए हैं। श्रीशर्मा फिलहाल जमुई में कार्यरत थे। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अंतर्गत कुल 27 कार्यपालक अभियंता का तबादला -पदस्थापन 4 जुलाई की तिथि में किया गया है।

अंडर सेक्रेटरी शत्रुघ्न कुमार सुमन के द्वारा जारी आदेश में जमुई में कार्यरत संजय कुमार शर्मा को नवादा का नया कार्यपालक अभियंता बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि नवादा के कार्यपालक अभियंता रहे निर्मल कुमार को 4 जुलाई की तिथि में निलंबित कर दिया गया था। कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता सहित अन्य आरोपों में इनपर कार्रवाई हुई थी।

swatva

4 जुलाई की तिथि में निर्मल कुमार के निलंबन का आदेश अंडर सेक्रेटरी अरविंद कुमार द्वारा जारी किया गया था।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विद्युत आपूर्ति अंचल जमुई किया गया है। अब यह बात भी साफ हो गया है कि निर्मल कुमार का निलंबन क्यों हुआ था। 30 जून 23 की रात नवादा शहर के सद्भावना ग्रिड से जुड़े कई इलाके में बिजली आपूर्ति ठप थी। कोई अधिकारी मोबाइल कॉल तक रिसीव नहीं कर रहे थे।

शिकायत प्रबंध निदेशक आइएएस अधिकारी महेंद्र कुमार तक पहुंच गई थी। प्रबंध निदेशक द्वारा भी कार्यपालक अभियंता को कॉल किया गया था। उस कॉल को भी कार्यपालक अभियंता द्वारा रिसीव नहीं किया गया था। गोविंदपुर विधायक मो. कामरान के निजी सचिव राहुल कुमार द्वारा ही यह शिकायत प्रबंध निदेशक से की गई थी। जिसके बाद क्रॉस चेक के दौरान कार्यपालक अभियंता के खिलाफ शिकायत सही पाई गई थी। उनके खिलाफ पूर्व से भी कई शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंची थी।

30 जून की रात की घटना के बाद 1 जुलाई की मुख्य अभियंता राजकुमार द्वारा कार्यपालक अभियंता को शो कॉज (कारण पृच्छा) जारी किया गया था। जिसका जवाब भी कार्यपालक अभियंता द्वारा दिया गया था। जवाब का मूल सार यही था कि नींद आ गई थी। इस कारण प्रबंध निदेशक का कॉल रिसीव नहीं कर सके थे। इसके बाद उनके निलंबन की कार्रवाई हुई।

वैसे, निर्मल कुमार अपनी कार्रवाइयों को लेकर पूर्व में भी विवादों में रहे थे। वारिसलीगंज में सहायक अभियंता रहते हुए अक्सर आरोपों के जद में रहा करते थे। बहरहाल, निलंबन के बाद नए अधिकारी का पदस्थापन भी हो गया है। उम्मीद है कि नए अधिकारी विद्युत वितरण व्यवस्था की खामियों पर नियंत्रण पा सकेंगे।

अपनी खुशियों को तिलांजलि देकर पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी

नवादा : सावन की शुरूआत में जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली ।पत्नी की खुशी के लिए पति ने अपनी खुशियों को तिलांजली दे दी और अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। शादी गांव के ही शिव मंदिर में हुई और शादी का गवाह पति के साथ पूरे परिवार और गांव के लोग रहे।

मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का बताया जाता है।पत्नी के प्रेमी के बारे में जानने के बाद पति ने दोनों की गांव स्थित शिव मंदिर में शादी करवाई। पति ने पत्नी की खुशी के लिए उसके प्रेमी से शादी कराई।तीन वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी और दोनों को दो बच्चे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी नारदीगंज थाना क्षेत्र के नक्शेना गरहीया गांव का है जो 3 बच्चे का पिता है। शादी के कुछ दिन बाद पति को अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उसने अपनी ओर से समझाने की हरसंभव कोशिश की बावजूद उसकी पत्नी अपने प्रेमी से न केवल बातें करती रही बल्कि दोनों का चोरी छिपे मिलना जुलना जारी रहा। इस बीच प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया, जहां घरवालों ने दोनों को पकड़ कर शादी करा दी।

इस शादी का गवाह बनने के लिए गांव के ही नहीं आसपास के इलाके के लोग भी शामिल हुए।पत्नी को विदा करते हुए पहले पति की आंखों में एक अजीब तरह की खुशी और गम का संगम देखने को मिल रहा था। इस बावत पहले पति ने बताया कि रोज-रोज के विवाद से अच्छा था कि पत्नी प्रेमी के साथ चली जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो पूरा परिवार तनाव में रहता। अब वो दोनो खुश रहें ,यही उनकी कामना है।

छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया के गुर्गों ने किया हमला, तीन गिरफ्तार

नवादा : खबर नवादा से है शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है जिसमें एक एएसआई चुनचुन दास जख्मी हुए हैं । भीड़ शराब कारोबारी को छुड़ा कर भागने में सफल रहा। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब कारोबारी समेत 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है और अन्य हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है।

घटना जिले के उग्रवाद आ सिरदला थाना क्षेत्र के राजन गांव की है जहां पुलिस टीम शराब के कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने राजन गांव पहुंची थी। शराब कारोबारी कमलेश शर्मा को पुलिस ने एक स्कूटी पर लदे 11 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी तभी स्थानीय लोगो ने पुलिस वाहन को घेर लिया और पुलिस टीम पर पत्थर बरसाने लगी। पुलिस की हिरासत में रहे शराब कारोबारी को छुड़ा कर बेखौफ चलते बने ।

गिरफ्तार युवकों में शराब कारोबारी कमलेश शर्मा, हमलावरों में मुकेश शर्मा,विक्की पांडे उर्फ किशोर पांडे को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना में शमिल रामेश्वर बीघा निवासी सुरेंद्र यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की छापेमारी कर रही है। जख्मी एएसआई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की मनायी जयंती

नवादा : भाजपा ज़िला कार्यालय में ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गई। मौक़े पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्यामा प्रसाद अमर रहे के नारे लगाये।

ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा की जो सपना स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था आज उसी सपने साकार करने का काम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 और 35A को कश्मीर से हटाकर कर दिखाया।

कार्यक्रम में निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, ज़िला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, अरविंद गुप्ता, प्रताप रंजन,आई॰टी॰ सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार,ज़िला प्रवक्ता प्रेमचंद पटियाला,नगर अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य, सूर्यनारायण गुप्ता, संजय चौधरी, राधेश्याम चौधरी, राहुल सिन्हा, हर्षिकेश महतो, राजेश कुमार,प्रभाकर कुमार, नीरज कुमार,पूर्णेंदु मिश्रा,मुकेश महतो, संजय कुमार, अजय वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

52 लीटर शराब के साथ महिला समेत पांच गिरफ्तार, 03 बाइक जब्त

नवादा : जिले के गोविंदपुर, हिसुआ, मेसकौर व रूपौ पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 52 लीटर देसी- विदेशी शराब के साथ महिला समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे 03 बाइक को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर बाइक सवार दो को 11.05 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर 10 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। मेसकौर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 18 लीटर महुआ शराब बरामद किया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 05 लीटर महुआ शराब के साथ महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। रुपौ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक से ले जाये जा रहे 08 लीटर महुआ शराब बरामद किया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

प्रत्येक माह बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण की करें समीक्षा -डीएम

नवादा : उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अहर्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर आगामी निर्वाचक सूची पुनरीक्षण तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन संबंधी विविध कार्याें के संपादन हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंड/नगर क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर विभिन्न कार्याें को किया जाय।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने कार्यालय/प्रखंड स्तर पर बीएलओ के साथ प्रत्येक माह में एक बैठक कर निर्वाचन संबंधी कार्याें/मतदाता पुनरीक्षण आदि कार्याें की समीक्षा करेंगे साथ ही बीएलओ को आवश्यकतानुसार प्रतिक्षण भी उपलब्ध करायेंगे।

प्रत्येक पंचायत में एक बीएलओ सुपरवाईजर बनाने का निर्देश दिया गया जो अपने पंचायत के सभी बीएलओ को चुनाव अथवा निर्वाचक सूची आदि प्राप्त निर्देशों, बीएलओ संबंधी अन्य ऐप आदि पर कार्य करने में उस पंचायत में स्वीप कार्याें में सहयोग करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की अध्यक्षता में चुनाव पाठशाला गठित करने का निर्देश दिया गया।

प्लस टू एवं उच्चतर काॅलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कैम्पस एम्बैसडर बनाते हुए इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब का भी गठन करने का निर्देश है। चुनाव पाठशाला एवं इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब की बैठक/गतिविधि माह में एक बार करने का निर्देश है। निर्वाचक सूची, विभिन्न ऐप, हेल्पलाईन आदि की सूचना लोगों को सरल रूप से दी जा सके। चुनाव पाठशाला की अध्यक्षता बीएलओ करेंगे। इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब की बैठक में संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को भी भाग लेने का निर्देश दिया गया।

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सरकारी/अर्धसरकारी कर्मियों को संबद्ध करते हुए बीएलओ सहित न्यूनतम 05 व्यक्तियों का बूथ अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) बनाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड स्तर पर निर्वाचन संबंधी कार्योें के निष्पादन में सहयोग करने वाले कर्मियों को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक प्रखंड से 05 मास्टर ट्रेनर (निर्वाचक सूची, ईवीएम, चुनाव प्रशिक्षण, विभिन्न ऐप जैसे-बीएलओ ऐप, वोटर हेल्पलाईन ऐप आदि प्रत्येक विषय से संबंधित कम से कम एक व्यक्ति सहित) की सूची को प्रपत्र में भेजने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here