बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार निलंबित, गंभीर आरोपों में हुई कार्रवाई
नवादा : दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लि. विद्युत आपूर्ति डिविजन नवादा के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता सहित अन्य आरोपों में इनपर कार्रवाई हुई है। 4 जुलाई की तिथि में निलंबन का आदेश अंडर सेक्रेटरी अरविंद कुमार द्वारा जारी किया गया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विद्युत आपूर्ति अंचल जमुई किया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि इस बड़ी कार्रवाई के पीछे उनके खिलाफ क्या शिकायत थी और शिकायतकर्ता कौन थे? ऐसे में संभव है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा ही अपने स्तर से कार्रवाई की गई है। निलंबन के साथ ही उन्हें विभागीय कार्यवाही का भी सामना करना पड़ेगा।
जिस तरीके से निलंबन आदेश आया है, वह बताता है कि आरोप गंभीर रहे होंगे। वैसे, निर्मल कुमार अपने कार्यकलापों को लेकर पूर्व में भी विवादों में रहे थे। वारिसलीगंज में सहायक अभियंता रहते हुए अक्सर आरोपों के जद में रहा करते थे।
पीएनबी ऋण वितरण में अनियमितता की होगी जांच, जदयू नेता की शिकायत पर विभागीय कार्रवाई शुरू
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऋण वितरण में अनियमितता मामले की विभागीय स्तर पर जांच होगी। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद की शिकायत पर जांच होगी। रजौली पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक और ऋण अधिकारी के खिलाफ बैंक के नियमानुसार जांच और कार्रवाई होगी।
बताया जाता है कि अनिरुद्ध प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर नवादा आगमन के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के रजौली शाखा प्रबंधक और ऋण अधिकारी के विरुद्ध ऋण स्वीकृति में भारी अनियमितता की शिकायत की थी। शिकायत पत्र में कहा गया कि जब भी लोन लेने जाते हैं तो ऋण अधिकारी अभिनंदन कुमार और दलाल नवीन कुमार के द्वारा 29 प्रतिशत कमीशन की अग्रिम मांग करते हैं ।
आरोप था कि कई ऐसे ब्यक्ति को सीसीए खाता और बिजनेस लोन दिया गया जिसका ना तो कोई दुकान है और न ही कोई बिजनेस है। कमीशन के चक्कर में बिना स्थल जाँच के ही लोन दे दिया गया है। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की रजौली शाखा से जितने भी सीसीए खाता और बिजनेस लोन दिया गया है, उसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की थी।
उक्त शिकायतों के आलोक में निरीक्षक एवम लेखा विभाग अंचल कार्यालय पटना द्वारा शिकायकर्ता अनिरुद्ध प्रसाद को पत्र के माध्यम से जानकारी दिया गया कि आपकी शिकायत पर बैंक के नियमानुसार कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। अब देखना यह है कि विभागीय जांच में क्या कुछ सामने आता है। यह जांच वैसे वक्त में होनी है जब पंजाब नेशनल बैंक की रजौली शाखा अपने कृत्यों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है। बता दें इसी प्रकार के एक अन्य मामले रजौली थाना में प्रबंधक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें अबतक कार्रवाई तो दूर जांच तक आरंभ नहीं हो सकी है।
ककोलत में आई बाढ़, किसी प्रकार का नुकसान नहीं
नवादा : जिले के ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात गोविंदपुर के पहाड़ी श्रृंखला में अवस्थित ककोलत में अचानक बाढ़ आ गई। हालांकि ककोलत में सौंदर्यीकरण का कार्य चला रहा है। इसके चलते सैलानियों की आवाजाही पर पाबंदी लगी है। इसी बीच बारिश के कारण अचानक ककोलत जलप्रपात का पानी का स्तर बढ़ गया। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें इस वर्ष का यह पहला बाढ़ है। अभी झमाझम बारिश होना शेष है। इसके पूर्व के वर्षों में आयी बाढ़ के कारण ककोलत की सीढ़ियों आदि का भारी नुकसान हो चुका है।
मंझवे- गोविंदपुर पथ निर्माण कार्य 30 प्रतिशत हुआ पूरा, 40 किमी कम हो जाएगा देवघर का रास्ता
नवादा : झारखंड राज्य का विश्व प्रसिद्ध देवघर का श्रावणी मेला शुरू हो गया है और देवघर जाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से कांवरिया का नवादा होते देवघर जाना शुरु हो गया है। नवादा होकर देवघर जाने का सबसे शॉर्टकट रूट मंझवे – गोविंदपुर पथ निर्माणाधीन होने के चलते इस बार कांवरियों को दिक्कत होगी। इस पथ के निर्माणाधीन होने के चलते इस सड़क से कांवरिया नहीं के बराबर जा रहे हैं। कांवरियों के अधिकांश वाहन पकरीबरावां सिकंदरा जमुई होते देवघर जा रहा है।
अगले साल से सबसे शॉर्टकट रूट मंझवे – गोविंदपुर पथ कांवरिया के लिए सुगम हो जाएगा। लगभग 41 किलोमीटर लंबी सड़क का करीब 30% निर्माण पूरा हो गया है। बीएसआरडीसी के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के अनुसार 2025 तक इस सड़क को पूरा करना है लेकिन उससे पहले कर लिया जाएगा। फिलहाल सड़क का 5 किलोमीटर कालीकरण किया जा चुका है। सड़क निर्माण पूरा हुआ तो ना सिर्फ नवादा से बाबा नगरी देवघर जाना आसान होगा बल्कि बिहार के कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत में अब पहले से अधिक पर्यटक जुटेंगे।
मेसकौर प्रखंड स्थित सीतामढ़ी में जगत जननी माता सीता मंदिर का दर्शन भी काफी आसान हो जाएगा। दो साल पहले मंझवे-गोविन्दपुर पथ (स्टेट हाईवे-103) के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-थर्ड (बीएसएचपी-III) के अंतर्गत इस मार्ग का निर्माण का टेंडर हुआ है। एसएच 103 के निर्माण पर करीब 21169.21 लाख रुपये व्यय होंगे।
इस राशि से मंझवे-गोविन्दपुर रोड का उन्नयन कार्य, पुल-पुलिया निर्माण कार्य सहित चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य सम्पन्न होगा। इस रोड के निर्माण से नागरिकों को झारखंड सहित पश्चिम बंगाल जाने का एक वैकल्पिक मार्ग तो मिलेगा ही, इन प्रदेशों के विभिन्न जिलों में जाना भी सुगम हो जाएगा।
सड़क बनने के बाद की दूरी
{नवादा से फतेहपुर मोड़ 15 किमी {गया से मंझवे 35 किमी {मंझवे सं फतेहपुर मोड़ 27 किमी {फतेहपुर मोड़ से गोविन्दपुर 15 किमी {गोविन्दपुर से बासोडीह 10 किमी {बासोडीह से तिसरी 20 किमी {तिसरी से चतरो 20 किमी {चतरो से चकाई 20 किमी {चकाई से जसीडीह 30 किमी {जसीडीह से देवघर 10 किमी इस रूट से नवादा से देवघर की दूरी 140 किमी सिकंदरा होकर देवघर की दूरी 180 किमी।
दो चरणों में हो रहा है निर्माण
सड़क का निर्माण दो फेज में हो रहा है। इस रोड को दो व्यवहारिक भाग में बांटकर कार्य कराया जा रहा है। फेज वन में मंझवे से फतेहपुर के बीच 21.8 किलोमीटर सड़क बननी है । इसका काम वृद्धि इंफ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जिमे है। कंपनी ने 20 फरवरी को काम शुरू किया था और अब तक 25 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। फतेहपुर से गोविंदपुर के बीच 20.189 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। इसे एमजीसीपीएल बना रही है। पिछले साल 15 दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इस पेज में 40% काम पूरा हो चुका है।
वैष्णो देवी समेत पन्द्रह तिर्थ स्थानों का मिल रहा मौका
नवादा : जिला वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब ट्रेन की भीड़ भाड़ से बचने के लिए आप आरामदायक बसों से माता वैष्णो देवी समेत एक साथ पन्द्रह तिर्थ स्थानों का यात्रा का आनंद मामूली शुल्क अदा कर ले सकेंगे। यात्रा व्यवस्थापक राजेश कुमार के अनुसार चौदह दिवसीय यात्रा के लिए अकबरपुर बाजार चौक से दिनांक 15 अगस्त को बस खुलेगी। इसके लिये सीट की 14000 व स्लीपर के लिये मात्र 16000 रुपये राशि का भुगतान करना होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त राशि से न केवल भाड़ा बल्कि रहने से लेकर भोजन व नाश्ते की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। भाड़ा के अलावा दर्शन के लिये जाने वालों को प्रसाद व मंदिरों में दाण- पुण्य की अतिरिक्त राशि खर्च करनी होगी। इस प्रकार ट्रेन की अपेक्षा आरामदायक बस से सफर करने से एक साथ पन्द्रह तिर्थ स्थानों का दर्शन आसान होगा। जाने के इच्छुक लोगों के लिए अग्रिम बुकिंग का कार्य आरंभ कर दिया गया है। यात्रा के इच्छुक पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुकिंग करा का प्रयास करें ताकि बाद में उन्हें पछताना ना पड़े।
चौकीदारों की सतर्क निगाहों के हत्थे चढ़ा चोर
नवादा : जिले के नरहट थाना में कार्यरत चौकिदारों की सतर्क निगाहों के कारण दुकान में घुसे चोर को धर दबोचा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि 05.07.23 की रात्रि क़रीब 03:00 बजे नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के पास एक दुकान में चोर को चोरी करते हुए चौकीदार देव प्रसाद एवं चौकीदार शंकर राम के सतर्कता के कारण रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके पास से नगद रुपया एवं सामान बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ आरंभ की गयी है। पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। चोर की गिरफ्तारी के बाद दुकानदारों ने फिलहाल राहत की सांस ली है।
व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता व उनके दोस्त पर धमकी देने का आरोप
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बहरगांव की विधि महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा ने अधिवक्ता व उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगायी है। इससे संबंधित आवेदन जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव को दे न्याय की गुहार लगायी है।
आरोप है कि व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता करण सक्सेना व उनके दोस्त प्रवीण सिंह मोबाइल पर प्रवीण सिंह के साथ शादी का दबाव बना रहे हैं। इंकार करने पर सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने के साथ तरह तरह की धमकियां दी जा रही है। ऐसा किये जाने के कारण मोबाइल को बंद करना मेरी मजबूरी हो गयी है। उन्होंने महासचिव से मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिवक्ता संघ के सदस्य के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गुहार लगायी है। आरोपी अधिवक्ता का मोबाइल नम्बर उपलब्ध नहीं रहने के कारण उनका पक्ष सामने नहीं आ सका है।