04 जुलाई : अरवल की मुख्य खबरें

0

लूट कांड का फरार जिले का टॉप टेन अपराधी विकाश कुमार को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस ने लूट के काण्ड में फरार चल रहे जिला के टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना, ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

छापेमारी अभियान के क्रम में कुर्था थाना अध्यक्ष पु०अ०वि० उमाशंकर सिंह, पु०अ०नि० पवन कुमार कुर्था थाना एवं स०अ०नि० संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम तथा प्रहार टीम के कर्मियों द्वारा तीन जुलाई को समय करीब दस बजे कुर्था थाना के प्राथमिक अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव उम्र 27 वर्ष पे0 महेन्द्र यादव सा0 सोनियावाँ दुल्हिन बाजार जिला पटना को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त करीब एक वर्ष से लूट के कांड में फरार चल रहा था।

swatva

गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर बाजार थाना कुर्था से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस की लगातार छापेमारी के कारण गिरफ्तारी के भय से अरवल थाना के अभियुक्त, जिला के टॉप 10 अपराधी आशुतोष कुमार बैठा लोदीपुर थाना करपी जिला-अरवल ने 27 जून को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। गिरफ्तार विकास कुमार उर्फ विकास यादव दुलहिन बाजार थाना के कई कांडों का अभियुक्त बताया गया है।

एनडीए में शामिल होकर विकाश की गति में शामिल होना चाहते हैं देश के कई क्षेत्रीय दल – सी डी शर्मा

अरवल : देश के विकास चाहने वाले एनडीए का हिस्सा बनना चाहते है। आने वाले दिनों में कई छेत्रीय दल एन डी ए गठबंधन में शामिल होकर देश की विकाश में अपना भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जहानाबाद लोकसभा के प्रभारी सी डी शर्मा ने कहा है कि देश के कई क्षेत्रीय दल एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। वर्ष 24 लोकसभा चुनाव तक एन डी ए का और बृहद रूप होगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही देश की विकास कर सकती है और आम जनों को सुरक्षा प्रदान कर सकती है।

क्षेत्रीय दलों को भी इस बात का पूरा एहसास है कि एनडीए के साथ जुड़कर ही देश के विकास का भागीदार बन सकते हैं इसलिए कुछेक दलों को छोड़कर सभी क्षेत्रीय दल एनडीए के साथ जुड़ना चाहते हैं। शर्मा ने कहा कि एनडीए समरसता सद्भाव और विकास का प्रतीक है।इसका बृहद आकार जनहित और राष्ट्रहित में है बिहार में भी एनडीए मजबूत है और इसकी मजबूती लगातार बढ़ रहा है। शर्मा ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम अब एनडीए का हिस्सा है और इससे सिर्फ केवल बिहार का ही लाभ नहीं होगा बल्कि उन तमाम लोगों का उत्थान होगा जिस समाज से जीतन राम मांझी आते हैं।

मांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

अरवल : आशा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर बारह जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोपगुट एवं बिहार राज्य आशा-आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले सिविल सर्जन कार्यालय अरवल पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आशा संघ गोपगुट के आशा देवी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को पारितोषिक नहीं राज्य कर्मी का दर्जा देने, सभी आशा व फैसिलिटेटर को 10 हजार मासिक वेतन देने।

कोरोना महामारी में मृत आशाओं के घर परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने, सभी आशा फैसिलिटेटर को पेंशन योजना बहाल करने। कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रही सभी आशाओं को दस हजार रूपया कोरोना भत्ता देने, आशा कार्यकर्ता को आधा अधूरा नहीं पूरा ड्रेस मुहैया कराने, सभी आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि, मासिक वेतन भुगतान सहित सभी में पारदर्शिता कराना।

अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के लिए रूम का व्यवस्था करने, आशा के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर सख्ती से रोक लगाने, आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, अस्पताल में प्रसव के दौरान घूसखोरी सहित अन्य मांगों को लेकर नारे लगाते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में भाकपा माले के सोएबआलम ,गोपगुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी,विमला देवी, आराधना कुमारी, आदि ने सम्बोधित किया।

लोकसभा चुनाव को चुनौती के रूप में कार्यकर्ताओं ने स्वीकार किया है -जदयू

अरवल : जदयू कलेर प्रखंड कार्यालय में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा अरवल विधानसभा प्रभारी डॉ हुलेस मांझी ने भाग लिया। बैठक के दौरान पंचायत से आए प्रतिनिधियों ने बैठक में अपना अपना विचार व्यक्त किया इस दौरान महिला प्रतिनिधियो ने भी अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास व्यक्त किया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे हर योजना की जानकारी घर घर जाकर सभी लोगों को अवगत कराया जाएगा।

आने वाले वर्ष 24 के लोकसभा चुनाव को चुनौती के रूप में जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने स्वीकार किया है।बिहार के सभी 40 लोकसभा सीट को जनता दल यू के झोली में डालने का दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त किया की बिहार के मुख्यमंत्री देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में गठबंधन दलों के नेता के रूप में सर्वमान्य होंगे एवं बिहार का नाम देश के अग्रणी पंक्ति में होगा बैठक में कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण कुशवाहा के अलावे काफी संख्या में पंचायत और प्रखंड प्रतिनिधि शामिल थे।

कार्य पूर्ण नहीं करने वाले नल जल के संवेदक पर होगी कठोर कार्रवाई किया जाएगा ब्लैक लिस्टेड- अध्यक्ष

अरवल : नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें विभिन्न समस्याओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नल जल योजनाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया गया कि संबंधित वार्ड के संवेदन बीस दिनों के अंदर हर घर नल का जल का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें वैसे संवेदक जो कार्य पूर्ण करने में रुचि नहीं रखते हैं वैसे संवेदको को ब्लैक लिस्टेड करने पर भी विचार किया गया अध्यक्ष ने 2 माह के अंदर नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में नल जल का पानी पहुंचाने का संकल्प दोहराया इस दौरान अध्यक्ष ने कहीं की भीषण गर्मी के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद पड़े चापाकल को मरम्मत कराने का कार्य जारी है ताकि नगर वासियों को पानी की समस्या से निपटारा मिल सके इसके लिए तीन सदस्यीय चार टीम का गठन किया गया है।

पानी की किल्लत को देखते हुए बैदराबाद बाजार में प्रतिदिन सुबह शाम पानी के टैंकर नियमित रूप से भेजी जा रही है अरवल और बैदराबाद के कई स्थानों पर प्यार की भी व्यवस्था की गई है जिसकी निगरानी हमेशा की जा रही है सफाई संवेदक को निर्देश दिया गया है कि लगातार डोर टू डोर कचरा उठाव को नियमित रूप से कर करने के साथ-साथ नालियों की सफाई करने को भी कहा गया है ताकि गंदे पानी का जमाव नहीं हो सके इस दौरान नगर परिषद के कार्यरत पांच कर्मियों पर लापरवाही बरतने के विरोध में स्पष्टीकरण किया गया है।

नगर परिषद क्षेत्र के खराब पड़े लाइटों को शीघ्र मरम्मत करने के लिए विभाग एवं कंपनी से वार्ता की गई है प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि चतुर्थ फेज के वैसे आवास लाभूक जो अपना आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कार्यालय में जमा किए थे जिसमे लगभग 2883 लाभुकों का आवास योजना की स्वीकृति विभाग के द्वारा दी गई है इन्होंने लाभुकों को अपने वार्ड पार्षद से मिलकर अपना नाम जांच करवाने के लिए कहा है क्योंकि चतुर्थ चरण आवास योजना की सूची सभी वार्ड पार्षद के पास उपलब्ध है।

स्वीकृत लाभुकों के लिए 10 जुलाई को वार्ड संख्या 1 से 5 तक, 11 जुलाई को वार्ड संख्या 6 से 10 तक, 12 जुलाई को वार्ड संख्या 11 से 15 तक, 13 जुलाई को वार्ड संख्या 16 से 20 तक, और 14 जुलाई को वार्ड संख्या 11 से 25 तक के सभी लाभूक हो अपने दस्तावेज को कार्यालय नगर परिषद अरवल में जमा करने का निर्देश दिया गया है लाभुकों को आधार कार्ड, लाभुक के पत्नी का आधार कार्ड, बैंक खाता, जमीन का दस्तावेज और पासपोर्ट साइज का फोटो अनिवार्य किया गया है बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी , रवि रंजन कुमार, नुरैंन जौहर, दीपू रंजन कुमार के अलावे अधिक कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया एक दिवसीय धरना

अरवल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल के द्वारा डोमिसाइल नीति एवं शिक्षकों के गुमराह करने के खिलाफ में बिहार सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें अरवल जहानाबाद गया भभुआ के विभाग संयोजक अमर कृति ने भी भाग लिया मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बिहार सरकार का जो नीति है शिक्षा विरोधी नीति है और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में असमंजस की भाव प्रकट कर बिहार सरकार का जो नीति है यह दर्शाता है कि शिक्षा विरोधी सरकार है। शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को बदनाम करने की जो साजिश की जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी धरना में अरवल के नगर मंत्री सूरज कुमार नगर सह मंत्री पूजा कुमारी प्रीति कुमारी रोहित कुमार गोविंद कुमार शुभम कुमार शौकत अली अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।

मारपीट में घायल लाल मोहम्मद की इलाज के दौरान मौत

अरवल : जिले के चौरम थाना के चौरम गांव निवासी लाल मोहम्मद की मौत इलाज के दौरान हो गई मालूम हो कि मृतक लाल मोहम्मद छोटा-मोटा कारोबार करता था जिसके साथ राणापुर निवासी राजूराम भाड़ा पर गाड़ी चलाता था जिसका पैसा लाल मोहम्मद के पास बकाया के रूप में था और बकाया राशि को मांगने के लिए उसके घर गए इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत हो गई मारपीट के दौरान लाल मोहम्मद घायल हो गया और उसके परिजनों द्वारा इलाज के लिए पटना ले जाया गया इलाज के दौरान लाल मोहम्मद की मौत हो गई सोमवार को मौत की सूचना ग्रामीण और परिजनों को मिली जिसके बाद गांव में मायूसी का माहौल कायम हो गया देर शाम को लाल मोहम्मद का शव पटना से रामपुर चौरम गांव पहुंचा मारपीट में शामिल आरोपी युवक राजू राम को चौरम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here