पुलिस ने पेड़ से झूलता युवक का शव किया बरामद
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव में बरगद के पेड़ में फांसी के फंदे से लटका एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रुस्तमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेश मांझी के रूप में किया गया है।
बताया जाता है कि मृतक लगभग एक साल से अपने ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव निवासी महेश मांझी के घर में रह रहा था। देर शाम वह घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। सुबह में गांव के बधार स्थित बरगद के पेड़ से लटका उसका शव बरामद किया गया।
सुत्रों की मानें तो मृतक को अपनी पत्नी चनेसरिया देवी से बरावर विवाद होते रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बावत मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धरमपाल ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रांसफार्मर पर कार्य करने के दौरान प्रवाहित हुआ विद्युत करंट, बिजली मिस्त्री की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत की दरियापुर गांव में शनिवार की शाम ट्रांसफार्मर पर काम करने के दौरान अचानक करंट प्रवाहित हो जाने से मानव बल (बिजली मिस्त्री) की मौत हो गई। घटना बाद आक्रोशित मानव बल के ग्रामीणों ने बिजली ठीक करने गए साथी मिस्त्री की जमकर पिटाई कर दी। इतना से भी जब मन नहीं भरा तब वारिसलीगंज पावर सब स्टेशन पहुंच ड्यूटी पर तैनात विद्यत कर्मी की पिटाई करते हुए सब स्टेशन पर पथराव किया। बाद में पुलिस पहुंचने के बाद सभी आक्रोशित ग्रामीण भाग कर अस्पताल पहुंचे और मृतक मानव बल के शव को लेकर सड़क जाम करने दरियापुर के पास चले गए।
बताया जाता है कि प्रखंड के गोड़ापर ग्रामीण प्रमोद प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र संटू कुमार उर्फ कारु स्थानीय विद्युत कार्यालय में मानव बल के रूप में कार्यरत था। शनिवार को कारु अपने दो साथियों क्रमशः ललपुरा गांव के इंद्रदेव कुमार तथा मुड़लाचक ग्रामीण उपेंद्र कुमार (दोनों मानव बल) के साथ दरियापुर पश्चिमी टोले के सकरी नदी किनारे ट्रांसफार्मर ठीक करने गया, चूंकि ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के पहले मानव बल इंद्रदेव ने पावर सब स्टेशन से शट-डाउन ले रखा था।
इस बीच कारु ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर बिजली ठीक करने लगा। लेकिन मिस्त्री के काम करने के दौरान अचानक 11 हज़ार केवीए के तार में करंट प्रवाहित हो गया और महज कुछ क्षण में मानव बल कारु ट्रांसफार्मर पर झुलसकर लटक गया। बाद में साथी मिस्त्री ने कारु को ट्रांसफार्मर से नीचे उतार कर ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी लाया, जहां जांच बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
इस बीच मृतक के गांव गोड़ापर से दर्जनों युवक अस्पताल पहुंचकर मृतक के साथी इंद्रदेव कुमार को कब्जे में लेकर मारपीट करते हुए पावर सब स्टेशन ले गया कि आख़िर शट डाउन की स्थिति में लाइन किसने दिया। इस क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यरत विधुतकर्मी दीनानाथ पर लाइन देने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया। सूचना बाद स्थानीय थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा पावर सब स्टेशन पहुंच दोनों विधुतकर्मी को सुरक्षा प्रदान किया। इधर गोड़ापर के ग्रामीणों ने मृत विजली मानव बल के शव को लेकर सड़क जाम करने खरांठ पथ पर चला गया तथा पथ को जाम कर दिया। बाद में प्रशासन के काफी मान मनौव्वल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
चोरी गई हाइवा ट्रक को मात्र छः घंटे में जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र से किया गया बरामद
नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र से 30.06.2023 की रात्रि 02.00 AM बजे नरहट थाना प्रभारी मुन्ना कुमार वर्मा को सूचना मिलीं कि नरहट विधायक मोड़ के पास से अज्ञात चोरों द्वारा हाईवा ट्रक चोरी कर ली गई है। इस संबंध में अविलंब नरहट थाना कांड संख्या 303 / 2023 दर्ज कराया गया।
उक्त चोरी की गई हाइवा ट्रक की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी नरहट के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा तकनीकी अनुसंधान कर उक्त कांड में चोरी गई हाइवा ट्रक को मात्र छः (6) घंटे में जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाखरा गांव से बरामद कर लिया गया। उक्त चोरों का पीछा किया गया, परंतु संकीर्ण रास्ता एवं झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।
24 घंटे में 15 एमएम बारिश, पकरीबरावां में सबसे अधिक
नवादा : जिले के अलग अलग हिस्सों में पिछले चार दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने किसानों के बुझे चेहरों मुस्कान ला दी है। रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश और आसमान में छाए बादलों से उत्साहित किसान खेतों में बिचड़ा डालने में जुटे हैं।
पिछले 04 दिनों में बीचड़ा में डालने के काम में तेजी आई है। हालांकि अब भी जिले में सिर्फ 20% ही धान का बिचड़ा गिर पाया है। अब तेजी से बिचड़ा अच्छादन शुरू हुआ है। जून माह में कुल 35 एमएम बारिश हो पाई है। वह भी 15 एमएम बारिश जून के अंतिम दिन हुई है। कोई ट्रैक्टर लेकर तो कोई हल बैल लेकर खेतों को तैयार करने में लगा है। मानसून की पहली तेज बारिश के बाद खेतों के कीचड़ में लेटकर भी किसान फुले नहीं समा रहे हैं।
सिरसा गांव निवासी किसान रोहित कुमार बताते हैं कि अब भी बिचड़ा डालने लायक बारिश नहीं हुई है, लेकिन अदरा नक्षत्र में बदरा देखकर किसानों का उत्साह बढा है। लंबे समय से चल रहे मानसून के इंतजार के बाद गुरुवार से ही मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। रोज कुछ न कुछ बारिश हो रही है। जिले में 24 घंटे में करीब 15 एमएम बारिश हुई है। वहां खेतों से लेकर सड़कों तक पानी ही पानी दिख रहा है। सबसे अधिक बारिश पकरीबरावां में हुई है जहां 46 एमएम हिसुआ में 25 एमएम, कौआकोल में 25 एमएम, नरहट में 6 एमएम बारिश हुई है। शनिवार को भी जिले के कुछ स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञानियों ने अगले एक दो दिनों में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं।
शहर में किच-किच से लोग परेशान
झमाझम बारिश से शहर में किच-किच हो गई है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हुई तेज बारिश से गोंदापुर , गढ़पर, थाना रोड, कचहरी रोड, सदर अस्पताल,स्टेशन रोड़ ,रेलवे स्टेशन ,कलेक्ट्रेट ,आफिसर कॉलोनी , विजय बाजार, अस्पताल रोड, स्टेडियम रोड सहित शहर की कई सड़कों पर जहां-तहां पानी जमा हो गया है जिससे वाहन चालकों के अलावा पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जुलाई में अच्छी बारिश के आसार
जिले में जून महीने में औसत से कम बारिश हुई है। जिले में जून महीने में सिर्फ 35 एमएम ही वर्षा हुई है। जबकि जून माह में जिले की औसत वर्षा 133.6 एमएम है।खेतीबारी के लिहाज से जून और जुलाई महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जून के अंत और जुलाई के पहले सप्ताह में धान का बिचड़ा गिराया जाता है। जुलाई माह के प्रवेश करने के साथ ही झमाझम बारिश ने किसानों की उम्मीदें बढा दी है।
महागठबंधन सरकार की विफलता को ले विधानसभा का घेराव13 को
नवादा : जिले के वारिसलीगंज भाजपा विधायक अरुणा देवी ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इसलिए विधानसभा का सत्र चार दिन का कर जनता का अपमान कर रही है। उपरोक्त बातें आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही।
जिला भाजपा द्वारा सर्किट हाऊस में अयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य मुद्दा, विधानसभा मानसून सत्र सिर्फ 5 दिनों का रखना,10 लाख नौकरी अब तक नही देना, सीटीईटी , एसटीईटी,प्रशिक्षित अभ्यर्थी को बिना बीपीएससी परीक्षा लिए शिक्षक की बहाली , अनुबंधित शिक्षक एवं सभी शिक्षक को राज्यकर्मियों का दर्जा, अगुवानी, सुल्तानगंज पुल ध्वस्त होने के बाद अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं होना।
बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ रखा गया है, जिसके अलोक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी , विधानसभा में विपक्ष के नेता आदरणीय विजय सिन्हा जी के नेतृत्व में 13 जुलाई को गांधी मैदान पटना से भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब निकलकर बिहार विधान सभा का घेराव करेंगे।
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अनील मेहता ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अरूणा देवी जी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना जी, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सिन्हा , जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, अरविन्द गुप्ता , आईटी सेल जिला संयोजक अभिजीत कुमार , जिला प्रवक्ता अवनिकांत भोला सिंह, रामसकल सिंह, हरसिकेश कुमार के साथ साथ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
वज्रपात व विद्युत स्पर्शाघात के मृतक परिजनों को दी सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता
नवादा : आषाढ़ के आखिरी सप्ताह में मौसम के करवट बदलने से जहां किसानों की बाछें खिल उठी है वहीं प्रकृति के कहर से कई गरीब परिवार की दुनिया उजड़ गई । बीते दिनों जिले में छिटपुट बारिश के बीच बज्रपात की घटना ने दर्जन भर परिवार को तबाह कर दिया ।
प्राकृतिक आपदा से चिंतित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और नवादा लोक सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भाई बिनोद यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाते हुए किसी भी तरह के मदद का भरोसा दिया । इसके अलावे विद्युत् स्पर्शाघात से भी दो लोगों की मौत हुई जिनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख की घड़ी में हमेशा साथ देने का वादा किया । दुर्भाग्य से ये सभी घटनाएं वारिसलीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के तीन गाँवों में घटी जहां बिनोद यादव का काफिला शोकसंतप्त परिवार से मिला । सबसे दर्दनाक हादसा ठेरा पंचायत के आजमपुर गाँव में हुई जिसमें 30 जून को बज्रपात से तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों का इलाज पावापुरी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक श्यामबिहारी झा (16 वर्ष ), मोनू कुमार (20वर्ष ) और अजय कुमार (22 वर्ष ) के परिजनों से मिलकर भाई बिनोद यादव ने नगद संवेदना राशि प्रदान करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं और भविष्य में किसी भी तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।इसी प्रकार प्रखण्ड के एरुरी गांव में भी एक अधेड़ 70 वर्षीय कैलाश यादव की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई जिनके पार्थिव शरीर पर भाई बिनोद यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को संवेदना राशि प्रदान किया और हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
इसी प्रखण्ड के पैंगरी पंचायत अंतर्गत गोड़ातर गाँव में विद्युत विभाग के मानव बल बिजली मिस्त्री 28 वर्षीय संटू कुमार की मौत बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हो गई । भाई बिनोद यादव आज संटू कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उनके पिता राधारमण को संवेदना राशि प्रदान कर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आपदा राहत कोष से मृतक परिवार को तत्काल सहायता दी जाय। उन्होंने इस मौत के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की कि मृतक के भाई को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाय तथा मृतक परिवार को दस लाख रूपये का मुआवजा प्रदान की जाय।
बिनोद यादव के काफिले में स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें ठेरा पंचायत के मुखिया गौतम सिंह , मोसमा के मुखिया अजित यादव, पंचायत समिति सदस्य पप्पू चौधरी, रामबालक यादव, सुरेन्द्र यादव , बबलू सिंह सनोज सिंह, श्रमण कुमार, रंजीत यादव, पूर्व मुखिया अशोक पासवान, अजय यादव ,पंचायत समिति सदस्य अभिमन्यु पासवान आदि शामिल थे। इसके अलावे राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रिन्स तमन्ना, अनिल प्रसाद सिंह, समाजसेवी दिनेश अकेला, शकील खान, कुणाल राजवंशी, शैलेन्द्र यादव, भोली यादव आदि ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
लूट, अपहरण मामले को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा : जिले में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने लूट, अपहरण और फिरौती की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से हथियार, गोली, रुपया, सोना, मोटरसाइकिल और कार बरामद किया है।मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के बताया कि 26 जून को निवास कुमार नामक एक युवक की अपहरण कर रुपये की लूट की जाती है और फिर षड्यंत्र रचा जाता है। साइबर क्राइम करने के मामले में पहले ही पुलिस को सूचना देने वाले निवास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अपहरण लूट और फिरौती करने वाले 6 अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अमित कुमार उर्फ राजा, कुंदन कुमार उर्फ बादशाह, गौरव कुमार,सौरभ कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से 30 हजार नगद, 4 मोबाइल दो सोना का रिंग, चार मोटरसाइकिल, एक कार और विकास कुमार के पास से देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस, लैपटॉप बरामद किया गया। बता दें कि पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सभी लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार सभी का अपराधी इतिहास पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है।