Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

अवैध अभ्रख लदा ऑटो पलटा, किशोर की मौत, 9वीं कक्षा का छात्र था मृतक, घर परिवार में मचा कोहराम

नवादा : बिहार-झारखण्ड सीमा पर स्थित जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका सवैयाटाँड़ पंचायत की झलकडीहा गांव के समीप अवैध अभ्रख लदा ऑटो पलटने से किशोर की मौत हो गई। घटना कि सूचना सवैयाटाँड़ में फैल गई। लोगों ने दौड़ कर ऑटो में फंसे युवक को निकालने के लिये प्रयास करने लगे लेकिन तब तक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई।

घटना की सूचना लोगों ने रजौली थाना को दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध अभ्रख लदा ऑटो को जब्त कर थाना में लाया गया है। कारोबारी के बारे में पता लगाया जा रहा है। मृतक के परिजन के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक की पहचान कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के पारहो पंचायत के चौधरीडीह निवासी राजेंद्र प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। मौत कि सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई और दो बहन था। वह राजकीय मध्य विद्यालय पारहो में 9 वां कक्षा का छात्र था।

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि चटकरी गांव से ठीकेदार द्वारा अभ्रख खरीद कर ऑटो से लाया जा रहा था। रास्ते में झलकडीहा गांव के समीप ऑटो पलटने से किशोर की मौत घटना स्थल पर हो गई।

गौरतलब यह है कि वन विभाग का दावा है कि सवैयाटाँड़ में अभ्रख खनन पूरे तरीके से बंद है। जब खदान बंद है तो यह अभ्रख कहां से आ रहा था यह जांच का विषय है। जांच होता है या कागजों पर सिमट कर रह जाता है। देखना शेष है।

व्यवहार न्यायालय ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दो लोगों को सुनाया आजीवन कारावास की सजा

नवादा : व्यवहार न्यायालय में दो अभियुक्तों को न्यायाधीश ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई ,साथ ही दोनों अभियुक्तों को 25-25 हजार रूपये का अर्थदंड की सजा भी सुनाई।व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश षष्टम सह स्पेशल कोर्ट पॉक्सो के न्यायधीश आशुतोष राय ने दोनों आरोपियों को साक्ष्य के अधार पर उक्त सजा सुनाया।

यह सजा रजौली थाना क्षेत्र के महियार गांव निवासी बिनोद राजवंशी तथा इसी थाना क्षेत्र के कलौंदा गांव निवासी अखिलेश राजवंशी को सजा सुनाई गई, जिसमें 20-20 साल का सजा सुनाते हुए 25-25 हजार रूपये अर्थदंड की सजाया सुनाई। मामला रजौली थाना कांड संख्या- 206/20 से जुड़ा है, जिसमें विशेष लोक अभियोजक भोला पासवान ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा। गौरतलब हो कि 13 मई 2020 को शौच के लिए गांव के बधार गई 14 वर्षीय नाबालिग के साथ उक्त दोनों अभियुक्तों ने हवस की आग में अंधा होकर सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

जिसको लेकर स्थानीय थाना में पीड़िता व उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त दोनों दुष्कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद व्यवहार न्यायालय में न्यायधीश ने गवाहों के बयान व उपलब्ध साक्ष्यों के अधार पर बिनोद राजवंशी तथा अखिलेश राजवंशी को दोषी पाते हुए दोनों को 20-20 साल का कारावास व 25-25ए हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। बता दें कि न्यायालय के इस फैसले ने वैसे लोगों में दहशत फैला दिया, जिसके जेहन में महिलाओं और बेटियों के प्रति गलत नियत बना हुआ है।

हल्की बारिश में नगर की हालत हुई पानी-पानी, न्यायालय परिसर में जल जमाव से अधिवक्ता हुए परेशान

नवादा : जिले के में पिछले तीन दिनों से हो रही रुक-रुककर झमाझम बारिश से नगर की हालत नारकीय हो गई है। दुपहिया वाहन से चलना तो दूर बाजार में पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। नगर की एक नहीं पूरी कीजिये पूरी सड़कों पर जल जमाव ने नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। नगर गंदे पानी और कीचड़ से बदहाल हो गई है। आलम यह है कि कीचड़ वाली पथ से ही होकर लोगों को गुजरना मजबूरी बन गई है।

बता दें कि मुख्य पथ से लेकर न्यायालय परिसर तक के लोग पानी पानी हैं। बारिश एवं नाली के कीचड़युक्त जलजमाव से बाजार में आनेवाले खरीदारों व आम लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वहीं बाजार के फुटपाथ पर फल-सब्जी सहित अन्य दुकानदारों के कब्जे से बाजार की हालत नारकीय हो गई है और दुर्गध से यहां के स्थानीय लोगों सहित राहगीरों का जीना हराम बन गया है।

इतना ही नहीं जलजमाव हो जाने से लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश के पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण बाजार में इस तरह की समस्या हमेशा बनी रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक समस्या से निदान दिलाने की अपील की गई, बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इस बीच अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर न्यायालय परिसर से जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की अपील की है।

नौ साल में मोदी ने किया भारत को कंगाल :- मंथन

नवादा : केन्द्र में नौ वर्षों के एनडीए शासनकाल बेमिसाल नहीं बल्कि भारत को कंगाल बनाने में बेमिसाल रहा। उपरोक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से पर्यावरण की रक्षा तब होती जब रसोई गैस की कीमत कम होती। 400 रुपये माहवारी पेंशन वाले की औकात कहां जो वह 1200 रुपये का गैस जलाये। इसी प्रकार मुफ्त राशन से गरीब का नहीं बल्कि अधिकारियों व पीडीएस बिक्रेताओं का पेट भर रहा है।

मोदी जी के शासनकाल में देश कर्ज में डूब गया। बैंक, रेलवे तक का निजीकरण कर रोजगार का अवसर समाप्त किया जा रहा है। फिर भी भाजपाई कहते हैं नौ साल बेमिसाल। मौके पर जागेश्वर पासवान, अरुण कुमार, राहुल कुमार, एजाज़ अली मुन्ना, मनीष कुमार, राजीव कुमार, एन के सिंह आदि मौजूद थे।

सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास का हुआ आगाज

नवादा : शिक्षा विभाग द्वारा जिला के 02 उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों यथा कौआकोल और रजौली में नेताजी सुभाषचन्द्र वोस आवासीय छात्रावास का उद्घाटन हुआ। इसके अन्तर्गत रजौली प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिरैला में और नवादा अनुमंडल के अन्तर्गत कौआकोल प्रखंड में बापू इंटर विद्यालय पाण्डेय गंगोट में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत् नेताजी सुभाषचंद्र वोस आवासीय विद्यालय का संचालन किया जायेगा।

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैला में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त नवादा और कौआकोल में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने उद्घाटन किया। दोनों स्थलों पर 100-100 बच्चों का नामांकण किया गया है जहां रहना-सहना, खाना-पीना, पाठ्य सामग्री आदि विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है। 06 से 14 आयु समूह के प्रत्येक बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस विद्या केन्द्र की स्थापना की गई है। जिले के सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत् वैसे बच्चे जो विद्यालय से अभी दूर हैं, उनको प्राथमिकता दी जा रही है। विद्यालय से वंचित बच्चों को प्रारंभिक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विकल्प के रूप में आवासीय छात्रावास संचालित किया जा रहा है। आवासीय छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का यह सरकार का सफल प्रयास है।

राज्य के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में कुछ कारणों से बच्चे विद्यालय से वंचित नहीं रहें, उनके लिए छात्रावास की स्थापना की गई है। सामाजिक, आर्थिक रूप से कुछ बच्चे अलगाव के शिकार हो जाते हैं। अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने कहा कि आवासीय छात्रावास का मुख्य उद्देश्य विषम परिस्थिति में जीवन यापन करने वाले अभिवंचित वर्ग और उग्रवाद प्रभावित छात्रों को उनके पहुंच के अन्दर विद्यालय सुविधा नहीं है, वहां नेताजी सुभाषचंद्र वोस आवासीय विद्यालय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा दी जायेगी।

बच्चों के पठन-पाठन में निरंतरता बनाये रखना आवश्यक है। इसके तहत् मौसमी घुमंतू परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है। इस श्रेणी के बच्चों को जीवन कौशल का विकास करना है। इसके बाद भीख मांगने वाले बच्चे, अनाथ बच्चे, उग्रवाद प्रभावित बच्चे आदि का नामांकण आवासीय छात्रावास में किया जाना है। इस अवसर पर आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रियदर्शी सौरभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अंचलाधिकारी कौआकोल अंजली कुमारी के साथ अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, बहू की मौत, सास घायल

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना गांव के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने 2 महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बहू की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरी की हालत गंभीर है। घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार की है। दोना गांव की रहने वाली सत्येंद्र पाल की पत्नी सुलेखा देवी अपने सास शांति देवी के साथ बकरी लाने के लिए खेत की ओर जा रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने सड़क पार करने के दौरान जोरदार टक्कर मार दिया। घटनास्थल पर ही सुलेखा देवी की मौत हो गई। सास शांति देवी की हालत काफी गंभीर है।

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ लिया है। चालक ई-रिक्शा छोड़कर फरार हो गय। सास और बहू दोनों बकरी लाने के लिए जा रहे थे उसी दौरान यह घटना घटी। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका के पति सत्येंद्र पाल सूरत के एक निजी कंपनी में काम करते हैं और अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं। सत्येंद्र पाल के दो बेटे और एक बेटी है। घटना में मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सत्येंद्र पाल को भी घटना की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई ।

कहते हैं थानाध्यक्ष

थाना प्रभारी मोहन प्रसाद ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समेकित जांच चौकी पर 493 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,शराब तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली पंचायत के समेकित जांच चौकी पर झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहे शराब तस्कर समेत शराब से भरी ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निशांत कुमार ने धर दबोचा। उत्पाद अधिक्षक अनिल आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि समेकित जांच चौकी पर शराब जांच के लिए लगायी गयी उत्पाद पुलिस के द्वारा शनिवार की सुबह में बिहार में प्रवेश कर रहे तस्करी के लिए लाए जा रहे अवैध शराब से भरे एक ट्रक व एक शराब तस्कर को पकड़ा गया है।

पकड़े गए ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी जा रही है। उत्पाद अधिक्षक ने बताया कि ट्रक में कुरकुरे भरे कार्टून की आड़ में शराब ले जाई रही थी। जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक बिहार में प्रवेश करने वाली है।

जिसके आलोक में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निशांत कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच के दौरान एनएच-20 सड़क मार्ग पर नाकेबंदी कर झारखंड की ओर से आने वाली हरेक छोटी बड़ी गाड़ीयों जांच की जाने लगी। जांच के क्रम में ट्रक यूपी 25 एफटी-1894 आते दिखी। जिसकी जांच करने के दौरान देखा कि ट्रक में कुरकुरे भरे कार्टूनों के नीचे छिपाकर अंग्रेजी शराब 493 कार्टून रखी है। बरामद शराब में इंपिरियल ब्लू का 750 एमएल का 95 पेटी व 375 एमएल का 198 पेटी और 180 एमएल का 200 पेटी शामिल है।

शराब ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला के बिलासपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बरसेना निवासी गुरवचन सिंह के पुत्र इंदजीत सिंह के रूप में किया गया है। उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि शराब उत्तर प्रेदश से ला रहे थे जिसे बिहार में उन्हें डिलीवरी देना था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इसमें संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।