Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 जून : नवादा की मुख्य खबरें

पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं के लिए खुला आवासीय विद्यालय, वर्ग 6 में नामांकन के लिए 12 जुलाई तक लिया जाएगा आवेदन

नवादा : पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा नवादा जिला अन्तर्गत राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय, नवादा एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय, औरंगाबाद का अस्थाई तौर पर संचालन कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त दोनों विद्यालयों में वर्ग- 6 में रिक्तियों के विरूद्ध सत्र 2023-24 में विशेष नामांकन लिया जाना है जिसमें 40 रिक्तियां है। इसके विरुद्ध नामांकन के लिए कार्यक्रम तय कर लिया गया है। जांच परीक्षा के आधार पर छात्राओं का चयन नामांकन के लिए किया जाएगा।

नामांकन प्रक्रिया से संबंधित कार्यक्रम:-

आवेदन-पत्र सर्मपण- 26.06.2023 से 12.07.2023

प्रवेश-पत्र प्राप्ति- 13.07.2023 से 15.07.2023

परीक्षा तिथि- 22.07.2023

परीक्षाफल प्रकाशन- 26.07.2023

नामांकन- 01.08.2023 से 05.08.2023

कक्षा प्रारंभ- 07.08.2023

परीक्षा हेतु जरूरी सूचनाः-

नामांकन वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगा। कुल 100 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं समसजिक विज्ञान प्रत्येक विषयों से 20-20 अंकों का प्रश्न पूछा जायेगा। नामांकन हेतु 01.04.2023 को आयु सीमा वर्ग-6 के लिए 10-13 वर्ष के बीच होनी चाहिये।आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में हस्तलिखित या टंकित प्रति में जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, नवादा में जमा लिया जायेगा।प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र उपरोक्त निर्धारित तिथि यानी 13-15 जुलाई तक जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, नवादा से प्राप्त किया जा सकेगा।आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की कोई आय सीमा नहीं है।

डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन-पत्र के सभी काॅलम सही-सही भरा हुआ होना चाहिए, अपूर्ण भरे हुए आवेदन-पत्र एवं वांछित अनुलग्नक (यथा-जाति प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र/पिछली कक्षा में अध्ययनरत होने का प्रमाण, आदि) नहीं संलग्न किये गये आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेगें। निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई सूचना गलत पाये जाने पर, गलत सूचना अंकित करने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का अधिकार नामांकन समिति को होगा।

घर जाकर लगवाया अंगूठा, डीलर कर दिया गरीब के राशन के साथ घपला, अधिकारी डीलर को दे रहे है संरक्षण

नवादा : एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार डिजिटल प्रणाली के जरिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का हर संभव प्रयास कर रही है। दूसरी ओर क्षेत्र में राशन डीलर अपनीं कारगुजारियों से गरीबों के मुंह का निवाला तक छीनने से बाज नहीं आ रह हैं। गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा में लाभार्थी को उसके हक का राशन समय पर देने के प्रयोजन से पोस मशीनों द्वारा डिजिटल प्रणाली से राशन वितरण योजना में घालमेल का मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कबला पंचायत के तीरवा गांव से सामने आया है, हालांकि जिले के लगभग सभी डीलरों द्वारा यह करनामा किया जाता है।

मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार राशन डीलर द्वारा लाभार्थी के पोस मशीन पर फिंगर के निशान लेने के बाद राशन समाप्त होने और कभी सर्वर डाउन होने की बात कहकर राशन नहीं दिया जाता है। ऐसे में बहुत बार लाभार्थी को घर पहुंचने के बाद राशन दिए जाने का मैसेज मिलने पर उन्हें धोखे का अहसास होता है, जिसके चलते अनेक ग्रामीणों सहित बीपीएल परिवारों ने राशन डीलर के खिलाफ संबंघित अधिकारी को आवेदन भी दिया पर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

कहते हैं कार्डधारी 

दस दिन पहले ही घर पर आकर डीलर द्वारा अंगूठा मशीन में लगाया था, पर राशन अबतक नहीं मिला। मांगने पर आजकल कह कर टाल दिया जाता है। हम गरीब है हमारी बात डीलर तो क्या अधिकारी भी नहीं सुनते है।

तीरवा निवासी सुगिया देवी, कार्डधारी

हर बार की तरह इस बार भी डीलर मशीन में अंगूठा लगवा लिया है। माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है पर आजतक राशन नहीं दिया गया है। इससे पहले माह में भी पहले ही मशीन में अंगूठा लगा लिया था और बाद में दो किलो प्रति व्यक्ति कम दिया गया था।

सप्री देवी, कार्डधारी

मशीन में अंगूठा लगा लिया गया और अबतक राशन नहीं मिला है। डीलर हर माह एक व्यक्ति पर दो किलो चावल कम देता है। पुरा मांगने पर कहीं भी जाने की धमकी देता है। सुमा देवी, कार्डधारी

मैं घर में नहीं थी घर के सदस्य द्वारा फिंगर लगा लिया गया। अबतक राशन नहीं दिया गया मुझे दो माह से राशन नहीं दिया है। सात व्यक्ति का नाम होता है तो चार का हिस्सा ही चावल देता है। इसमें भी एक व्यक्ति पर दो किलो काट लिया जाता है। विराेध करने पर डीलर द्वारा कहा जाता है कि लेना है तो लो नहीं तो जहां जाना है जाओ।

सोना देवी, कार्डधारी 

घर-घर जाकर पोस मशीन के द्वारा फिंगर लगाकर दो-चार दिन बाद राशन दिया जाता है। इस बार भी लाभुकों से मशीन में फिंगर लगा लिया गया एक दो दिन में राशन वितरण कर दिया जायेगा।किशोर पासवान, राशन डीलर पति, खराट जानकारी मिली है, जांचकर नियमानुसार निश्चित रूप से संबंधित डीलर पर कार्रवाई किया जायेगा।

अखिलेश कुमार, सदर एसडीओ, नवादा:

रुक रुककर हुई बारिश ने नगर की बिगाड़ी सूरत, पुरानी जेल रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड व मेन रोड में पैदल चलना हुआ मुश्किल

नवादा : जिले में काफी बिलम्ब शुरू हुई मानसून की पहली बारिश से जिलेवासियों को जहां उमसभरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है, वहीं इस बारिश ने लोगों को मानसून के दस्तक का आभास भी करा दिया है। लम्बी इंतजार के बाद मानसून आने से जिले के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

जिले के किसानों में अब धान की बेहतर खेती होने की उम्मीदें दिखने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार नवादा में 15 से 17 जून तक मानसून आने की संभावना जताई गई थी, लेकिन 10 दिन देर से पहुंची मानसून जिलेवासियों को राहत दी है। किसानों को भी जून माह में मानसून आने का इंतजार बेसब्री से था। लगातार 2-3 वर्षों से समय पर मानसून नहीं आने से किसानों को सुखाड़ का मार झेलना पड़ा रहा था, लेकिन इस वर्ष समय पर मानसून आने से किसानों में उम्मीद की किरणें जगी है।

बारिश से शहर की सड़कें कीचड़मय हो गया है, जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बारिश की पानी से शहर के मेन रोड, पुरानी जेल रोड, गोला रोड, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड व स्टेशन रोड सहित शहर के कई मार्गों पर जमा पानी नगर परिषद के नाली उड़ाही की योजना का पोल खोल दिया है। नगर परिषद यदि समय रहते नालों की उड़ाही नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में शहरवासियों को जल जमाव से जुझना पड़ेगा, हालांकि जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए डीएम उदिता सिंह ने जिले के सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दे चुके हैं, जिसके बाद जेसीबी मशीन से नालों की उड़ाही कराई जा रही है।

मेन रोड और अस्पताल रोड को छोड़ दें तो शहर की सभी सड़कें जर्जर अवस्था में है, बावजूद अधिकारी व कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा नवादा की जनता को भुगतना पड़ रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चलें कि नवादा की जनता विकास के नाम पर वोट करती है, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिलता। लगभग 40 वर्षों से नवादा का विकास अधर में लटका हुआ है। 40 वर्षों में कितने सांसद, विधायक और एमएलसी बने, लेकिन नवादा की एक भी सड़कें नहीं बनी। यह नवादा का दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है। बता दें कि गुरूवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये रहे और रूक-रूककर हो रही बारिश के साथ ही मानसून ने आहट दे दी है।

मानसून आने किसानों में खुशी

इस वर्ष समय पर मान सून आने से किसानो में खुशी देखी जा रही है। खुशी होना भी लाजमी है, क्योंकि जिले के किसान लगातार कई वर्षों से सुखाड़ का दंश झेल रहे हैं। समय पर मानसून आने से इस बार किसानों को काफी उम्मीदें है। मानसून की पहली बारिश ने किसानों को खेत की ओर निकलने के लिए बाध्य कर दिया तो किसान धान का बिचड़ा बोने के लिए खेतों की तैयारी में जुट गये हैं, अगर इस वर्ष भगवान इंद्रदेव किसानों को साथ दिये तो धान की अच्छी खेती होने की संभावना है।

गर्मी से मिली राहत

मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं लू का असर भी कम हो गया है, जिससे प्रशासन भी राहत की सांस ली है। रुक-रुककर हो रही रिमझिम बारिश व हल्की ठंडी हवा के चलने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया। गुरूवार को दिनों भर भगवान भस्कर बादल में लुका छिपी करते नजर आए। इस सुहाना मौसम में हर लोगों ने राहत ली।

क्या कहतें है व्यवसायी

व्यवसाई पंकज साव ने बताया कि गोला रोड की स्थिति सबसे ज्यादा जर्जर है। पिछले 40 वर्षों से गोला रोड का मरम्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर में सबसे ज्यादा टैक्स गोला रोड से सरकार को मिलता है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सिस्टम पूरी तरह से भ्रष्ट हो गया है। वहीं व्यवसाई पम्मी कुमार ने कहा कि सरकार को लाखों रुपये टैक्स भुगतान करते हैं, लेकिन वापसी में हमलोग को कोई विकास नहीं दिखता है। 40 वर्षों से गोला रोड की स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है।

वज्रपात से तीन की मौत, चार जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज में बड़ी घटना हुई। जहां ठनका गिराने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। सभी शुक्रवार की दोपहर गांव के बधार में आम के बगीचा में थे। तभी बारिश शुरू हुई और वज्रपात हुआ। जिसमें 7 लोग चपेट में आए। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में हुई। घायलों को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

इन लोगों की हुई मौत 

आनंदी सिंह का पुत्र मोनू कुमार 22 वर्ष, देवनारायण सिंह का पुत्र अजय कुमार 20 वर्ष तथा अनिल झा 19 वर्ष की मौत हो चुकी है जबकि गौतम कुमार अभी इलाजरत है।

इलाजरत लोग

सोनी कुमार 18 वर्ष पिता कृष्ण मुरारी पवन कुमार 21 वर्ष पिता चुन्नी मिश्रा, शिवम कुमार 15 पिता स्नेही सिंह, गौतम कुमार पिता अशोक सिंह हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। जिनके परिवार के लोगों की मौत हुई है, उनके यहां मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बाघीबरडीहा में 3 घायल

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा पंचायत की बरडीहा गांव में शुक्रवार की दोपहर वर्षा के क्रम में बज्रपात से तीन लोग जख्मी हो गए। जिसमें गुलनाज प्रवीण 22 वर्ष, गुलपासा नाज 20 दोनों पिता स्व दिलनाज अहमद तथा बरडीहा में ही कादिरगंज ओपी क्षेत्र के बेरमी ग्रामीण 65 वर्षीय सियाराम महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज़ के लिए नवादा के किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

बिजनेस लोन के नाम पर धोखाधड़ी, पंजाब नेशनल बैंक रजौली का मामला, मैनेजर और दलालों पर एफआईआर दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित पंजाब नेशनल बैंक की रजौली शाखा के प्रबंधक, ऋण अधिकारी और दलालों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। व्यापार के लिए स्वीकृत किए गए ऋण की राशि को बैंक प्रबंधक और दलालों ने बंदरबाट कर लिया। ऋण धारक बैंक का चक्कर लगाकर थक हार गया। पैसे नहीं मिले तो थाना पुलिस की शरण ली। 14 मई 2023 को रजौली थाने में एफआईआर 295/23 भी दर्ज होगा गया, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पीड़ित पक्ष परेशान है। बैंक मैनेजर राकेश पांडेय, लोन मैनेजर अभिनंदन कुमार, लोन रिकवरी एजेंट नवीन कुमार, दलाल स्व. वासुदेव चौधरी के बेटे बीरेंद्र चौधरी व सुनील कुमार चौधरी को मामले में आरोपित किया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

रजौली थाना क्षेत्र के भाईजी भित्ता गांव निवासी द्वारिका चौधरी के बड़े बेटे अवलेश चौधरी व छोटे बेटे दिलीप चौधरी से मामला जुड़ा हुआ है। दोनों भाइयों ने बताया कि वर्ष 2021_22 में पंजाब नेशनल बैंक की रजौली शाखा से बिजनेस लोन करवाया था। बैंक के द्वारा अवलेश चौधरी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से 5 लाख रुपए एवं दिलीप चौधरी को दिलीप रेडियम आर्ट के नाम पर 9 लाख 75 हजार रुपए बिजनेस लोन निर्गत किया गया था।आरोप है कि बैंक मैनेजर राकेश पांडेय ने कागजी प्रक्रिया बताकर और उसे अपने बैंक रिकॉर्ड में रखने की बात कह कर अवलेश चौधरी से 4 व दिलीप चौधरी से 3 कुल सात ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए थे।

उसके बाद अवलेश चौधरी के बिजनेस लोन के खाते से चेक संख्या-113502 से 3 लाख रुपए, चेक संख्या-11 3503 से 1 लाख 50 हजार रुपए, चेक संख्या- 113501 से 30 हजार रुपये, चेक संख्या-113504 से 20 हजार रुपए कुल 5 लाख रुपए की निकासी कर ली गई। दिलीप चौधरी के बिजनेस लोन के खाते से चेक संख्या- 235606 से 3 लाख रुपए, चेक संख्या- 235607 से 3 लाख रुपए, चेक संख्या-235601 से 3 लाख रुपए की निकासी की गई।

दोनों भाईयों ने बताया कि बैंक मैनेजर राकेश पांडेय, लोन मैनेजर अभिनंदन कुमार, लोन रिकवरी एजेंट रजौली के दत्ती टिल्हा गांव नवीन कुमार ने दोनों भाईयों से कागजी प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा कर ले लिया था। जब खाते से रुपए निकासी के लिए दोनों भाइयों ने बैंक का चक्कर काटना शुरु किया तब पता चला कि धोखाधड़ी हुआ है जो चेक फाइल में रखने के लिए हस्ताक्षर कराकर किया गया था उसके माध्यम से रुपए निकाल लिया गया है।

बैंक स्टेटमेंट से मिली जानकारी के बाद दोनों भाईयों के होश उड़ गए। इसके बाद छोटे भाई दिलीप चौधरी ने लोन मैनेजर अभिनंदन कुमार से संपर्क किया तब अभिनंदन कुमार ने उन्हें झूठा आश्वासन दिया कि आपके बैंक खाते में रुपया चला जाएगा, आपको रुपया दिलवा दिया जाएगा। लेकिन जब बैंक खाते में रुपया नहीं गया। दोबारा दिलीप चौधरी ने अभिनंदन को रुपए भेजने के लिए कहा तो उन्होंने बीरेंद्र चौधरी के पास जाने को कहा।

जब दिलीप चौधरी बीरेंद्र चौधरी के घर पर गए तो वहां उनके साथ मारपीट किया गया और धमकी दिया कि अगर केस करोगे तो दोनों भाइयों को मरवा देंगे। अंततः बड़े भाई अवलेश चौधरी ने रजौली थाने की शरण ली और बैंक मैनेजर, लोन मैनेजर, लोन रिकवरी एजेंट व बैंक दलालों पर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई :-

14 मई को रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा अब तक इ