30 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

जीएसटी लागू होने से आसान हो रहा कारोबार उद्यमियों को मिल रही सहूलियत : सी डी शर्मा

अरवल – जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को मिल रही है गति। कारोबारियों को मिल रही है सहूलियत। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जहानाबाद लोकसभा के प्रभारी सी डी शर्मा ने जीएसटी लागू होने के 6 साल पूरा होने पर कहा कि जीएसटी लागू किया जाना देश के आर्थिक विकास में माइलस्टोन साबित हुआ है।

जीएसटी से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति मिली है और देश की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगतिशील है। देश के सबसे बड़े इनडायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स के 6 साल पूरे होने के बाद अब हर महीने 1.5 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन सामान्य बात है देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार और समृद्धि को दर्शाता है भारत विश्व की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है और शीघ्र ही देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

swatva

शर्मा ने कहा कि जीएसटी की शुरुआती दौर में औसत मासिक राजस्व पचासी हजार करोड़ से पंचानबे हजार करोड रुपए हुआ करता था। अप्रैल 23 में संग्रह 1.8 लाख करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 6 साल के इस सफर से राजस्व के मोर्चे पर बेशुमार कामयाबी मिली है। जीएसटी लागू होने के बाद कारोबार आसान हुआ है और उद्यमियों को सहूलियत मिली है।

मेरे पुत्र का विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है शीघ्र बनवाने की करें कृपा

अरवल – अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों ने अपनी फरियाद लिखित आवेदन देकर सुनाए। इस दौरान 17 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुना कर शीघ्र निष्पादन के लिए गुहार लगाई।

इस दौरान भूमि विवाद अतिक्रमण नाली निर्माण आवास योजना बकाया राशि भुगतान विकलांगता प्रमाण पत्र के अलावे अन्य संबंधित विभाग के मामले छाए रहे फरियादियों के आवेदन का निष्पादन हेतु। संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए किंजर थाना क्षेत्र के भूआपूर कॉलोनी निवासी सुलेखा कुमारी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे पुत्र का विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। जो कि पूरी तरह से मानसिक रूप से विक्षिप्त है विकलांगता प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने की मांग की गई।

इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा सिविल सर्जन अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया कलेर प्रखंड के ग्राम बंगला कोठी के ग्रामीणों ने बताया कि उत्तरी कलेर पंचायत के नीलकोठी पोखर का उड़ाही करवाई गई है लेकिन उड़ाही के नाम पर लीपापोती की गई है और मनरेगा योजना से राशि की निकासी की गई है। इस संबंध में डीआरडीए निदेशक को अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया करपी प्रखंड के ग्राम पुरैनिया सीखा निवासी जगदीश बिंद ने अपनी फरियाद में बताया कि मेरा खटिया ने जमीन में जबरदस्ती नाली का निर्माण कराया जा रहा है।

इसका विरोध करने पर मारपीट की धमकी दी जा रही है। ख़ातियानी जमीन में नाली निर्माण का कार्य रुकवाते हुए। उचित कार्रवाई करने की मांग की गई इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अंचल अधिकारी करके एवं थाना अध्यक्ष किंजर को करवाई हेतु निर्देशित किया गया इसी प्रकार अन्य मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में किया गया बैठक में दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल – ज्योति कुमार अपर समाहर्ता, अरवल के अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा एवं खसरा रूबैला टीकाकरण के आच्छादन की सुदृढकरण हेतु बैठक आयोजित की गई।जिसमे बताया गया कि 27 जून से 10 जूलाई तक जिले में योग्य दम्पती पखवाड़ा एंव 11 जूलाई से 31 जूलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा एवं खसरा रूबैला टीकाकरण के आच्छादन का आयोजन किया जाना है। इससे जुड़े विभाग की जिमेवारियों से अवगत कराते हुए इन्हें ससमय पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान सभी प्रखण्डों में परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया जाना है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने एंव ससमय कमोडिटी नीड एसेसमेन्ट प्रपत्र के माध्यम से आशा कार्यकर्ता द्वारा सर्वे कराये जाने तथा आशा के साथ आंगनवाडी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र एवं ए० एन० एम० के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर उन्हें इच्छित सेवा प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दूसरे चरण में जिलें में खसरा रूबैला टीकाकरण के आच्छादन के सृदृढ़ पर जोर देते हुए सर्वे रजिस्टर एवं ड्यु लिस्ट अपडेट कराये जाने हेतु निदेशित किया गया । सिविल सर्जन, अरवल द्वारा सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी को उनके कार्यक्षेत्र में अनुश्रवण कराये जाने का निर्देश दिया गया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माह अगस्त से कुल तीन चरणों में मिशन इन्द्रधनुष आयोजित किया जाएगा, जिसक अन्तर्गत किसी कारण से छुटे हुए 0 से 05 वर्ष के बच्चों को एवं गर्भवती माताओं को घर-घर सर्वे करते हुए चिन्हित कर टीकाकरण किया जाना है, ताकि अरवल जिला का आच्छादन शत प्रतिशत हो। बैठक में सिविल सर्जन, निर्देशक डी आर डी ए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस के साथ जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

कुत्ते के बचाने में बाइक सवार युवक की खंभा से टकराकर हुई मौत

अरवल : किंजर थाना क्षेत्र के एनएच एक सौ दस स्थित मिर्जापुर मोड़ के पास सड़क पार कर रहे कुत्ता को बचाने में लोहे के खंभे से टकराकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक खीरी मोड थाना क्षेत्र के मुंगला ग्राम के महावीर बिंद के पुत्र अनिल कुमार 22 वर्ष के रूप में पहचान हुई है मृतक किंजर बाजार से सामान की खरीदारी कर अपने घर लौट रहा था।

इसी दौरान सड़क पर एक कुत्ता को आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे घड़ी खंभे से जाकर टकरा गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किंजल पुलिस द्वारा दुर्घटना की खबर पाकर मृतक के शव को किंजर सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया शव के शिनाख्त होने के बाद किंजर पुलिस द्वारा अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल लाया गया।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here