03 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

बज्रपात से तीन की मौत एक जख्मी

नवादा : जिले के अलग-अलग स्थानों पर बज्रपात ने तीन लोगों की जान ले ली । पहली घटना कादिरगंज ओपी क्षेत्र के भोला नगर महादलित टोला मे रविवार की देर शाम घटी, जहां बज्रपात से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक लोग जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जाता ह वंशीय कादिरगंज ओपी क्षेत्र के भोला नगर निवासी इंदो राजवंशी के 35 वर्षीय पुत्र राम भज्जू राजवंशी उर्फ गोला राज वंशी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि साथ रहे राजो राजवंशी के 28 वर्षीय पुत्र मनीष राजवंशी उर्फ नन्हकू राजवंशी जख्मी हो गया, जिस का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

swatva

परिजनों ने बताया कि दोनो शौच के लिए वधार गया था, तभी यह घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही ओपी पुलिसकर्मियों घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दूसरी घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दो गांव में घटी है, जहां दो लोगों की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि आकाशीय बिजली गिरने से नक्सल थाना थाली क्षेत्र के बुधवारा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से फंटूश कुमार की पुत्री रितु कुमारी तथा झाड़ गांव निवासी कुलेश्वर कुमार के 6 वर्षीय पुत्र बलवीर कुमार की मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना बाद परिवानों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। दो मासूमों की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।बता दें इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के आजमपुर में तीन की मौत व सात जख्मी हो चुके हैं।

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के जमुआरा पंचायत अंतर्गत गजरा गांव में बिजली करंट लगने से सुरेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीण रामपदारथ सिंह, सरपंच मनीष कुमार रंजन एवं स्वजन आनन फानन में जख्मी सोनु को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट पहुचें, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद सोनु को मृत घोषित कर दिया।

सोनु की मौत की जानकारी के बाद शुभचिंतक एवं स्वजनों में मातम पसर गया। स्वजनों के दहाड़ मारकर रोने विलखने से सभी की आंखे नम हो गई। जमुआरा सरपंच मनीष कुमार रंजन ने बताया कि सोनु बहुत ही नेक दिल इंसान था। हमेशा समाजिक कार्याे में लगा रहता था। सुबह आवश्यक काम से खेत की ओर गया था। इस दौरान गजरा स्कूल के समीप 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आ गया, जिससे बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

सरपंच ने बिजली विभाग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 11 हजार वोल्ट का तार मात्र 8 फिट उंचाई से गया है, जिसके कारण यह घटना हुई है। सरपंच ने बताया कि बिजली विभाग की इस लापरवाही के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। 11 हजार बिजली तार लुंज पूज नहीं होता तो यह घटना घटित नही होती।सरपंच ने घटना पर गहरा दुख जताया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

अमेरिका वाली मुखिया का खेल, गलत जाति प्रमाण पत्र बनाकर लड़ी थी चुनाव, सच आया सामने तो चला गया पद

नवादा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के सिउर पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी को पदमुक्त कर दिया गया है। ऐसा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर हुआ है। उन्होंने मुखिया चुनाव के दौरान साल 2021 में खुद को दांगी जाति का बताकर जाति प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ा था।

दिसंबर 2021 में चुनाव परिणाम आया था। जिसमें पूजा कुमारी ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद प्रतिद्वंदी आरती देवी ने निर्वाचित मुखिया पर आरोप लगाई कि वह गलत जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ी है और फिर आरती देवी यह दावा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में वाद 97/2021 दायर की थी।शिकायतों के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग को जांच के लिए लिखा गया था। अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा जांच में जाति प्रमाण पत्र सही नहीं पाया। जिसके बाद मुखिया पर यह कार्रवाई की गई है।

क्या है मामला 

पूजा कुमारी पिता मिथिलेश प्रसाद ग्राम कटैया पोस्ट शिवपुर थाना व प्रखंड रोह जिला नवादा के द्वारा साल 2021 में संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान अपनी जाति का प्रमाण पत्र नामांकन के दौरान जो समर्पित किया था दांगी जाति का था। दांगी जाति साल 2015 से बिहार में अति पिछड़ी जाति के रूप में सूचीबद्ध है। निर्वाचन के बाद प्रतिद्वंदी आरती देवी यह दावा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में बाद 97/2021 दायर किया था। पूजा के पति एनआरआई हैं। शादी के बाद पूजा भी अपने पति के साथ एनआरआई गई थी। जब पूजा मुखिया निर्वाचित हुई थी तब सोशल मीडिया पर छा गई थी। एनआरआई बनीं मुखिया शीर्षक की खबर खूब ट्रेंड हुआ था।

हालांकि, खबरों में कोई सत्यता नहीं थी। 2021 में मुखिया बनने के करीब 6 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। इसी साल पूजा की सासू मां भी पटना जिले में मुखिया निर्वाचित हुई थी। फिलहाल, मुखिया पूजा के लिए अच्छी खबर नहीं है। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है। बीडीओ व सीओ पर भी गलत जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here