Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 जून : अरवल की मुख्य खबरें

श्री रूद्र प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समापन के अवसर पर भंडारा का आयोजन

अरवल : सदर प्रखंड के फखरपुर पंचायत के मूलचंद बीघा में आयोजित श्री रूद्र प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। 22 जून से आयोजित श्री रूद्र प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के दौरान इलाके में भक्तिमय का वातावरण कायम था। यज्ञ में कथा श्रवण और पूजा अर्चना को लेकर आसपास के इलाके के अलावे जिले के अन्य क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग शामिल हुए यज्ञमय माहौल से ग्रामीणों की दिनचर्या धार्मिक भावनाओं में तब्दील हो गई थी।

कथा पीठ से श्री श्री 1008 श्री राम बालक दास उर्फ भीम बाबा महाराज के द्वारा कथा वाचन किया गया इस दौरान महाराज ने बताया कि सबसे बड़ा पाप मनुष्य की हत्या और हरे वृक्ष को काटना माना गया है उन्होंने कहा कि सत्य को मिटाया नहीं जा सकता है। आत्मा सत्य है जबकि शरीर नाशवान है भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत अन्य ग्रंथों से अलग है इसमें भगवान की सभी लीलाओं का संपूर्ण वर्णन मिलता है।

इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह यादव यज्ञ मंडप में आशीर्वाद लेने पहुंचे इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि संत महापुरुष के कारण ही कलयुग में धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है। संत महात्मा देवता का स्वरूप लेकर समाज को दशा और दिशा को सत्कर्म के मार्गो पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इस अवसर पर जग समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव स्थानीय मुखिया पप्पू सेन पंचायत समिति सदस्य नारायण शर्मा समाजसेवी उपेंद्र कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

रालोजद ने शिक्षक बहाली संशोधन के विरोध में किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

अरवल – युवा लोक जनता दल के तत्वधान में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में संशोधन के विरोध में अरवल जहानाबाद मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया जिसमें काफी संख्या में रालोजद के कार्यकर्ता शामिल हुए इस अवसर पर अपने संबोधन में पप्पू वर्मा ने कहा कि शिक्षक बहाली में बिहारी होना अनिवार्यता को समाप्त किया गया है यह बिहार के नौजवानों के साथ धोखा है नौजवानों को धोखा के साथ-साथ भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव जब विपक्ष में थे तो कहते थे कि डोमिसाइल नीति को लागू करके बिहार के नौजवानों को रोजगार देंगे वर्तमान समय में चाचा भतीजा की सरकार पहले से लागू डोमिसाइल नीति को समाप्त कर बिहार के नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर रही है राष्ट्रीय लोक जनता दल उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में किसी भी कीमत पर डोमिसाइल नीति को समाप्त नहीं होने देगी इसके लिए आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से ऐसा लगता है कि जिस तरह से कोई बुजुर्ग आदमी अपने कमजोर मानसिक हालत में निर्णय ले लेता है। जिससे समाज को नुकसान होता है ठीक उसी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्णय ले रहे हैं मुकेश कुमार के शासनकाल में एक कल कारखानों का निर्माण नहीं कराया गया। इस अवसर पर युवा प्रदेश महासचिव सुधीर कुशवाहा रामप्रवेश यादव प्रदेश सचिव शैलेंद्र कुशवाहा सुरेंद्र रजक राजकुमार कमलेश विमलेश कुमार शिवम गुप्ता धर्मवीर कुमार मनोज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

देश की एकता और अखंडता को यूनिफॉर्म कॉमन सिविल कोड से मिलेगी मजबूती – सी डी शर्मा

अरवल – देश के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है मोदी सरकार। उक्त बातें जहानाबाद लोकसभा के प्रभारी सी डी शर्मा ने कहा की कॉमन सिविल कोड लागू करने से देश की एकता और अखंडता को काफी मजबूती मिलेगी। देश की एकता और अखंडता के लिए यूसीसी जरूरी है।

शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए अनेक ऐतिहासिक काम किए ,जिसमें जीएसटी प्रमुख है यूसीसी से वैश्विक मंच पर भारत की एकरूपता को नई पहचान मिलेगी। विपक्षी दलों ने हमेशा तुष्टीकरण की नीति अपनाई जिससे देश का काफी नुकसान हुआ। विपक्षी दलों ने सरकार के अच्छे काम का हमेशा विरोध किया यूसीसी के खिलाफ भी लोगों को भड़काया जा रहा है। मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश का अहित कभी नहीं होने देगी, देश की तरक्की एकता और अखंडता के लिए जो भी आवश्यक होगा हर कदम उठाएगी।

बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे के माहौल में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

अरवल – मुस्लिम का महान पर्व कुर्बानी बकरीद हर्षोल्लास और आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया ।पर्व को लेकर सबसे पहले मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह, मस्जिद में जाकर बकरीद की नमाज अदा की इसके पश्चात लोग एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद का मुबारकबाद दीया।

बकरीद पर्व के अवसर पर मुस्लिम और हिंदू भाइयों का आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया लोग एक दूसरे के घर जाकर मुस्लिम भाइयों को बकरीद पर बधाई दी एवं मुस्लिम भाइयों के द्वारा मेहमान नवाजी की गई। सुबह से ही बड़े ,बूढ़े खासकर बच्चों में इसका उत्साह देखा गया। बच्चे सुबह से नए कपड़े पहन कर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद देते देखे गए।

पर्व के दौरान प्रशासन द्वारा मस्जिद ईदगाह एवं कर्बला के जिस जगह पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए थे इस दौरान नमाज अदा करने वाले जगहों पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी ताकि पर्व आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके। बकरीद के अवसर पर जिले में हुई बारिश से माहौल और खुशनुमा हो गया। इस दौरान कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर बधाई भी दिया।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट