Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 जून : अरवल की मुख्य खबरें

बैटरी चलित ट्राई साइकिल तीस लाभार्थियों को कराई गई उपलब्ध

अरवल – मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत तीस लाभार्थियों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। चयनित लाभार्थियों का आनलाईन आवेदन समाज कल्याण विभाग के पोर्टल से प्राप्त हुआ है।

बैट्री चालित ट्राईसाईकिल शिक्षा एवं रोजगार हेतु दिया जाता है एवं चलन्त (लोकोमोटर) दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए वैसे छात्र छात्राओं, जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो अथवा वैसे चलन्त दिव्यांगजन (लोकोमोटर) जो स्वाबलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में अपना रोजगार करते हो और कमाउ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हों।

बिहार राज्य के स्थायी निवासी एवं बिहार में आवासन अनिवार्य होना आय अधिकतम दो लाख प्रतिवर्ष आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो को लाभ दिया जाता है। वितरण के समय उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग श्री दिलीप कुमार एवं श्रम अधीक्षक प्रियंका उपस्थित थे।

जिला सड़क सुरक्षा एवं बाल परिवहन समिति की किया गया बैठक

अरवल – जिला पदाधिकारी सह सड़क सुरक्षा समिति, पुलिस अधीक्षक, अरवल कि अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा एवं बाल परिवहन समिति की बैठक कि गई जिसमें राजीव रौशन अनुमंडल पदाधिकारी, दिलीप कुमार ओ०एस०डी०, देवज्योति कुमार ओ०एस०डी०,सभी थाना प्रभारी एवं परिवहन कार्यालय के सभी सदस्य के मोजूदगी में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निदेश दिया गया कि दो पहिया वाहन चालकों के साथ-साथ इनपर बैठे सवारी को भी हेल्मेट आवश्यक किया जाय।

दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग. ओवरस्पीडिंग एवं ड्रेकन ड्राईव आदि पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय वाहन परिचालन विनियम 2020 के अंतर्गत स्कूल बस के सुव्यवस्थित ढंग से संचालन के लिए वाहन ऑपरेटर कि जिम्मेदारी निर्धारित कि जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा निदेश दिया गया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर विशेष सांकेतिक चिन्हों को बढ़ाई जाने की आवश्यकता है।

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की किया गया बैठक

अरवल – समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा समिति का बैठक का आयोजन किया गया,इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार ने किया। बैठक में वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग प्रियंका कुमारी, आरबीआई से एलडीओ अमित गुप्ता, नावार्ड से जिला विकास प्रबंधक रजनीकांत सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक जयनाथ कुमार एवं जिले के सभी बैंकों के सभी जिला समन्वयक ने भाग लिया एवं संबोधित किया तथा इसपर बिन्दुवार तरीके से समीक्षा की गई।

सर्वप्रथम जिले के वार्षिक साख योजना एवं ऋण जमा अनुपात जो कि 31मार्च के अनुसार क्रमशः 85.05 तथा 48.53 प्रतिशत रहा, जिस पर चर्चा की गई तथा वित्तीय वर्ष 23-24 में इसमें वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। जिन बैंकों का साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख योजना मानक से कम रहा उस पर उपविकास आयुक्त के द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया।

वार्षिक साख योजना में पूरे बिहार में जिले का 28वां तथा ऋण जमा अनुपात में जिले का 22वां स्थान रहा, जिसमें और वृद्धि की आवश्यकता है । वार्षिक साख योजना में लक्ष्य से कम प्राप्ति वाले बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने लक्ष्य को इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त करना सुनिश्चित करें। पी एम ई जी पी,पी एम एफ एम ई योजना की समीक्षा की गई एवं लक्ष्य से कम प्राप्ति पर सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि ईन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋणों का वितरण करें।

उप विकास आयुक्त म ने बैंकों को कई बिन्दुओं पर निर्देश दिए गए इसके तहत अनर्जक आस्तियों को कम करने, जीविका एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण वितरण करने, बकायादारों पर अधिक से अधिक पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया। सभी बैंकों को अनाधियाचित राशि पर आर बीआई के द्वारा चलाए जा रहे एक सौ दिन एक सौ पेय शिविर के बारे में जानकारी दी गई।

शांति समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा

अरवल – उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में शांति समिति से संबंधित बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी राजीव रौशन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार के साथ सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष, सभी दल के प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा शांति समिति के अवसर पर अपना अपना सुझाव दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निदेशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बुद्धिजीवियों, सामाजिक व्यक्तियों को चिन्हित करें ताकि सदस्य के रूप में सम्मलित किया जा सके। उप विकास आयुक्त ने बकरीद पर्व के मद्देनजर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा की गई शांति समिति की बैठक की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति व्यवस्था बहाल करने में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की गई।

बकरीद पर्व को शांति सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। बकरीद पर्व में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर खास नजर रखी जा रही है। असमाजिक व्यक्तियों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों को एक बार फिर से त्योहार की बधाई दी।

बिहार में विकास का कार्य केंद्र सरकार की राशि से हो रही है – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल – मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत हर घर संपर्क अभियान में आज पार्टी के नेताओं द्वारा वलिदाद बाजार में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने किया । वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी सहित अन्य नेता उपस्थित हुए।

वलिदाद बाजार में उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज बिहार में जो भी विकास का काम हो रहा है वह केंद्र द्वारा जारी पैसे के बदौलत हो रहा है। बिहार के कुल बजट का 76 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार का है और मात्र 24 प्रतिशत राज्य सरकार दे रही है । गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बिहार में आठ करोड़ एक लाख लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम किया जा रहा है।

बिहार के 41 लाख परिवार को आवास योजना,81 लाख परिवार को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 1 करोड़ 21 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक पीयूष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद देश के लगभग 48 करोड़ लोगों को शून्य बैलेंस पर खाता खोलवाने का काम यदि किसी व्यक्ति ने किया वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं । कांग्रेस के 60 वर्षों के कार्यकाल में देश के नागरिकों को खाता भी खोलने का काम नहीं हुआ था।

आज सभी खाताधारकों को डी पी टी के माध्यम से खाता खोलवाने का काम किया जा रहा है! इस कार्यक्रम में अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वेंकटेश्वर द्विवेदी, समाज सेवी अखिलेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य सोनू गुप्ता, भाजपा नेता नीरज कुमार, अभिषेक कुमार,विवेक पाठक, विक्की दूबे ,कृष्णा राम ,धीरज कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की इच्छा शक्ति के आगे चिलचिलाती धूप को भी हार माननी पड़ी

 

अरवल – “नींद कहां उनकी आंखों में,

जो धुन के मतवाले हैं,

गति की तृष्णा और बढती,

जब पांव में पड़ते छाले है ”

इन उक्तियों को चरितार्थ करने उतरी जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की इच्छा शक्ति के आगे चिलचिलाती धूप को भी हार माननी पड़ी।

विगत कुछ समय पहले जनता की समस्याओं को सुनते समय जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की जागृत संवेदनाओं ने उन्हें अरवल की जनता का दुख दर्द सुनने व समझने के लिए उनके बीच जाने को विवश कर दिया।

और फिर उनके कदम लू के थपेड़ों को रौदते हुए भीषण गर्मी को मुंह चिढ़ाते गांव की पगडंडियों की ओर चल निकले।

बात चाहे आम जन के नल जल संबंधी समस्या से जुड़ी हो या उनके ‘ हर घर घर बिजली लगातार ‘ वाले सपनो से । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने एक एक योजनाओं की सतही स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया।

इस कड़ी में उन्होंने चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी के बीच सोन तटीय क्षेत्रों में लगातार गिर रहे भू-जल स्तर से चिंतित ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए डीप बोर चापाकल लगवाने की योजना को मूर्त रूप देने का संकल्प उठा लिया।

धान की कटोरी के इस क्षेत्र में किसानों के पटवन के लिए कृषि फीडर की स्थिति तथा इससे जुड़े पोलो मे झूलते तारों की खतरनाक स्थिति का भी उन्होंने जायजा लिया। इससे संभावित खतरों की ओर ध्यान आकृष्ट करवाकर कार्यपालक अभियंता विद्युत को इसे ठीक किए जाने संबंधी निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए।

ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल, गली नली, आंगनबाड़ी की स्थिति जैसी एक एक योजना के वास्तविक लाभार्थी को ढूंढने तथा उनसे फीड बैक लेने की लालसा में वे भीषण गर्मी तथा आग बरसाते आसमान की दुपहरी मैं ठेठ गंवई देहात घूमती नजर आई।

बिना थके बिना रुके लगातार भ्रमण, निरीक्षण, पर्यवेक्षण और सिर्फ सुधार की है एकमात्र गुंजाइश को समेटी हुई उनकी कोशिशों के कदम को आज के हीटवेव ने रोकने का प्रयास किया।

लगातार किए जा रहे कार्यों की अधिकता तथा बिना आराम सिर्फ काम ही काम की चाह ने उन्हें बीमार कर दिया है।

रुग्ण शैय्या पर स्लाइन की टीस देने वाली सूईयो को कलाई पर संजोय जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह को तेज बुखार ने जकड़ लिया है।

अरवल की जिला चिकित्सीय टीम लगातार उनके स्वास्थ्य का निरीक्षण करते हुए उपचार में जुटी है।

वे जल्द ही पूरी तरह ठीक होगी और फिर से निकलेगी वैसे ही जनता के लिए जनता के बीच।

उनकी इस कर्मठता के लिए ही शायद ये पंक्तियाँ बनी है –

” यह तो सिर्फ एक झांकी है, हौसलो की उड़ान अभी बाकी है ”

आठ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने दिया एक दिवसीय धरना

अरवल – आठ सूत्री मांग को लेकर के जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य जिला पार्षद सदस्य महेश यादव ने किए।धरना को संबोधित किसान नेता रामकुमार सिन्हा, राजेश्वरी यादव ,प्रखंड सचिव करपी मिथिलेश यादव, कुर्था प्रखंड सचिव अवधेश यादव शाह शाद,नीतीश कुमार, दीपक कुमार, ने किया।

भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव धरना को संबोधित करते हुए कहा की जिले में गरीब को बुलडोजर से मकान उजाड़ा जा रहा है यह कहीं से भी ठीक कदम नहीं है। जबकि संविधान में अधिकार उजाड़ने से पहले उन्हें पुनर्वास किया जाता है। जिले में पानी का स्रोत नीचे चला गया है जिससे जिले भर में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। वही सरकार के द्वारा गरीबों को जीवन यापन करने के लिए पुनर्वास का पर्चा नहीं दिया जा रहा है जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर गरीबों के लिए खाद सामग्री में पांच किलो अनाज देकर जनता में ढिंढोरा पीट रही है लेकिन भारत की जनता देश चलाने के लिए टैक्स सभी चीजों पर देती है। लेकिन सरकार गरीबों की नीति नहीं बना करके अपने मित्रों के लिए खजाने से पैसा दे दे रही है। जिससे गरीब जनता त्राहिमाम कर रही है।

आज बीमारी होने पर गरीबों को इलाज के लिए पैसा नहीं जूट पा रहा है, राशन खरीदने के लिए भी गरीब को पैसा नहीं जुट रहा है। बारिश नहीं होने से किसान कृषि क्षेत्रों में संकट से जूझ रहै है। जबकि किसानों के लिए ब्रिटिश काल में 18 68 ईस्वी में सोन नहर से मगध क्षेत्र में सोन नहर से तीनों फसल किया जाता था आज नहर विलुप्त के कगार पर पहुंच गया है। मोदी सरकार अपने ही जनता के ऊपर मणिपुर में गृह युद्ध छिड़वा रखा है वहां की जनता सड़कों पर केंद सरकार से सुरक्षा की गुहार लगा रही है लेकिन प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा पर घूम रहे हैं।

अमेरिकी पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल देश की मानवाधिकार के उल्लंघन के बारे में पूछा इस पर जवाब देने से भागने लगे। वहां के राष्ट्रपति भी पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हैं ।आज देश में गरीबों को हिंदू मुसलमान दिखाया जा रहा है इस अवसर पर सुनील सिंह, उमेश सिंह, उमेश पासवान ,शाह फराज,सुएब आलम, देवमंदिर सिंह ,नंदकिशोर कुमार, के अलावा अन्य लोग शामिल थे

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट