27 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद में कहा भाजपा की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता

अरवल – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज मध्यप्रदेश से देश भर के लगभग 10 लाख बूथों पर कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम द्वारा जुड़कर संवाद कार्यक्रम में अरवल भाजपा इकाई द्वारा सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना गया। भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी व जिले के प्रभारी संजय कुशवाहा सहित कार्यकताओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश भर के कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता जनता से जुड़ाव रखें।

भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आप भाजपा के कार्यकर्ता हीं देश की समृद्धि के मजबूत सिपाही हैं।आप में देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है।आप उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं,जो भीषण गर्मी व कड़ाके की ठंड में भी अपने कार्य से बिचलित नहीं होते हैं। आप सभी कार्यकर्ता केन्द्र, राज्य और पार्टी की खबरों को बूथों तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकताओं को एक से बढ़कर एक टिप्स दिए और कहा कि आप सभी के परिश्रम से हीं देश विकसित व सशक्त बनेगा।

swatva

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक पीयूष शर्मा, महामंत्री चंदन कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, शंकर सिंह ,अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी,नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत चन्द्रवंशी,रवि चन्द्रवंशी, शंकर यादव ,प्रीतम कुमार, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बसपा ने जिला कार्यालय का किया घेराव

अरवल : बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई के द्वारा नीतीश सरकार के विरोध में एकदिवसीय घेराव और प्रदर्शन किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए क्या जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है जिसकी अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने की इस अवसर पर जिला प्रशासन को मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि बलिदाद में महादलित 14 परिवार के आशियाना को उजाड़ने का काम किया गया इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा मनमानी और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के कार्यों में मजदूरों की जगह जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही है मनरेगा लूट का अड्डा बन गया है इन्होंने सभी गरीबों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने के साथ साहब मलजी पट्टी मोहल्ला में महादलित महिला को डायन बताकर जान से मारने वालों के विरुद्ध कड़ी करवाई करने की मांग की गई। इस अवसर पर महासचिव अखिलेश कुमार संगठन मंत्री रजनीश यादव नगर अध्यक्ष सुरेंद्र राम के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बसपा ने जिला कार्यालय का किया घेरावअरवल बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई के द्वारा नीतीश सरकार के विरोध में एकदिवसीय घेराव और प्रदर्शन किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए क्या जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है जिसकी अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने की इस अवसर पर जिला प्रशासन को मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें बताया गया कि बलिदाद में महादलित 14 परिवार के आशियाना को उजाड़ने का काम किया गया इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा मनमानी और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई उन्होंने बताया कि मनरेगा के कार्यों में मजदूरों की जगह जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही है।

मनरेगा लूट का अड्डा बन गया है। इन्होंने सभी गरीबों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने के साथ साहब मलजी पट्टी मोहल्ला में महादलित महिला को डायन बताकर जान से मारने वालों के विरुद्ध कड़ी करवाई करने की मांग की गई इस अवसर पर महासचिव अखिलेश कुमार संगठन मंत्री रजनीश यादव नगर अध्यक्ष सुरेंद्र राम के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

देश के दर्जनों सरकारी संस्थानों को किया जा रहा है नीलाम – शिव प्रकाश

अरवल – भाकपा माले यूथ इंकलाबी नौजवान सभा का एक दिवसीय बैठक अरवल नगर परिषद के छोटकी अहियापुर वार्ड नंबर एक में किया गया। जिसकी अध्यक्षता दीपक कुमार ने की बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव शिव प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के नए अवसरो को खत्म करते जा रही है रेलवे सहित तमाम सरकारी संस्थान व कंपनियों को बेचकर रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है।

एयरपोर्ट, एयर इंडिया, बीएसएनएल, एमटीएनएल, एलआईसी, कोल इंडिया, इंडियन ऑल, भारत पैट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, ओएनजीसी, भेल, सेल, हाईवे ,पाइपलाइन, सहित देश के दर्जनों सरकारी संस्थानों को नीलाम किया जा रहा है जो बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार देते थे वही दूसरी तरफ अपने दुलारे पूंजीपति अंदानी जैसों के लिए सरकारी खजाने के दरवाजे खोल दिया गए है।

एक तरफ मोदी सरकार ने नौजवानों को इतिहासिक बेरोजगारी में धकेल दिया है। बैठक को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अरवल अशरफुल होदा उर्फ शाह शाद ने भी संबोधित किया और कहा की बेरोजगार नौजवानों के दिमाग में नफरत का जहर भर उन्हें एक खास संप्रदाय के खिलाफ हिंसा के लिए उकसा जा रहा है।

बीएसएनएल में एक लाख एक्कासी हजार एक सौ सताइस , सेल में इकसठ हजार नव सौ अठाइस , एमटीएनएल में चौतीस हजार नव सौ संतांबे , एलआईसी में उन्तीस हजार एक सौ चालीस , एफसीआई में अठाइस हजार तिरसठ ओएनजीसी में इकीस हजार एक सौ बीस नौकरिया घटी। हर साल दो करोड नई नौकरियां पैदा करने का झूठा वादा करने वालों ने मौजूदा नौकरियों में दो लाख का सफाया कर दिया।

राष्ट्रपति के बजाय संसद के नए भवन का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन और उसमें राजतंत्र में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक सेंगोल कि स्थापना भारत के संविधान पर अब तक सबसे बड़ा ही निर्लज्ज हमला है।

इंकलाबी नौजवान सभा के केंद्रीय कमेटी सह राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य ने कहा कि भाजपा के रोजगार विरोधी के खिलाफ नौजवानों को एकताबद होने कि जरुरत है। राज्य कमेटी सदस्य नीतिश कुमार, मनीष कुमार, अलखदेव , संजय , के अलावे अन्य लोग शामिल थे।

बकरी पालन प्रशिक्षण संपन्न

अरवल – पी एन बी आरसेटी अरवल में बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता एलडीएम अरवल जयनाथ कुमार ने की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी अब प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए बकरी पालन आधुनिक तरीके से करेंगे।ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी बेंगलुरु की ओर से सुनील कुमार और राजेश कुमार निराला ने प्रशिक्षणार्थियों की मौखिक लिखित एवं व्यक्तिगत मूल्यांकन स्तर पर जांच परीक्षा हुई।

प्रशिक्षणार्थियों मैं ज्योति कुमारी, किरण देवी, गीता देवी ,सुमंत कुमार ने बकरी पालन के अनुभव को साझा किया। इस मौके पर सीनियर फैकल्टी अभिजीत कुमार, बैच कोऑर्डिनेटर इफ्तिखार उल हक असिस्टेंट लता कुमारी, दिलीप कुमार, सनी कुमार आदि उपस्थित थे।

किसानों को उर्वरक की कमी नहीं होनी चाहिए – उप विकास आयुक्त

अरवल – उप विकास आयुक्त, अरवल रविन्द्र कुमार के अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार द्विवेदी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार, आर सी एफ कंपनी के प्रतिनिधि, थोक उर्वरक बिक्रेता, एस के इन्टरप्राईजेज, अन्नपूर्णा फर्टिलाईजर, माँ शारदा ऐजेन्सी एवं सावेली इन्टर प्राईजेज के प्रतिनिधि तथा विधायक एवं विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि शामिल थे।

बैठक में बताया गया कि खरीफ में उर्वरक की कमी नहीं होनी चाहिए तथा कृषकों को सही मूल्य पर उर्वरक मिलता रहे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय छापामार दस्ते का गठन कर छापामारी कराया जाय ताकि उर्वरकों की कालाबाजारी नहीं हो सके।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अरवल जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। कृषक बन्धु अपने आवश्यकता अनुसार उर्वरक क्रय कर सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर प्रखण्डों में पदस्थापित प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल में पदस्थापित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तथा जिला पदस्थापति जिला कृषि पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

जिले क्षेत्र से सात अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : विशेष समकालीन अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पिछले चौबीस घंटों में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार वीसीएनबी के द्वारा चिन्हित गांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रार्थी मार्बल एवं सभी थानों की अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इसके तहत अरवल थाना से चार जिसमें तीन कांड के आरोपी एवं एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। मेहँड़िया थाना से एक कांड के आरोपी और करपी थाना से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक कांड के आरोपी एवं एक मद्य निषेध से संबंधित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी और हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी।

आनंदी पासवान को एनआईए ने किया गिरफ्तार

अरवल- एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में निराखपुर निवासी आनंदी पासवान को गिरफ्तार किया है आनंदी पासवान दो हजार छह में बिहार विधानसभा उड़ाने की साजिश में शामिल रहा है इनकी पत्नी हेमंती देवी परियारी पंचायत के दस साल से मुखिया है। जबकि उनके पति आनंदी पासवान पूर्व नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था और उस संगठन में जिम्मेदार पद पर कार्यरत था और धीरे-धीरे अपनी पैठ के बदौलत सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना ली इस दौरान शोहरत के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी मजबूती की ओर कदम बढ़ाने लगा इस दौरान मुख्यालय शहर से लेकर अन्य स्थानों पर काफी लागत से भव्य भवन का भी निर्माण करवाया जबकि गरीबी रेखा से रहने वालों को मिलने वाले लाभुक के रूप में लाभ भी लिया है।

इसके तहत इंदिरा आवास योजना का लाभ भी उठाया है वही नही वर्ष सात में भी दुबारा अपना आवासीय पता बदल कर लाभान्वित हुआ। रोजगार गारंटी योजना के तहत इनके साथ साथ परिवार के अन्य सदस्यों का जॉब कार्ड भी बना हुआ है। जिसके माध्यम से नगद राशि का भुगतान भी लिया है। लेकिन संबंधित पदाधिकारी आंख बंद कर बैठे रहे और इस दिशा में किसी भी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आनंदी पासवान के अपने नाम के साथ कोई भी असंभव काम को संभव कर लिया जाता था हालांकि आनंदी पासवान राजनीतिक क्षेत्र में भी धीरे-धीरे अपनी पैठ बना ली। जिसके कारण राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान का मोहताज नहीं रहा वर्तमान समय में आलीशान भवन के साथ-साथ फोर व्हीलर वाहन से भी संपन्न है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here