आरओबी चालू होने के बाद भी जाम से नहीं मिल रही मुक्ति
नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार को जाम से मुक्ति दिलवाने को लेकर क्षेत्रवासियों की मांग पर सरकार द्वारा वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्षोर पर करोड़ों की लागत से (आरओबी) रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया, बावजूद स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण अभी भी वारिसलीगंज बाजार के लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। वजह बड़े ट्रकों तथा हाइवा आदि के अलावा रेलवे रैक प्वाइंट से माल ढुलाई में लगे ट्रैक्टरों को ओभर ब्रिज के रास्ते नहीं ले जाकर वाहन को बाजार होकर ले जाया जाता है, जिस कारण हर समय जाम की स्थिति से क्षेत्रवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। इस बीच जब किसी माल गाड़ी को संटिंग करना होता है या कोई यात्री गाड़ी को पार करवाने को ले आधा से एक घंटे तक बाजार को जाम से जूझना होता है।
स्कूली बच्चों को होती है परेशानी:-
जाम के कारण आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों का वाहन, एंबुलेंस तथा अधिकारियों का वाहन जाम में फंसा रहता है। जाम से निजात पाने के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा काफी लंबे समय से बाइपास सड़क में सिमरीडीह के पास से आरओबी निर्माण की मांग की जाती रही थी। फलतः सरकार द्वारा बाइपास होकर आरओबी का निर्माण करवा दिया गया, जिसे तीन वर्ष पहले आवागमन के लिये चालू कर दिया गया है।
ओवर ब्रिज चालू होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि माल ढुलाई में लगे वाहनों के साथ साथ अन्य बड़े वाहनो के आवागमन से वारिसलीगंज बाजार को मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन ओवर ब्रिज चालू होने के बाद भी सीमेंट लदा ट्रैक्टर व बड़ा मालवाहक वाहन अब भी बाजार के रास्ते अपने गंतव्य को जा रही है, जिस कारण प्रतिदिन बाजार में जाम लगते रहती है।
सैकड़ों मज़दूरों को रोजगार देता है रैक प्वाइंट:-
क्षेत्र के सैकडों बेरोजगारों को रोजगार प्रदान कर रही रेलवे रैक पॉइंट पर सीमेंट, उर्वरक, चावल व गेहूं आदि का प्रति महीना करीब 20 से 25 रैक लगती है। जिसको गोदाम या अन्य व्यापारिक स्थानों तक ले जाने के लिए बड़े छोटे वाहनों का उपयोग किया जाता है। रैक से सामानों की ढुलाई में लगे वाहनों के लिए कोई अलग रास्ता नहीं होने के कारण बाजार होकर ही अपने गंतव्य तक जाना होता है। इससे सैकड़ों युवा मज़दूरों को सालोभर रोजगार मिलता है, परंतु माल ढुलाई के दौरान वाहनों से बाजार को जाम के झाम से जूझना पड़ता है, जिससे क्षेत्रवासियों को लंबी जाम का सामना करना पड़ रहा है।
कहते है अधिकारी:-
वारिसलीगंज के स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन कहते है कि बाजार को जाम से मुक्ति के लिए बाइपास होकर आरओबी चालू हो चुका है। बाजार से बड़ी एवं मालवाहक वाहन दिन में नहीं गुज़रे इसका समाधान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सख्ती के साथ बल पूर्वक नो इंट्री लागू कर सकते हैं.
विवाहिता रहस्यमय तरीके से लापता, स्वजन चिंतित
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 गौरक्षणी मुहल्ला निवासी पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी सुनील चौधरी की बहन सरोज देवी 42 वर्ष पिछले एक सप्ताह से लापता है। इस संबंध में महिला के पति नारदीगंज बाजार निवासी देवेंद्र चौधरी द्वारा नारदीगंज थाना में आवेदन देकर लापता पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
पति द्वारा थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि 13 जून की रात्रि 9 बजे के लगभग गोतनी के साथ विवाद हुआ था, जिससे तंग होकर सरोज ने अपने ढाई वर्षीय बच्ची के साथ घर से कहीं चली गई, जिसका अब तक काफी खोजबीन के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। परेशान परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर महिला तथा ढाई वर्षीय बच्ची को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।
बता दें की गायब महिला का पति देवेंद्र चौधरी दिल्ली में व्यवसाय करता है। इस बीच घरेलू विवाद के दौरान महिला को अपनी गोतनी से झगड़ा हो गया, जिससे आजीज महिला रात्रि में ही अपने ढाई वर्ष की बच्ची को साथ लेकर घर से कहीं निकल गई। इस बीच महिला के पति समेत मायके वारिसलीगंज के परिजनों में तरह-तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही है।
विवाहित को गले में फांसी लगा दहेज दानवों ने कर दी हत्या
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भूलन बिगहा गांव में विवाहिता की हत्या दहेज दानवों ने छत के पंखा में लटका कर दिया। दहेज दानवों ने विवाहिता के गले में रस्सी बांधकर घर में पंखा से लटकाकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते हीं हिसुआ थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि महिमा बिगहा गांव निवासी संजय प्रसाद ने अपनी पुत्री पूनम कुमारी की शादी मार्च 2022 में भूलन बिगहा ग्रामीण अनिल प्रसाद का पुत्र पिंटू कुमार के साथ औकात के मुताबिक दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह किया था। मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी शादी के कुछ दिनों तक ससुराल में दाम्पत्य जीवन बीता रही थी। उसके बाद पति और ससुराल वालों ने पूनम पर अधिक दहेज के रूप में एक अपाची बाइक और दो लाख रूपये मांगने का दवाब बना प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने कहा कि बाइक और रूपये की मांग पूरा नहीं करने पर मेरी बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे में लटका कर आत्महत्या करार देने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल के सभी परिवार घर छोड़कर फरार थे। पुलिस के द्वारा शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पिता ने कहा है कि पूर्व में भी उक्त परिवारों के द्वारा घर के सबसे बड़ी बहू की हत्या दहेज के लिए कर दी थी, जिसमें इन लोग जेल भी गए थे, लेकिन यह हत्या कब की गई थी इसकी हमें जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस इस मामले को स्पष्ट कर मुझे न्याय जरूर दिलाएगी। विवाहिता की मौत के बाद पूरे गांव में भी कोहराम मचा गया है।
थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के मायके वालों के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री पूरे देश में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं कार्यक्रम चला रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए कई प्रकार का कार्यक्रम व जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दूसरी ओर दहेज दानव बेटी की हत्या करने में लगे है। बता दें इसके पूर्व अकबरपुर प्रखंड के रजहत में सिमरन की हत्या इसी प्रकार की जा चुकी है. उक्त मामले में आरोपी सास- श्वसुर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि पति फरार होने में सफल रहा है।
उग्रवाद प्रभावित 14 गांवों में शुरू हुआ विकास का काम, राजद विधायक विभा देवी व प्रकाश वीर ने किया शुभारंभ
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम के इलाके में बसे 14 गांवों में विकास योजनाओं को गति देने के लिए बड़ी कवायद शुरू की गई। नवादा राजद विधायक विभा देवी अपने काफिले के साथ झारखण्ड सीमा से सटे गाँव कुंभियातरी पहुंची, जहां भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इसके पहले चोरडीहा , पिपरा , परतौनियां , जमुन्दाहा , डेलवा , झराही , मरमो , भानेखाप , सुअरलेटी गाँव में पुस्तकालय भवन का शिलान्यास विधायक विभा देवी , क्षेत्रीय विधायक प्रकाशवीर , एमएलसी अशोक कुमार और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलापूजन के बाद पारंपरिक रीति-रिवाज से आधारस्तंभ रखा गया। सुदूर जंगली क्षेत्र के कायाकल्प का सपना संजोये पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के दिशा निर्देश पर 10 पुस्तकालय भवन , दर्जनों पहाड़ी चापाकल , पुल-पुलिया , छठ घाट जैसे कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रजौली के राजद विधायक प्रकाशवीर ने बताया कि सुदूर जंगली गाँव सिंगर , भानेखाप , मरमो , कुंभियातरी , परतौनियां, पिपरा , चोरडीहा , डेलवा , झराही , और जमुन्दाहा में पुस्तकालय भवन निर्माण हेतु शिलान्यास कर दिया गया है। शौचालय एवं चापाकल सहित पुस्तकालय भवन के लिए विधायक प्रकाशवीर द्वारा लगभग एक करोड़ पांच लाख की राशि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत अनुशंसित है।
इसी प्रकार एमएलसी अशोक कुमार ने कुंभियातरी में छठ घाट के लिए 10 लाख और नाली एवं पीसीसी निर्माण के लिए साढ़े छह लाख रूपये की अनुशंसा की है। जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने भी सुअरलेटी कुंभियातरी पथ के बसबन्दरी नाला पर पुल निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की अनुशंसा की है।
मुख्य समारोह कुंभियातरी प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जहां उत्सव जैसा माहौल देखा गया। शिलान्यास स्थल पर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें उपविकास आयुक्त, डीएफओ, उत्पाद अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, योजना पदाधिकारी, रजौली सीओ, बीपीआरओ आदि शामिल थे।
विधायक के काफिले में राजद के प्रदेश महासचिव भाई बिनोद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, मुखिया पिंटू साव, अनिल प्रसाद सिंह, प्रिन्स तमन्ना, दिनेश अकेला, नंदकिशोर बाजपेयी , कुणाल कुमार ,शैलेन्द्र यादव, अजय यादव, शकील खां आदि शामिल थे।
खुल भी पायेगा दो बच्चियों के जलकर मरने का राज?
नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दुधैली गांव में एक ही कमरे में दो नन्हे बच्चियों के जलकर मरने का राज खुल भी पायेगा? कहना मुश्किल है. ऐसा परिजनों व पुलिस के बदलते बयानों से कहा जा सकता है। घटना के बाद इसे हत्या बताया गया था ,लेकिन अब परिजन कुछ बताने को तैयार नहीं है. मामले की जांच कर रही पुलिस तह तक जाने में जुटी है। घटनास्थल वाले कमरे को सील कर दिया गया है. पुलिस एफएसएल को बुलाने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस मामले में परिजन किसी भी हत्या की बात से इंकार कर रहे हैं.
फिलहाल यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दो दिन पहले जहां गैस सिलेंडर ब्लास्ट की बात बताई जा रही थी वहीं अब शार्ट सर्किट से घटना होने की बात कही जा रही है. गुरुवार को रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार फिर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की आवश्यक पूछताछ की गई। पुलिस को बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है. पुलिस की थ्योरी भी ठीक नहीं बैठ रही। कूलर तो जला हुआ है लेकिन जिस तार से कूलर कनेक्ट था वह नहीं जला है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बता दें कि बुधवार को जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दुधैली में एक कमरे से दो बच्चियों की जली लाश बरामद हुई थी। मृतक की पहचान सौरभ कुमार उर्फ लाली की पुत्री चाहत कुमारी व खुशी कुमारी के रूप में की गई है. एक बच्चे की उम्र 2 साल और दूसरे की सिर्फ छह माह है, जबकि बच्चियों की मां लवली कुमारी भी घायल हुई है जिसे हत्या के शक में हिरासत में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार स्थानीय थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इसे सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा था। बहरहाल सारे के सारे लोग घटना को दबाने में लगे हैं. ऐसे में मामले से पर्दा उठ भी पायेगा कहना मुश्किल है।
महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को ले चलाया गया जागरूकता अभियान
नवादा : सार्वजनिक स्थानों गांव के चौक चौराहे, सड़क व अन्य स्थानों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्र व्यवहार समेत अन्य प्रकार की घटनाएं प्रायः घटती रहती है। जिस पर लगाम लगाने के लिए गांव की महिलाओं के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया।
सेंटर फॉर कैटलीजिंग चेंज संस्था के द्वारा जिले के वारिलीगंज प्रखंड अन्तर्गत अपसढ पंचायत के भवानी बिगहा गांव में संस्था के सदस्यों ने महिलाओं से मिलकर महिलाओं के लिए असुरक्षित स्थानों को चिन्हित किया तथा कामकाजी महिलाओं के समूह के द्वारा उनके आने जाने वाले सार्वजनिक स्थानों एवं रास्ते का सेफ्टी आडिट किया गया।
भवानी बिगहा गांव के वार्ड सदस्य उर्मिला देवी के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित किया, जहां आने जाने में होने वाली परेशानी और मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई। उसके बाद महिलाओं के द्वारा अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर उसका सेफ्टी वाक किया, जबकि असुरक्षा के विभिन्न आयामों को चिन्हित किया गया।
बता दें समूह में ज्यादातर कामकाजी महिलाएं मौजूद रही जो अपने गांव से मीर बिगहा गांव की ओर जानेवाले ढाब एवं बाजार जाने वाले रास्ते जहां असुरक्षा का भाव उत्पन्न होता है, उसे चिन्हित किया गया। सेफ्टी वाक के दौरान संस्था के सदस्यों के साथ महिलाओं ने असुरक्षित स्थानों पर लाइटिंग व पुलिस पेट्रोलिंग जरूरी बताया।
महिलाओं के समूह के द्वारा निर्णय लिया गया कि असुरक्षित व अंधेरा युक्त चौक चौराहों पर सोलर लाइट लगाने के लिए पंचायत की मुखिया से आग्रह किया जाएगा तथा पुलिस पेट्रोलिंग के लिए पुलिस अधिकारी से मिला जाएगा। इस सेफ्टी आडिट को करने में संस्था के जिला समनव्यक श्रीकांत शर्मा, ब्लाक कोर्डिनेटर ममता कुमारी तथा निभा सिन्हा ने महिलाओं को मदद की।
भाजपाईयों ने मनाया डा.स्व. मुखर्जी का वलिदान दिवस
नवादा : भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि हर वर्ष की तरह बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ता स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और उनके द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की।ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि जो सपना स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने देखा था आज वही सपने को साकार करने का काम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 और 35A को कश्मीर से हटाकर कर दिखाया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहें, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह सारा कश्मीर हमारा है के नारे लगाये।कार्यक्रम में निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व ज़िलाध्यक्ष विनय कुमार, लोकसभा प्रभारी सुनील कुमार, ज़िला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, रामदेव यादव, अरविंद गुप्ता,ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, सोशल मीडिया संयोजक तेज