पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
अरवल : पिछले 24 घंटे के अंतराल में अरवल पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि वीसीएनबी के तहत चयनित गांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई जिसमें प्रहार टीम के साथ साथ सभी थाना और ओपी प्रभारी बी सी एन जी द्वारा चयनित गांव में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।
चलाए गए समकालीन अभियान के तहत अरवल थाना से दो जिसमें एक आर्म्स एक्ट और एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है मेहंदीया थाना से एक महिला थाना से एक किंजर थाना से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाई गई इसके तहत अधिनियम की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से छह जुर्माना के रूप में वसूल की गई है मध निषेध के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 200 लीटर जवाब महुआ विनिस्ट किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आमजनों को सूचना देने के लिए जारी किया गया नंबर
अरवल – किसी भी समस्या शिकायत सुझाव और जानकारी के लिए जिला पशासन अरवल के द्वारा संबंधित विभागों द्वारा दूरभाष मोबाईल नम्बर दिया जा रहा है। जारी नंबर पर सम्पर्क स्थापित कर समस्या निराकरण कराने के लिए सूचना एवं जन समपर्क विभाग द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष अरवल का दूरभाष नम्बर- 06337 228984, 8235230817 (व्हाट्स एप नं०) अगर कोई भी शिकायत का समाधान न हो तो किसी भी प्रकार के सूचना शिकायत इस नम्बर पर दर्ज करवाया जा सकता है।
जिला आपातकालिन संचालन केन्द्र अरवल 06337229494 8544481580, टोल फ्री नम्बर 18003451618 किसी भी प्रकार के आपदा की सूचना दर्ज कराकर त्वरित सहायता प्राप्त किया जा सकता है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल अरवल 06337229306, 8544428569,
8210468852, जे ई अरवल 8544428636, जे ई कलेर एवं कुर्था 8789424165, जे ई वंशी एवं कलेर 8340629705, जे ई करपी – 9525809597 – किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कर समस्या से अवगत कराया जा सकता है। एवं समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
अग्निशमन विभाग अरवल – 7485805802. 9801206352 किसी भी प्रकार के अग्निकांड होने पर दिये गये नम्बर पर सूचित करें एवं फायर दमकल – दल की सहायता प्राप्त करें बिजली विभाग के लिए 77033095848, 7541814826 जे ई अरवल 7763814296, जे ई कलेर – 7763914339, जे ई करपी सोनभद्र वंशी सूर्यपुर 7320924407 – 7763814297, जेई कुर्था 9632996795, जे ई से किसी भी प्रकार के बिजली समस्या, बिजली से होने वाले क्षति. शिकायत दर्ज कराकर समाधान प्राप्त करें।
स्वास्थ्य विभाग अरवल 9570431251, 102 9939920018, 9470003045, किसी भी प्रकार के घटना होने पर या एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर सम्पर्क स्थापित करें। नगर परिषद नगर पंचायत अरवल 9835403974, 8789758613, 9334666789 में किसी प्रकार के सहायता यथा जल जमाव, साफ सफाई मृत्य पशु उठाव आदि की सूचना इस नम्बर पर दर्ज करें एवं समाधान पायें।
संचालित सुविधा काउंटर से लोगों को नहीं मिल रहा है लाभ – रोशन कुमार यादव
अरवल – टीम अभिमन्यु अरवल के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार यादव ने बिजली बिजली विभाग के द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुविधा काउंटर का संचालन हर बिजली विभाग कार्यालय में किया गया है सुविधा काउंटर संचालित होने के बावजूद भी सुविधा काउंटर सिर्फ दिखावा बन कर रह गया है क्योकि लोगो की शिकायत सुनने के लिए कोई कर्मी कार्यरत नही हैं।
इसके माध्यम से जो निरक्षर व्यक्ति हैं वह भी बिजली विभाग में आकर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं लेकिन अरवल बिजली विभाग में संचालित सुविधा काउंटर पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं किया जाता है बल्कि फरियादी से ऑफलाइन आवेदन मांगा जाता है। और समस्याओं के समाधान के दिशा में टालमटोल की नीति अपनाई जाती है इसमें बिजली विभाग के बड़े पदाधिकारी से लेकर छोटे पदाधिकारी शामिल है सुविधा काउंटर में ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सुदूर इलाके से आए हुए फरियादी बिजली विभाग के सुविधा काउंटर के लाभ से वंचित हो जाते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप बिजली विभाग ने शिकायतों का अंबार लगा हुआ है तथा समय पर फरियादी के समस्या का निष्पादन नहीं हो पाता मैं जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं कि इसकी जांच कराकर दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी करवाई किया जाए तथा सुचारू रूप से सुविधा काउंटर का संचालित कराया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
पोस्टकार्ड भेजो अभियान में मिल रहा है काफी सहयोग – मनोज सिंह यादव
अरवल : जिले को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजो कार्यक्रम लगातार चलाई जा रही है इसी कड़ी में मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में अरवल के बस स्टैंड में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिसमें सैकड़ों लोगों ने पोस्टकार्ड भेजो अभियान में शामिल होकर लोगों ने अपनी सहमति जताई मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने बताया कि रेलवे संघर्ष समिति प्रकरण के अनुसार राशि उपलब्ध कराते हुए शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण करने के लिए मांग कर रही है। इसके लिए एक लाख लोगों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान पूर्ण कर प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने की प्रक्रिया की जा रही है उन्होंने केंद्र सरकार से अति शीघ्र उनचालीस सौ करोड़ों रुपया रेलवे लाइन निर्माण के लिए उपलब्ध कराने की मांग की है।
छीनी गई मोबाइल के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार
अरवल : मोबाइल लूट में शामिल दो लुटेरों को चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वालिदाद निवासी मोहम्मद जावेद खान जो पैसे से वकील हैं 3 मई को घर जाने के क्रम में खभैणी मोड़ के पीछे चोर गिरोह द्वारा मोबाइल से लिया गया इसके विरोध में रामपुर चौरम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से छीना गया।
मोबाइल सकरी थाना अरवल निवासी प्रकाश पासवान से बरामद किया गया बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि रेडमी मोबाइल चोरी का मोबाइल है। जबकि ओप्पो मोबाइल के बारे में कुछ भी नहीं बताया विशेष पूछताछ करने पर कान में छीनी गई। मोबाइल के बारे में बताया कि मोबाइल को वह सतीश कुमार उर्फ भोला प्रसादी इंग्लिश निवासी से 4 हजार रुपया में बेच दिया है।
गठित टीम के द्वारा सतीश कुमार उर्फ भोला के घर पर विधिवत छापेमारी किया गया तो उसके घर से छीना हुआ। ओप्पो कंपनी का मोबाइल एवं एक रियल मी कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ सभी बरामद मोबाइल की जप्ती की सूची बनाकर जप्त कर लिया गया है। इस अवसर पर डीएसपी राजीव रंजन के अलावे कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बकरीद का पर्व शांति से मनाने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें सभी लोग – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
अरवल – बकरीद पर्व को लेकर सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए सदर थाना अध्यक्ष ने कहा कि बकरीद का पर्व मुस्लिम भाइयों का भाईचारे का पर्व माना जाता है इस पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।
इसके लिए पुलिस प्रशासन से लेकर आम नागरिकों को भी जिम्मेवारी बनती है उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के दौरान किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाया जाए और ना ही किसी प्रकार का आपसी द्वेष की भावना से किसी को देखा जाए। उन्होंने कहा कि जात मजहब से पहले हम और आप मानव हैं। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि किसी भी जाति धर्म मजहब आपस में प्रेम का पैगाम देती है। किसी भी धर्म में आपसी द्वेष की कोई जगह नहीं है। उन्होंने खासकर मुस्लिम भाइयों से अपील किया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन सदैव आपके लिए खड़ी है।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद नुरैन जोहर, वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद रविकांत, नंबर तीन के वार्ड पार्षद कौशल कुमार, वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद दीपू रंजन कुमार, नगर परिषद के उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि फैयाज आलम, राजद नेता रविंद्र कनौजिया जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग शामिल थे।
छात्रावास के निर्माण होने से अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
अरवल – जिला अंतर्गत वलिदाद बाजार के पास प्रखंड अरवल के रामपुर बेना पंचायत में सरकारी भूमि पर पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए कल्याण विभाग से एक सौ छात्रों के रहने हेतु छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें अरवल जिला अंतर्गत संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र रहेंगे। वर्तमान में नियमानुसार छात्रावास में रहने वाले छात्रों को प्रति माह एक हजार नगद एवं 15 किलो अनाज के अलावे बेड, मैट्रसेस, बेड-शीट, मच्छरदानी,कुर्सी, टेबल, अलमीरा,पुस्तकालय, डिजिटल- पुस्तकालय, खेल का सामान तथा खाना बनाने हेतु रसोईया इत्यादि की सुविधा दी जाती है। इससे अरवल जिला के ही छात्र लाभान्वित होंगे। इसी सुविधा के साथ उक्त भूमि पर अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नया छात्रावास बनाया जा रहा है।
ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ड्राइवर को ड्राइविंग टेस्ट पास करना होता है और इसके लिए एक टेस्टिंग ट्रैक की आवश्यकता होती है, इसी के लिए उक्त भूमि पर एक नया टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कार्य कराया जाना है। ओवरस्पीडिंग पर लगाम लगाने और ट्रैफिक को दुरुस्त रखने के लिए यातायात थाना का निर्माण होने जा रहा है। इसके अलावा रामपुर बैना में एक पर्यवेक्षण गृह भी खोला जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं और अन्य सरकारी परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और यह क्षेत्र अरवल के विकास का इंजन बनेगा।