भाजपा के राष्ट्रीय नेता संदीप पात्रा ने ज्ञान यज्ञ में पहुंचकर स्वामी जी महाराज से लिया आशीर्वाद
पुरी उड़ीसा – राजेंद्र सूरी सेवा संस्थान पुरी में ज्ञान यज्ञ एवम कथा का आयोजन को लेकर भक्तिमय का वातावरण कायम है। पूरी नगर में स्थापित राजेंद्र सेवा सूरी संस्थान के परिसर में बिहार के कोने कोने से लोग पहुंचकर ज्ञान यज्ञ में कथा श्रवण कर रहे हैं। व्यास पीठ पर महामंडलेश्वर महंथ श्री स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य महाराज के द्वारा भागवत कथा श्रवण महत्व वैष्णव संप्रदाय के अलावे अन्य बिंदुओं पर कथा वाचन किया गया उन्होंने कहा कि बिना भक्ति के भागवत प्राप्ति नहीं हो सकती है।
इसके अलावा भगवान के अवतार के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया इसके अलावे भगवान के अवतार के बारे में भी चर्चा किया गया वैष्णव संप्रदाय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैष्णव संप्रदाय सर्वोपरि संप्रदाय है इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग के साथ साथ बिहार के कोने-कोने से आए हुए श्रद्धालू भक्त कथा श्रवण कर आनंदित हो रहे हैं । मालूम हो कि पिछले कई वर्षों श्री स्वामी जी महाराज के पद चिन्हों पर चलते हुए इस संस्थान के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ देश के कोने कोने से आने जाने वाले लोगों को प्रसाद उपलब्ध कराई जा रही है।
ज्ञान यज्ञ मे भाजपा की राष्ट्रीय नेता संदीप पात्रा यज्ञ में उपस्थित होकर महामंडलेश्वर महंत श्री स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यज्ञ के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आया हूँ। कोई राजनीतिक मंच पर नहीं आया हूं भगवान जगन्नाथ की नगरी में भगवान की चर्चा हो इसलिए मैं भगवत भजन करना चाहता हूं और उन्होंने राधे कृष्ण राधे कृष्ण भजन कीर्तन का गायन कर सभी लोगों को ताली बजाने के साथ-साथ भजन सरोवर मे डुबकी लगाने का कार्य किया।
इस अवसर पर संस्थान के महंत श्री राघवेन्द्राचार्य महाराज राजेंद्र सूरी सेवा संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारी रामाधार शर्मा के द्वारा आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पहार देकर स्वागत किया गया मौके पर मुख्य यजमान संजय राय बोकारो, नागेंद्र शर्मा गया, रमाकांत शर्मा बाघमारा धनबाद, पप्पू सिंह बाघमारा धनबाद, कमल किशोर पांडे अरवल एकरौंजा, के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु श्रोता भक्त मौजूद थे भागवत कथा 1 जून को प्रारंभ किया गया था जिसका पूर्णाहुति 27 जून विधि विधान पूर्वक किया जाएगा।
जनता दरबार में 49 फरियादियों ने लगाई फरियाद अपर समाहर्ता ने शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश
अरवल – जिला मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने लिखित आवेदन देकर अपर समाहर्ता से गुहार लगाई है इस दौरान जनता दरबार में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार द्वारा 49 फरियादियों की फरियाद को सुना गया, जिसमे मुख्य रूप से भूमि विवाद अतिक्रमण, नल जल योजना, नाली निर्माण, दाखिल खारिज, परिवहन विभाग, मुआवजा बकाया राशि एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
परिवादियों के आवेदन का शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम खमैनी निवासी चन्दन कुमार गुप्ता ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे गाँव में नल जल योजना निर्माण होने के उपरांत मात्र एक दिन ही पानी की सप्लाई की गई, उसके बाद से सप्लाई नहीं की जा रही है जिससे पानी की समस्या काफी बढ़ गई है।
नल जल योजना चालू करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। कुर्था थाना स्थित ग्राम भतु बिगहा निवासी सुधा कुमारी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे पुत्र की मृत्यु सड़क दुर्घटना में वर्ष 21 में हुई थी। बिहार सरकार से मिलने वाली सहयोग राशि का लाभ नहीं मिल पा रहा है पूर्व में भी जिला परिवहन विभाग में आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है सहयोग राशि दिलाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरवल एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। कुर्था थाना स्थित ग्राम बारा निवासी वरुण कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि मैं सभी विभाग में अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दे चुका हूँ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अतिक्रमण हटाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारी कुर्था को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस की तत्परता से लूट की योजना हुई विफल एक अपराधी गिरफ्तार
अरवल – पुलिस की तत्परता के कारण लूट की योजना को किया गया विफल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटर साइकिल पर सवार चार व्यक्ति लूट पाट करने हेतु सहार पुल के रास्ते अरवल जिला आ रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, अखल के निर्देशानुसार पु०अ०नि० फुलचन्द्र यादव, पु०ज०नि० युगेश कु० राय, स०अ०नि० राजेश्वर राम एवं सशस्त्र बल के साथ सहार पुल के पास वाहन जाँच अभियान चलाया गया। समय करीब चार बजे सहार के तरफ से एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल एवं एक अपाची मोटर साइकिल पर कुल चार व्यक्ति सवार होकर काफी तेजी से आते हुए दिखे।
सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों मोटर साईकिल को रोकने का ईशारा किया गया तो पुलिस बल को देख और तेजी से गाड़ी को भगाने लगा। जिसका पीछा करते हुए गांधी मैदान से पश्चिम नहर वाली सड़क पर ओभर टेक करते हुए स्पलेंडर मोटर साइकिल को रुकवाने का प्रयास किया, तो उक्त मोटर साईकिल चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण पीछे बैठा अपराधी गिर गया, जब तक गिरे अपराधी को पकड़ा गया तब तक अपाची मोटर साइकिल पर सवार अपराधी पालीगंज की तरफ एवं स्पलेंडर मोटर साइकिल पर सवार अपराधी सहार की ओर फायरिंग करते हुए भाग गया। अपाधी मोटर साइकिल का पीछा करते हुए पालीगंज में उक्त मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु पुनः पिस्टल लहराते हुए मसौड़ी की ओर भागने लगा। भाग रहे अपराधकर्मी के संबंध में मसौढ़ी एवं नौबतपुर थाना को सूचित करते हुए पिछा किया गया लेकिन पगडंडी एवं ग्रामीण सड़क से होते हुए आंखो से ओझल हो गया।
इस संबंध में अरवल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है गिरफ्तार अपराधी से पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश कुमार, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व० बाल यादव, सा०- मूर्नियाचक रतन बिगहा थाना-धोबी, जिला-जहानाबाद बताया। अन्य अपराधकर्मी के बारे में पूछने पर तेषु उर्फ विश्वजीत कुमार यादव, उम्र 35 वर्ष, पै० बिरेन्द्र यादव, सा०-तेतरिया नवादा, थाना-सहार, जिला-भोजपुर संतोष पासवान, उम्र-36 वर्ष, पे० श्रवण पासवान, सा० अरोई, थाना भगवानपुर, जिला- वैशाली एवं बबलू कुमार, उम्र 38 वर्ष, पे० स्व० सुरेन्द्र शर्मा, सा०-कंठाप, थाना-गौरीचक, जिला-पटना बताया गया गिरफ्तार अपराधी के द्वारा बताया गया कि वे लोग अरवल लूट पाट की घटना को अंजाम देने आये थे साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि भागे हुए तीनों अपराधी 13 जून को अरवल से एक ब्रे रंग का अपाची मोटर साइकिल लूटे थे।
इस संबंध में रामपुर चौरन थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गई है गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व० माथुन यादव सा0 मुर्गियायक रतन बिगहा, थाना- घोषी, जिला-जहानाबाद। तेजू उर्फ विश्वजीत कुमार यादव का उदवंतनगर थाना में दो प्राथमिकी नारायणपुर सिकरहटा उदवंतनगर चरपोखरी सहार थाना ने कई मामलों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही संतोष पासवान के विरुद्ध परसा बाजार सहार थाना में प्राथमिकी दर्ज है शीघ्र ही इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
नीतीश कुमार को महागठबंधन का संयोजक बनाए जाने पर हर्ष
अरवल – पटना में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में सर्वसम्मति से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने पर जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने हार्दिक बधाई दिया है अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत दिनों से विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए थे और आज उसके साकारात्मक परिणाम भी सामने है कि देश के प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक आज बिहार की धरती पटना में आयोजित की गई।
इतिहास गवाह है कि जब-जब इस देश पर संकट आया है परिवर्तन की लहर बिहार से ही उठी है आज के बैठक से यह साबित हो गया कि पूरा विपक्ष एकजुट है और बिहार की धरती से देश में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो चुका है नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने से महागठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश प्रेम से था ओतप्रोत – धर्मेंद्र तिवारी
अरवल – महान शिक्षाविद ,प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भाजपा जिला कार्यालय अरवल में मनाई गई इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चंदन खत्री ने किया। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने उनके बलिदान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुखर्जी का जीवन प्रखर राष्ट्रवाद व देश प्रेम से ओतप्रोत था।
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस कथन को साबित करने हेतु अपने प्राणों की आहुति भी करने में इन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। आजादी के बाद देश को टुकड़ों में बांटने की बहुत कोशिश हुई परन्तु डॉ मुखर्जी जैसे राष्ट्र भक्तों ने ऐसे मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेहरू सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला और बिना परमिट काश्मीर में दाखिल हुए , जहां उनकी गिरफ्तारी हुई और संदेहास्पद मौत हुई।
नेहरू सरकार को चुनौती देकर अपने दृढ़ संकल्प पर अटल रहकर स्वतंत्रता से पूर्व और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में उनका अहम योगदान रहा। देश में एक निशान ,एक विधान व एक प्रधान के संकल्पों को पूरा करने के लिए उनके बलिदान को आज पूरा देश याद कर रहा है। भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक पीयूष शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 370 को समाप्त करना उनका मुख्य उद्देश्य था और आज देश के दृढ़ व मजबूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उनके सपने को पूरा किया गया ।
धारा 370 को समाप्त कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुखर्जी के सपने को साकार कर सच्ची श्रद्धांजलि दी । जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महामानव थे जिन्होंने संगठन व राष्ट्र भक्ति के लिए मंत्री पद से लेकर सभी पदों का त्याग किया था। आज उनकी पुण्यतिथि पर संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम सभी कार्यकर्ता संगठन हित में तथा जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में एकजुट होकर कार्य करते रहें। आज के इस कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता छोटी नीतीश, नगर उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल, रोहित कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सरकारी भूमि को अति शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराएं- अनुमंडल पदाधिकारी
अरवल : अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भूमि विवाद सहकारिता और आपूर्ति विभाग की बारी-बारी से समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया बैठक के दौरान भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामले को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया सभी निष्पादित मामलों का भू समाधान पोर्टल पर एंट्री करने को कहा गया जिस भूमि विवाद का निराकरण अंचल और थाना से नहीं होता है वैसे भी विवाद को अनुमंडल स्तर पर भेजने का निर्देश दिया गया सरकारी जमीन को एक टीम बनाकर अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पैक्स अध्यक्ष एवं मिलर की सूची उपलब्ध कराएं एवं आवश्यक धान अधिप्राप्ति का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया। वह इन सभी आपूर्ति पदाधिकारी को कैंप लगाकर जिले में लाभुकों को आधार से जुड़ने के लिए सुनिश्चित करने को कहा ताकि कोई भी लाभुक वंचित नहीं रह सके बकरीद पर्व को लेकर सभी पदाधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट