20 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

तेज रफ्तार ने शिक्षक की ली जान, मां को बाजार से पहुंचाकर बाइक से लौट रहे थे घर

नवादा : जिले के पकरीबरावां- कौआकोल पथ पर पकरीबरावां प्रखंड के दतरौल मोड़ के पास सड़क हादसे में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव निवासी सत्येन्द्र विश्वकर्मा के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक कौआकोल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़सारी के शिक्षक थे। उनकी मां मंजू देवी बेगराजपुर गांव की पीडीएस डीलर है। घटना की सूचना कचना गांव निवासी समाजसेवी धर्मेन्द्र यादव ने स्थानीय थाना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां को दी।

सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, राजस्व अधिकारी गोपाल पासवान, प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार तथा एएसआई परमा प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। परिवार वालों ने बताया कि वह बाइक से अपनी मां को घर छोड़ने के बाद पुनः पकरीबरावां किसी काम से जा रहा था। इस दौरान दतरौल गांव की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। बीच सड़क पर ट्रैक्टर एवं मृतक के शव के रहने के कारण मार्ग जाम हो गया। परिवार एवं बेगराजपुर गांव के लोग ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की बात कह कर आक्रोशित थे। वे लोग ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

swatva

पुत्र की शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी मां

पुत्र का शव को देखते ही मां मंजू देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। वह अपने होनहार एवं कमाऊ पुत्र की मौत से सदमे में थी। बार- बार बेहोश हो रही थी। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को देखते ही वह फफक- फफक रोने लगी। बीडीओ ने उसे ढ़ाढस बंधाया। मृतक का बड़ा भाई का भी रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक की दोनों बहनें बेसुध है। घटना से हर कोई मर्माहत है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह पढ़ने में काफी तेज था। फरवरी 2022 में वह शिक्षक के पद पर योगदान दिया था।

सड़क हादसे में बृद्धि

पकरीबरावां में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। हाल ही में सड़क हादसे में मेघीपुर एवं छतरवार के एक- एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ माह पूर्व मड़वा मोड़ के पास एरुरी के एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत पर इसी पंचायत निवासी एवं पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक मेहता एवं समाजसेवी रंजीत कुमार ने गहरी संवेदना जताई है।

साइबर अपराधियों का पनाहगार बन रहा वारिसलीगंज व काशीचक का ग्रामीण इलाका

नवादा : वैसे तो जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का सम्पूर्ण ग्रामीण व शहरी इलाकों के युवा कमोबेश जालसाजी के धंधे में संलिप्त होकर कम समय मे लखपति बनने में लगे है। इसके लिए कई गांवो में वजाप्ता प्रशिक्षण केंद्र संचालित है, जहां युवाओं को खाने पीने से लेकर हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है। इन जालसाजों के भरोसे शहरी क्षेत्र में कुछ खास किस्म के होटल संचालित है, जहां प्रति शाम चिकेन, मटन तथा अन्य चाइनीज फ़ूड की पैकिंग होकर जालसाजों तक पहुंचती है।

शराब बंदी के बावजूद इन जालसाजों को ठंडा वियर एवं अन्य कंपनियों का विदेशी शराब पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय कार्यरत है। इसी कड़ी में चकवाय पंचायत के मीरबिगहा गांव ठगों के पनाहगार के रूप में विकसित हो रहा है। इस बात की प्रमाणिकता उक्त गांव से गिरफ्तार ठगों की पहचान के बाद हो रही है। पिछले दिनों मीरबिगहा गांव से वारिसलीगंज तथा डीआईयू पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कुल आधा दर्जन युवकों को साइबर ठग होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे पूछताछ बाद थाने से वाउंड भरवाकर छोड़ दिया गया था।

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना की पुलिस ने गांव से दो युवकों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसमें ग्रामीण सुरेश प्रसाद का पुत्र राजू कुमार तथा नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के ईष्वरचक ग्रामीण संजीव उर्फ मोनू कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी थाना की पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से चकवाय पंचायत की मीरबिगहा एवं चकवाय गांव में छापेमारी कर पांच ठगों को ठगी के करीब 14 लाख रुपये समेत मोबाइल तथा लैपटॉप आदि के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें मीरबिगहा ग्रामीण बच्चू प्रसाद का पुत्र सुधांशु प्रसाद तथा नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के सदनपुर ग्रामीण गणेश प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार की गिरफ्तारी हुई थी, जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई थी।

इसी प्रकार से मीरबिगहा गांव में दूसरे जिले व गांवों के युवक खासकर ठगी की इल्म सीखने आते है, जिसमें कभी कभी पुलिस की पकड़ में आ जाते है। वैसे चकवाय पंचायत का चकवाय समेत बाघी, बलबापर तथा मीर बिगहा, कांधा, नालंदा जिले का कतरडीह सहित काशीचक थाना क्षेत्र के दर्जनभर गांव में इस धंधे में युवा अन्य इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देकर ठगी के धंधे का बारीक गुर सिखाते है।

उक्त गांवों के ठगी से जुड़े दर्जनभर से अधिक युवा जेल यात्रा भी कर चुके है, बावजूद धंधा फैलता जा रहा है। कम समय में बिना परिश्रम मोटी कमाई के चक्कर में नावालिग एवं युवा धंधे को अपना कैरियर बना दिन रात ठगी करने में जुटे है. जिले में साइबर थाना खुलने का कोई असर इन ठगों के सेहत पर नहीं पड़ रहा है।

सदर अस्पताल के तत्कालीन उपाधीक्षक ने सिविल सर्जन पर दायर किया परिवाद

नवादा : सदर अस्पताल के तत्कालीन उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए व्यहवार न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई है।

दायर परिवाद में डॉ अजय ने कहा कि सदर अस्पताल में उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत था, कई मर्तवा चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने को लेकर सिविल सर्जन को लिखित रूप से शिकायत कर चुके थे, बावजूद उनके द्वारा मेरी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया, उल्टे सिविल सर्जन ने मुझे उपाधीक्षक के पद से हटाते हुए मुझसे कनीय चिकित्सक को उपाधीक्षक के पद पर बैठा दिया।

इतना ही नहीं सिविल सर्जन अपने सरकारी आवास पर बुलाकर मेरे साथ हरिजन कह कर अभद्र व्यवहवार किया। सूचना डीएम व एसपी से लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारियों से लिखित रूप से शिकायत किया, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया, तब थक हार कर न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय से न्याय मिलेगा।

सांसद राकेश सिन्हा पहुंचे नवादा, मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल के तहत रजौली विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान

नवादा : राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा नवादा पहुंचे। वे मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत रजौली विधानसभा के विभिन्न इलाके में पहुंचे और जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान मोदी सरकार के 9 साल में उपलब्धियों को जनता के बीच रखा।

रजौली प्रखंड मुख्यालय में पहुंचे सांसद राकेश सिन्हा ने रजौली बाजार एवं विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया। भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक के जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को प्रमुखता से अवगत कराने का काम किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जिला उपाध्यक्ष सतीश सिन्हा, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, संतोष वर्मा, पवन कुमार, रूपेश धनराज, विमल राजवंशी, रंजन कुमार बब्लू,संजय कुमार अधिवक्ता, दीवान जी,संदीप कुमार, मुसाफिर चौधरी नवीन कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार सैकड़ों भाजपा परिवार एवं आम-जन उपस्थित थे। इसके पहले वे मेस्कौर प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल सीतामढ़ी भी पहुंचे। सीतामढ़ी के बाद मेस्कौर पहुंचे जहां सभा को संबोधित किया। वहां से रजौली पहुंचे। रजौली से निकलने के बाद अमावां पहुंचे।

इसके बाद गोविंदपुर प्रखंड के बुधवारा गांव में भी टिफिन कार्यक्रम में शामिल हुए। रात्रि में नवादा नगर के आर्य समाज मंदिर में व्यवसायियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। सुबह में नवादा पहुंचने पर जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार, प्रताप रंजन आदि ने स्वागत किया।

ननिहाल आये 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत, लू लगने की आशंका

नवादा : जिले के नरहट प्रखण्ड क्षेत्र के राजाबिगहा गांव में अकबरपुर कुहिला गांव से अपने ननिहाल राजाबिगहा आये एक व्यक्ति की अचानक संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय कपिलदेव सिंह के रूप की गई है, जो अपने ननिहाल राजबीघा गांव मामा कामता सिंह के घर आया हुआ था।

घटना की जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीण सह पूर्व भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि मृतक एक दिन पहले अपना ननिहाल आया था और सुबह दैनिक कार्य सब ठीक से किया एवं खाना- पीना भी सब ठीकठाक से खाया, उसके बाद दोपहर में सो गया था। शाम चार बजे के करीब उसको उठाया गया तो नहीं उठा, तब लोगों ने देखा कि यह मृत हो चुका है।

घटना की जानकारी के बाद घर एवं गांव में कोहराम मच गया। मृतक का घर अकबरपुर प्रखण्ड के कुहिला गांवथा। घटना की सूचना के बाद स्वजन पहुचे और शव को अपने साथ लेते चले गए जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया। आशंका जताया जा रहा है कि भीषण गर्मी से लू लगने के कारण उनकी मौत हो गई है। हालांकि लू लगने की आधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है।

1857 के वीर योद्धाओं को इतिहास के पन्नों से गुम करना एक सोची – समझी साजिश : राकेश सिन्हा

नवादा : नवादा के लाल अमर शहीद सन 1857 के वीर क्रांतिकारी योद्धाओं को इतिहास के पन्नों पर जगह नहीं मिलना एक सोची समझी साजिश नजर आ रही है। आखिर कब तक सरकार इन अमर शहीद योद्धाओं के साथ नाइंसाफी करेगी। उक्त बातें हिन्दू विचारक सह भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने अपने नवादा प्रवास के दौरान मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी में स्थित शहीद स्थल पर वीर क्रांतिकारीयों को नमन करने के बाद कही।

बता दें कि सन 1857 से लेकर 1867 तक अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अपने अदम्य साहस से अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले नवादा के लाल वीर अमर शहीद जवाहिर रजवार, एतवा रजवार और कारू रजवार को इतिहास के पन्नों में जगह नहीं देकर सरकार नवादा के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। सांसद के साथ उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता सरोज राजवंशी ने सांसद से केंद्र सरकार द्वारा इन्हें राष्ट्रीय सम्मान एवं सीतामढ़ी को पर्यटन स्थल का दर्जा देने का मांग किया है।

राजवंशी समुदाय के लोग इन्हें मानते हैं अपना आदर्श 

बता दें कि सरकारी उपेक्षा के कारण इतिहास के पन्नों में जगह नहीं मिलने से राजवंशी समुदाय के लोग काफी आहत दिखाई पड़ते हैं। स्थानीय निवासी सह समाजसेवी उपेंद्र राजवंशी बताते हैं कि हम लोगों ने कई दफा इन अमर शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए सांसद,विधायक एवं मंत्रियों को कहा लेकिन आज तक सिवा आश्वासन के हम लोगों को कुछ नहीं मिला। सीतामढ़ी स्थित राजवंशी धर्मशाला में इन तीनों अमर शहीदों की प्रतिमा स्थापित कर राजवंशी समुदाय के लोगों ने इनके इतिहास को जीवंत रखा है।

तालाब खुदाई में मिली भगवान हरिहर और विष्णु की दोनों मूर्तियां असुरक्षित

नवादा : जिले में तालाब खुदाई के दौरान दस दिनों के भीतर हरिहर और विष्णु की दुर्लभ मूर्तियां मिली है, लेकिन सुरक्षा के अभाव में दोनों मूर्तियां भगवान भरोसे हैं। जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है। लेकिन जिला प्रशासन के पहल के बाद भी ग्रामीण सौंपने को राजी नहीं हैं।

बता दें कि 18 जून को रोह प्रखंड के मनियोचक गांव में तालाब की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति मिली है। प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने रोह बीडीओ को मूर्ति को संग्रहालय में लाने का निर्देश दिया है। लेकिन ग्रामीणों ने मूर्ति को तालाब के समीप स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दिया है। इसके पहले भी तालाब की खुदाई में विष्णु की छोटी प्रतिमा मिली थी, जिसे भी मंदिर में स्थापित कर दिया गया है।

नारदः संग्रहालय के अध्यक्ष डाॅ. शिव कुमार मिश्र ने कला संस्कृति विभाग के निदेशक, जिला पदाधिकारी, रजौली एसडीओ और रोह थाना प्रभारी को मूर्ति मिलने की सूचना देते हुए संग्रहालय में संरक्षित करवाने का आग्रह किया है।

समाय में मिली थी हरिहर की प्रतिमा

दस जून को सदर प्रखंड के समाय गांव में सूर्य मंदिर तालाब की खुदाई के दौरान हरिहर की दुर्लभ मूर्तियां मिली थी। लेकिन इस मूर्ति को भी ग्रामीण सौंपने को तैयार नही हैं। ग्रामीण इसे मंदिर बनाकर स्थापित करने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि यहां भी प्रभारी जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ और एसडीओ समाय गांव जाकर ग्रामीणों से मूर्ति को संग्रहालय में सौंपने का आग्रह किया। लेकिन ग्रामीण राजी नहीं हुए।

कानूनी प्रक्रिया पर किया जा रहा विचार

प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाय और मनियोचक में मिली मूर्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। नारद: संग्रहालय के अध्यक्ष डाॅ. शिव कुमार मिश्र कहते हैं कि जमीन के नीचे जो भी सामान मिलती है, विशेष रूप से वह सामान जो ऐतिहासिक पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, उसे सरकारी संग्रहालय में रखवाने का दायित्व जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन पर है।

लू लगने से विक्षिप्त की मौत, नव बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के पकरिया ग्राम से संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव किया बरामद किया है। मृतक की पहचान मानसिक रूप से विक्षिप्त नारायण चौहान के रूप में की गयी है. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजा गया है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पकरीया गांव में शव होने की सूचना के आलोक में मौके पर पहुंच शव को बरामद कर लिया। पहचान परिजनों द्वारा किये जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई प्रह्लाद चौहान ने बताया कि लू लगने से मौत की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here