22 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

समकालीन अभियान के तहत आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार

अरवल – पिछले चौबीस घंटे में वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गए गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इसके तहत कुर्था थाना से दो वारंटी परासी थाना से एक पोक्सो एक्ट वंसी थाना से एक अरवल थाना से एक ,माणिक पुर ओपी से एक करपी थाना से एक किंजर थाना से एक अभिजीत को गिरफ्तार किया गया है साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत पांच हजार जुर्माना राशि वसूली गई है मध निषेध के तहत 20 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है।

swatva

देश की ताना-बाना को विखंडित करने पर तुली है केंद्र की सरकार – राम नारायण यादव

अरवल – देश में भारतीय जनता पार्टी की निरंकुश सरकार पिछले 9 साल से चल रही है जो देश की ताना-बाना को बिखंडित करने पर आमादा है उक्त बातें बिहार कांग्रेस के जिला प्रभारी राम नारायण यादव ने मुख्यालय अवस्थित श्री कृष्णा आश्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बना है। देशभर के लोगों का आपस में मेल मोहब्बत समाप्त हो चुका है।

लोग एक दूसरे पर सहज विश्वास नहीं कर रहे हैं, मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री अमेरिका में नव साल सत्ता का जश्न मना रहे हैं, ऐसी स्थिति में इस निरंकुश शासन को सत्ता से लोकतांत्रिक ढंग से हटाने के लिए देश भर की शांति पसंद राजनीतिक दलों में सामंजस्य बैठाने के लिए शुक्रवार 23 जून को बिहार में देश के विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है, जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि देश के छात्र नौजवान, किसान मजदूर, छोटे मझोले व्यापारी, सभी का उम्मीद राहुल गांधी पर है जो संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लगभग चार हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा करके देश भर के लोगों में एक संचार पैदा करने का काम किए हैं।

आम लोगों को उम्मीद है कि राहुल गांधी ही इस निरंकुश तानाशाह हुकूमत से निजात दिला सकते हैं। राहुल गांधी शुक्रवार को अति महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए आने के क्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे के साथ सुबह नव बजे कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आएंगे।

जहां पर प्रदेश भर के कांग्रेसजन अपने नेता का स्वागत करेंगे जिसके तहत अरवल जिले से भी सैकड़ों गाड़ियों से हजारों लोग पटना प्रस्थान करेंगे तथा अपने नेताओं का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, प्रवक्ता जावेद अख्तर, संजय कुमार सिंहा, रविशंकर शर्मा, जफर खान, छात्र कांग्रेस के जिलाध्यक्ष किशोर कुणाल, मो कैफ भी मौजूद थे।

अनियमितता बरतने वाले स्टांप भेंडर पर होगी कठोर करवाई

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन जिला कोषागार पदाधिकारी के द्वारा मुख्यालय स्थित शहर के कई स्टांप वेंडर विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान तीन दुकान ही खुला पाया गया है एवं दो दुकान बंद पाया गया।

कई स्टांप वेंडर दुकानदार दुकान बंद कर भाग निकले अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन सटामप भेंडर दुकानदार के यहां भंडार पंजी बिक्री पंजी की जांच किया गया जांच के दौरान स्टाम्प स्टॉक का मिलान किया जा रहा है दो स्टांप वेंडर के दुकान बंद पाया गया है अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जो दुकान बंद पाया गया है वैसे सभी दुकानों से स्पष्टीकरण किया गया है एवं जिन दुकान को जांच किया गया है।

वैसे दुकानदारों से भी कई बिंदुओं जैसे दुकान में सूचना पट्ट का नहीं पाया जाना स्टांप कि मात्रा एवं दर का भी किसी दुकान के सूचना पट्ट पर नहीं अंकित देखा गया। सभी बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि लगातार सूचना मिल रहा था कि ज्यादा पैसा लेकर स्टांप भेंडर के द्वारा स्टांप की बिक्री की जा रही है जिस पर यह कार्रवाई की गई है अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्टांप वेंडर दुकानदार के छापेमारी के बाद सारा जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित सटामप वेंडर विक्रेता पर करवाई किया गया।

शिक्षा विभाग कार्यालय का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण दिया गया आवश्यक दिशानिर्देश

अरवल – विगत कई दिनों से कुछ शिक्षकों के द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि वेतन,बकाया और पेंशन का भुगतान ससमय नहीं किया जा रहा है इसी क्रम में जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न दस्तावेजों की जांच की गई एवं आवंटन संबंधी मामलों की भी जांच की गई। एनआईओएस के शिक्षकों का नया वेतनमान निर्धारण संबंधी मामले की जांच की गई एवं निर्देश दिया गया कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करा लिया जाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के डेटाबेस को एक जगह संधारित करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार व लोक शिकायत मामले को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सी डब्ल्यू जे सी के लंबित मामलों का तथ्य विवरणी 1 सप्ताह के अंदर कराने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कर्मचारियों के बीच कार्यों का आवंटन सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि जिला के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यों का नियमित अनुश्रवण एवं निरीक्षण करें।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here